Bilaspur news - मुखबिर सूचना आधार पर मंदिर व बैंक के सामने से बाइक उड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया, गिरफ्तार

शेख असलम की रिपोर्ट,
’’ 👉आॅपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता।
’’👉 चोरी के आरोपी सिरगिट्टी पुलिस के हत्थे।
’’ 👉आरोपी चोरी हुये मोटर सायकल के साथ पकडा गया।
’’👉 आरोपी से मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स किया गया जप्त।
’’ 👉 चोरी हुये मोटर सायकल कीमती 10000 रू. की बरामदगी।
’👉’ आरोपी को लिया गया हिरासत में।
’’👉      नाम आरोपी -  महेश कुमार धु्रव पिता चतुर राम धु्रव उम्र 34 वर्ष निवासी झाल थाना नवागढ जिला  बेमेतरा हा.मु. मन्नाडोल तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

बिलासपुर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह द्वारा चोरी/नकबजनी पर आरोपी व चोरी हुये मशरूका की बरामदगी हेतु निर्देशित किये जाने पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन)  उमेश प्रसाद गुप्ता से दिशा निर्देश प्राप्त कर,थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा सिविल टीम व पेट्रोलिंग के माध्यम से मुखबीर से जानकारी लिया जा रहा था,
 क्रम मे दिनांक 30.05.2024 को मुखबीर सूचना पर,संदेही महेश कुमार धु्रव के कब्जे से मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सीजी10जेड 9876 बरामद कर,कडाई से पूछताछ करने पर 15 दिन पूर्व काली मंदिर तिफरा स्टैट बैंक के पास से मोटर सायकल चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी हुये मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की गयी है। 

               प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक भारती मरकाम, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत आरक्षक विरेन्द्र राजपूत व रौनक पाण्डेय की अहम भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,