संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news- लगभग डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा जगह पर खनिज विभाग का छापा,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *खनिज विभाग की कार्यवाही*  बिलासपुर -कलेक्टर, अवनीश शरण  के आदेश पर खनिज अमला बिलासपुर द्वारा दिनांक 30/05/2024 की रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक ग्राम लोधीपारा,कोनी,सेंदरी, कछार,लोफंदी,मंगला,जुबरीपारा, लोखंडी,निरतू, घुटकू लमेर,दयालबंद,मस्तूरी क्षेत्र मे रेत खदान एवं खनिज परिवहन कर रहे,वाहनों की सघन जांच किया गया।        👉  *लमेर में 1ट्रेक्टर को खनिज रेत* का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर पुलिस थाना कोनी की अभिरक्षा में रखा गया है।            *दयालबंद-मस्तूरी क्षेत्र में 4 हाईवा को खनिज रेत एवं 1 हाईवा को  खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर/गिट्टी* का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर, जप्तकर खनिज जांच चौकी लांवर (मस्तूरी) में अभिरक्षा में रखा गया है।                   👉 वाहन हाईवा के चालकों से पूछताछ करने में 2 वाहन चालकों ने खनिज रेत का लोडिंग चंगोरी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से 1 ने तनौद जिला जांजगीर-चांपा तथा 1 ने  अमलडिह...

Bilaspur news- राशन दुकान मे अनियमतता 16 को नोटिस जारी,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -सरकारी राशन दुकानों में अनियमितता, 16 को नोटिस*  बिलासपुर, 30 मई 2024/कलेक्टर, अवनीश शरण के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर द्वारा तखतपुर ब्लॉक के शासकीय राशन दुकानों की जांच की गई। इसमें ग्राम कुरेली, केकराड़, भरनी, देवरीकला, विजयपुर, उड़ेला, सिंघनपुरी, राजपुर, अमसेना, लिदरी, कोपरा, बेलगहना, सकेरी, सकर्रा, सालहेकापा एवं देवतरा के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर इन 16 दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य दुकान विजयपुर एवं केकराड़ में खाद्यान्न अनियमितता पाए जाने पर दुकान निरस्तीकरण की कार्रवाई एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान उड़ेला में दुकान निलंबन की कार्रवाई की गई।   👉तखतपुर के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) ने बताया,कि उनके द्वारा 13 शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों को छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत खाद्यान्न व्यपवर्तन/अनियमितता की प्रतिपूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया है। तय समय में खाद्यान्न प्रतिपूर्ति नहीं किए जाने पर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर...

Bilaspur news- कन्नौज रजक समाज की महत्वपूर्ण बैठक,संपन्न लिए गए,कई अहम फैसले

चित्र
आज दिनांक 30/05/2024 दिन गुरुवार को कन्नौजे  रजक समाज सेवा समिति जिला बिलासपुर एवं जिला मुंगेली की सहमति से परिक्षेत्र लमेर एवं परसदा भटगाव परिक्षेत्र व लोरमी परिक्षेत्र  की अति आवश्यक बैठक ग्राम लाखासर में आहुत की गई,बैठक की शुरुआत मां महामाया की पूजा अर्चना से आरंभ हुई, बैठक में अनेक सामाजिक प्रकरणों का सुनवाई करते हुए, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से समाधान किया गया, बैठक में बिलासपुर जिला के संभागीय संरक्षक, लतेल निर्मलकर जिला मुंगेली के संरक्षक, शोनशाय  निर्मलकर जिला बिलासपुर के संरक्षक, लखन लाल रजक पूर्व जिला संरक्षक  हरदेव लाल रजक पूर्व जिला अध्यक्ष, डी आर कर्ष जिला उपाध्यक्ष, दशरथ रजक, संतोष निर्मलकर लमेर  परिक्षेत्र के अध्यक्ष, दूज राम रजक संरक्षक  बसंत कुमार रजक कोषाध्यक्ष नारायण रजक उपाध्यक्ष विनोद निर्मलकर सह सचिव संतोष निर्मलकर संगठन सचिव रिखी राम निर्मलकर प्रमोद  निर्मलकर होरीलाल रजक लोरमी परिक्षेत्र के अध्यक्ष, विष्णु निर्मलकर कोषाध्यक्ष, पिरित राम निर्मलकर संरक्षक, पंचराम निर्मलकर सुरेश निर्मलकर वरिष्ठ समाजसेवी मोतीराम निर्मल...

Raipur police -होली त्यौहार के दौरान पेट्रोलिंग टीम के द्वारा सुने मकान में चोरी करने वाला आरोपी मंगल साहू,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*सुने मकान में चोरी करने वाला आरोपी मंगल साहू गिरफ्तार*   👉*होली त्यौहार के दौरान पेट्रोलिंग टीम के द्वारा पकड़ा गया आरोपी को*   बिलासपुर /रायपुर -होली त्यौहार के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों को अपने बल के साथ सतत् पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये थे इसके साथ-साथ एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की भी 10 विशेष टीम तैयार कर त्यौहार के दौरान रायपुर शहर में लगातार पेट्रोलिंग हेतु निर्देशित किया गया था। 👉इसी क्रम में होली त्यौहार के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा पेट्रोलिंग किया जा रहा था इसी दौरान एक व्यक्ति थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उसे दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों के द्वारा व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम मंगल साहू निवासी गोकुलनगर गुढ़ियारी का होना बताया। टी...

Raipur police -पेट्रोलिंग टीम के द्वारा सुने मकान में चोरी करने वाला आरोपी मंगल साहू,गिरफ्तार*

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*सुने मकान में चोरी करने वाला आरोपी मंगल साहू गिरफ्तार*   👉*होली त्यौहार के दौरान पेट्रोलिंग टीम के द्वारा पकड़ा गया आरोपी को*   👉होली त्यौहार के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों को अपने बल के साथ सतत् पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये थे इसके साथ-साथ एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की भी 10 विशेष टीम तैयार कर त्यौहार के दौरान रायपुर शहर में लगातार पेट्रोलिंग हेतु निर्देशित किया गया था। 👉इसी क्रम में होली त्यौहार के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा पेट्रोलिंग किया जा रहा था इसी दौरान एक व्यक्ति थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उसे दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों के द्वारा व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम मंगल साहू निवासी गोकुलनगर गुढ़ियारी का होना बताया। टीम के सदस्यो द्व...

Bilaspur news- शराब पीकर रंगदारी दिखा रहे,युवकों को आरक्षक से हुज्जत बाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस के प्रहार ने सिखाया,सबक

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, विवरण- दिनांक 28/05/ 2024 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस रूटिंग चेकिंग पर लगी थी, रिवरव्यू के पास सभी स्टाफ अलग-अलग जगह पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा तीन सवारी वाहन चालकों को रोककर पूछताछ की जा रही थी,इसी दौरान आरक्षक नरेश निराला द्वारा तीन सवारी वाहन चालकों को रोकने का प्रयास किया गया, जो काफी मस्कत के बाद रुके प्रथम दृश्य ही वह शराब के नशे में होना प्रतीत हो रहे थे, उनके द्वारा आरक्षक नरेश निराला को तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले कह कर,अभद्र व्यवहार करने लगे,आरक्षक नरेश निराला द्वारा वाहन के कागजात थाना प्रभारी से चेक करने बोला गया,तो उनके द्वारा आरक्षक नरेश निराला से गाली गलौज करने लगे, जब आरक्षक द्वारा वीडियो बनाने की कोशिश की गई,  जिस पर वे और उग्र हो गए और आरक्षक नरेश निराला से मारपीट करने पर उतारू हो गए,आरक्षक नरेश निराला द्वारा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया थाना प्रभारी, द्वारा उन लोगों को काफी समझाईश दी, गई उसके बाद भी वह नहीं माने और अभद्र व्यवहार करने लगे आरक्षक नरेश निराला के लिखित शिकायत पर उनके विरुद्ध धारा 294, 186, 353,...

Bilaspur police-ट्रेन की पटरी पर लेट कर दे रहा था,जान 3 मिनट में 112 टीम ने पहुंचकर बचाई,जान

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *➡️डायल 112 की त्वरित कार्यवाही से आत्महत्या कर रहे युवक की बचायी गई जान* *➡️ट्रेन की पटरी पर लेटकर  कर रहा था आत्महत्या* *➡️तीन मिनट में पहुँच कर डायल- 112 की टीम ने बचाई जान*  *➡️घटना दिनांक समय - 28/3/2024 के 08:49 बजे* *➡️घटनास्थल -  चकरभाठा रेल्वे स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे बिलासपुर* ➡️चकरभाठा 112 टीम को ईवेंट प्राप्त हुआ कि एक युवक चकरभाठा ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पटरी पर लेट कर आत्महत्या कर रहा हैं , सूचना प्राप्त होने पर चकरभाठा ईगल वन इवेंट को गंभीरता से लेते हुए, 03 मिनट में घटनास्थल पहुंची , देखा तो ट्रेन सामने से आ रही थी और युवक पटरी पर लेटा हुआ था । टीम द्वारा तत्काल दौड़ कर युवक को ट्रेन आने के पूर्व ही सुरक्षित 112 वाहन में बैठाकर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया एवं भविष्य में कभी भी इस तरह का कदम ना उठाने की सलाह देते हुए,  शांतिपूर्ण जीवन यापन करने की समझाइश दी गई । 112 टीम की इस सराहनीय कार्य पर युवक के परिजन द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं चकरभाठा डायल 112 के आरक्षक 1495 त्रिलोक स...

Bilaspur news-राजीव विहार सरकंडा स्थित सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ♦️ *राजीव विहार सरकंडा स्थित सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शातिर चोर पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*⚡⚡ ♦️ *घर के अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम अपने नाबालिक साथी के साथ किया था चोरी।* ♦️ *आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।* *नाम आरोपी -* 01. आदू उर्फ आदित्य सूर्यवंशी पिता शत्रुहन सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी प्रभात चौक चिगराजपारा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) 02. विधि से संघर्षरत नाबालिक बालक। बिलासपुर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में दर्ज संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की पता तलाश कर मशरूका बरामद करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है। प्रार्थिया श्रीमति रजनी कुजूर पति स्व संजीव कुमार कुजू उम्र 40 वर्ष निवासी राजीव विहार कालोनी सरकण्डा द्वारा दिनांक 24.05.2024 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 12.05.2024 को अपने मकान में ताला लगाकर अपने बुआ के घर परिवार के साथ जबलपुर मध्यप्...

Bilaspur news- 1500 ₹ के लिए कलयुगी बेटे ने मौत के घाट उतारा मां को, जंगल से पुलिस ने किया,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम का रिपोर्ट, 🔹 *बुढे माँ की नृशंस हत्या करने वाले कलयुगी बेटे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*  🔷 *मां से अपना 1500 रुपए वापस मांग करने पर, पैसा नहीं देने पर ईंट से वारकर की गई हत्या*  🔷 *घटना के बाद से आरोपी का जंगल में छुपे होने की सूचना पर जंगल को चारों तरफ से घेराबंदी कर घटना के 02 घण्टे के अंदर आरोपी को पकड़ा गया।*  बिलासपुर पुलिस लगातार हत्या/लुट/बलात्कार करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर, रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में हत्या/लुट/बलात्कार करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। बिलासपुर -इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 29.05.2024 को थाना प्रभारी कोटा, रजनीश सिंह को सूचना मिला, की ग्राम पटैता के कोरीपारा में एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा पुलिस दलबल के साथ मौके पर रवाना होकर घटनास्थल पहुंचा। घटनास्थल कोरीपारा में महिला मृत हालत में पड़ी थी। परिजनों से पूछताछ करने पर बताया, कि प्रेम यादव उर्फ सलसलहा यादव द्वा...

Bilaspur news - 5 महिला 5 बोरी 38 किलो गांजा बरामद,बिलासपुर पुलिस का प्रहार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ♦️ *अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।* ⚡⚡ ♦️ *अलग-अलग दो सवारी आटो में बैठे 5 महिलाओं के कब्जे से करीब 38 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद।* ♦️ *ग्राम मटियारी थाना सीपत की 5 महिलाओं के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में की गई कार्यवाही।* ♦️ *अवैध नशे का व्यापार करने वाले हो जाए सावधान, होगी सख्त से सख्त कार्यवाही* ♦️ *आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।* *नाम आरोपी -* 01. ननकी सिसोदिया पति संजू शिकारी उम्र 35 वर्ष। 02. इंदिरा गुआडा पति ललित गुआडा उम्र 35 वर्ष। 03. तुलसी शिकारी पति समीर नायक उम्र 22 वर्ष। 04. रुकमिला हंटर पति आशीष उम्र 25 वर्ष। 05. श्यामा शिकारी पति टिल्लू शिकारी उम्र 40 वर्ष। *सभी निवासी ग्राम मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.)* बिलासपुर -दिनांक 29.05.2024 को थाना सरकंडा में मुखबीर से सूचना मिला, कि छठघाट के आगे मोपका तोरवा रोड में ग्राम मटियारी की 5 महिलायें प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा लेकर आटो क्रमांक CG 10 AD 9264 एवं CG 10 BJ 4414 में सवार होकर बैठे हैं और आटो वाले अन्य ...

Bilaspur news - कुख्यात नट गिरोह पर सरकंडा पुलिस का प्रहार, महिलाओं से करते थे,चैन स्नेचिँग,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉♦️ *जिला बिलासपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिलाओं के गले से चैन लूटने  वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार*⚡⚡⚡ 👉♦️ *कुख्यात नट गिरोह पर बिलासपुर पुलिस की तत्काल कार्यवाही*⚡ 👉♦️ *राह चलते अकेली महिलाओं को बनाते थे शिकार* 👉♦️ *थाना सरकंडा और थाना तोरवा क्षेत्र में दिए थे वारदात को अंजाम* ♦️ *घटना की सुचना मिलते ही जिले में तत्काल की गई नाकाबंदी से नट गिरोह के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। 👉दो अन्य आरोपी हैं फरार* 👉♦️ *आरोपियो को गिरफतार कर  10 साल की सजा वाले गंभीर धाराओ में  की जा रही है  कार्यवाही* 👉👇👇👇*नाम आरोपी* 👇👇👇 01. मंजीत कुमार पिता कान्हा राम नट उम्र 27 वर्ष  02. मंटू कुमार नट पिता हब्नू चंद नट उम्र 28 वर्ष          *दोनों निवासी दीवानपुर थाना पत्थल गांव जिला जशपुर (छ. ग.)* 👇👇👇*फरार आरोपी*👇👇 1. मंजय कुमार नट 2. आकाश नट  बिलासपुर -प्रार्थिया श्रीमती बन्नू दीवान ने थाना सरकंडा में सूचना दिया, कि दिनांक 28/05/24 के शाम करीब 7 बजे बजरंग मंदिर जाने निकली थी कि रास्ते में वालिया ...

Bilaspur news - मुखबिर सूचना आधार पर मंदिर व बैंक के सामने से बाइक उड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया, गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ’’ 👉आॅपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता। ’’👉 चोरी के आरोपी सिरगिट्टी पुलिस के हत्थे। ’’ 👉आरोपी चोरी हुये मोटर सायकल के साथ पकडा गया। ’’👉 आरोपी से मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स किया गया जप्त। ’’ 👉 चोरी हुये मोटर सायकल कीमती 10000 रू. की बरामदगी। ’👉’ आरोपी को लिया गया हिरासत में। ’’👉      नाम आरोपी -  महेश कुमार धु्रव पिता चतुर राम धु्रव उम्र 34 वर्ष निवासी झाल थाना नवागढ जिला  बेमेतरा हा.मु. मन्नाडोल तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)। बिलासपुर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह द्वारा चोरी/नकबजनी पर आरोपी व चोरी हुये मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देशित किये जाने पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन)  उमेश प्रसाद गुप्ता से दिशा निर्देश प्राप्त कर,थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम व पेट्रोलिंग के माध्यम से मुखबीर से जानकारी लिया जा रहा था,  क्रम मे दिनांक 30.05.2024 को मुखबीर सूचना पर,संदेही महेश कुमार ...

Bilaspur jaanjgeer news-यातायात नियमों का उलंघन करने वाले,97 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत की गई, ार्रवाई

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *⏺️  यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 97 वाहन चालकों के विरूद्ध  मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत की गई कार्यवाही* बिलासपुर /जांजगीr-विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल* के मार्गदर्शन में जिला पुलिस यातायात द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 29.05. 2024 को विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया, जिसमें वाहनों में नम्बर प्लेट अस्पष्ट होना, मोटर सायकल में तीन सवारी, वाहन में रिफ्लेक्टर ग्लास नही होना, पार्किंग लाईन का नही होना, बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाना  अलग-अलग धाराओं के तहत वाहन चालकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है। ⏩ *यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन नही चलाने के संबंध में समझाईस दी जा रही है।*

Bilaspur jaanjgeer news-यातायात पुलिस की सराहनीय पहल, जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, उचित बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने हेतु ट्रैफिक सिग्नल को किया गया,चालू

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *⏺️ यातायात पुलिस की सराहनीय पहल, जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, उचित बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने हेतु ट्रैफिक सिग्नल को चालू किया गया* *⏺️ जांजगीर मुख्यालय की नेता जी चौक एवम कचहरी चौक का ट्रैफिक सिग्नल को किया गया चालू  बिलासपुर /जांजगीर -विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल* के मार्गदर्शन में जिला पुलिस यातायात द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 29.05.2024 को जांजगीर मुख्यालय का नेता जी चौक एवम कचहरी चौक का ट्रैफिक सिग्नल को चालू किया गया है। ताकि आने जाने वाले लोगो को परेशानी न हो सके। ⏩ *यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन नही चलाने के संबंध में लोगो को समझाईस दी जा रही है।*

Bilaspur jaanjgeer news-महिला का गर्भपात कराकर मृत्यु कारित करने वाले फरार आरोपी को जिला रायगढ़ से किया,गिफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *⏺️ महिला का गर्भपात कराकर मृत्यु कारित करने वाले फरार आरोपी को जिला रायगढ़ से किया गिफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही*  *⏺️आरोपी श्रीकांत कश्यप पिता राजकुमार कश्यप उम्र 22 साल निवासी नवांगांव पकरिया थाना मुलमुला जिला जांजगीर चाम्पा*  *⏺️आरोपी के विरूद्ध धारा 304, 313, 314, 201, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर* *⏺️पूर्व में गर्भपात करने वाले झोलाछाप डॉक्टर एवम मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर* बिलासपुर /जांजगीर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि मृतिका की मृत्यु सिम्स अस्पताल बिलासपुर में दिनांक 06.04.2024 को हो जाने से,थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कर मर्ग सदर की डायरी थाना पामगढ़ को प्राप्त होने पर  जांच कार्यवाही में लिया गया। ⏩ जांच दौरान मृतिका के परिजन, प्रत्यक्ष दर्शी गवाह का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण साक्ष्य संकलन पर पाया गया,कि मृतिका  गर्भवती होने पर मृतिका के ब्वॉयफ्रेंड दिलीप कश्यप एवं उसके अन्य साथी द्वारा दिनांक 06/04/2024 को मृतिका के ...

Bilaspur jaanjgeer news- चूलमाटी कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश मे युवक पर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *⏺️पुरानी रंजीश को लेकर लोहे की कत्ता से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना मुलमुला पुलिस की त्वरित कार्यवाही* *⏺️आरोपी शत्रुहन केंवट पिता स्व. मंगलू केंवट उम्र 50 वर्ष निवासी जेवरा थाना मुलमुला जांजगीर चांपा*  *⏺️ आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की कत्ता को किया गया बरामद* *⏺️आरोपी के विरूद्ध धारा 294,506,323, 324,307 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर* *⏺️ आहत सुनिल कश्यप उम्र 19 साल निवासी जेवरा थाना मुलमुला* बिलासपुर /जांजगीर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,प्रार्थी गोपाल कश्यप निवासी जेवरा बाजार चौक थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) का रहने वाला है। जो कि पड़ोस का विवाह के चूलमाटी दिनाक 08.05.2024 के रात्रि करीब 10.00 बजे जा रहे थे,जिसमें मोहल्ले का अन्य लोग तथा प्रार्थी का लड़का आहत सुनील कश्यप सभी बाजा में नाचगान कर रहे थे।  उसी समय आरोपी शत्रुहन केंवट द्वारा आहत *सुनील कश्यप से पुरानी रजीश को लेकर गाली गलौच करते हुए,लोहे की कत्ता से प्राण घातक हमला कर मारपीट किया* जिसस...

Bilaspur raajnaandgaanv news- दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने बिछड़े से मिलाया,परिजनों को

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा बिछडे़ को अपनों से मिलाया  न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्  बिलासपुर /राजनांदगाँव -पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक,राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़, आशिष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना डोंगरगढ़ में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान प्रकरण के निकाल हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक, सी0आर0 चन्द्रा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है,इसी अभियान के तहत गुम इंसान क्र0- 59/2024 के गुमशुदा व्यक्ति उम्र 28 साल का जो घर से बिना बताये कहीं चला गया था, जिसकी पता तलाश कर आज दिनांक को दस्तयाब किया गया है गुम व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपने साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होना नहीं बताया। जिसे उनके परिजनों को सुपूर्दनामे में दिया गया। जिससे परिजन खुशी जाहिर करते हुये,डोंगरगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये है। 👇👇👇👇👇दूसरा मामला 👇👇👇👇👇  डोंगरगढ़ पुलिस की एक और सफलता बिछडे़ को अपनों से मिलाया  बिलासपुर /राजनांदगाँव -पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक, राहुल देव शर्मा,...

Bilaspur raajnaandgaanv news- यूवती से लूट का तीसरा फरार आरोपी लुटेरा,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  लूट के तीसरा फरार आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन को की गई जप्ती  बिलासपुर /राजनांदगाँव -दिनांक- 11.05.2024 को प्रार्थिया भूमिका जाम्बुलकर निवासी कुर्रूभाठ थाना डोंगरगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी,कि दिनांक- 10.05.2024 को दोपहर 12ः30 बजे सायकल में डोंगरगढ़ से घर जा रही थी,रास्ते में सामने तरफ से एक मोटर सायकल में तीन बादमाश पास आकर सायकिल सहित धक्का देकर गिरा दिये और मोबाईल फोन आधार कार्ड लूट कर फरार हो गये थे,जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक, सी.आर. चंद्रा द्वारा अपने टीम के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये, दिनांक- 12.05..2024 को एक आरोपी दीपक बाघमारे को एवं फरार आरोपी अमित कुमार बंजारी को दिनांक- 14.05.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रकरण में आरोपी सुमीत घरडे पिता रमेश कुमार घरडे उम्र- 25 सल साकिन भुरवाटोला डोंगरगढ़ घटना दिनांक समय से फरार था जिसका पता तलाश कर पकड़कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन क्र0- सीजी 08 यू  6677 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Bilaspur raajnaandgaanv news-चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला व्यक्ति गिरफ्तार  बिलासपुर /राजनांदगाँव -डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार संदिग्ध, चोर, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में आज दिनांक- 29.05.2024 को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला, कि ग्राम भोथली का लेखराम पटेल नाम व्यक्ति अपने घर के पास लोहे का धारदार चाकू रखकर लोगांे को दिखाकर लहराकर डरा धमका रहा है, कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पंहुचकर, आरोपी लेखराम पटेल पिता शंगलू राम पटेल उम्र- 36 साल साकिन भोथली थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0 को चाकू लहराकर लोगों को डराते धमकाते रंगे हाथ पकड़कर आरोपी से एक नग धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

Bilaspur raajnaandgaanv news- शराब भट्टी के पास धारदार चाकू लेकर लोगों को डराते हुए,पुलिस ने पकड़ा आरोपी को,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉 थाना बसंतपुर क्षेत्र में लोहे का धारदार चाकुनुमा औजार रखकर  राह चलते राहगीरों को चाकु दिखाकर डराने धमकाने वाले के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना बसंतपुर की कार्यवाही  👉आरोपी से एक धारदार चाकुनुमा औजार को किया जप्त  👉आरोपी - उत्तम कुमार पारेख पिता स्व0 देवेन्द्र कुमार  उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 36 लखोली, संजय नगर, कोतवाली जिला राजनांदगांव  (छ0ग0) बिलासपुर /राजनांदगाँव -पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक, राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक, पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में फरार आरोपी,  स्थायी वारंटी एवं अवैध शराब, जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना बसंतपुर निरीक्षक,सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है । भ्रमण के दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर आज दिनांक 29-05-2024 को आरोपी उत्तम कुमार पारेख पिता स्व0 देवेन्द्र कुमार निवासी वार्ड क्रमांक 36 लखोली, संजय नगर, कोतवाली जिला राजनां...

Bilaspur news-बिलासपुर में बिजली कटौती की समस्या को लेकर विधायक अमर अग्रवाल ने कलेक्टर को दिये,आवश्यक निर्देश,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *बिलासपुर में बिजली कटौती की समस्या को लेकर विधायक अमर अग्रवाल ने कलेक्टर को आवश्यक निर्देश* बिलासपुर -शहर में पिछले कुछ दिनों से चल रही बिजली कटौती की समस्या को गंभीरता से लेते हुए,विधायक अमर अग्रवाल ने आज कलेक्टर, अवनीश शरण से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान, अमर अग्रवाल ने शहर में हो रही, बिजली कटौती की समस्या पर विस्तार से चर्चा की और तत्काल समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।विधायक अमर अग्रवाल ने बताया, कि लगातार बिजली कटौती से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की अनियमितता से न केवल घरेलू जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि छोटे व्यापारियों और उद्योगों को भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर, से अपील की कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए,ताकि आम जनता को राहत मिल सके।कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि बिजली कटौती की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए,और कहा कि बिजली आपूर्ति में आ रही, समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। विधायक अमर अग्रवाल ने...

Bilaspur news-कांग्रेस नेता भंजन श्रीवास के दसगiत्र में उमड़ा,जनसैलाब,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *👉👉कांग्रेस नेता भंजन श्रीवास के दसगiत्र में उमड़ा जनसैलाब, बिलासपुर -चरणदास महंत, धरमलाल कौशिक, रजनीश सिंह सहित प्रदेश भर से 20,000 लोग हुए शामिल) बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश एवं गुजरात के पिता स्वर्गीय श्री भंजन प्रसाद श्रीवास,( पूर्व सांसद प्रतिनिधि /20 सूत्रीय समिति सदस्य)  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं , उनका  दसगiत्र दिनांक 29 मइ को संपन्न हुआ, जिसमें स्वर्गीय, भंजन श्रीवास को श्रद्धांजलि देने बेलतरा- बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से हजारों लोग 46 डिग्री के तापमान पर भी 20,000 से ज्यादा की संख्या में उपस्थित होकर, स्वर्गीय, भंजन श्रीवास् को श्रद्धांजलि दिए,  इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,डॉक्टर चरण दास महंत (जिनका विगत पांच पीढ़ी से श्रीवास परिवार से पारिवारिक नाता है) पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेई,...

Bilaspuur raajnaandgaanv news-राह चलते राहगीरों को चाकु दिखाकर डराने धमकाने वाले के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  थाना बसंतपुर क्षेत्र में  लोहे का धारदार चाकुनुमा औजार रखकर राह चलते राहगीरों को चाकु दिखाकर डराने धमकाने वाले के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत थाना बसंतपुर की कार्यवाही  आरोपी से एक लोहे का धारदार बटन  चाकु को किया जप्त  आरोपी - दुर्गेश मरकाम पिता मनोहर मरकाम उम्र 35 साल निवासी महामाया चौक, बसंतपुर,  जिला राजनांदगांव  (छ0ग0) बिलासपुर -राजनांदगाँव -पुलिस अधीक्षक,मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक,राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक, पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में फरार आरोपी,  स्थायी वारंटी एवं अवैध शराब, जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर,लगातार थाना क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है । भ्रमण के दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर आज दिनांक 29-05-2024 को आरोपी दुर्गेश मरकाम पिता मनोहर मरकाम उम्र 35 साल निवासी महामाया चौक, बसंतपुर,  जिला राजनांदगांव  (छ0ग0)) का रहने वाला मोहारा बाईपास ...