Bilaspur news-"अवैध शराब पर पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही"आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी शराब"जप्त"
शेख असलम की रिपोर्ट,,
♦️ **अवैध शराब पर पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।**
♦️ **01 आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी शराब किया गया जप्त।*
♦️ *आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।* *
--------------------------------------------------
*नाम आरोपीयों -*
प्रमोद साहू पिता अमरनाथ साहू उम्र 30 वर्ष साकिन केवटाडीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
बिलासपुर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देश प्राप्त होने पर, थाना प्रभारी पचपेड़ी द्वारा अलग टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम केवटाडीह का प्रमोद साहू ने अवैध रूप से शराब विक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये, जिसके पालन में टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया । आरोपी प्रमोद साहू पिता अमरनाथ साहू उम्र 30 वर्ष साकिन केवटाडीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर की कब्जे से 40 पाव देसी मदिरा जप्त किया गया । आरोपी प्रमोद साहू को गिरफ्तार कर दिनांक 28.09.25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । ज्ञात हो कि पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार और सख्त कार्यवाही की जा रही है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें