Bilaspur news-"केरम की आड़ मे जुआ की महफिल में पुलिस ने मारा रेड,, 11 जुआड़ी गिरफ्तार 52000 नगदी 4 बाइक 9 मोबाइल जप्त,

शेख असलम की रिपोर्ट,,,
केरम की आड़ मे जुआ की महफिल में पुलिस ने मारा रेड,, 11 जुआड़ी गिरफ्तार 52000 नगदी 4 बाइक 9 मोबाइल जप्त 
बिलासपुर- जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से पुलिस ने देर रात जुआं के फंड पर दबिश देकरजुआरियों को पकड़ा है,जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना इलाके में आने वाले बजरंग चौक के पास जुआं खेलने की सूचना पर रेड मारने पहुंची पुलिस ने 11 जुआरियों को पकड़ा है, पकड़े गए जुआरी 52 परियों पर दांव लगा रहे थे, जिनके पास से पुलिस ने 52 हजार नगद रकम 4 बाइक, 9 मोबाइल फोन और ताश की पत्ती जप्त किया गया है, पुलिस को अनुसार, सूचना मिली थी, कि तालापारा स्थित बजरंग चौक के पास पीपल चौक में अनिश के मकान के सामने कुछ लोग खुलेआम कट-पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना सिविल लाइन की टीम ने त्वरित दबिश दी। मौके पर 11 आरोपी जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी व अन्य सामग्री जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों में तालापारा निवासी इरफान खान, मुख्तार अली, नितेश चेलकर, सैय्यद टीपू सुल्तान, उबैद आरीफ, अनीश राही, संजय बघेल, सागर उमने सहित खालीफ मलिक तिफरा, मोसिम खान विघा नगर और तुषार रात्रे तालापारा शामिल हैं। आरोपियों की उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच है। थाना प्रभारी ने बताया कि जप्त सामग्री में 52,000 रुपये नकद, 04 मोटरसाइकिल, 09 मोबाइल फोन और ताश के 52 पत्ते शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक
998/2025 धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बिलासपुर पुलिस लगातार शहर में अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है और आम स्थानों पर जुआ खेलकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के सामाजिक अपराधों में लिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,