Bilaspur news-"रतनपुर थाना के दो आरक्षक निलंबित" शराब रेड मे लापरवाही बरतने के आरोप पर कार्रवाई"

शेख असलम की रिपोर्ट,
 रतनपुर थाना के दो आरक्षक निलंबित" शराब रेड मे लापरवाही बरतने के आरोप पर कार्रवाई"

**बिलासपुर-26 अगस्त – बिलासपुर पुलिस विभाग ने अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण के मामले में रतनपुर थाना के दो आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केंद्र बिलासपुर संबद्ध कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना रतनपुर में पदस्थ आरक्षक संजय खाण्डे (जाव.1265) एवं सुदर्शन मरकाम (आर.1163) दिनांक 26.08.2025 को बिना थाना प्रभारी को अवगत कराए सादी वर्दी में ग्राम सिल्ली मोड़, कुमजती गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने शराब रेड की कार्रवाई की, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि मौके पर किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही किए बिना ही मामला छोड़ दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने इस पूरे प्रकरण को प्रथम दृष्टया संदेहास्पद और अनुशासनहीन माना। इसी आधार पर दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में दोनों को नियमों के अनुसार वेतन और भत्ते देय रहेंगे।
एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करती है। साथ ही उन्होंने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, कोटा को मामले की प्रारंभिक जांच सौंपी है। एसडीओपी को निर्देश दिया गया है कि वह पूरे घटनाक्रम का परीक्षण कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ विस्तृत प्रतिवेदन सात दिनों के भीतर प्रस्तुत करें।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में स्पष्ट संदेश गया है कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस विभाग के भीतर अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कठोर कदम उठाया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,