Bilaspur news- शूटिंग पुल पर पुलिस ने किया फिल्म हिट"एक बार फिर पुलिस ने स्टंटबाज़ों पर दिखाई सख़्ती,,,
शेख असलम की रिपोर्ट,,
👉खतरनाक स्टंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार, पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी
👉तिफरा ओवरब्रिज में खुली जीप पर स्टंट का वीडियो बनाना दोनों को पड़ा महंगा
बिलासपुर- जिले में सड़क पर स्टंट, रैश ड्राइविंग और बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सिरगिट्टी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक तिफरा ओवरब्रिज क्षेत्र में खुली जीप पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए पकड़े गए। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया।स्टंट करते हुए बोनट पर बैठा था आरोपी पुलिस को सूचना मिली कि तिफरा निवासी उज्जवल कौशिक (19 वर्ष) काले रंग की खुली जीप क्रमांक OR 14 N 9559 के बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहा है। जीप तेज रफ्तार में चल रही थी और वह खुले में बोनट पर बैठकर अपनी तथा राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहा था।पीछे बैठकर वीडियो बना रहा था साथी स्टंट के दौरान उसके साथी निलेश वर्मा उर्फ रॉकी (19 वर्ष) द्वारा पीछे की सीट पर बैठकर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया जा रहा था। दोनों युवक बिना किसी भय के
सार्वजनिक सड़क पर स्टंट कर रहे थे, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी।तुरंत दर्ज हुआ अपराध, दोनों गिरफ्तार,,थाना सिरगिट्टी पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को चिन्हित कर हिरासत में लिया। उनके विरुद्धधारा 281, 3(5) BNS धारा 184, 189 मोटरयान अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है। आरोपियों को सिटी मजिस्ट्रेट, बिलासपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
👇👇पुलिस का सख्त संदेश👇👇
जिले में खुलेआम स्टंट करने वाले, खतरनाक ड्राइविंग करने वाले तथा सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन कर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने साफ कहा है कि इस तरह की हरकतें जानलेवा हैं, और इनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें