Bilaspur news-"बेलतरा का यह युवा नेतृत्व अपने पुरुषार्थ के बल पर विकास की एक नई गाथा लिखेगा प्रदेश को एक नई दिशा देगा-डॉ. रमन सिंह "विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सुशांत को दी फोन पर शुभकामना*
शेख असलम की रिपोर्ट,,
बेलतरा का यह युवा नेतृत्व अपने पुरुषार्थ के बल पर विकास की एक नई गाथा लिखेगा प्रदेश को एक नई दिशा देगा"
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सुशांत को दी फोन पर शुभकामना*
बिलासपुर -विधानसभा अध्यक्ष.. रमन सिंह जी ने विधायक सुशांत शुक्ला को ध्वजा यात्रा की अभूतपूर्व सफलता पर फोन पर बधाई दी उन्होंने सुशांत शुक्ला से कहा ध्वजा यात्रा पूरे नवरात्रि काल में प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी रही जिस तरह से आपने गांव गली और मोहल्लों की पैदल चल कर शक्तिपीठों की दुर्गम यात्रा की अत्यंत ही उल्लेखनीय कदम है इससे आपके भीतर की क्षमता और साहस के अद्वितीय क्षमता का परिचय मिलता है और आभास दिलाता है कि बेलतरा का यह युवा नेतृत्व अपने पुरुषार्थ के बल पर विकास की एक नई गाथा लिखेगा प्रदेश को एक नई दिशा देगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें