Bilaspur news-सामूहिक विवाह आयोजन के लिए संभागीय श्रीवास समाज बिलासपुर बधाई के पात्र- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,
शेख असलम की रिपोर्ट, सामूहिक विवाह आयोजन के लिए संभागीय श्रीवास समाज बिलासपुर बधाई के पात्र- त्रिलोक चंद्र श्रीवास, बिलासपुर- सामूहिक विवाह खर्चों में कमी करती ही है, अपितु सामूहिकता को बढ़ावा देती है, सामाजिक जुड़ाव और सद्भाव को संवर्धन करती है, बिलासपुर संभागीय श्रीवास समाज लगातार या आयोजन कर रहा है, इसके लिए बधाई के पात्र है, यह बातें बिलासपुर में संभागीय श्रीवास- समाज के द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह के पुण्य अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा विवाह दो शरीर नहीं दो आत्माओं का मिलन है ,परमपिता परमेश्वर को ईश्वर को साक्षी मानकर अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर सात वचन निभाने का जो हम सौगंध लेते हैं, सात जन्मों तक उसे निभाते हैं, सनातन पद्धति में विवाह संस्कार है, जिससे व्यक्ति का जीवन सफल होता है, उन्होंने कहा कि प्रेम और रिश्ते के कुछ चरण है जिसमें किसी को देखना प...