रतनपुर मेला में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले बदमाश को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया, गिरफ्तार

शेख असलम की रिपोर्ट,
👉*रतनपुर मेला में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले बदमाश को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार*
जप्ती - एक धारदार चाकू।
👉गिरफ्तार आरोपी- ईश्वर दास मानिकपुरी पिता सुरेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष, साकिन महामायापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर 
                                
बिलासपुर /रतनपुर -दिनाँक 27/02/2024 को रतनपुर में चल रहे मेला में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि एक व्यक्ति मेला में आने जाने व मेला घुमने वालों को धारदार चाकू दिखाकर व लहराकर डरा धमका रहा था। कि उक्त सुचना पर थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के दिशा निर्देशन में रतनपुर पुलिस टीम द्वारा मेला ग्राउण्ड रतनपुर में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लहराते लोगों को डराते हुये मिला। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धारदार चाकू के साथ पकड़कर धारदार चाकू को जप्त कर,
उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम ईश्वर दास मानिकपुरी निवासी महामायापारा रतनपुर का होना बताया। उक्त व्यक्ति को धारदार चाकू के साथ थाना लाकर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
               उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव आर. आशीष राठौर, राकेश आनन्द, अर्जून जाँगड़े की विशेष भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,