सेलर सरपंच व उनके साथियों के द्वारा के घर पर घुसकर जानलेवा हमला...आरोप, SP, IG कार्यालय में,शिकायत
सेलर सरपंच व उनके साथियों के द्वारा के घर पर घुसकर जानलेवा हमला...आरोप, SP, IG कार्यालय में,शिकायत
बिलासपुर -बिलासपुर से लगे ग्राम सेलर मे इन दिनों सरपंच की दबंगई का मामला सामने आ रहा है,जहां प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक व आईजी ऑफिस मे शिकायत की,
बिलासपुर -प्रार्थी लक्ष्मी साहू ने मिडिया को बताते हुए कहा की सरपंच धनंजय सींग के द्वारा आए दिन ग्राम वासियों को डरा धमका कर मारपीट की जाती है,गांव में रहने वाले सभी लोग इसके आतंक से ग्रसित है, प्रार्थी ने बताया कि 2 दिन पहले छोटे से बात को लेकर सरपंच एवं उसके गुंडे हथियार सहित उनके घर में घुस गए, और मारपीट करने लगे,जिसकी शिकायत प्रार्थी ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर आज अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर व बिलासपुर आईजी ऑफिस आकर की बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने ग्रामीणों की शिकायत गंभीरता से ली,एवं जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें