Bilaspur news-बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष मे आज़ाद युवा संगठन का प्रचार-प्रसार"

शेख असलम की रिपोर्ट,
👉*बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष मे आज़ाद युवा संगठन का प्रचार-प्रसार*

बिलासपुर -बेलतरा विधानसभा क्षेत्र एवं बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 47 पंडित रामगोपाल तिवारी नगर मोपका में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा सभी सदस्यों को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष मे प्रचार करते हुए सभी संगठन के सदस्यों को मतदान करने एवं अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार  करने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख़ इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष,श्रीमती शिवकुमारी मनिकपुरी,सुकृता केंवट,ललिता चंदेल,संतोष चंदेल,भाऊराम धुरी,चन्द्रिका बाई केंवट,शशि पोर्ते,रामकुंवर पोर्ते,रामनाथ केंवट,माया कोल,राजकुमारी लोनिया,संगीता धुरी,सती बाई धुरी,गोरेलाल धुरी,कुसुम बाई धुरी,जयपाल निषाद,चन्द्रिका निषाद,गोपाल निषाद,राजकुमारी निषाद आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,