Bilaspur news- "रतनपुर पुलिस का प्रहार"40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 3 आरोपी, वही महामाया हेलीपेड व मंदिर रोड के पास 2 अलग अलग आरोपियों से चाकू व तलवार, जप्त
शेख असलम की रिपोर्ट,
👉🔹 बिलासपुर पुलिस का ख़तरनाक हथियार दिखा कर समाज में भय पैदा करने वाले तत्वों पर कड़ा प्रहार
👉🔹आम जगह पर धारदार हथियार दिखाकर लोगों को डराने वाले 02 बदमाशों को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
👉🔹 थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्यवाही।
👇👇👇👇गिरफ्तार आरोपी👇👇👇
👉1. आलोक कहरा उर्फ छोटे पिता बजरंग कहरा उम्र 19 वर्ष, साकिन करैहापारा रतनपुर,
👉2. विकास रावत उर्फ विक्कू पिता राजेन्द्र रावत उम्र 25 वर्ष साकिन करैहापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
बिलासपुर /रतनपुर -पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु बदमाशों के विरूद्ध तत्काल एवं कठोर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है।
👉 दिनांक 29/04/2024 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली, कि महामाया हेलीपेड रतनपुर में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है, व लखनीदेवी मंदिर रोड रतनपुर में भी एक व्यक्ति आने जाने वाले लोगों को धारदार तलवार दिखाकर डरा धमका रहा है।
उक्त सूचना से, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय को अवगत कराया गया। उनके मार्ग दर्शन में प्रशिक्षु भापुसे अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने टीम को मौके पर भेजा गया,
👉जहां महामाया हेलीपेड ग्राउण्ड से आरोपी आलोक कहरा निवासी करैहापारा रतनपुर व लखनीदेवी मंदिर रोड रतनपुर से विकास रावत उर्फ विक्कू निवासी करैहापारा रतनपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जहाँ उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 1 धारदार चाकू व 1 तलवार को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है।
👉उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार भापुसे(प्रशिक्षु), सउनि चन्द्रकांत डहरिया, प्र.आर.सत्यप्रकाश यादव,आर.दीपक मरावी, संजय यादव, नंदकुमार यादव का विशेष योगदान रहा।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🔹 रतनपुर पुलिस द्वारा 03 शराब कोचियों को गिरफ्तार।
🔹 आपरेशन प्रहार के तहत नशे के कारोबारियों पर थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में की जा रही लगातार,कार्यवाही ।
👉🔹 आरोपियों से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 8000 रूपये को किया जप्त।
गिरफ्तार आरोपी -
👉1. पुरूषोत्तम धीवर ऊर्फ मोटू पिता परमेश्वर धीवर उम्र 25 वर्ष निवासी गाँधीनगर रतनपुर,
👉2. गुलशन सारथी पिता रामू सारथी उम्र 19 वर्ष निवासी गाँधीनगर रतनपुर,
👉3. सुन्दर लाल धीवर ऊर्फ किट्टू पिता राधे धीवर उम्र 20 वर्ष निवासी गाँधीनगर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
बिलासपुर /रतनपुर - पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाने एवं प्रहार अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रशि.आईपीएस अजय कुमार के द्वारा थाना रतनपुर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया है।
👉जरिये मुखबीर से सूचना मिली, कि गाँधीनगर रतनपुर में कई जगहों पर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कोचियों द्वारा की जा रही है । मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा टीम गठित कर मुखबीर के बताये,
स्थान गाँधीनगर रतनपुर में रेड कार्यवाही कर, गाँधीनगर रतनपुर निवासी पुरूषोत्तम धीवर ऊर्फ मोटू के कब्जे से रानीपारा रतनपुर नहर के पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, गुलशन सारथी के कब्जे से मुक्तिधाम रतनपुर के पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब व सुन्दर लाल धीवर ऊर्फ किट्टू से गाँधीनगर में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, कुल 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 8,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
👉उक्त कार्यवाही में प्रशि.आईपीएस अजय कुमार थाना प्रभारी थाना रतनपुर, निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, प्र.आर. बलदेव सिंह, सत्यप्रकाश यादव, आर.दीपक मरावी, संजय यादव, नंदकुमार यादव प्रफुल्ल यादव, शेखराम सप्रे का विशेष योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें