Bilaspur news-"आदर्श दुर्गोत्सव समिति में श्रद्धालुओं का की कतार"बारिश के बाद भी उमड़ा भक्तो का हुजूम"
शेख असलम की रिपोर्ट,,,
👉आदर्श दुर्गोत्सव समिति में श्रद्धालुओं का की कतार*
👉बारिश के बाद भी उमड़ा भक्तो का हुजूम
बिलासपुर -आदर्श दुर्गोत्सव समिति के ५०वे स्वर्ण जयंती वर्ष का नवरात्रि महोत्सव के चतुर्थ दिन दर्शन के लिए भक्तो की कतार लगी रही । ना केवल बिलासपुर वरन् आस पास के पूरे क्षेत्र के लोग सहपरिवार दर्शन लाभ के लिए आए । *मध्य रात्रि में भजन गायक सचिन तिवारी के भजनों ने भक्तों को अल सुबह तक मंत्र मुग्ध कर दिया।
बारिश के ख़लल के बाद भी भक्तो के उत्साह एवं भक्ति मो कोई कमी नहीं आई.छोटे बड़े प्रत्येक भक्त ने समिति के इस अकाल्पनिक प्रयास को सराहा एवं समिति को इस ऐतहासिक आयोजन के लिए बधाई दी । समिति के संरक्षक महेश दुबे (टाटा महराज) ने बताया. हमने एक सुनियोजित व्यवस्था की है जिसमे श्रद्धालु इतनी भीड़ के बाद भी बिना किसी कठिनाई के दर्शन प्राप्त कर सके ।
इसे पूरे आयोजन में समिति के सदस्य, स्काउट गाइड के सहायक व पुलिस प्रशासन सुचारू व्यवस्था के लिए दिन रात मेहनत करते आ रही है,, यह पूरी जानकारी जवाहर सराफ..अध्यक्ष आदर्श दुर्गोत्सव समिति सुभाष नगर द्वारा दी गईं!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें