Bilaspur news-कांग्रेस प्रत्याशी के बढ़ते जनाधार को देखकर भाजपा पस्त - -देवेंद्र यादव

शेख असलम की रिपोर्ट,
👉कांग्रेस प्रत्याशी के बढ़ते जनाधार को देखकर भाजपा पस्त - -देवेंद्र यादव

बिलासपुर - दरअसल आपको बता दें,लगातार धुआंधार जनसंपर्क कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी लोकसभा बिलासपुर देवेंद्र यादव, इसी तारतामय,बिलासपुर लोक सभा प्रत्याशी, देवेंद्र यादव रेलवे  ब्लॉक कांग्रेस  4 के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्ड  क्रमांक 70 बापू नगर ,मैला गड्डा, , बुधवारी बाजार , वार्ड 69  के  गणेश मंदिर ,वायरलेस ,वार्ड 44 शंकर नगर, अटल आवास ,यादव मोहल्ला नस्ती भवानी मंदिर में पूजा अर्चना कर,
वार्ड 45 हेमू नगर यादव मोहल्ला वार्ड 46 गणेश नगर में पद यात्रा कर क्षेत्र की सम्मानित वरिष्ठजन, माताएं बहनें ,युवा साथियों व्यापारी भाईयो  एवम समस्त कांग्रेस   पदाधिकारी गण से भेट मुलाकात के साथ कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर  भारी मतों से जिताने की भी अपील किए  ।
यात्रा में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष, विजय पांडे व महापौर, राम शरण यादव , रेलवे प्रभारी ,छाया विधायक सियाराम कौशिक,भी साथ रहे है,जिससे इस पद यात्रा में कार्यकर्ताओं का  अंतिम तक उत्साह बना रहा।
यात्रा को सफल बनाने वाले एवम सम्मलित होने वाले सभी साथियों का हृदय से अजय यादव  ने आभार व्यक्त किया है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,