Bilaspur raipur news-" पुरानी रंजिश में पति-पत्नी समेत परिवार पर गुंडों का हमला"
शेख असलम की रिपोर्ट,
*रायपुर में पुरानी रंजिश पर हमला, पति-पत्नी समेत परिवार पर गुंडों का हमला*
बिलासपुर/रायपुर/ राजधानी रायपुर के ज्योति नगर, कोटा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते पति-पत्नी और उसके परिवार के साथ कोटा इलाके के कुछ गुंडे-बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की है। ये मामलें का विवाद बड़ा हो गया है। मामले में मोहल्ले के कुछ युवकों ने परिवार के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। विवाद में पीड़ित व्यक्ति और उसकी पत्नी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया। घटना से पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल बन गया है। इस मामलें में भाजपा के बड़े नेता के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की सुनवाई हुई और आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
*घटना का पूरा मामला*
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योति नगर निवासी पीड़ित ऑटो चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 27 अगस्त की शाम करीब 7:45 बजे उसका बड़ा भाई मोहन बावनकर अपने सात वर्षीय बेटे रोमन को टिटनेस का इंजेक्शन लगवाकर अस्पताल से घर लौट रहा था। उसी दौरान मोहल्ले के युवक करण साहू, शंकर साहू, मनीष तिवारी और अन्य साथी उससे उलझ गए। आरोप है कि युवकों ने 2 महीने पहले किए गए अपराध के मामलें में FIR वापस लेने को लेकर बहस किया इस दौरान युवकों ने पीड़ित के भाई के साथ गाली-गलौज और विवाद करना शुरू कर दिया।
*पत्नी और भाई भी बने शिकार*
पीड़ित ने बताया कि जब उसकी पत्नी ममता बावनकर ने उसे जानकारी दी तो वह घर से बाहर आया। बाहर आते ही आरोपियों ने उसे भी मां-बहन की गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर सभी आरोपियों ने मिलकर उसे मुक्कों से मारपीट की। बीच-बचाव करने आई उसकी पत्नी ममता बावनकर को भी आरोपियों ने धक्का देकर मारा-पीटा। मारपीट में पीड़ित को सिर और सीने में चोटें आईं, जबकि पत्नी की बाईं आंख के पास गंभीर चोट आई है। दोनों का उपचार एम्स अस्पताल रायपुर में कराया गया।
*मोहल्ले के लोगों ने देखा पूरा घटनाक्रम*
घटना के समय आसपास के कई लोग मौजूद थे जिन्होंने झगड़े को अपनी आंखों से देखा। मोहल्ले के लोग विवाद को शांत कराने की कोशिश करते रहे लेकिन आरोपियों की हरकतें बढ़ती गईं। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नशे की हालत में गाली-गलौज की और माहौल बिगाड़ा।
*पुलिस में शिकायत दर्ज*
पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी तुरंत तेलीबांधा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गणेश स्थापना की जगह को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है और कई बार इसमें झगड़े की स्थिति बन चुकी है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। गणेशोत्सव की तैयारियों के बीच प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखी है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और कहा है कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें