Bilaspur raajnaandgaanv news- दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने बिछड़े से मिलाया,परिजनों को
शेख असलम की रिपोर्ट,
डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा बिछडे़ को अपनों से मिलाया
न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्
बिलासपुर /राजनांदगाँव -पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक,राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़, आशिष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना डोंगरगढ़ में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान प्रकरण के निकाल हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक, सी0आर0 चन्द्रा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है,इसी अभियान के तहत गुम इंसान क्र0- 59/2024 के गुमशुदा व्यक्ति उम्र 28 साल का जो घर से बिना बताये कहीं चला गया था,
जिसकी पता तलाश कर आज दिनांक को दस्तयाब किया गया है गुम व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपने साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होना नहीं बताया। जिसे उनके परिजनों को सुपूर्दनामे में दिया गया। जिससे परिजन खुशी जाहिर करते हुये,डोंगरगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये है।
👇👇👇👇👇दूसरा मामला 👇👇👇👇👇
डोंगरगढ़ पुलिस की एक और सफलता बिछडे़ को अपनों से मिलाया
बिलासपुर /राजनांदगाँव -पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक, राहुल देव शर्मा,व एसडओपी, डोंगरगढ़, आशिष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना डोंगरगढ़ में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान प्रकरण के निकाल, हेतु थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा अभियान चलाया जा रहा है,इसी अभियान के तहत गुम इंसान क्र0- 59/2024, अपराध क्र0- 270/2024 धारा- 363 भादवि0 के नाबालिग अपहृता जो दिनांक- 12.05.2024 के शाम करीबन 04ः00 बजे घर से काम से जा रही हूं,कहकर निकली थी, जिसके घर नहीं आने पर परिजन थाना डोंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराने पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये, तकनीकी सहायता से अपहृता का पता तलाश कर,आज दिनांक को दस्तयाब किया गया है। गुम नाबालिग लड़की से पुछताछ करने पर अपने साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होना नहीं बतायी। जिसे उनके परिजनों को सुपूर्दनामे में दिया गया। जिससे परिजन खुशी जाहिर करते हुये डोंगरगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें