Bilaspur news-"नहाती हुई महिला से छेड़छाड़: आरोपी को कोनी पुलिस ने भेजा,,जेल

शेख असलम की रिपोर्ट,,,
नहाती हुई महिला से छेड़छाड़: आरोपी को कोनी पुलिस ने भेजा,,जेल

बिलासपुर/कोनी- ग्राम जलसों में एक महिला से छेड़छाड़ के गंभीर मामले में कोनी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना 27 नवंबर 2025 की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला अपने घर की नहानी में नहा रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला रुपेश सूर्यवंशी (35 वर्ष), पिता शगुन सूर्यवंशी, निवासी ग्राम जलसों महिला को नहाते हुए देखकर गलत नियत से उसके घर में घुस गया।आरोपी ने घर में अकेली महिला को देखकर जबरदस्ती उसे छूने और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। किसी तरह महिला खुद को आरोपी से छुड़ाकर बाहर निकली और भागकर अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने तत्काल थाना कोनी पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।महिला की शिकायत पर थाना कोनी पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत अपराध पंजीबद्ध किया और मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर दबिश दी, जहां पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी रुपेश सूर्यवंशी ने अपराध स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 74, 77, 329(2) BNS के तहत अपराध पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए जेल दाखिल करने के आदेश दिए।कोनी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,