संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-"छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा फॉर्म 1 सितंबर से 30 तक आमंत्रित"भारतीय नगर नेशनल कॉन्वेंट स्कूल को बनाया गया"समन्वय केंद्र

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, - छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा फॉर्म 1 सितंबर से 30 तक"होंगे आमंत्रित" समन्वय केंद्र बनाया गया भारतीय नगर नेशनल कॉन्वेंट स्कूल को बिलासपुर -छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू की जा रही है, जो 30 सितंबर तक चलेगी।  इस दौरान मदरसा शिक्षा के अंतर्गत पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित केंद्र पर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।इसके अतिरिक्त, बोर्ड द्वारा द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ अवसर की परीक्षाओं के लिए भी फॉर्म आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया 1 सितंबर से 20 सितंबर तक संचालित होगी।            केंद्र अध्यक्ष व प्राचार्य- सैयद अब्दुल कादिर इन सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए भारतीय नगर स्थित नेशनल कॉन्वेंट स्कूल को समन्वय केंद्र के रूप में चुना गया है। जिले के समस्त मदरसा स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यार्थियों के आवेदन यहीं जमा करें।इस बार भी पिछली बार की तरह भार...

Bilaspur news-" महज 10 से 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई अंधे क़त्ल की गुत्थी, प्रेम संबंध बना, पुजारी की हत्या का कारण" आरोपी पति सहित चार गिरफ्तार नाबालिक भी शामिल"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,,  मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या, करने वाले मुख्य आरोपी के साथ चार आरोपी को महज पुलिस ने 10 से 12 घंटे में गिरफ्तार, नाबालिक भी शामिल  बिलासपुर- जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में जागेश्वर पाठक पुजारी की मंदिर प्रांगण में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी,,, 30 साल के जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू जो परसाकापा गांव के पाठ बाबा मंदिर में पुजारी थे, और मंदिर में ही रहते थे। रविवार सुबह उनकी मां मंदिर पहुंचीं,तो बेटे का शव खून से लथपथ मिला,शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे,  वहीं  घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे वहीं ग्रामीण एडिशनल एसपी अर्चना झा नूपुर उपाध्याय एसडीओपी, तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल अपने स्टाफ सहित,,व fsl टीम डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचा, पहुंच कर बारीकी से घटनास्थल का जांच किया,जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर सिंह ने बताया की हत्या बहुत ही क्रूरता पूर्वक की गई है जिसमें प्रथम दुष्टया आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है,, कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और जल्दी आरोपियों ...

Bilaspur raipur news-"युवक से मोबाइल छीनकर फरार हुए मोपेड सवार बदमाश"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, *रायपुर में लूटपाट की बढ़ी वारदातें, आजाद चौक इलाके में युवक से मोबाइल छीनकर फरार हुए मोपेड सवार बदमाश* बिलासपुर/रायपुर- राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर में चोरी, लूटपाट और छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में आजाद चौक थाना क्षेत्र से एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां देर रात एक युवक को लूट का शिकार बना लिया गया। युवक के हाथ से मोबाइल छीनकर मोपेड सवार तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। *गणेश उत्सव की भीड़ के बीच अपराधियों की करतूत* 29 अगस्त की दरमियानी रात यह वारदात उस वक्त हुई, जब शहर भर में गणेश उत्सव पर्व की वजह से भारी भीड़ थी। हर चौक-चौराहे पर श्रद्धालु जुटे हुए थे, इसी भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए। पुलिस के मुताबिक, असामाजिक तत्व अक्सर ऐसे आयोजनों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय रहते हैं, जिससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रामसागरपारा कर्मा मंदिर के पास लूट घटना रामसागरपारा स्थित कर्मा मंदिर के पा...

Bilaspur raipur news-" पुरानी रंजिश में पति-पत्नी समेत परिवार पर गुंडों का हमला"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *रायपुर में पुरानी रंजिश पर हमला, पति-पत्नी समेत परिवार पर गुंडों का हमला* बिलासपुर/रायपुर/ राजधानी रायपुर के ज्योति नगर, कोटा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते पति-पत्नी और उसके परिवार के साथ कोटा इलाके के कुछ गुंडे-बदमाशों ने बेरहमी से मारपीट की है। ये मामलें का विवाद बड़ा हो गया है। मामले में मोहल्ले के कुछ युवकों ने परिवार के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। विवाद में पीड़ित व्यक्ति और उसकी पत्नी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया। घटना से पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल बन गया है। इस मामलें में भाजपा के बड़े नेता के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की सुनवाई हुई और आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। *घटना का पूरा मामला* प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योति नगर निवासी पीड़ित ऑटो चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 27 अगस्त की शाम करीब 7:45 बजे उसका बड़ा भाई मोहन बावनकर अपने सात वर्षीय बेटे रोमन को टिटनेस का इंजेक्शन लगवाकर अस्पताल से घर लौट रहा था। उसी दौरान मोहल्ले के युवक करण साहू, ...

Bilaspur news-"आगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदान" यातायात जागरूकता के तहत हेलमेट का वितरण"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, आगाज़ इंडिया का महादान: विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, थैलेसीमिया पीड़ितों को मिला जीवनदान बिलासपुर- "आगाज़ एजुकेशन सोशल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन" द्वारा आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।, रक्तदाताओं ने रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को नियमित रूप से रक्त उपलब्ध कराना और आपातकाल में जरूरतमंदों की मदद करना था। संस्था का मानना है कि रक्तदान महादान है और यह एक छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकता है। कार्यक्रम के दौरान, सभी रक्तदाताओं को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह रक्तदाताओं के उत्साह को बढ़ाने और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने का एक तरीका था। इस सफल आयोजन के पीछे संस्था की पूरी टीम की कड़ी मेहनत रही। संस्था के संस्थापक खालिद खान और अध्यक्ष अली के नेतृत्व में, कोरबा जिले की अध्यक्ष दिव्या आदिले के साथ-साथ, इंद्रा हरपाल, रोमी भास्कर, खिलेश शर्मा...

Bilaspur news-" सुकून फाउंडेशन व TNRAT" के तत्वाधान में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन "

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, बिलासपुर -जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मुबारक मौके पर दिनांक 31 अगस्त, रविवार को एकता ब्लड बैंक, बिलासपुर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर केवल रक्तदान का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि इसका असली मक़सद था, हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ के पैग़ाम-ए-इंसानियत, भाईचारे और रहमत को अमल में लाना और लोगों तक यह संदेश पहुँचाना,कि इंसानियत की खिदमत ही सबसे बड़ी इबादत है। इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान के ज़रिए यह साबित किया, कि नबी-ए-करीम ﷺ की तालीमात आज भी हमारी ज़िंदगी की रहनुमा हैं। इस आयोजन में सुकून फाउंडेशन की अहम भूमिका रही। फाउंडेशन के फ़ाउंडर शेख अब्दुल मन्नान भाई, फ़ाउंडर पार्टनर अली इमरान भाई, मीडिया प्रभारी शेख सरफ़राज़ अहमद भाई, तथा संगठन से जुड़े अन्य साथी शेख शफीक अहमद भाई और मुख़्तार खान भाई की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। साथ ही इस पावन अवसर पर TNRAT (Tahaffuz-e-Namoos-e-Risalat Action Trust) ने भी उल्लेखनीय सहयोग दिया। TNRAT की ओर से प्रदेश सलाहकार जनाब मोहम्मद अली इमरान, बिलासपुर जिला अध्यक्ष...

Bilaspur news-"ताजदारे कायनात कमेटी" द्वारा तकरीर व भव्य लंगर का किया गया"आयोजन

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, बिलासपुर -ताजदारे कायनात कमेटी के जेरे एहतेमाम हर साल की तरह इस साल भी एक दीनी जलसे के बाद जिसमे मुरादाबाद के मशहूर मुफ़्ती हम्माद रज़ा साहब की रहमत भरी सरकारे नबी स. अ. व. की हयाते सीरत पर चलने और अमल करने के लिए लोगों को बेहतरीन अंदाज में खिताबत की इसी तरह हर साल की तरह इस साल भी दूसरे दिन लंगर का एहतेमाम कमेटी के द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या महिला और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें सभी धर्म के लोगों ने लंगर को बड़े ही एंडबों एतराम के साथ तक्सीम फरमाया, लंगर का इंतजाम रमजानी बाबा शेड में किया गया, जिसमें हजारों की सख्या में हिंदू मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य लोगो ने भी लंगर का स्वाद लिया,कमेटी का लंगर करने उद्देश्य रहता है, भूखे को खाना मिले,  सभी एक जगह मिल बैठकर साथ में लंगर का आनंद ले सके, कमेटी बहुत से ऐसे कार्य सामाजिक कार्य है जो करती आ रही है, जैसे किसी गरीब बच्ची की शादी कराना हो या किसी गरीब की पढ़ाई लिखाई में मदद करना ही या किसी मरीज किसी दवाई या इलाज की जरुरत हो कमेटी इन सभी कामों में बढ...

Bilaspur news-"1500"जश्ने ईद मिलादुन्नबी सीपत क्षेत्र और खमरिया के मस्जिद व घर जगमगाये," ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, 1500 वां जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी : पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाईश [जन्मदिन] की तैयारियां जोरों पर,मस्ज़िद व घरों में झालर लाइट से की सजावट @ जश्ने ईद मिलादुन्नबी सीपत क्षेत्र के मस्जिद व घरों को आकर्षक विद्युत के झालरो से सजावट कार्य किया जा रहा है  @ 1500 जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर खम्हरियां मस्जिद को युवाओं ने बेहतरीन खुबसूरती से सजावट की जा रही है सीपत:- जश्ने ईद मिलादुन्नबी 1500 पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के लोगो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है‌,सीपत क्षेत्र के मस्जिदों को आकर्षक विद्युत के झालरो से सजावट कार्य किया जा रहा है और खम्हरियां मस्जिद में युवाओं ने शानदार आकर्षक कपड़ों एवं झालर लाइट से की सजावट वहीं । मुस्लिम समाज के लोगो में त्यौहार को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है,और अपने अपने घरों में झालर लाईटो से सजाया जा रहा है। सीपत क्षेत्र में मुस्लिम समाज  महिलाओं द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व पर हर घर में मिलाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ईद मिलाद-उन-नबी पर्व के चलते खम्हरियां मस्जिद...

Bilaspur news-"स्व.काशीनाथ गोरे जी की स्मृति हमेशा रहेगी"प्रेम देकर प्रेम उत्पन्न होता है, शक्ति उत्पन्न होती है,,, "सबको अपने जीवन मे अपनेपन का स्मरण कर"आगे बढ़ना चाहिये-,संघ प्रमुख-मोहन भागवत

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, स्व.काशीनाथ गोरे जी की स्मृति हमेशा रहेगी,, ,प्रेम देकर प्रेम उत्पन्न होता है, शक्ति उत्पन्न होती है,,,  सबको अपने जीवन मे अपनेपन का स्मरण कर"आगे बढ़ना चाहिये,,,, संघ प्रमुख-मोहन भागवत बिलासपुर -स्व.लोकहितकारी काशीनाथ गोरे  स्मृति समारिका विमोचन मे संघ प्रमुख मोहन भागवत सिम्स ऑडिटोरियम पहुंचे, संघ प्रमुख भागवत ने डॉ. रमन सिंह के साथ सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर मंचा आसीन हुऐ,,, साथ मे पूर्व मुख्य मंत्री, डॉ. रमन सिंह,,, डॉ. राजकुमार सचदेव विभाग संचालक,प्रांत संचालक,तोप लाल जी, प्रदीप विश्वकर्मा, अध्यक्ष काशी नाथ गोरे,,,,,,के साथ समस्त विधायक, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,,,, शामिल रहे,,,,पूर्व मुख्यमंत्री व विधान सभा अध्यक्ष,, डॉ रमन सिंह ने सबसे पहले सभी का स्वागत किया,,,,डॉ. रमन सिंह ने कहा समाज व राष्ट्र के लिये काशी नाथ गोरे जी ने अपना जीवन समर्पित किया,,,,सभी के समस्याओ को सुनते और हल करते,,,,,, ने आगे कहा वो खुद और अपने पुरे परिवार के साथ समर्पित रहे,,,, शासकीय सेवा मे रहने के साथ ही,,, संघ के लिये समर्पित रहे,,, काशी नाथ गोरे,,दलित बस...

Bilaspur news-"रतनपुर थाना के दो आरक्षक निलंबित" शराब रेड मे लापरवाही बरतने के आरोप पर कार्रवाई"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  रतनपुर थाना के दो आरक्षक निलंबित" शराब रेड मे लापरवाही बरतने के आरोप पर कार्रवाई" **बिलासपुर-26 अगस्त – बिलासपुर पुलिस विभाग ने अनुशासनहीनता और संदिग्ध आचरण के मामले में रतनपुर थाना के दो आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केंद्र बिलासपुर संबद्ध कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना रतनपुर में पदस्थ आरक्षक संजय खाण्डे (जाव.1265) एवं सुदर्शन मरकाम (आर.1163) दिनांक 26.08.2025 को बिना थाना प्रभारी को अवगत कराए सादी वर्दी में ग्राम सिल्ली मोड़, कुमजती गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने शराब रेड की कार्रवाई की, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि मौके पर किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही किए बिना ही मामला छोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने इस पूरे प्रकरण को प्रथम दृष्टया संदेहास्पद और अनुशासनहीन माना। इसी आधार पर दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में दोनों को नियमों के अनुसार वेतन और भत्ते देय रहेंगे। एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस तर...

Bilaspur news-"सफाई कर्मी की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूटा डीआरएम कार्यालय का सुबह से लेकर रात तक घेराव,,,, छावनी में तब्दील हुआ"डीआरएम कार्यालय

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, सफाई कर्मी की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूटा डीआरएम कार्यालय का सुबह से लेकर रात तक घेराव,,,, छावनी में तब्दील हुआ डीआरएम कार्यालय बिलासपुर -रेलवे कोचिंग डिपो में हुए हादसे के बाद मृतक प्रताप बर्मन के परिजनों का आक्रोश थम नहीं रहा है। परिजन और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में रेलवे डीआरएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने रेलवे प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई। परिजनों का कहना है कि प्रताप बर्मन की मौत लापरवाही का नतीजा है। 23 अगस्त को कोचिंग डिपो में काम करते समय वह ओएचई लाइन की चपेट में आ गए थे। हादसे में वे गंभीर रूप से झुलस गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह दर्दनाक घटना हुई है। धरना दे रहे लोगों ने मांग की है कि मृतक की पत्नी को रेलवे में नौकरी दी जाए और परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। इसके साथ ही भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए रेलवे को सुरक्षा इंतजाम कड़े करने होंगे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ह...

Bilaspur news-" उम्र खेल में बाधा नहीं होती -कलेक्टर संजय अग्रवाल"7 ए साइड नगर स्त्री हॉकी टूर्नामेंट फाइनल में असगर स्पोर्टिंग का कब्ज़ा"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, बिलासपुर -चेतना "अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर"और नगर हॉकी परिवार बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता पुलिस ग्राउंड में आयोजित थी। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि संतोष अग्रवाल जी कलेक्टर बिलासपुर और  अर्चना झा ASP (ग्रामीण) और राम गोपाल करियारे(ASP यातायात) रहे।  कलेक्टर ने अपने उदबोधन में कहा कि उम्र खेल में बाधा नही होती है  प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मैच सुबह खेले गए पहला सेमीफाइनल मैच असगर स्पोर्टिंग और फ्रेशर्स स्पोर्टिंग के मध्य खेला गया जो बहुत ही रोमांचक रहा और ट्राईबेकर के माध्यम से रिजल्ट आया  जिसमे अगसर सपोर्टिंग विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच विजय स्पोर्टिंग और S S अकादमी के मध्य खेला गया  जो कि बहुत ही रोमांचक संघर्षपूर्ण से भरपूर रहा कलात्मक हॉकी की देखने को मिला मैच अंतिम समय तक चला मैच के अंतिम मिनट में अकादमी ने गोल मारकर इस मैच में विजई हुई और फाइनल में प्रवेश किया।  शाम में फाइनल मैच असगर स्पोर्टिंग और S S अकादमी ...

Bilaspur news-"200 से ज्यादा की संख्या में डीजे संचालकों के द्वारा डिप्टी सीएम अरुण साव के बंगले का किया, घेराव

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, 200 से ज्यादा की संख्या में डीजे संचालकों के द्वारा डिप्टी सीएम अरुण साव के बंगले का किया, घेराव  बिलासपुर–शुक्रवार देर शाम को डीजे संचालकों ने बड़ी संख्या में डिप्टी सीएम अरुण साव के सरकारी आवास का घेराव किया। नेहरू चौक स्थित आवास पर करीब 200 से अधिक लोग जुटे और डीजे संचालन पर लगे प्रतिबंध में राहत देने की मांग रखी। संचालकों ने कहा कि वे कम आवाज़ में डीजे बजाने की अनुमति चाहते हैं, ताकि रोज़गार पर संकट न आए और परंपरागत कार्यक्रम भी प्रभावित न हों। अचानक हुए,इस विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की। हालांकि कुछ समय तक बंगले के बाहर तनावपूर्ण माहौल बना रहा। डीजे संचालकों का कहना है कि पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के बजाय प्रशासन को नियम बनाकर नियंत्रित स्तर पर अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकार...

Bilaspur news-"केरम की आड़ मे जुआ की महफिल में पुलिस ने मारा रेड,, 11 जुआड़ी गिरफ्तार 52000 नगदी 4 बाइक 9 मोबाइल जप्त,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, केरम की आड़ मे जुआ की महफिल में पुलिस ने मारा रेड,, 11 जुआड़ी गिरफ्तार 52000 नगदी 4 बाइक 9 मोबाइल जप्त  बिलासपुर- जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से पुलिस ने देर रात जुआं के फंड पर दबिश देकरजुआरियों को पकड़ा है,जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना इलाके में आने वाले बजरंग चौक के पास जुआं खेलने की सूचना पर रेड मारने पहुंची पुलिस ने 11 जुआरियों को पकड़ा है, पकड़े गए जुआरी 52 परियों पर दांव लगा रहे थे, जिनके पास से पुलिस ने 52 हजार नगद रकम 4 बाइक, 9 मोबाइल फोन और ताश की पत्ती जप्त किया गया है, पुलिस को अनुसार, सूचना मिली थी, कि तालापारा स्थित बजरंग चौक के पास पीपल चौक में अनिश के मकान के सामने कुछ लोग खुलेआम कट-पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना सिविल लाइन की टीम ने त्वरित दबिश दी। मौके पर 11 आरोपी जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी व अन्य सामग्री जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों में तालापारा निवासी इरफान खान, मुख्तार अली, नितेश चेलकर, सैय्यद टीपू सुल्तान, उबैद आरीफ, अनीश राही, संजय बघेल, सागर उमने सहित खालीफ मलि...

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव  बिलासपुर - अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कार्यकर्ता विगत 13 दिनों से हड़ताल पर हैं,,,, वही बिलासपुर दौरा मे आये, पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात करने  एनएचएम और व कर्मचारियों के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को अपनी 10 सूत्रीय मांगों के विषय में चर्चा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास पहुंचे थे,,, वहीं कर्मचारियों की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ नहीं हो पाने पर,, नारेबाजी करने लगे जिस पर पुलिस ने कर्मचारी नेता श्याम मोहन दुबे जो कि प्रांत अध्यक्ष हैं,,, उनको गिरफ्तार करके सिविल लाइन थाने ले आई,,, कर्मचारियों ने उसके बाद आक्रोशित होकर सिविल लाइन थाने का घिराव कर दिया,,,, वही प्रांत अध्यक्ष की राय की मांग को लेकर स्थानीय परिसर में नारेबाजी करने लगे,,,, , एनएचएम जिला अध्यक्ष राजकुमार का कहना है,,, हम लोगों आज विगत 13 दिनों से हड़ताल...

Bilaspur rgn news-"सोने के जेवर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय महिला चोर गिरोह की 3 महिलाएं व 1 खरीददार नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार"सायबर सेल एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *सोने के जेवर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय महिला चोर गिरोह की 03 महिलाएं व 01 खरीददार नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार।*   *सायबर सेल एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।*   *प्रार्थिया के सोने के जेवर 01 चोकर, 01 मंगलसुत्र, ईयर रिंग, अंगुठी कीमती 2,50,000/-रूपये की, हुई थी चोरी*   *चोरी कर आरोपिया महिलाओं द्वारा सोने के आभूषण को सोनार के पास बेचा गया था।*   *खरीददार सोनार से गलाया हुआ सोना 24.85 ग्राम बरामद*   *त्रिनेत्र योजना के तहत शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे से पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सुराग।*   *सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया जेल।*   *गिरफ्तार आरोपीः-*  1. बिजुरिया बाई गायकवाड़ पति अजय गायकवाड़, उम्र 28 वर्ष, निवासी संत्रापुर वार्ड नं. 01, थाना कन्हान, जिला नागपुर (महा.) 2. पूजा नाडे पति रोकी नाडे, उम्र 30 वर्ष, निवासी नागलवाड़ी, थाना बाड़ी, जिला नागपुर (महा.) 3. रेखा पात्रे पति बिषन पात्रे, उम्र 30 वर्ष, निवासी संत्रापुर वार्ड नं. 01, थाना कन्हा...

Bilaspur news-"बिलासपुर भाजपा शहर की मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी की नियुक्ति,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, बिलासपुर भाजपा शहर की मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी की नियुक्ति बिलासपुर -भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष. किरण सिंह देव जी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय जी के अनुमोदन उपरांत जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने भाजपा जिला बिलासपुर शहर के  मीडिया प्रभारी, मीडिया सह-प्रभारी एवं सोशल मीडिया जिला संयोजक की घोषणा कर दी, पूर्व समय से ही मीडिया की दायित्व सम्हाल रहे वरिष्ठ पत्रकार के के शर्मा  जिला मीडिया प्रभारी और दुर्गेश पाण्डे को सह प्रभारी बनाए गए हैं इसी तरह देवेश खत्री को सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया गया है इनके नियुक्ति पर जिला भाजपा संगठन ने हर्ष व्यक्त किया है!

Bilaspur news-"जमीन से मात्र 7 फीट ऊपर से गुजर रहा करंट के तार ने ली,, 12 वर्षीय स्कूली छात्र की जान,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, जमीन से मात्र 7 फीट ऊपर से गुजर रहा करंट के तार ने ली,, 12 वर्षीय स्कूली छात्र की जान, बिलासपुर- सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी चारपारा में मंगलवार दोपहर करंट से हुए हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां 12 वर्षीय स्कूली छात्र आदित्य सूर्यवंशी की मौत हो गई। करंट की चपेट में आने से उसके पिता संजय सूर्यवंशी भी घायल हो गए। यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ, क्योंकि गांव में 11 केवी का तार जमीन से मात्र 7 फीट ऊपर से गुजर रहा था। जानकारी के मुताबिक आदित्य पांचवीं कक्षा का छात्र था। दोपहर खाना खाने के बाद वह घर के सामने खेल रहा था। खेल-खेल में वह गांव के ही संजय मिश्रा के घर के 5 फीट ऊंचे बाउंड्रीवाल पर चढ़ गया। इसी दौरान वह 11 केवी तार की चपेट में आ गया और नीचे गिर पड़ा। बेटे को गिरते देख पिता संजय भी दीवार पर चढ़े, लेकिन करंट की जद में आकर वे भी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच वीरेंद्र साहू मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 112 की टीम के साथ सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। व...

Bilaspur news-"पति ने अपने बहन और बहनोई के साथ मिलकर पत्नी और साले से की मारपीट...... पुलिस ने किया मामला दर्ज,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, ससुराल वालों ने महिला के मायके में आकर की जमकर मारपीट...... पति ने अपने बहन और बहनोई के साथ मिलकर पत्नी और साले से की मारपीट...... महिला के परिवार वालों को फंसाने पति के बहनोई ने की खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश...... खुद से दीवार में अपने सिर को ठोका...... घर में लगे CCTV में कैद हुई मारपीट की घटना........ ससुराल में मारपीट और प्रताड़ना के बाद से मायके में रह रही थी महिला....... बच्चे से मिलने के बहाने महिला के मायके आए थे ससुराल वाले....... मारपीट में पत्नी और साले को आई चोट....... पुलिस ने पति, बहन, बहनोई सहित अन्य के खिलाफ दर्ज किया केस...... सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी क्षेत्र का मामला...

Bilaspur news-"शराबियों की गुंडागर्दी, जियो पेट्रोल पंप मैनेजर से की मारपीट,,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,,  शराबियों की गुंडागर्दी, जियो पेट्रोल पंप मैनेजर से की मारपीट,,,, बिलासपुर- शहर के जियो पेट्रोल पंप में मंगलवार रात सनसनीखेज वारदात हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, CG 12 AP 3489 नंबर की गाड़ी से पहुंचे कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर पंप पर आए और यहां जमकर हंगामा किया। पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बताया,कि युवकों ने पहले अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाया और खुद को "जियो स्माइल का मेंबर" बताते हुए स्माइली रिडीम करने की मांग की। जब कर्मचारी ने नियम के अनुसार OTP मांगा तो आरोपियों ने देने से इनकार कर दिया और उससे बदसलूकी करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर युवकों ने कर्मचारियों से गाली-गलौज की और पंप मैनेजर के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में आवेदन देकर की गई है। पंप मैनेजर ने भी पुलिस को बताया कि शराबी युवकों ने जानबूझकर विवाद किया और हाथापाई तक की। वहीं, पंप प्रबंधन ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Bilaspur news-"3 दुकान सील 41 सिलेंडर जप्त,, बिलासपुर में गैस रिफिलिंग का अवैध धंधे का भंडाफोड़ खाद विभाग की छापा मारा कार्रवाई,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, 3 दुकान सील 41 सिलेंडर जप्त,,  बिलासपुर में गैस रिफिलिंग का अवैध धंधे का भंडाफोड़ खाद विभाग की छापा मारा कार्रवाई  बिलासपुर-बिलासपुर शहर में अवैध गैस रिफिलिंग के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार को दबिश देकर 41 घरेलू गैस सिलेंडर, तौल मशीनें और रिफिलिंग में प्रयुक्त खतरनाक उपकरण जब्त किए। इस दौरान तीन दुकानों को तत्काल सील कर दिया गया,जानकारी के मुताबिक, ओल्ड बस स्टैंड स्थित आशीष ट्रेडर्स से 10 सिलेंडर, कोनी इलाके के शुभम किचन केयर गैस रिपेयर से 13 सिलेंडर और आर्य फ्रिज एंड गैस चूल्हा रिपेयर से 18 सिलेंडर बरामद किए गए। इन जगहों पर घरेलू सिलेंडरों में अवैध रूप से गैस भरी जा रही थी,खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति और सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर की जा रही इस तरह की रिफिलिंग बेहद खतरनाक है। इससे न केवल कानून का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है। गैस रिसाव या सिलेंडर फटने की स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,कार्रवाई के बाद विभाग ने संबंधित दुकानदारों पर केस द...