Bilaspur news-"बिलासपुर से बढ़े मदद के हाथ "सुकून फाउंडेशन का 5 सदस्यीय दल पंजाब रवाना
शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर -जैसा कि हर कोई पंजाब मे आई विपदा से वाकिफ है,, की वहाँ जिंदगी जीने के लिये हर रोज संघर्ष कर रहे है,,, वही जहाँ इस विपदा ने पुरे देश को हिला कर रख दिया है,,, वही पंजाब के लोग अपने अटूट साहस.. धैर्य,, से अपनी जिंदगी को फिर से सवारने मे लगे हुऐ,,, देश के जहाँ हर कोने -कोने से बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिये हाथ उठे है,,, वही बिलासपुर से सुकून फाउंडेसन ने भी सैय्यद जहिर आगा के रहनुमाई और सुन्नी ज़मात मुंगेली उस्लापुर. लूथरा शरीफ, जामा मस्जिद, सक्ति यदुनन्दन नगर मस्जिद, ईमाम अहमद रज़ा मस्जिद भारतीय नगर, कोटमी सोनार मस्जिद, रतनपुर मस्जिद,,, सहित अलग अलग ऐतराफ से मदद के जरिये,,, आज उस्लापुर स्टेशन से दोपहर 2:30 को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां से गोल्डन मेल से पंजाब के लिए सुकून फाउंडेशन के मेंबर पहुंचेंगे,, वही सबसे पहले अमृतसर फिरोजपुर और विभिन्न क्षेत्र का दौरा कर,, वहाँ जिन जिन दैनिक सामग्रियों की जरूरत लोगों को होगी वैसी जरूरत वहां पर सुकून फाउंडेशन के मेंबरों के द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी,,,आपको बता दे इससे पहले बिलासपुर के बंधवा पारा और केरल में भी सुकून फाउंडेशन के द्वारा राहत और मदद सामग्री पहुंचकर लोगों को सहायता किया था,, इसी कड़ी में आज शेख अब्दुल मन्नान मोहम्मद अख्तर अली शेख इमरान.शेख सफरराज. अहमद,हाफिज गुलाम मुस्तफा
सहित अन्य मेंबर दिल्ली से पंजाब के लिए रवाना हुए,, उनके इस जज्बे को देखते हुए रशीद अहमद खान सबिया खान फिरोज में मां मोहम्मद अली इमरान नौशाद भाई शेख सफीक भाई इरफान भाई मुख्तार अहमद अहमद राजा समीर राजा मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा शेख सुल्तान इमरान अंसारी. और बड़ी संख्या में सुकून फाउंडेशन के पदाधिकारी स्टेशन में शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें