Bilaspur news-"“अहा ज़िंदगी” — रिश्तों की पाठशाला: रिश्तों को संवारने की एक प्रेरक पहल" अहमियत और सशक्तिकरण का संदेश पाकर लोग हुऐ,,गदगद,,,
शेख असलम की रिपोर्ट,,,,,
“अहा ज़िंदगी” — रिश्तों की पाठशाला: रिश्तों को संवारने की एक प्रेरक पहल" अहमियत और सशक्तिकरण का संदेश पाकर लोग हुऐ,, गदगद
बिलासपुर-तेज़ी से बदलते सामाजिक परिवेश में रिश्तों को समझना, निभाना और उन्हें मज़बूत बनाए रखना आज के समय की बड़ी आवश्यकता बन गया है। इसी सोच के साथ “अहा ज़िंदगी — रिश्तों की पाठशाला” नामक एक विशेष प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने शहरवासियों को रिश्तों की अहमियत और उनके सशक्तिकरण का संदेश दिया।
यह कार्यक्रम रविवार, 14 दिसंबर 2025 को शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक शहर के प्रतिष्ठित लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम, बिलासपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम विशेष रूप से युवाओं, नवविवाहित दंपतियों, विवाह योग्य युवक-युवतियों तथा अभिभावकों के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ।
रिश्तों को बेहतर बनाने का मंच
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दांपत्य जीवन, पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को अधिक सशक्त, मधुर और भरोसेमंद बनाना रहा। इस दौरान विशेषज्ञ वक्ताओं ने आपसी संवाद को प्रभावी बनाने, रिश्तों में विश्वास और अपनापन बढ़ाने तथा मतभेदों को सकारात्मक ढंग से सुलझाने के व्यावहारिक उपाय साझा किए।
अनुभवी वक्ताओं का मार्गदर्शन
कार्यक्रम में देशभर से आए,अनुभवी एवं प्रेरक वक्ताओं ने अपने विचार रखे, जिनमें प्रमुख रूप से—
डॉ. संतोष जी शिवधारा (अमरावती)
श्रीमती विनीता भावनानी — राष्ट्रीय अध्यक्षा, भारतीय सिंधु सभा (महिला विंग)
आँचल पंजवानी — नेशनल सॉफ्ट स्किल ट्रेनर, रायपुर
श्री प्रीतपाल सिंह बाली — मोटिवेशनल स्पीकर
वक्ताओं ने अपने अनुभवों के माध्यम से रिश्तों की बारीकियों को सरल भाषा में समझाया और उन्हें दैनिक जीवन में अपनाने योग्य सूत्र भी बताए।
पंजीकरण एवं व्यवस्थाएं
कार्यक्रम में सहभागिता के लिए QR कोड के माध्यम से Google Form भरकर पंजीकरण अनिवार्य रखा गया था, जिससे आयोजन की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संपन्न हो सकें। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थितजनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।
आयोजक संस्थाएं व भारी भीड़,,,
इस सामाजिक सरोकार से जुड़े सार्थक कार्यक्रम का आयोजन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधु चेतना, सिंधी सेंट्रल महिला विंग एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में शहरवासियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर मार्गदर्शन का लाभ उठाया और अपने रिश्तों को और अधिक खूबसूरत, मजबूत व सुखद बनाने का संकल्प लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें