Bilaspur raipur news-" ताश पत्ती खेलने को लेकर विवाद में हत्या"बैरागी डेरा में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अर्जुन बैरागी गिरफ्तार"2 आरोपी कि सरगर्मी से पुलिस कर रही तलाश"
शेख असलम की रिपोर्ट, *थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सड्डू स्थित बैरागी डेरा में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अर्जुन बैरागी गिरफ्तार* * थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सड्डू स्थित बैरागी डेरा में दिये थे हत्या की घटना को अंजाम।* * ताश पत्ती खेलने का विवाद बना हत्या का कारण।* * घटना में संलिप्त तीनों आरोपी है रिश्ते में सगे भाई।* * घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपी अर्जुन बैरागी को किया गया गिरफ्तार।* * प्रकरण में संलिप्त अन्य 02 आरोपी है फरार जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।* * आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 365/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।* * एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।* बिलासपुर/रायपुर - प्रार्थी भागचंद चंदवानी ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कटोरा तालाब रायपुर में रहता है। प्रार्थी का पुत्र देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा विगत 01 वर्ष से बैरागीडेरा सड्डू में अपनी मुंह बोली बहन के म...