Bilaspur news-"सुबह तड़के"राजीव गांधी मंदिर चौक में बड़ा हादसा: शटर तोड़कर अनियंत्रित कार घुसी दुकान के अंदर,,,,लाखों का माल बरबाद कर फरार हुई,, कार

शेख असलम की रिपोर्ट,,,
राजीव गांधी मंदिर चौक में बड़ा हादसा: शटर तोड़कर अनियंत्रित कर घुसी दुकान के अंदर,,

तेज रफ्तार कार पराफ्लेक्स वायर की दुकान में घुसी, चालक फरार

बिलासपुर। शहर के राजीव गांधी–मंदिर चौक स्थित नेताजी सुभाष कॉम्प्लेक्स में तड़के एक बड़ा हादसा सामने आया है। पराफ्लेक्स वायर एंड केबल की दुकान में देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे शटर को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घटना आज तड़के रात 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि शटर तोड़कर दुकान के भीतर घुसी कार का चालक कुछ ही सेकंड बाद गाड़ी को रिवर्स कर वहां से फरार भी हो गया।सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद,,दुकान में लगे हाई-क्वालिटी सीसीटीवी कैमरों में पूरा हादसा स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गया है। 
वीडियो में कार का मॉडल, गति और उसका शटर तोड़ने का पूरा दृश्य दिखाई दे रहा है। पुलिस फुटेज की मदद से वाहन और चालक की पहचान करने में जुट गई है।सुबह दुकान मालिक पहुंचे तो देखा तबाही का मंजर,,सुबह करीब 6 बजे जब दुकान के मालिक पार्थ गुप्ता को घटना की जानकारी मिली तो वे घबराते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे। शटर खुलवाकर अंदर दाखिल होते ही वे भी हैरान रह गए—कार सीधे काउंटर और डिस्प्ले रैक तक घुस गई थी,,वायर और केबल के पैकेट चारों ओर बिखरे पड़े थे,,कई महंगे डिस्प्ले स्टैंड व शोरूम की फर्निशिंग टूटकर बर्बाद हो चुकी थी,,दुकानदार के अनुसार करीब 2.5 से 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।रफ्तार इतनी तेज कि कार सीधे दुकान में घुस गई,,स्थानीय लोगों और आसपास लगाई गई अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। संभव है कि चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया या किसी मोड़ पर ब्रेक लगाने में चूक हुई, 
जिसके कारण वाहन सीधा दुकान में जा घुसा।चालक की तलाश में पुलिस सक्रिय,,घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर उनका विश्लेषण किया जा रहा है,,कार का मॉडल और दिशा स्पष्ट दिख रही है,,आसपास लगे कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि वाहन के भागने का रूट पता चल सके,,पुलिस का कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि मामला सिर्फ लापरवाही का था या इसके पीछे अलग वजह भी हो सकती है। दुकान मालिक पार्थ गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।अगर यह दुर्घटना सुबह दिन के वक्त हुए रहता तो बड़े जान माल के नुकसान होने की संभावना थी!व्यापारियों में नाराजगी,इस घटना के बाद नेताजी सुभाष कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों में भी नाराजगी है। उनका कहना है कि रात के समय चौक-चौराहों पर तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण हादसों की संभावना बनी रहती है, जिस पर नियंत्रण जरूरी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,