Bilaspur news- लगभग डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा जगह पर खनिज विभाग का छापा,
शेख असलम की रिपोर्ट, *खनिज विभाग की कार्यवाही* बिलासपुर -कलेक्टर, अवनीश शरण के आदेश पर खनिज अमला बिलासपुर द्वारा दिनांक 30/05/2024 की रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक ग्राम लोधीपारा,कोनी,सेंदरी, कछार,लोफंदी,मंगला,जुबरीपारा, लोखंडी,निरतू, घुटकू लमेर,दयालबंद,मस्तूरी क्षेत्र मे रेत खदान एवं खनिज परिवहन कर रहे,वाहनों की सघन जांच किया गया। 👉 *लमेर में 1ट्रेक्टर को खनिज रेत* का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर पुलिस थाना कोनी की अभिरक्षा में रखा गया है। *दयालबंद-मस्तूरी क्षेत्र में 4 हाईवा को खनिज रेत एवं 1 हाईवा को खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर/गिट्टी* का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर, जप्तकर खनिज जांच चौकी लांवर (मस्तूरी) में अभिरक्षा में रखा गया है। 👉 वाहन हाईवा के चालकों से पूछताछ करने में 2 वाहन चालकों ने खनिज रेत का लोडिंग चंगोरी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से 1 ने तनौद जिला जांजगीर-चांपा तथा 1 ने अमलडिह...