संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-सामूहिक विवाह आयोजन के लिए संभागीय श्रीवास समाज बिलासपुर बधाई के पात्र- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, सामूहिक विवाह आयोजन के लिए संभागीय श्रीवास समाज बिलासपुर बधाई के पात्र- त्रिलोक चंद्र श्रीवास, बिलासपुर- सामूहिक विवाह  खर्चों में कमी करती ही है,  अपितु सामूहिकता को बढ़ावा देती है, सामाजिक जुड़ाव और सद्भाव को संवर्धन करती है,  बिलासपुर संभागीय श्रीवास समाज लगातार या आयोजन कर रहा है, इसके लिए बधाई के पात्र है, यह बातें बिलासपुर में संभागीय श्रीवास- समाज के द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह के पुण्य अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया, इस अवसर पर  श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा विवाह दो शरीर नहीं दो आत्माओं का मिलन है ,परमपिता परमेश्वर को ईश्वर को साक्षी मानकर अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर सात वचन निभाने का जो हम सौगंध लेते हैं, सात जन्मों तक उसे निभाते हैं,  सनातन पद्धति में विवाह संस्कार है, जिससे व्यक्ति का जीवन सफल होता है, उन्होंने कहा कि प्रेम और रिश्ते के कुछ चरण है जिसमें  किसी को देखना प...

Bilaspur raipur news-पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष, के लेटर पैड का दुरूपयोग कर कुटरचित पत्र तैयार करने वाला आरोपी अजय वर्मा उर्फ अजय रामदास छिंदवाड़ा से गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट. *पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष, के लेटर पैड का दुरूपयोग कर कुटरचित पत्र तैयार करने वाला आरोपी अजय वर्मा उर्फ अजय रामदास छिंदवाड़ा से  गिरफ्तार,    * आरोपी अजय वर्मा विगत 05 वर्षो से था लगातार फरार।* * थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।* * आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 535/2019 धारा 417, 419, 465, 469, 471 भादवि. के तहत की गई है कार्यवाही।* बिलासपुर /रायपुर - थानो मे एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित प्रकरण एवं धारा 173(8) द.प्र.सं. के तहत लंबित प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लाल उमेंद सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को इस प्रकार के प्रकरणों में आरोपियों को पकड़ने एवं प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत...

Bilaspur news-अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार" ग्राहक के तलाश मे 1आरोपी गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,   अवैध गांजा बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार   गांजा बिक्री हेतु ग्राहक तलासते 01 आरोपी गिरफतार ।  जप्त मसरूका - एक सीलबंद पैकेट में 1.722 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 20,000 रूपए   आरोपी का नाम – नरेश सिंह ठाकुर पिता जवाहर सिंह उम्र 28 साल सा. टिकरीपारा तखतपुर              बिलासपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने  के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है इसी कड़ी में दिनांक 28-04-25 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ,कि टिकरीपारा निवासी नरेश ठाकुर हिन्दु एकता मंच एनीकट तखतपुर के पास मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है.जिसकी सूचना तत्काल  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपूर उपाध्याय ...

Bilaspur news -एयरक्राफ्ट के अन्दर कुल 70 यात्री सवार थे??? "एयरपोर्ट में एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल संपन्न"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, "एयरपोर्ट में एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल संपन्न" बिलासपुर- बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर आज सफलतापूर्वक एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। यह ड्रिल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के गाइडलाइंस के अनुसार साल में एक बार किया जाता है। एयरक्राफ्ट हाईजैक की सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के द्वारा तत्काल एयरोड्रोम कमिटी चेयरमैन जिला दंडाधिकारी, संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह को फोन पर सूचित किया गया। इसके पश्चात एयरोड्रोम कमिटी के सारे अधिकारी एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट के डायरेक्टर, सीएसओ, कासो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर, भाषा विज्ञानी एवं स्थानीय थाने के अधिकारी एंटी हाईजैक रूम एकत्रित हुए। एयरक्राफ्ट के अन्दर कुल 70 यात्री सवार थे। हाईजैकर से उनकी मांगों का समझौता अधिकारियों के द्वारा किया गया इसी बीच एयरपोर्ट की क्यूआरटी टीम के द्वारा 02 हाईजेकर में से 01 हाईजेकर ढेर कर दिया गया एवं बचे हुए 01 हाईजेकर को दबोच लिया गया। इस पूरी ड्रिल को जिला दंडाधिकारी महोदय के मिनिट टू मिनिट निगरानी में संपन्न किया गया। इस ड्रील मे...

Bilaspur news-सफलता की कहानी"सुशासन तिहार बना वरदान" दिव्यांग मोहन की समस्या का हुआ त्वरित समाधान,मिली ट्राइसिकल"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, सफलता की कहानी "सुशासन तिहार बना वरदान"  दिव्यांग मोहन की समस्या का हुआ त्वरित समाधान,मिली ट्राइसिकल" बिलासपुर- मुख्यमंत्री, विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के जरिए प्रदेशवासियों के लिए संवाद से समाधान की पहल की है। सुशासन तिहार में लोगों से मिले आवेदनों का मिशन मोड से निराकरण किया जा रहा है। यह सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने की सार्थक पहल है। सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम कुली निवासी दिव्यांग, मोहन धोबी के लिए सुशासन तिहार वरदान साबित हुआ। सुशासन तिहार में महज एक आवेदन पर उन्हें समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई।     जिले में सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में दिव्यांग श्री मोहन धोबी के आवेदन पर भी संज्ञान लेते हुए उनकी समस्या का समाधान किया गया। 25 अप्रैल को उन्हें मोटराइज्ड ट्राइसिकल दी गई। ट्राइसिकल मिलने से उनकी खुशी देखते बन रही थी। ट्राइसिकल मिलने से ...

Bilaspur news- अपहर्रता की मां से सह.उप निरीक्षक ने की लाने की यात्राकी रकम की मांग, बिलासपुर एसएसपी ने किया निलंबित,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,                                                                बिलासपुर -अपराहता को बरामद करने के लिए उसकी माता से रकम की मांग, सहायक उप निरीक्षक हेमंत पतले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने किया निलंबित, दरअसल पूरा मामला कोटा थाना का है, थाना कोटा के अपराध क्रमंाक 1121/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. के प्रकरण में अपहृता को राजस्थान जाकर बरामद करने हेतु रकम मांगने के संबंध में विडियो वायरल हुआ है, जिसमें स.उ.नि. हेमन्त पाटले के द्वारा थाना कोटा में उपस्थित अपहृता की माता से अपहृता को बरामद करने टीम के साथ जाने हेतु रकम की मांग की गई है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह के द्वारा पदीय कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारीपूर्वक निर्वहन न कर पुलिस रेग्युलेशन में निहित सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वाले स.उ.नि. हेमंत पाटले, थाना कोटा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किय...

Bilaspur news- अपहर्रता की मां से सह.उप निरीक्षक ने की लाने की यात्राकी रकम की मांग, बिलासपुर एसएसपी ने किया निलंबित,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,                                                                बिलासपुर -अपराहता को बरामद करने के लिए उसकी माता से रकम की मांग, सहायक उप निरीक्षक हेमंत पतले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने किया निलंबित, दरअसल पूरा मामला कोटा थाना का है, थाना कोटा के अपराध क्रमंाक 1121/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. के प्रकरण में अपहृता को राजस्थान जाकर बरामद करने हेतु रकम मांगने के संबंध में विडियो वायरल हुआ है, जिसमें स.उ.नि. हेमन्त पाटले के द्वारा थाना कोटा में उपस्थित अपहृता की माता से अपहृता को बरामद करने टीम के साथ जाने हेतु रकम की मांग की गई है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह के द्वारा पदीय कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारीपूर्वक निर्वहन न कर पुलिस रेग्युलेशन में निहित सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वाले स.उ.नि. हेमंत पाटले, थाना कोटा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किय...

Bilaspur news-बिलासपुर पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान "300 से अधिक संदिग्धों को किया गया चेक"20 से अधिक गुंडे-बदमाशों की हुई तस्दीक"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,   👉  "बिलासपुर पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान " 👉300 से अधिक संदिग्धों को किया गया चेक" 20 से अधिक गुंडे-बदमाशों की हुई तस्दीक"      👉 *बाहरी राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्तियों और गुंडे-बदमाशों पर सघन निगरानी*      *शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार जारी रहेगी कार्यवाही*    बिलासपुर-शहर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, आज दिनांक 27.04.2025 को बिलासपुर पुलिस द्वारा एक व्यापक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान के दौरान तोरवा, तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा एवं सिरगिट्टी थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से गुंडे-बदमाशों तथा बाहरी राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई। इस कार्रवाई के तहत 300 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों को विभिन्न थ...

Bilaspur raipur news- छात्रावास अधीक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट. $$ अपराध क्रमांक 154/2025 धारा 420,34 भादवि $$ $$ नाम आरोपी*=  शंकर लाल साहू पिता मेहत्त लाल साहू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम रानी जरौद थाना सुहेला जिला बलौदा बाजार हाल पता- पंकज गार्डन के पास खो-खो पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ $$ $$ नौकरी लगने के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी किया $$   बिलासपुर/ रायपुर-उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ. लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम, दौलत राम पोर्ते,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक, राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में  संपत्ति संबंधी अपराधों पर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे,अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से  नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !  रायपुर -दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है, कि प्राथिया कौशल्या चंदेल पिता तुकन दास चंदेल उम्र 40 वर्ष निवासी जोधापुर डाक बंगला वार्ड धमतरी थाना धमतरी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के द्वारा उमनि एवं वरिष...

Bilaspur news -छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के महासचिव चंचल सलूजा द्वारा जरूरतमंदों को टोपी छतरी किया गया,वितरण

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  बिलासपुर-छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन जिला बिलासपुर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए फाउंडेशन के महासचिव चंचल सलूजा द्वारा जरूरतमंदों रिक्सा चालक मजदूरी वाले फुटपाथ के किनारे लगने वाले फल पानीपुरी जूस ठेला और राहगीरों को टोपी और छतरी का वितरण किया गया*  *साथ में लोगों को लू से बचाव हेतु जागरूक किया .  फाउंडेशन की  संरक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सुरेशा चौबे जी ने लोगों से अपील की है कि वे धूप में निकलने से बचें और लू से बचने के लिए आवश्यक उपाय करें* *इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह जी,प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सुषमा पाण्डेय जी,प्रदेश महिला उपाध्यक्ष नम्रता शर्मा जी  जिला अध्यक्ष अजय कश्यप जी महिला जिला अध्यक्ष ममता सोनी जी जिला महासचिव चंचल सलूजा जी कोषाध्यक्ष  गायत्री कश्यप जी एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे*

Bilaspur news-ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एसईसीएल का कदम:"12 नए इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई"शुरुआत,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एसईसीएल का कदम:"12 नए इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई"शुरुआत  बिलासपुर-साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मुख्यालय के रोड परिवहन बेड़े में आज 12 नए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शामिल किए गए । इस हेतु  मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित समारोह में आज एसईसीएल सीएमडी  हरीश दुहन द्वारा,  एन. फ्रैंकलिन जयकुमार निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) एवं हिमांशु जैन, मुख्य सतर्कता अधिकारी विभागाध्यक्षों, अधिकारी- कर्मचारी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन इलेक्ट्रिक वाहनों को तीन वर्षों की अवधि के लिए किराए पर लिया गया है और इन्हें एसईसीएल मुख्यालय में तैनात किया जाएगा। यह पहल एसईसीएल द्वारा अपने मुख्यालय एवं परिचालन क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे अभियानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अब तक एसईसीएल में कुल 48 इलेक्ट्रिक वाहन लगाए जा चुके हैं और इन 12 नए वाहनों के शामिल होने से यह संख्या बढ़कर 60 हो गई है। यह कदम पर्यावरण संरक्षण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शात...

Bilaspur news-विश्व कल्याण अर्थ उत्पन्न संकल्प परमात्मा पसंद अर्थात लोकपसंद स्वतः होता है:-बीके मंजू

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर में पाजिटिव थिंकिंग की क्लास* *विश्व कल्याण अर्थ उत्पन्न संकल्प परमात्मा पसंद अर्थात लोकपसंद स्वतः होता है:-बीके मंजू* बिलासपुरः शिव अनुराग भवन राजकिशोरनगर में पाजिटिव थिंकिंग की क्लास चल रही है। बीके मंजू ने कहा कि हमारे अंदर जो भी संकल्प उत्पन्न होते है, वह उर्जा के रूप मे वातावरण मे फैलते है और उसी अनुरूप फल की प्राप्ति होती है। अगर संकल्प स्वार्थ वश उत्पन्न हुआ है तो उसे मनपसंद संकल्प कहेंगे। अगर संकल्प विश्व कल्याण के लिये है तो उसे प्रभुपसंद कहेंगे। प्रभुपसंद संकल्प स्वतः ही लोकपसंद होता है जिसकी प्राप्ति श्रेष्ठ कर्मफल के रूप मे भविष्य मे अवश्य होती है।  आगे कहा कि ज्ञानी व्यक्ति यह जानते हुये भी कि सही क्या है, गलत क्या है, अगर गलत कार्य करता है तो विकर्म सौ गुणा होकर जमा हो जाता है। विशेष रूप से अहंकार मे आकर किसी को वाणी के द्वारा दुख देना कड़े संस्कार के रूप मे रहता तो है पर पाप का अनुभव नही कराता है। इसके लिये सूक्ष्म रूप मे चेक कर इसे खत्म करना आवश्यक है। देहीअभिमानी स्थिति का अभ्यास देह अभिमान को...

Bilaspur kaanker news-7 लाख रुपए लूटकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से किया,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 🍀🍀 ₹700000 रुपए लूटकर भागने  वाला आरोपी को थाना भानुप्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 🍀 🍀अपराध क्रमांक-36/2025 धारा 309(4),351(2) bns. आरोपी:-कोको पिता छाउआ  उम्र 23  वर्ष निवासी जयरामपुर  तहसील डीबाई थाना नरोरा जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश   बिलासपुर/ कांकेर-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि प्रार्थी दिनांक 24.02.2025 को थाना भानुप्रतापपुर  उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करया की प्रार्थी चिंताराम मरकाम पिता कानसाय मरकाम उम्र 64 वर्ष निवासी झलेयामारी हाल भानुप्रतापपुर संतोषीपारा जिला कांकेर ने ग्राम झलेयामारी में अपने खेत का मरम्मत जेसीबी नंबर सीजी 19 बीऍम  9568 के माध्यम से कर रहा था जेसीबी को किराए पर चलने वाले अपना पता मध्यप्रदेश भोपाल का होना बताया गया! जेसीबी चलाने वाले प्रार्थी से एडवांस में 32500 लिया गया था,दिनांक 24.O2.2025 को दो एजेंट प्रार्थी के घर आए और बताएं,कि खेत मरम्मत के लिए और पैसा लगेगा बोलने पर प्रार्थी और दोनों एजेंट एक ही मोटरसाइकिल में बैठकर एसबीआई बैंक भानुप्रतापप...

Bilaspur jgr news-महिला का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को पुलिस टीम ने किया,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *⏺️ महिला का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को चाम्पा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार* *⏺️ आरोपी किशन देवांगन उर्फ मिथुन देवांगन उम्र 28 साल निवासी  राजापारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा* *⏺️ महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*  बिलासपुर /जांजगीर चांपा -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि  पीड़िता घर पर अकेली थी तभी आरोपी  किशन देवांगन उर्फ मिथुन देवांगन द्वारा सूनेपन का फायदा उठा कर पीड़िता के साथ जबरन दैहिक शोषण किया।  पीड़िता के द्वारा मना करने पर जान से मारने की धमकी दिया कि सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा -64,332(C), 351(2) BNS के तहत दिनांक 25.04.2025 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। ⏩ महिला पर घटित अपराध को गंभीरता को देखते हुए, *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा, विवेक शुक्ला (IPS)* के निर्देशन में आरोपी को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उमेश कुमार कश्यप एवं  SDOP च...

Bilaspur jgr news- 32270 रुपए नगदी.1 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल सहित 6 जुआड़ी गिरफ्तार.

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *⏺️ थाना अकलतरा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार साइबर टीम/थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही* *⏺️आरोपियों के कब्जे से बरामद 06 नग मोबाईल, 01 नग मोटर साइकल, नगदी 33270/रू एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी*   बिलासपुर /जांजगीर चांपा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा, विवेक शुक्ला (IPS)* के दिशा निर्देशन एवं *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में *DSP प्रदीप कुमार सोरी* के कुशल मार्ग दर्शन में थाना अकलतरा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले आरोपियों के विरुद्ध सायबर टीम/थाना अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 6 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते पकड़ा जाकर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया। *⏺️आरोपी का नाम* 01. संजीव कुमार साहू उम्र 40 वर्ष साकिन कोसा थाना मुलमुला  2. बालचंद साहू उम्र 59 वर्ष  साकिन कोसा थाना मुलमुला ...

Bilaspur rgn news- रात्रि में ट्रांसपोर्ट नगर में पानी पीने, रुके व्यक्ति से बाइक, मोबाइल वह नगदी रकम लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉🏾लालबाग पुलिस की त्वरित कार्यवाही ‘‘लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल’’  👉🏾आरोपी द्वारा मोटर सायकल ,मोबाईल एवं नगदी रकम किया गया लूट। 👉🏾आरोपी से लूट की सम्पत्ती बरामद। 👉🏾आरोपी है आदतन अपराधी जो पूर्व में जा चूका है कई बार सलाखों के पिछे।   बिलासपुर /राजनांदगाँव - इस प्रकार है,कि दिनांक 26/04/25 को प्रार्थी सहदेव गोंड पिता स्व. गौतम गोड उम्र 49 साल साकिन सेमरादैहान थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25/04/2025 की रात्रि अपने मोटर सायकल प्लेटीना क्रमांक 11 बी0एफ0 3149 में अपने साथी नकुल सिंह ठाकुर के साथ विवाह समारोह में शामिल होने ग्राम बरगा जा रहा था,ट्रान्सपोर्ट नगर के पास रात्रि लगभग 10ः00 बजे पानी पीने के लिये रूका था, उसी समय एक व्यक्ति मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये,पैसा मांगा नहीं देने परे पास रखे, डडा से हम दोनो को मारपीट करने लगा,नकुल के पास में रखे मोबाईल तथा पैसा 1100 रूपये एवं मोटर सायकल की चाबी एक नग मोबाईल जीयो कंपनी का मोबाईल जुमला रकम 32000 रू छीन लिया।  विरोध करने...

Bilaspur news-दिल्ली के द्वारका में रायपुर पुलिस की रेड".अंतर्राज्यीय सहित कुल 06 सटोरिये गिरफ्तार.

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *KABooK पैनल  क्रमांक 108 एवं 10 पर दिल्ली के द्वारका में रायपुर पुलिस की रेड*   *01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 06 सटोरिये गिरफ्तार*   * KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 पर दिल्ली के द्वारका में रेड कार्यवाही।*   * KABooK पैनल  क्रमांक 108 एवं 10 का संचालनकर्त्ता राकेश मदनानी उर्फ डाकी गिरफ्तार।*   👉* गिरफ्तार आरोपी कुल - 06* दीगर प्रांत - 01 (म.प्र.)  छत्तीसगढ़ - 02 (रायपुर) 02 (बिलासपुर) 01 (धमतरी) 👉* जप्त मशरूका लगभग -  6,00,000/- रूपये* लैपटॉप - 03 मोबाईल फोन - 17 ए.टी.एम. एवं डेबिड कार्ड - 27 बैंक पासबुक - 22 चेकबुक - 07  कैमरा - 01 👉* सटोरियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 84/25 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 एवं 318(4), 61(2), 112(2) बी.एन. एस. तथा भारतीय तार अधिनियम 25 सी का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।* * आई.पी.एल. क्रिकेट मैच - 2025 के इस सीजन में अब तक 21 प्रकरणों में कुल 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 01 करोड़ रूपये का मशरूका किया गया है जप्त।* ...

Bilaspur news-"अयोध्या दर्शन सेवा समिति ने फैलाया मानवता का अमृत: शहर के 21 चौक-चौराहों में खोले प्याऊ"बिलासपुर में प्यास बुझाने की पुण्य पहल"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, "अयोध्या दर्शन सेवा समिति ने फैलाया मानवता का अमृत: शहर के 21 चौक-चौराहों में खोले प्याऊ" बिलासपुर में प्यास बुझाने की पुण्य पहल"  बिलासपुर। जब सूर्य की तपन राहगीरों को झुलसाने लगे और प्यासा गला राहत की तलाश में भटके, तब मानव सेवा के पुनीत भाव ने शहर की धड़कन को नया जीवन दिया। रविवार को बिलासपुर के नेहरू चौक पर एक सुंदर दृश्य देखने को मिला, जब अयोध्या दर्शन सेवा समिति के द्वारा स्थापित प्याऊ घर का शुभारंभ विधायक अमर अग्रवाल ने किया। समिति के प्रमुख एवं समाजसेवी प्रवीण झा की अगुवाई में शहर के 21 प्रमुख चौक-चौराहों पर प्याऊ लगाए गए हैं, जहां मिट्टी के घड़ों में शीतल और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस नेक कार्य में नगर निगम ने भी समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने समिति के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा, ऐसे कार्य, जो राह चलते प्यासों के कंठ को शीतलता दें। वास्तव में पुण्य के कार्य होते हैं। प्रवीण झा और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। इस पहल की सबसे खास बात है मटके का ठंडा...

Bilaspur news-तीन दिवसीय हाईक जलकी में संपन्न"राज्य भर के 79 गाइडर ने लिया"भाग.

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, तीन दिवसीय हाईक जलकी में संपन्न" राज्य भर के 79 गाइडर ने लिया"भाग. बिलासपुर- भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव के नेतृत्व व निर्देशन एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य संघ के तत्वाधान में स्काउटिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं जिसके फलस्वरुप छत्तीसगढ़ राज्य संघ नित नए-नए आयाम को छू रहा है ।  इसी कड़ी में ग्राम जलकी ,सिरपुर महासमुंद में 22 से 24 अप्रैल तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 2 राज्य प्रभारियों सहित छत्तीसगढ़ राज्य भर के विभिन्न जिलों के 79 गाइडरों ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने ग्राम जलकी के सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में न केवल विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों का अध्ययन किया बल्कि विभिन्न रोमांचक साहसिक कार्यो जैसे जिप लाइन ,जॉइंट स्विंग ,रोपब्रिज ,मंकी ब्रिज, टायर वॉल क्लाइंबिंग आदि उत्साह पूर्वक में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का भी विकास किया।      हाईक में...

Bilaspur news-SSP बिलासपुर रजनेश सिंह ने सड़क दुर्घटना के कारणों की जानकारी हेतु बनाई"संयुक्त टीम"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 🔹 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह ने सड़क दुर्घटना के कारणों की जानकारी हेतु बनाई"संयुक्त टीम" *🔹 टीम में पुलिस, यातायात, एन एच, एन एच आई, पी डब्ल्यू डी, नगर निगम आदि विभाग होंगे शामिल* *🔹 कारणों की जानकारी एकत्रित कर समीक्षा उपरांत विभाग अनुरूप की जाएगी आवश्यक समाधान कारक आवश्यक प्रयास* *🔹 संयुक्त टीम के द्वारा शीघ्र दी जाएगी कारणों की समीक्षात्मक प्रतिवेदन*  बिलासपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन एवं सख्त कठोर कार्यवाही किया जा रहा है परंतु फिर भी सड़क मार्ग में वाहन चलाते समय वाहन चालकों की स्वयं की लापरवाही या यातायात नियमों के प्रति अवहेलना, नियमो के पालन के प्रति गंभीरता के अभाव, यातायात अनुशासन एवं ट्रैफिक सेंस के साथ वाहन चालन नही करने आदि कारणो से घटित होने वाली दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह द्वारा रोड सेफ्टी से जुड़े हुए विभिन्न...

Bilaspur jgj news- पहले घर वालों को मारा, बाद में बदनाम करने का विरोध करने पर की जमकर पिटाई,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, पड़ोसी कर रहा था बदनाम, विरोध करने पर की मारपीट जांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना क्षेत्र के खटोला में रहने वाले युवक पर घर में लड़की लाने का आरोप लगाकर पड़ोसी ने पिटाई कर दी। मारपीट से घायल ने इसकी शिकायत अकलतरा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। अकलतरा क्षेत्र के ग्राम खटोला में रहने वाले तुषारकांत तिवारी.. उन्होंने बताया कि गांव का कृष्णकुमार तिवारी उन पर गलत आरोप लगाता है। वह घर में लड़की लाने का आरोप लगाता है। युवक ने इसका विरोध किया। तब पड़ोसी ने अपने दामाद दीपक तवारी को फोन कर उसे बुला लिया। दीपक ने खुद को पत्रकार बताते हुए,तुषार को धमकियां दी। उसने घर के सामने ही तुषार की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान तुषार की मां पूर्णिमा तिवारी बीच-बचाव करने आई। तब उसने महिला से भी मारपीट की। मारपीट से घायल तुषार ने पूरे मामले की शिकायत अकलतरा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। आरोपी के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज घायल तुषार ने बताया,कि आरोपी दीपक तिवारी आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ अक...

Bilaspur news-अयोध्या दर्शन सेवा समिति" व "नगर निगम बिलासपुर" के तत्वावधान में, बिलासपुर शहर के 21 विभिन्न स्थानों पर प्याऊ सेवा का शुभारंभ,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर-"अयोध्या दर्शन सेवा समिति" व "नगर निगम बिलासपुर" के तत्वावधान में, बिलासपुर शहर के 21 विभिन्न स्थानों पर प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। इस पुण्य कार्य का आयोजन संयोजक प्रवीण झा जी के नेतृत्व में हो रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ नेता. अमर अग्रवाल जी  विधायक बिलासपुर तथा नगर निगम बिलासपुर की महापौर.श्रीमती पूजा विधानी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 👇कार्यक्रम का विवरण:👇 तिथि: 27 अप्रैल 2025, रविवार समय: सुबह 10:30 बजे (पहले पोस्टर के अनुसार) स्थान: नेहरू चौक, बिलासपुर प्याऊ सेवा स्थल: हांफा चौक, नया बस स्टैंड, नेहरू चौक, मुंगेली नाका चौक, कलेक्टरेट चौक, मंगल चौक, महाराणा प्रताप चौक, प्रताप टॉकीज चौक, राजीव गांधी चौक, तारबाहर चौक, अग्रसेन चौक, सत्य चौक, सीएमडी चौक, गांधी चौक, जगमल चौक, गुरुनानक चौक, अशोक नगर चौक, राजकिशोर नगर चौक, मोपका चौक, महामाया चौक और GGU गेट चौक। इस अवसर पर सभी से अनुरोध है,कि समय पर पहुँच कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएँ और इस पुनीत कार्य को व्य...

Bilaspur news-ईंट,सीमेंट गारों से अनीता के जीवन को मिल रही मजबूती"पुरूषों के वर्चस्व वाले कार्य क्षेत्र में बनाई अपनी अलग पहचान"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ईंट,सीमेंट गारों से अनीता के जीवन को मिल रही मजबूती " पुरूषों के वर्चस्व वाले कार्य क्षेत्र में बनाई अपनी अलग पहचान" *महिलाओं के लिए मिसाल बनी अनीता गंधर्व* बिलासपुर-कोटा ब्लॉक के मिट्ठू नवागांव गांव में एक अलग दृश्य दिखाई पड़ता है, जहां गांव में रहने वाली अनीता गंधर्व राज मिस्त्री का काम करते हुए दिखती है। अपने काम में पारंगत अनीता आत्मनिर्भरता की एक नई मिसाल बन गई है, वो एक ऐसा कार्य कर रही हैं,जिसमें अब तक पुरुषों का ही वर्चस्व रहा है। राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार को आर्थिक संबल देने के साथ ही बिहान योजना की अन्य आजीविका गतिविधियों के जरिए अनीता अब लखपति दीदी भी बन चुकी है।            स्व सहायता समूह में जुड़ने से पहले अनीता के घर की अर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। सन् 2019 में अनीता राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बिहान योजना की वंदना महिला स्व सहायता समूह मे जुडी जहां उन्हें छोटे बड़े खर्च के लिए ऋण मिल जाया करता था, जिससे अनीता ने अपने घर के कई जरूरी काम करवाए।  बिहान योजना के तहत  ग्रामीण स्...

Bilaspur news-क्रिकेट सट्टे हेतु म्यूल बैंक एकाउंट उपलब्ध कराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, क्रिकेट सट्टे हेतु म्यूल बैंक एकाउंट उपलब्ध कराने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार * क्रिकेट सट्टे के पैसों के लेन-देन हेतु उपलब्ध कराते थे म्यूल बैंक एकाउंट।* * आरोपियान दूसरे के नाम से बैंक खाता खोलवाकर एवं मोबाईल सिम क्रय कराकर रख लेते थे अपने पास।*   * आरोपियान बैंक खाताओं में करते थे अवैध रूप से करोड़ो रूपये का लेन - देन।*   * प्रकरण में 05 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।*   * पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया है 150 से अधिक बैंक खाता उपलब्ध कराना।* * म्यूल बैंक खाते का महाराष्ट्र, छ.ग. उड़ीसा एवं दिल्ली में पाया गया है लिंक होना।*   * आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 4,05,000/- रूपये तथा 07 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।* * जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 6,30,000/- रूपये।* * आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमंाक 231/25 धारा 318(4), 111 बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।* * प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की, की जा रहीं है पतासाजी।*   * एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यू...