Bilaspur rgn news-"इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार,,,
शेख असलम की रिपोर्ट,,,
इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार,,,
सायबर सेल राजनांदगांव व थाना छुरिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई,,,
बिलासपुर/राजनांदगांव- सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजनांदगांव सायबर सेल और छुरिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई सोशल मीडिया अपराधों के प्रति उनकी त्वरित और सख्त कार्यप्रणाली को दर्शाती है।
मामला इस प्रकार सामने आया
27 नवंबर 2025 को थाना छुरिया में प्रार्थी द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आईडी से अश्लील भाषा का उपयोग करते हुए गाली-गलौज किया,,तथा जान से मारने की धमकी दी। इस गंभीर शिकायत पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 281/2025, धारा 296, 351(4) BNS के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।तकनीकी जांच में उजागर हुई,,,
आरोपी की पहचान,,सायबर सेल राजनांदगांव और थाना छुरिया की संयुक्त टीम द्वारा इंस्टाग्राम आईडी का तकनीकी विश्लेषण किया गया। साइबर ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया। बाद में टीम ने आरोपी को भिलाई से अभिरक्षा में लिया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध घटित करने की बात स्वीकार कर ली। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।आरोपी का विवरण,,,नाम: फैजान खान पिता: मुश्ताक खान उम्र: 23 वर्ष निवासी: सीताबर्डी, छुरिया, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)आईटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई,जांच आगे बढ़ने पर मामले में तकनीकी अपराध के तहत आईटी एक्ट की धारा 66(C) भी जोड़ी गई।कानूनी कार्रवाई एवं जेल भेजा गया,समाज की परिशांति में बाधा उत्पन्न न हो!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें