Bilaspur news-बेलतरा के मंडलों में हुई"भाजपा कार्यसमिति की विस्तारित बैठक"
शेख असलम की रिपोर्ट, *बेलतरा के मंडलों में हुई भाजपा कार्यसमिति की विस्तारित बैठक* बिलासपुर -भारतीय जनता पार्टी द्वारा तय किए गए रोडमैप के अनुसार जिला कार्यसमिति की विस्तारित बैठक के पश्चात अब जिले अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं के सभी मंडलों में भाजपा की मंडल स्तरीय विस्तारित बैठकें प्रारंभ हो गई है इस परिप्रेक्ष्य में आज विधानसभा बेलतरा के शहरी,मध्य और ग्रामीण मंडलों में कार्यसमिति की बैठक ली गई, विधानसभा बेलतरा के मंगला स्थित पटेल भवन और मध्य मंडल के ग्राम पंचायत सेंदरी में अयोजित मण्डल स्तरीय विस्तारित बैठक में भाजपा मंडल के पदाधिकारी कार्यक्रता विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्य शक्तिकेंद्र प्रभारी संयोजकों के अलावे जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए बैठक के प्रारंभ में वन्देमातरम गीत का उद्घोष एवम भाजपा के विचार पुरुषों की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया, प्रस्तावना भाषण का वाचन मंडल जनक देवांगन महामंत्री दारा सिंह और लक्ष्मी कश्यप ने किया उत्घाटन भाषण विधायक प्रतिनिधि उमेश गौरहा ओर जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने प्रस्त...