Bilaspur dhmtari news-"हरीत शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण..... महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ......
शेख असलम की रिपोर्ट,
हरीत शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण.....
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ......
बिलासपुर /धमतरी -आज जब हर तरफ गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंचते नज़र आ रही है,वातावरण में उमस से आमजन हलाकान व परेशान है,ये बेचैनी भरी गर्मी यूं नहीं बढ़ गई,इस गर्म मौसम का सबसे बड़ा जो कारण हमें नज़र आता है वह है पर्यावरण का अतिदोहन जिसमें पेड़ों की अंधाधुन कटाई एक सबसे बड़ा कारण है,अगर सही समय पर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति और अधिक विकराल रूप ले सकती है,इसी की सुधि लेते हुये हरित शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन ने वृक्षारोपण व पेड़ों को संरक्षण प्रदान करने इस वेलफेयर सोसाईटी का गठन किया जो कि काफी काबिले तारीफ है,इसी के मद्देनज़र विगत दिनों ग्राम -छाती के आदिवासी भवन परिसर मे हरित शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन की भव्य सुभारम्भ माँ अंगार मोती मे वृक्ष रोपण किया गया व महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने नि:शुल्क सिलाई प्रक्षिशण का शुभारंभ किया गया। जिस अवसर पर
संरक्षक रविशंकर अवस्थी (एडवोकेट ) ने बताया कि इस फाउंडेशन की शुरूआत करने का प्रमुख उद्देश्य यही रहा कि,पर्यावरण संरक्षण के साथ पेड़ों की संख्या में ईजाफा किया जा सके व विकट स्थिति से बचा जा सके । इस कार्यक्रम में डॉ. संदीप मेश्राम उद्योग प्रभारी डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन जिला व्यापार उद्योग केंद्र पी एम एफ एम ई स्कीम और पी एम ई जी पी स्कीम की जानकारी दी गई व उद्योग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई, मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ संदीप मेश्राम,विशिष्ट अतिथि के रूप में पोषण साहू,व विशेष अतिथि के रूप में सैय्यदा मुनीजा़ हुसैनी उपस्थित रहीं जिन्होंने कहा कि,पेड़ों को संरक्षित करने अनुकरणीय पहल है, इसका एक कारण ये भी है कि वे स्वयं भी वृक्ष प्रेमी है,इसके साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास काफी सरहानीय है,इस अवसर पर साथ मे खोमेश्वरी साहू (अध्यक्ष ),नरेंद्र साहू (सचिव ),दामिनी साहू (कोषाध्यक्ष ),पुनारद ठाकुर सदस्य.टोमन लाल सदस्य ,चोवा चक्रधारी सदस्य धमतरी जिला प्रभारी हरीत शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन भारती साहू पूजा यादव साहू जी ,चूमेश्वरी सोनवानी हेमलता साहू कुलेश्वरी साहू ममता निषाद ट्विंकल साहू भीमसिंग यादव गगन मंडावी,कार्यकर्ता सम्मलित हुए साथ ही खिलेश्वर साहू धमतरी के हरि शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन के प्रभारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें