संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-बेलतरा के मंडलों में हुई"भाजपा कार्यसमिति की विस्तारित बैठक"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *बेलतरा के मंडलों में हुई भाजपा कार्यसमिति की विस्तारित बैठक*  बिलासपुर -भारतीय जनता पार्टी द्वारा तय किए गए रोडमैप के अनुसार जिला कार्यसमिति की विस्तारित बैठक के पश्चात अब जिले अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं के सभी मंडलों में भाजपा की मंडल स्तरीय विस्तारित बैठकें प्रारंभ हो गई है इस परिप्रेक्ष्य में आज विधानसभा बेलतरा के शहरी,मध्य और ग्रामीण मंडलों में कार्यसमिति की बैठक ली गई, विधानसभा बेलतरा के मंगला स्थित पटेल भवन और मध्य मंडल के ग्राम पंचायत सेंदरी में अयोजित मण्डल स्तरीय विस्तारित बैठक में भाजपा मंडल के पदाधिकारी कार्यक्रता विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्य शक्तिकेंद्र प्रभारी संयोजकों के अलावे जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए बैठक के प्रारंभ में वन्देमातरम गीत का उद्घोष एवम भाजपा के विचार पुरुषों की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया, प्रस्तावना भाषण का वाचन मंडल जनक देवांगन महामंत्री दारा सिंह और लक्ष्मी कश्यप ने किया उत्घाटन भाषण विधायक प्रतिनिधि उमेश गौरहा ओर जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने प्रस्त...

Bilaspur news- मछली पालन विभाग सहायक संचालिका प्रशासन को गुमराह करके 2 करोड़ 16 लाख का घोटाला कर थी, फरार पुलिस ने किया बिलासपुर से गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉🏿 *थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही ।* 👉🏿 *दो करोड सोलह लाख रूपये का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रशासन को गुमराह कर स्वीकृति प्राप्त करने वाली फरार आरोपिया को बिलासपुर से किया गया गिरफ्तार।*   👉🏿 *आरोपिया मछली पालन विभाग मे सहायक संचालक के पद पर पदस्थापना के दौरान हितग्राहियो के मछली पालन हेतु स्वीकृत अनुदान राशि का दुरूपयोग की है।*   👉🏿 *आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।* 👉🏿 *नाम आरोपिया - श्रीमति गीतांजलि गजभिये  उम्र 47 वर्ष निवासी  तुलसीपुर थाना कोतवाली  जिला राजनांदगांव (छ0ग0)* -----00----   बिलासपुर /राजनांदगाँव -दिनांक 04.07.2024 को प्रार्थी सुदेश कुमार साहू, वर्तमान सहायक संचालक मछलीपालन राजनांदगांव ने थाना आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि हितग्राही भुवन लाल द्वारा मछलीपालन विभाग राजनांदगांव को तत्कालीन सहायक संचालक मछलीपालन राजनांदगांव श्रीमती गीतांजली गजभिये द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर योजना में प्राप्त राशि का दुरूपयोग करने स...

Bilaspur news-खेल जीवन का हिस्सा .... स्वालंबन,नेतृत्व,और सामुदायिक भावना का खेल संस्कृति से होता है विकास- अमर अग्रवाल

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, खेल जीवन का हिस्सा .... स्वालंबन,नेतृत्व,और सामुदायिक भावना का खेल संस्कृति से होता है विकास- अमर अग्रवाल मोदी सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए किया विशेष प्रयास - अमर अग्रवाल पेरिस ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय दल को दी शुभकामनाएं बिलासपुर - पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक, अमर अग्रवाल ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम संवाद की मासिक कड़ी में जीवन में खेल संस्कृति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए खेलो की निर्मायक भूमिका होती है, खेल जीवन का हिस्सा है ,स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए खेलों का अभ्यास जरूरी है।  खेलों से प्रतिस्पर्धा, नेतृत्व और सामुदायिक भावना का जीवन में विकास होता है,जो जीवन के उतार-चढ़ाव में आशा का संचार करती है। उन्होंने कहा विगत एक दशक में खेल अव संरचना एवं संसाधनों के विकास, गहन प्रशिक्षण और सतत पर्यवेक्षण से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय  प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों ने देश का नाम ऊंचा किया। विगत दिनों भारतीय खिलाड़ियों ने t20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता जीतकर भारत का झंडा बुलंद ...

Bilaspur news-रोटरी ई क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड की अनूठी पहल"पहुंच विहीन गांव में पहुंचकर बाँटा मच्छरदानी"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, रोटरी  ई क्लब ऑफ बिलासपुर यूनाइटेड की अनूठी पहल  पहुंच विहीन गांव में पहुंचकर बाँटा मच्छरदानी बिलासपुर -रोटरी ई क्लब बिलासपुर यूनाइटेड के द्वारा बेलगहना के सुदूर क्षेत्र के आदिवासी मलेरिया प्रभावित तीन ग्राम खोलीपारा, चांटा पारा एवं नागोई के धनुहार पारा में   १००० नग मच्छरदानी , ३५००० क्लोरीन गोली  एवं ५०० नग बल्ब का वितरण किया गया। जब हमारे संवाददाता से बातचीत हुई गुरमीत सिंह अरोड़ा अध्यक्ष रोटरी ई क्लब  ने बताया कि समाचार के माध्यमों से हमें पता चला, कि ग्रामीण इलाकों में मलेरिया और डायरिया का कर चालू है, वहां के लोग इन बीमारियों से परेशान हैं तो हमारे सदस्यों के द्वारा या तय किया गया कि सुदूर अंचल पर पहुंचकर ग्रामीणों को मच्छरदानी बल्ब क्लोरीन की गोली मती जाए जब हमारी टीम सुदूर अंचल पहुंची,तो हमने देखा तो आंख में पानी आ गया,कि चलने के लिए रोड नहीं पीने के लिए अच्छा पानी नहीं भैया कार्यक्रम यहां खत्म नहीं होने वाला हमारे टीम के द्वारा लगातार या कार्यक्रम सुदूर अंचलों पर चलाया जाएगा सुदूर अंचल जाने के लिए तहसीलद...

Bilaspur news-देशी दिवाज ग्रुप ने किया,सावन सुंदरी व अन्य कार्यक्रम का आयोजन,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, देशी दिवाज ग्रुप ने किया,सावन सुंदरी व अन्य कार्यक्रम का  आयोजन   बिलासपुर =देशी दिवाज ग्रुप के द्वारा आज श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित निजी होटल मे सावन उत्सव मनाया गया,जिसकी व्यवस्थापिका सुनैना नायर एवं श्वेता पटेल रही । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व शिव जी के पूजन भजन से किया गया।  भजन सुनैना नायर के द्वारा गाया गया,उसके बाद मनोरंजक गेम्स हाउज़ी और सावन क्वीन का चुनाव हुआ,हाउजी की विजेता रही प्रथम शिखा जांगड़े,2, शालिनी नादम,3कंचन सिंह,गेम की विजेता रही,1,शैलजा वर्मा,2, शालिनी नादम,3, संतोषी राउत, 4,स्वाति गोवर्धन,सावन क्वीन शैलजा वर्मा  बनी । कार्यक्रम में कुल 45 महिलाओं ने हिस्सा लिया जिसमें बिलासपुर के अलावा कई जिलों से जिसमे उमरिया से संतोषी राऊत ,नारायणपुर से कविता शर्मा ,धमतरी से सुनीता पांडे,कोरिया बैकुंठपुर से संचिता गुप्ता भी शामिल हुए ।इसके अलावा बिलासपुर से भी बड़ी संख्या मे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम मे भाग लिया, कार्यक्रम का समापन भोज एवं आभार प्रकट श्वेता पटेल द्वारा किया ...

Bilaspur news-आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अगले डॉ. कलाम, डॉ. एचजी खुराना, डॉ. एमएस स्वामीनाथन और सर जेसी बोस की तलाश में "एंथे 2024"

चित्र
शेख असलम के साथ अजीत यादव की रिपोर्ट  आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अगले डॉ. कलाम, डॉ. एचजी खुराना, डॉ. एमएस स्वामीनाथन और सर जेसी बोस की तलाश में एंथे 2024 लांच किया बिलासपुर -एंथे, एईएसएल की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा, 19 से 27 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी 100 फीसदी तक छात्रवृत्तियाँ उपलब्ध; कक्षा 7 से 10 में शीर्ष 100 छात्रों और कक्षा 11-12 में शीर्ष 50 छात्रों के लिए नकद पुरस्कार पांच छात्रों को कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा, संयुक्त राज्य अमेरिका में  दिवसीय पूर्ण खर्च यात्रा का लाभ मिलेगा पिछले साल, 11.8 लाख से अधिक छात्रों ने एंथे की परीक्षा दी थी। कई टॉपर्स (नीट यूजी और जेईई मेन और एडवांस्ड) ने एंथे के साथ अपनी यात्रा शुरू की पंजीकरण शुरू हैं और छात्र/अभिभावक या तो anthe.aakash.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने शहर में आकाश के निकटतम केंद्र पर जा सकते हैं।  Bilaspur, July 27, 2024: अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे के गौरवशाली 15 वर्ष पूरे करते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल), परीक्षण तैयारी ...

Bilaspur news-देशभर से 100 GST बार एसोसिएसन के द्वारा वित्त मंत्री को लिखा गया पत्र"सर्वरडाउन "होने की वजह से लोगों को भुगतना पड़ेगा भारी पेनल्टी, वित्त मंत्री से समय सीमा बढ़ाने की मांग, सुरेश शुक्ला-अध्यक्ष प्रत्यक्ष कर बोर्ड दिल्ली, जीएसटी बार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष

चित्र
  शेख असलम की रिपोर्ट, 👉- देशभर से 100 GST बार एसोसिएसन के द्वारा वित्त मंत्री को लिखा गया पत्र"सर्वरडाउन "होने की वजह से लोगों को भुगतना पड़ेगा भारी पेनल्टी, समय सीमा बढ़ाने की मांग- बिलासपुर - बिलासपुर जीएसटी बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने नक्षत्र न्यूज़ से बात करते हुए,बताया कि सरवर के बार-बार डाउन हो जाने की वजह से अभी तक 23 प्रतिशत ही रिटर्न फाइल हो पाया है, आगे जिला अध्यक्ष बताते हैं कि मुश्किल से समय सीमा 6 या 7 दिन ही बचा है, ऐसे में अधिक से अधिक लोगों का अहित होगा, जिसमें 5 हजार से लेकर 10000 हजार तक की पेनल्टी आम जनों को इसका खामियांजा भुगतना पड़ेगा,  जीएसटी बार एसोसिएशन के द्वारा हर साल यह मांग उठाते आ रहे हैं, ताकि आम जनों का कोई अहित न हो और उन्हें आर्थिक नुकसान ना उठाना पड़े, इसलिए पूरे  देश से 100 जीएसटी बार एसोसिएशन ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर समय अवधि बढ़ाने की मांग की है! ताकि सभी लोग सुनिश्चित तरीके से अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकें! यह सारी जानकारी "सुरेश शुक्ला"केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड...

Bilaspur news- भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन, 29 को मिसदा मे,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,        बिलासपुर -    मिसदा अटल चौक से नवागढ़ लिंगेश्वर महादेव तक    भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है, जोकि 29 तारीख को प्रातः 6:00 बजे आरंभ होगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की क्षेत्र वासियों को अपील की गई है,                                                        समन्नीय धर्म प्रेमी जन अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी ग्राम  वासी एवं छेत्रवासीयो को सादर आमंत्रित किया जा रहा हैं की पुण्य सावन माह के अवसर पर भोले भण्डारी भगवान शिव जी की असीम कृपा से भव्य कावड़ यात्रा दृतीय सोमवार को निकाली जाएगी | अतः जो भी श्रद्धालु माताओं भाई बहनों यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, ये प्रात 6 बजे पहुंचने की कष्ट कर इस धार्मिक यात्रा को सफल बनाएं)।                    👉आग्रह ~सभी कावड़ यात्रा के श्रद्धालु अप...

Bilaspur news- छोटे डमरू कांवड़िया संघ का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए साउथ बिहार से हुए,रवाना

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  बिलासपुर -आज छोटे डमरू कांवरिया संघ बिलासपुर से आज बाबा बैजनाथ धाम के लिए बिलासपुर स्टेशन से साउथ बिहार एक्सप्रेस से रवाना हुए,  छोटे डमरू कांवड़ीया संघ  में 20 लोगों का दल जो की सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैजनाथ पहुंचकर जल चढ़ाकर , 1 तारीख को वहां से वापसी ट्रेन में बैठकर बिलासपुर स्टेशन में पहुंचेंगे , बोल बम बाबा बैजनाथ धाम जाने वालों में, नरेश, नंद, अश्वनी, राकेश, सुनील,सोनू सुशील और उनका पूरा ग्रुप यात्रा में शामिल है,

Bilaspur raipur news-रायपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर बारह पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने माह जून 2024 हेतु कॉप ऑफ द मंथ*

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, रायपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर बारह पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने माह जून 2024 हेतु कॉप ऑफ द मंथ* 👉निरीक्षक ए.सी.सी.यू. परेश कुमार पाण्डेय को तेलीबांधा अंतर्गत फायरिंग में 07 आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने में योगदान और निरीक्षक भुनेश्वर साहू यातायात टाटीबंध को शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चुना गया कॉप ऑफ द मंथ* 👉*अनुशासनहीनता बरतने पर आर. रामचरण ध्रुव को सस्पेंड कर किया गया लाईन अटैच* बिलासपुर /रायपुर -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह ‘‘कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार देने की शुरुआत की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से रायपुर  ए.सी.सी.यू. के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय को तेलीबांधा अंतर्गत फायरिंग में 07 आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने में योगदान के लिए, निरीक्षक भुनेश्वर साहू को शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्र...

Bilaspur news-लायंस क्लब बिलासपुर विंग के चार्टर अध्यक्ष लायन मोहम्मद इकबाल हक, बिलासपुर वूमेन क्लब की अध्यक्ष निलोफर अंसारी ने ली,शपथ

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, लायंस क्लब बिलासपुर विंग के चार्टर अध्यक्ष लायन मोहम्मद इकबाल हक, बिलासपुर वूमेन क्लब की अध्यक्ष निलोफर अंसारी ने ली शपथ *  *लायन प्रीत पाल बाली ने  नवनिर्वाचित अध्यक्षों को सेवा भाव की  दिलाई शपथ* बिलासपुर- लायंस क्लब बिलासपुर विंग के चार्टर अध्यक्ष लायन मोहम्मद इकबाल हक को बनाया गया है।  एवं लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन नीलोफर अंसारी को बनाया गया है।  आज लायंस इंटरनेशनल का आज लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन तथा लायंस क्लब बिलासपुर विंग के  द्वारा संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन होटल इंटरसिटी में किया गया।शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी लायन प्रीतपाल वाली ने अध्यक्ष लायंस क्लब बिलासपुर विंग एवं लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन की टीम को शपथ दिलाई।  लायंस क्लब बिलासपुर विन्स के अध्यक्ष लायंस मोहम्मद इकबाल हक चार्टर सचिव लायन शिवांग सराफ,कोषाध्यक्ष लायन आबिद अली चिश्ती, तथा लायंस क्लब बिलासपुर वूमेन की अध्यक्ष लायन नीलोफर अंसारी, सचिव रिजवाना हुस...