Bilaspur news-" दीवार में छेद और लाखों का मोबाइल चोर ने किया पार,, तीसरी आंख में सारी चीज रिकॉर्ड,,,

शेख असलम की रिपोर्ट,,,
लाखों की चोरी,वर्मा मोबाइल दुकान में सेंधमारी — 10–12 लाख के मोबाइल पार,,,

 बिलासपुर /रायपुर- राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र *सिलतरा* में देर रात हुई एक बड़ी चोरी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। *धरसीवां थाना* अंतर्गत *सिलतरा चौकी* क्षेत्र में स्थित **वर्मा मोबाइल** दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर लाखों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए।
जानकारी के मुताबिक चोर दुकान के पीछे की ओर से दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और वहां रखे महंगे ब्रांड्स के मोबाइल फोन पैक कर ले गए। अनुमान है कि **10 से 12 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन** चोरों द्वारा पार किए गए हैं।CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात,घटना के बाद दुकान संचालक ने जब सामानों की गिनती की तो चोरी की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरों की जांच की। फुटेज में देर रात संदिग्ध युवकों की गतिविधियां कैद हुई हैं, जिन्हें पुलिस तकनीकी आधार पर खंगाल रही है।
 FSL और क्राइम ब्रांच की टीम जुटी, आलाधिकारी भी पहुंचे**
 चोरी की गंभीरता को देखते हुए **एफएसएल (FSL)** टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने दुकान के अंदर-बाहर से फिंगरप्रिंट और अन्य वैज्ञानिक सबूत जुटाए।
 इसके अलावा **क्राइम ब्रांच** और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और संपूर्ण मामले की बारीकी से जांच की। टीम ने दुकान के आसपास की सड़कों, गलियों और संभावित एस्केप रूट का भी निरीक्षण किया।
  पुलिस ने की शुरुआती जांच तेज, चोरों की तलाश शुरू,,पुलिस का मानना है कि चोरों ने इलाके की पहले से रेकी की होगी, क्योंकि जिस हिस्से से दीवार तोड़ी गई है वह सुनसान और कम आवाजाही वाला क्षेत्र है। पुलिस ने आसपास के रहवासियों और दुकानदारों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
 अधिकारियों का कहना है कि *CCTV फुटेज* और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,