संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-"विकास पैनल को मिल रहा सीनियर पत्रकारो का आशीर्वाद.. धुंआधार जनसंपर्क से जुटा रहे अपार जनसमर्थन..

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, विकास पैनल को मिल रहा सीनियर पत्रकारो का आशीर्वाद.. धुंआधार जनसंपर्क से जुटा रहे अपार जनसमर्थन.. बिलासपुर-  न्यायधानी प्रेस क्लब का चुनाव 19 तारीख को है जिसमें दो पैनल के तहत पत्रकार भाई चुनाव लड़ रहे हैं इसी अवसर पर विकास पैनल के द्वारा प्रचार प्रसार जोरो पर है वह जनसंपर्क मे भी आगे है इसी कड़ी में आज सिंधी कॉलोनी में पत्रकारों से भेंट मुलाकात व जनसंपर्क करने पहुंचे और, जैसा की कोई भी चर्चा करने से पूर्व हम अपने आराध्य देव भगवान झूलेलाल व ज्ञान की देवी माता सरस्वती जी के फोटो पर पुष्प पर कर दीप प्रजवलीत करके याद किया तब पश्चात अतिथि देवो भव का अनुसरण करते हुए अतिथियों का फुल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया उन्होंने अपनी बात रखी जिसमें उनका कहना था प्रेस क्लब का जो सम्मान था वह वापस लाना है और पत्रकारों के जो अधिकार है जो उनका हक है वह दिलाना है जिस तरह आज प्रेस क्लब में जो राजनीतिक हो रही है इसमें पत्रकारों का हित नहीं बल्कि अहित हो रहा है और प्रेस क्लब का मान सम्मान भी जो पहले था अब वह खत्म होते जा रहा है वक्त की पुकार भी यही है बदलाव करना...

Bilaspur news-"समाज में बड़ी संख्या में रोजगार अवसर प्रदान करते हैं आप लोग टोकन साहू-तोखन साहू"छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिलासपुर इकाई की नवगठित शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न बिलासपुर-छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, समाज में बड़ी संख्या में रोजगार अवसर प्रदान करते हैं आप लोग-तोखन साहू छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिलासपुर इकाई की नवगठित शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न  बिलासपुर-छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिलासपुर इकाई की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शहर के एक निजी होटल में भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश एवं जिले के अनेक गणमान्य अतिथि, जनप्रतिनिधि और व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे,,, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता. अरुण साव, उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार ने की,उनके साथ मंच पर,बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक तखतपुर विधायक धरम जीत सिंह,बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,नगर निगम महापौर पूजा विधानी क्रेडा अध्यक्ष भुपेंद्र सवन्नी,पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष चंद सुंदरानी,प्रदेश अध्यक्ष सतीश थैरानी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी उपाध्यक्ष जसप्रीत सलूजा,प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष इला गुप्ता बिलासपुर चेम...

Bilaspur news-"कागज का लॉलीपॉप देकर क्या फिर से सत्ता हथियाने का प्रयास है? कागज का फोटो खींचने पर भयभीत क्यों?

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, कागज का लॉलीपॉप देकर क्या फिर से सत्ता हथियाने का प्रयास है? कागज का फोटो खींचने पर भयभीत क्यों?  कागज के जुमले से आशीर्वाद पैनल को सत्ता में बैठाने की चाल। बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव में भूमिहीनों को मिला कागज का जुमला। बिलासपुर- दो साल प्रेस क्लब के अध्यक्ष और उससे पहले गृह निर्माण समिति के डायरेक्टर का पद संभालने वाले इरशाद अली ने एक बार फिर से कागज दिखाकर सत्ता हथियाने की चाल चली। दरअसल, बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव के दौरान आज सर्किट हाउस में भूमिहीन पत्रकारों की बैठक हुई, जिसमें पूर्व अध्यक्ष इरशाद अली ने चहेतो की चिल्लमचोट के बीच एक कागज लहराकर दिखाया। लेकिन उससे पहले उन्होंने उस कागज की फोटो और वीडियो लेने से मना किया। सवाल उठता है – ऐसा क्यों किया? इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया और न ही पत्रकारों के सवालों का जवाब देना ज़रूरी समझा। जिस भूमिहीन आंदोलन के चलते सत्ता का सुख इरशाद अली को मिला, उन्हीं की मांगों को कागज दिखाकर एहसास दिलाया गया कि सत्ता एक बार उनके पैनल को दिया जाए। जबकि 2023 में एक निजी होटल में हुई मीटिंग के दौरान उन्होंने दहाड़ मार...

Bilaspur news-"तो क्या जो आज चुनाव मैदान में हैं, वो कल 'विलेन' बन जाएंगे?

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, तो क्या जो आज चुनाव मैदान में हैं, वो कल 'विलेन' बन जाएंगे? कल को उन पर जमीन लाने और योग्य लोगों को जमीन देने दबाव बनेगी? पर जमीन है कहाँ मौजुदा पदाधिकारी कुछ स्पष्ट नही कर रहें है सब कुछ हवा मे ही तैर रहा है....दो साल बाद चुनाव में फिर कोई नई कहानी लेकर आएगा? मतदाता क्या देखते हैं? कैसे चुने हुए पदाधिकारियों नें सिस्टम को धत्ता बताया? कैसे वो फर्श से अर्थ तक गया। फिर कैसे उसकी पोल खुली। फिर क्या हुआ? इस चुनाव में फिर वही कहानी चर्चा में है। किसी ने कोई अपराध की नहीं। तब तक नया अपराधी खड़ा हो चुका होता है, अपराधी ही तो हैं गद्दी मे बैठे कर रोटी सेकने वाले पदाधिकारी जमीन का जुमला दिखाते जरूरत मंद अभाव ग्रस्त पत्रकार को हमेशा से धोख़ा देते आये है और एक बार फिर धोख़ा देने पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर चुके है स्क्रिप्ट के पीछे छिपी भावनाओं को समझिये और अपने मत का उचित प्रयोग कीजिये.....अब तक मैं उनका मोहरा बना इंतजार कर रहा था कि प्रेस क्लब मे कुछ अच्छा होगा तस्वीर बदलेगी पर अफसोस मेरी भावनाएं तार तार हो गई.....जरूरत मंद तो मैं खुद हूँ और अपने जरूरत मं...

Bilaspur news-"आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान के तहत कोटा विधानसभा क्षेत्र में 55 लोंगो ने थामा "संगठन का दामन"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान के तहत कोटा विधानसभा क्षेत्र में 55 लोंगो ने थामा संगठन दामन  बिलासपुर- आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान की रफ़्तार तेजी बढ़ाते हुए,कोटा विधानसभा में पुनः सदस्यता अभियान चलाते हुए ग्राम पंचायत नावागांव 55 लोंगो को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई l संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने कहा की संगठन की जनहितैषी विचरधारा से लोग प्रभावित हो कर लगातार संगठन में जुड़ने के लिए इच्छुक हो कर हमें आमंत्रित कर रहे है,  जिससे हमें पूरा भरोसा है की आने वाले कुछ महीनों में आज़ाद युवा संगठन का कोटा विधानसभा क्षेत्र में एक विकराल रूप देखने को मिलेगा l इस अभियान में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के एवं श्रीमती तीजमत बाई बिंझवार, राधा बाई बिंझवार के अलावा श्रीमती राजकुमारी धुर्वे, शुक्रिता श्रीवास, साधना यादव, श्रीमती धुरु, हरकुँवार बाई खुसरो, सुमन मरावी, सावित्री बाई खुसरो,सरोज खुसरो, कमला श्रीवास,अंजू खुसरो, सीमा खुसरो, अशोकी बाई खुसरो, राधिका बाई खुसरो, सुक्रिता बाई खुसरो, रानी खुसरो, कालिंदरी खुसरो, छत्रवती खुसरो, ...

Bilaspur news-"जनता में पहचान का सेतु बनाना भाजपा का लक्ष्य- धरमलाल कौशिक "जनता की सेवा ही भाजपा का प्रथम कर्तव्य-हर्षिता पांडेय" सेवा पखवाड़े अभियान कार्यक्रम नहीं" जन सेवा का जना'दोलन- भूपेंद्र सवन्नी

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, *सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक* *कहा :-  सेवा पखवाड़ा अभियान के माध्यम से जनता में पहचान का सेतु बनाना भाजपा का लक्ष्य* बिलासपुर -पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर से चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत बिल्हा विधानसभा अंतर्गत झूलेलाल मंगलम में आयोजित .बिल्हा ,तिफरा-सिरगिट्टी,बोदरी, बरतोरी मंडलों  के संयुक्त  सेवा पखवाड़ा कार्यशाला में शामिल हुए।  इस मौके पर श्री कौशिक ने  कहा कि यह हमारा सौभाग्य है,,  कि भारतीय जनता पार्टी ने यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक "सेवा पखवाड़े" के रूप में जनसेवा का संकल्प लिया है। यह पखवाड़ा  उस नेतृत्व को समर्पित है, जो भारत को वैश्विक मंच पर सम्मानित करता है। प्रधानमंत्री मोदी जी की टीम और नेतृत्व ने भारत को एक नई दिशा दी है। विश्व में एक नेता के रूप में उभरे मोदी जी की भूमिका पर हर भारतीय को गर्व है। भारतीय जनता पार्टी...

Bilaspur news-"सिम्स अस्पताल में मिला नवजात शिशु, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, सिम्स अस्पताल में मिला नवजात शिशु, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया" बिलासपुर -छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर में अज्ञात अवस्था में मिला एक नवजात शिशु उपचार और देखभाल के उपरांत आज चाइल्ड लाइन बिलासपुर को विधिवत रूप से सौंपा गया। दिनांक 15 अगस्त 2025 को सिम्स के महिला एवं प्रसूति विभाग में कविता (20 वर्ष), पति ओमप्रकाश, निवासी भरनीपरसदा सकरी को प्रसव हेतु भर्ती किया गया था। 15अगस्त को प्रसव उपरांत पुत्र जन्म हुआ। 16 अगस्त को ही प्रसूता को छुट्टी दे दी गई। परिजन 24 अगस्त तक शिशु को देखने आते रहे, किंतु 25 अगस्त से आना बंद कर दिया। संपर्क हेतु उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर भी गलत पाए गए। इसके पश्चात शिशु को शिशु रोग विभाग में भर्ती कर NICU वार्ड में रखा गया, जहाँ विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश नाहरेल, डॉ. समीर कुमार जैन, डॉ. सलीम खलखो, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. जायकिशोर तथा सिस्टर इंचार्ज विभा श्रीवास, सरोजिनी, कमलेश, मीरा देवांगन और आया भावना सिदार एवं पुष्पा सहित टीम द्वारा समुचित देखभाल की गई। संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. लखन सिंह के आदेशानुसार 11 ...

Bilaspur news-"उद्यमिता से बनेगा"10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था: अरुणा दीक्षित"स्वदेशी मंच द्वारा स्कूलों में किया जा रहा उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, *उद्यमिता से बनेगा 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था: अरुणा दीक्षित* *स्वदेशी मंच द्वारा स्कूलों में किया जा रहा उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन*  बिलासपुर -स्वदेशी जागरण मंच बिलासपुर इकाई द्वारा उद्यमिता को लेकर युवाओं की दृष्टि में परिवर्तन लाने के ध्येय से सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है मंच के सदस्य स्कूलों व कॉलेजों में संपर्क स्थापित कर स्वरोजगार एवं स्वालंबन पर आख्यान देकर युवाओं को रोज़गार के अवसर उत्पन्न कराने आत्मनिर्भर बनने प्रेरित किया जा रहा इसी तारतम्य में पण्डित रामदुलारे स्कूल सरकंडा, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल , शासकीय हायर सेकेंडरी बिरकोना,नलिनी प्रभा हायर सेकेंडरी स्कूल अशोक नगर और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उस्लापुर में स्वालंबी भारत अभियान के अतंर्गत विषय रखे गए इस दौरान महिला विंग की सम्भागीय प्रमुख श्रीमती अरुणा दीक्षित ने बताया,कि किसी एसरकार द्वारा रोजगार के शत प्रतिशत अवसर उपलब्ध कराना संभव नहीं है,  जिन देशों ने उद्यमिता के महत्व को समझा आज वे विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरे हैं चीन और जापान इस...

Bilaspur news-"छ०रा०वि० मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ के प्रदेश अध्यक्ष. बी.बी. जायसवाल के नेतृत्व में अभियंताओ के प्रतिनिधि मंडल ने की विधायको से भेंट

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, बिलासपुर -सहायक अभियंता के पद पर भर्ती कोटा को पूर्वयत 70% किये जाने की मांग को लेकर आज दिनांक 12.09.2025 को छ०रा०वि० मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ के प्रदेश अध्यक्ष. बी.बी. जायसवाल के नेतृत्व में अभियंताओ के प्रतिनिधि मंडल ने  विधायक छत्तीसगढ़ शासन, अमर अग्रवाल,  धर्मजीत सिंह व सुशांत शुक्ला से मिलकर अपनी मांगो के समर्थन हेतु अनुरोध किया।  ज्वरा०वि०वि० कंपनी के आदेश के अनुसार कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति की सीमा जो कि पूर्व में 70% सीधी पदोन्नति थी, उसे घटाकर 40% कर दिया गया है,जो कि सभी कनिष्ठ अभियंताओं के हितों को संकट में डाल रहा है।  विधायकों द्वारा छ०रा०वि० मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ को आशवस्त किया गया,कि उनके द्वारा इस आदेश को वापस लिये जाने हेतु सकारात्मक प्रयास किया जाएगा। पूर्व में कंपनी द्वारा पदोन्नति कोटा को 70% किये जाने के पीछे तत्कालीन कंपनी प्रबंधन ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखा था,  जो कि निम्नानुसार है - 1. कम्पनी पर आर्थिक बोझा में कमी पूर्व काल एवं वर्तमान में भी कंप...

Bilaspur news-"अशरफ मेमन की आप सभी से अपील " सम्मानित आदरणीय पत्रकार साथियों को सादर नमस्कार 🙏 आदाब

चित्र
अशरफ मेमन की आप सभी से अपील " सम्मानित आदरणीय पत्रकार साथियों  को सादर नमस्कार 🙏 आदाब  बिलासपुर प्रेस क्लब पदाधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, 19 सितंबर 2025 को मतदान होगा । आगामी दो वर्षों के लिए अब समय आ गया है कुशल नेतृत्व चुनने का । आप सभी की सहमति और आशीर्वाद से अध्यक्ष पद के लिए मैं अशरफ मेमन (चुनाव चिन्ह -दो पत्ती ) चुनाव लड़ रहा हूं ।  आप सभी आदरणीय आशीर्वाद रूपी अपना अमूल्य वोट देकर मुझे भारी बहुमत से विजयी बनाएं । मेरी यह जीत आप सभी को समर्पित होगी ।आप सभी के सुझावों और मार्गदर्शन के अनुरूप हम एक स्वस्थ्य और सुदृढ़ प्रेस क्लब बनाएंगे ।  मेरा चुनाव चिन्ह है - दो पत्ती  🌱🌱🌱🌱 इस बार मतदान करते समय यह सोचें कि आपका एक मत किसे ताक़त दे रहा है।  केवल चेहरों को नहीं, सोच और नेक नियत को चुनें। जिम्मेदार और प्रतिबद्ध नेतृत्व को ही अपना बहुमूल्य वोट देकर स्वस्थ्य पत्रकारिता एवं पत्रकार जगत की नींव मजबूत करें । आपका एक मत, आपकी बदलाव की दिशा तय करेगा ।  🙏 आपका अपना सुख दुख का साथी    मो.अशरफ मेमन (अध्यक्ष पद प्रत...

Bilaspur news-"जमीन के वादे पर घिर गई पूर्व कार्यकारिणी.. आभामंडल में फंसे लोग फिर दे रहे दुहाई, इधर विकास पैनल पर सीनियरो का भरोसा..

चित्र
शेख असलम की कलम से,,,,, 👉बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव मुकाबला"19 को मतदान" 👉सीनियर पत्रकारों का सम्मान और प्रेस क्लब की गरिमा को बचाने और सभी भूमिहीन साथियों के लिए जमीन हमारा उद्देश्य है .और इन्होंने अपने कई रिश्तेदारों भाई , बहन , दोस्त ,चाचा , मामा लोगों को जमीन के लिए नया सदस्य बना दिया है.जिनका पत्रकारिता से कोई दूर दूर तक कोई वास्ता तक नहीं है???? सूत्र के हवाले से 👉विकास पैनल से अनुभव सूझबूझ से सरोबर उम्मीदवारो पर भरोसा  👉विकास पैनल से अनुभव सूझबूझ से सरोबर उम्मीदवार मैदान मे  👉 विकास पैनल का पल्ला भारी,,   👉विकास पैनल में एक से बढ़कर एक महाअनुभव उमीदवार मैदान मे 👉प्रेस क़्लब सदस्यों का मत करेगा भाग्य तय,  👉हमारी जीत सुनिश्चित हम आशवस्त-विकास पैनल उमीदवार 👉 बिलासपुर प्रेस क्लब को मिलेगा एक विकासशील व गतिशील मार्ग-विकास पैनल उमीदवार बिलासपुर -"बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव आने वाले आगामी 19 सितम्बर को 12 से 5 बजे के बीच संपन्न होने जा रहा है,, जहाँ पर नामांकन का दौर खत्म होने के बाद सभी पैनल के उमीदवारो के द्वारा अपनी कर्मठता को लेकर अपने पक्ष म...

Bilaspur news-""ऑपरेशन कालनेमि" को छत्तीसगढ़ में लागू करने की उठी,,मांग

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,,, बिलासपुर-"ऑपरेशन कालनेमि" को छत्तीसगढ़ में लागू करने हेतु लखि सुबेष जग बंचक जेऊ। बेष प्रताप पूजिअहिं तेऊ। उपरहि अंत न होइ निबाहू। कालनेमि जिमि रावन राहू।। भावार्थ: जो (वेषधारी) ठग हैं, उन्हें भी अच्छा (साधु का सा) वेष बनाए देखकर वेष के प्रताप से जगत बन्तु एक न एक दिन वे पकड़ में आ ही जाते हैं, अंत तक उनका कपट नहीं निभता, जैसे कालनेमि, रावण ब्ल हुआ। माँ कौशिल्या की जन्मभूमि एवं भगवान श्री राम जी का ननिहाल छत्तीसगढ़ में सनातन धर्म क गों को उगने और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले छद्मवेश धारियों के ख़िलाफ़ "ऑपरेशन माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार से निवेदन प्रस्तुत कर रहे है, प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहाँ असामाजिक तत्व साधु संतों का भेष धारण कर लोगों के हलाओं को ठगने का कार्य कर रहे हैं इससे न सिर्फ़ लोगों की धार्मिक भावनाएँ आहत हो रही है बल्कि सामाजिक सनातन की परंपरा की छवि को भी नुक़सान पहुँच रहा है। ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसा कृत्य नता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई ...

Bilaspur news-" छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बिलासपुर की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 14 को

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, बिलासपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 14 को  बिलासपुर -"बिलासपुर चैबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की नई कार्यकारिणी का गठन है, इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह 14 सितम्बर 2025, रविवार को होटल में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस गरिमामयी अवसर पर शहर के ब 500 से अधिक संख्या में व्यापारीगण की उपस्थिती व्यापारीगण उपस्थिति की शहर के व्यापार और उद्‌योग जगत में इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहु उपमुख्यमंत्री छग शासन अरुण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक. अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक. धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक. सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष. भुपेद्र सवन्नी, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, पूर्व विधायक व संरक्षक. श्रीचंद  सुंदरानी छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष. सतीश थोरानी शामिल है,,, बिलासपुर शहर निरंतर विकास की ओर अग्रसर है और इसके साथ ही व्यापार प्रगति कर रह...

Bilaspur up news-" दर्दनाक हादसा" पानी टैंकर से टकराकर"45 फ़ीट नीचे खाई मे गिरी"बस"5 की मौत"19 घायल"2 की हालत नाजुक"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, बिलासपुर/ उत्तर प्रदेश-काकोरी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा 5 की मौत 19 घायल यह पूरा मामला लखनऊ के काकोरी इलाके का है, जहाँ गुरुवार (11 सितंबर 2025) देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हरदोई से आ रही रोडवेज बस गोलाकुआं के पास सड़क पर पानी डाल रहे टैंकर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और लगभग 45 फीट गहरी खाई में गिर गई, हादसे की मुख्य बातें:- कारण: अंधेरा (स्ट्रीट लाइट न होने) और बाइक को बचाने के चक्कर में बस की टक्कर टैंकर से हो गई।अब तक आधिकारिक पुष्टि के अनुसार, हादसे मे हुई 5  मौतें: अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि वही  घायल: 19 से ज्यादा लोगो के घायल होने की सूचना, जिनमें कई गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में भर्ती जहाँ 2 की हालत नाजुक बनी हुई है, वही रास्ते में अपनी जान गवाने वाले मृतकों के नाम 👇  मृतक: बाबू राम (पीलीभीत) नरदेव (मथुरा) संजीव (बदायूं) दिलशाद (लखनऊ) जगदीश (पीलीभीत)  इस बेहद दर्दनाक हादसे में घायल यात्रियों की सूची: इरशाद हुसैन (लखनऊ), अनुराग (मोहनलालगंज), अरविंद अवस्थी (लखनऊ), संजय (काकोरी), राजेश मौर्या (सीतापुर), बसंत देव...

Bilaspur korba news-"51 वार सीने मे "बस से शुरु हुई कहानी,, फ्लाइट पे खत्म"मोहब्बत का खौफनाक अंत"दुष्कर्म के बाद दी"सज़ा

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, बिलासपुर /कोरबा- कोरबा जिले में गुरुवार देर रात हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। गुजरात निवासी साहबान खान (30 वर्ष), जो बस कंडक्टर का काम करता है, ने अपनी गर्लफ्रेंड की नृशंस हत्या कर दी। बस यात्रा से शुरू हुई थी दोस्ती, प्यार में बदला रिश्ता= पुलिस जांच में सामने आया है कि साहबान की मुलाकात युवती से बस में उसके नियमित आने-जाने के दौरान हुई थी,बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती में और फिर रिश्ते में बदल गई। साहबान युवती से गहरा लगाव रखने लगा और शादी की बात तक सोचने लगा, लेकिन बीते दिनों युवती किसी अन्य युवक से बातचीत करने लगी। इस बात से साहबान आक्रोशित हो गया। उसने कई बार युवती को चेतावनी दी और कहा कि वह किसी और से बात न करे। इसके बावजूद जब युवती ने उसकी बात नहीं मानी, तो उसने खौफनाक कदम उठाने की ठान ली।                                 आरोपी 👉फ्लाइट से आया और दी खौफनाक सज़ा= योजना बनाकर साहबान खान गुजरात से फ्लाइट पकड़कर रायपुर आया और वहां से को...

Bilaspur news-" नन्ही सी जान पर 4 टीका मौत के नींद मे समाई मासूम" परिजनों का ज़मकर हंगामा"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,,  बिलासपुर में टीकाकरण के बाद मासूम की मौत,परिजनों का हंगामा...  चार टीके एक साथ लगाने का आरोप, मासूम की मौत से छेत्र में आक्रोश.. बिलासपुर - बिलासपुर के मंगला धुरी पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद ढाई महीने की बच्ची की मौत हो गई। मृत बच्ची का नाम स्वर्णिका मरावी बताया जा रहा है. परिजनों का आरोप है,,,,कि आंगनबाड़ी केंद्र में एक साथ चार टीके लगाने से बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।  घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। नाराज परिजन और मोहल्लेवासी ट्रैक्टर में बैठकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और न्याय की मांग करते हुए,प्रदर्शन किया। उनका कहना है,कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बच्ची को टीका लगने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल सका। जिस वजह से उसकी मौत हो गई। चित्र के पार्षद ने इस विषय पर जांच  कराकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है  प्रर्दशन रोकने के लिए मौके पर भारी ...

Bilaspur news-"कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 दुकानों के लायसेंस 21 दिनों के लिए निलंबित"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, *कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 दुकानों के लायसेंस 21 दिनों के लिए निलंबित* बिलासपुर-कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान प्राप्त हो के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देश एवं उप संचालक कृषि बिलासपुर के मार्गदर्शन में कृषि विभाग द्वारा लगातार कृषि आदान केन्द्रों में निरीक्षण किया जा रहा है।  कृषि केन्द्रों द्वारा नियम विरूद्ध व्यवसाय कर रहे हैं उन पर नियामानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। उप संचालक कृषि ने बताया कि मेसर्स गीतांजली कृषि सेवा केन्द्र बरद्वार, कोटा का निरीक्षक द्वारा बीते दिनों औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें निरीक्षण के दौरान पायी गई अनियमितताओं के कारण संस्थान में उपलब्ध खाद के विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए स्पष्टीकरण जारी कर जवाब मांगा गया था। तत्संबंध में संबंधित फर्म मेसर्स गीतांजली कृषि केन्द्र बरद्वार द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण पश्चात् निरीक्षक द्वारा पुनः निरीक्षण किया गया जिसमें प्रतिबंधित 26 बोरी यूरिया खाद को बिना अनुमति के विक्रय करना पाया गया, तथा स्टॉक पंजी का संधारण नहीं करना एवं बिना फार्म-ओ के जैविक...

Bilaspur news -"संभाग का पहला टी.जे.आर. और ऑर्थो-ग्रेथिक सर्जरी"चेहरे के टेढ़ेपन का इलाज किया सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग ने"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, *संभाग का पहला टी.जे.आर. और ऑर्थो-ग्रेथिक सर्जरी*  *चेहरे के टेढ़ेपन का इलाज किया सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग ने*  बिलासपुर, 11 सितंबर /मरीज नीता कुमारी (बदला हुआ नाम) उम्र 20 वर्ष का दाएं जबड़े में चोट के कारण 10 वर्ष पहले अविकसित रह गया तथा मुँह खुलना भी बंद हो गया और खाने पीने की परेशानी लेकर आई तथा नीचे और ऊपर के जबड़े का टेढ़ा होता चला गया और दाँतों का विन्यास (Occlusion) भी बिगड़ गया तथा चेहरा असंतुलित होने के कारण मरीज हीन भावना से ग्रसित होने लगी थी। घर से बाहर निकलना भी बंद कर दी थी।            मरीज अपनी परेशानी का हल निकालने और इलाज के लिए रायपुर के बड़े अस्पताल तथा अन्य बड़े अस्पताल भी गई। परन्तु इलाज में अत्यधिक खर्च से परेशान होकर सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग पहुंची। जहाँ पर इसका सम्पूर्ण जाँच, सी टी स्कैन, 3 डी फेस प्रिंट, खून जाँच कराने के बाद डायग्नोसिस राइट टी एम जॉइंट एन्काइलोसिस एंड फेसिअल एसीमेट्री बनाई गई तथा इलाज की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। इसके पश्चात् पहले मई 2023 को राइट टी एम ...

Bilaspur news-" जान की बाजी लगाकर मवेशी तस्करों को पकड़ा रतनपुर पुलिस ने "SSP ने की सरहाना दी बधाई

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, बिलासपुर- रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है! जो 17 भैंसों को ठूंस-ठूंसकर ट्रक में भरकर यूपी के बूचड़खाने ले जा रहा था! मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे रोका, जिसमें 13 भैंसे, 2 भैंस और 2 मृत भैंसे बरामद हुए! घटना में एक भैंस घायल अवस्था में भी मिली!पुलिस ने मौके से शाहरुख कुरैशी (निवासी – दढ़ी हसनपुर, जिला सामली, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया! ट्रक में न चारा था! न पानी, और पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरा गया था! आरोपी शाहरुख वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका! पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल ₹16,09,000 की सामग्री जब्त की, जिसमें मवेशी, आयशर वाहन, दो मोबाइल शामिल हैं! पूछताछ में शाहरुख ने अपने साथियों के साथ तस्करी की बात स्वीकार की! पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है! इस कार्रवाई में एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय और थाना प्रभारी रतनपुर सं...

Bilaspur news -" युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास"आरोपी गिरफ्तार"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, युवती पर पेट्रोल फेंककर जलाने का प्रयास,सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला... छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार..... बिलासपुर –बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में व्यापार विहार रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के नीचे एक पान ठेले पर अपने छोटे भाई के साथ बैठी एक युवती के साथ दो युवकों ने अभद्र व्यवहार किया,, जोकि युवती से पूर्व परिचित था,, जब पास खड़े एक युवक ने इसका विरोध किया, तो आरोपी वहां से भाग गए, लेकिन कुछ देर बाद फिर लौट आया,, अपने हाथ में रखा हुआ ₹90 का खरीदा गया लेकर इस  बार  युवती से झगड़ा किया और उसके बाद उसके ऊपर हाथ में रखा पेट्रोल फेंककर आग लगाने की कोशिश की। इस हमले में युवती की हथेली में मामूली चोट आई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। इस गंभीर घटना के संबंध में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है..

Bilaspur news-"अवैध शराब, गांजा बिक्री के खिलाफ लामबद्ध हुई महिलाएं, "SSP को सौंपा ज्ञापन"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, अवैध शराब, गांजा बिक्री के खिलाफ लामबद्ध हुई महिलाएं, "SSP को सौंपा ज्ञापन" बिलासपुर -एक तरफ बिलासपुर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान लगातार कार्रवाई कर रही है,,, लेकिन अवैध शराब का धंधा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं, दूसरी तरफ जिले के सीपत थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सोठी की महिलाएं क्षेत्र में अवैध महुवा शराब बिक्री और गांजा बेचने के साथ ही महुआ शराब का अवैध कारोबार होने की शिकायत लेकर बड़ी संख्या मे एसपी कार्यालय पहुंची थी,,जिनका कहना था कि सोठी गांव में अवैध शराब के साथ ही गांजा बेचने का काम किया जा रहा है साथ ही शराब की लत के आगे मजबूर लोग शराब के लिए पैसा नहीं मिलने पर घर का चावल बेचकर शराब पी रहे हैं वही शराबी लोग शराब के नशे मे महिलाओं से अभद्रता करते हैं और नशे का व्यापार इतना बढ़ गया है कि अब बच्चे भी इसके गिरफ्त में आने लगे हैं महिलाओं का कहना था कि वह खुद कई बार छापा मार कर अवैध महुआ शराब बेचने वालों को पकड़ चुके हैं और पुलिस भी कार्रवाई करती है पर इसके बावजूद ग्राम सोठी में अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है जिसे लेकर अब महिला...

Bilaspur news-"50 लाख से ज्यादा की ठगी का शिकार हुए युवा" बड़ी संख्या में पहुंचे,,सिविल लाइन थाना"Fir दर्ज

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, 50 लाख से ज्यादा की ठगी का शिकार हुए युवा" बड़ी संख्या में पहुंचे सिविल लाइन थाना"Fir दर्ज बिलासपुर- बड़ी संख्या में आज ठगी का शिकार हुए पीड़ित एसपी कार्यालय सिविल लाइन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जहां पर पुलिस ने इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है,, पूरा मामला इस प्रकार है कि पल्लवी ट्रेवल्स एवं राधा रानी ट्रेवल्स के पार्टनर सह मैनेजर किशोर कुमार शर्मा व राधा रानी ट्रेवल्स के केयर टेकर रूपेन्द्र शुक्ला व उसकी पत्नी श्रद्धा शुक्ला के द्वारा हमसे सभी से गाड़ी पुलिस लाईन बिलासपुर व बिलासपुर जिला के अलग-अलग थाने मे गाड़ी चलवाउंगा कर कई बार उस्लापुर और सकरी के आफिस में बात हुआ सभी से बोलेरो का 70,000/- रू. प्रति महिना किराया व स्कार्पियो का 60,000/-रु. से 90,000/- हजार रूपये किराया और आर्टिगा का 30,000/-रू. और इनोवा का 1,00,000/- (एक लाख रूपये) प्रति माह किराया मिलेगा करके अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय में बात किया। पुलिस लाईन में गाड़ी चलेगी तो डिपॉजिट पैसा (हूटर, बत्ती, वायरलेस) आदि लगेगा उसके लिये जो एक महिना का किराया है उसी दर से डिपॉजिट...

Bilaspur raigad news-" दिल दहला देने वाली घटना " एक ही परिवार के पति पत्नी दो मासूमो को मौत के घाट उतार कर कराया" गड़ाया गोबर में,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, बिलासपुर /रायगढ़ /छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर शवों को गोबर के ढेर में दफन कर दिया गया। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। इस घटना से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान बुधराम उरांव (45 वर्ष), उनकी पत्नी सोहद्रा (40 वर्ष), बेटा अरविंद (10 वर्ष) और बेटी शिवांगी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। तीन दिनों से बंद पड़े मकान से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो घर के पास गोबर के ढेर में चारों शव दबे हुए मिले। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि हत्या किसने और क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। इस जघन्य वारदात से ग्राम...

Bilaspur news-"महिला आयोग ने दिलाया दै.वे.मो. महिला कर्मचारी को 10 साल पुराना बकाया वेतन 175000/-""08 माह के बच्चे के वजह से उभयपक्ष सुलहनामा के लिए हुए तैयार"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, "महिला आयोग ने दिलाया दै.वे.मो. महिला कर्मचारी को 10 साल पुराना बकाया वेतन 175000/-" "08 माह के बच्चे के वजह से उभयपक्ष सुलहनामा के लिए हुए तैयार" बिलासपुर- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष. किरणमयी नायक प्रार्थना सभा भवन जल संशाधन विभाग बिलासपुर में महिला उत्पीडन से संबंधित प्रस्तुत 25 प्रकरणों में पर जनसुनवाई की छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के अध्यक्षता में आज प्रदेश स्तर पर 342वी व बिलासपुर जिले में 20वी सुनवाई हुई। एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने बताया कि उसको 10 वर्ष पुराना सक्तया 31 माह का वेतन 175000/- में 170000 मूलधन रूपये 4500 ब्याज की राशि ओडकर कुल 175000 आवेदिका को प्राप्त हो गया है। संयुक्त आयुक्त सहकारिता बिलासपुर संभाग के द्वारा प्रेषित पत्र का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है- नागरिक कार्मिशियल सहकारी बैंक गोलबाजार बिलासपुर के परिसमापक श्री आर के गुप्ता अंकेक्षण अधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि बैंक में दैनिक वेतनभोगी महिला ज्योति उर्फ बसती श्रीवास को दैनिक मजदूरी भुगतान ल...

Bilaspur news-"समाजसेवी सचिन साहू के आह्वान पर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, नगोई के निकट नगदहरा में अरपा नदी से अवैध उत्खनन समाजसेवी सचिन साहू के आह्वान पर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल बिलासपुर /बेलगहना- अरपा नदी में चल रहे अवैध रेत उत्खनन का बड़ा खुलासा शनिवार शाम हुआ। नगोई के पास नगदहरा ग्राम में नदी के बीचोंबीच चैन माउंटेन मशीन से रेत निकाली जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही समाजसेवी सचिन साहू ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और उत्खनन की पूरी हकीकत उजागर की। उन्होंने तत्काल घटना स्थल से ही कलेक्टर बिलासपुर, एसडीएम कोटा और वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। इस दौरान मौके पर मौजूद वाहन चालक वाहन लेकर भाग निकले। ग्रामीणों और महिलाओं का विरोध माइनिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया और गाड़ियों को खाली बताकर मामला टालने की कोशिश की। इस पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा – > “हमारी आंखों के सामने मशीन से रेत निकाली जा रही थी और गाड़ियां भरी हुई थीं। अधिकारी कहते हैं गाड़ियां खाली थीं। दरअसल अधिकारी शिकायत मिलते ही रेत माफियाओं को सूचना दे देते हैं...

Bilaspur news-"जिला कांकेर के थाना परतापुर के ग्राम गेड़ाबेड़ा जंगल पहाडी़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़"1 ईनामी माओवादी का शव"बरामद

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, 🔷 *जिला कांकेर के थाना परतापुर के ग्राम गेड़ाबेड़ा जंगल पहाडी़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ 🔷 *01 ईनामी माओवादी का शव बरामद।* 🔷 *PLGA मिलिट्री कंपनी नम्बर 05 सदस्य ईनाम 08 लाख रूपये।* 🔷 *01नग .303 रायफल,वाकी टाकी सेट बरामद।* 🔷 *कांकेर DRG के साथ BSF जवानों की संयुक्त कार्यवाही।* ⚫ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर. आई.के.एलिसेला द्वारा बताया गया कि दिनांक 07/09/2025 को कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र  के मध्य जंगल में डीआरजी एवं बीएसएफ   की संयुक्त पार्टी के द्वारा सर्चिंग अभियान  प्रारंभ किया गया। ⚫ अभियान के  दौरान दिनांक 09.09.2025 को थाना परतापुर के ग्राम गेड़ाबेड़ा जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ। ⚫ मुठभेड़ पश्चात् घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान  घटना स्थल से:-  *■ 01 पुरुष माओवादी का शव बरामद।* *■ .303 रायफल -01नग* *■ वाकी टॉकी सेट -01नग* *■ अन्य नक्सली सामग्री बरामद।* बिलासपुर/कांकेर- पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर. सुन्दरराज पी,उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर अमित तुकाराम कामले,  ...

Bilaspur news-"वात्सल्य कक्ष :एक संवेदनशील प्रशासनिक पहल""जिला कार्यालय में एक ऐसा कोना, जहां महिलाएं सिर्फ कर्मचारी ही नहीं, एक बच्चे की मां भी हैं"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, "वात्सल्य कक्ष :एक संवेदनशील प्रशासनिक पहल" "जिला कार्यालय में एक ऐसा कोना, जहां महिलाएं सिर्फ कर्मचारी ही नहीं, एक बच्चे की मां भी हैं बिलासपुर- कलेक्टोरेट का जब सुबह 10 बजे दरवाजा खुलता है तब सैकड़ों कर्मचारियों के साथ 55 से अधिक महिलाएं भी कार्यालय में आती है। इस समय कुछ महिलाएं अकेली नहीं होती उनकी गोद में नन्हे बच्चों के रूप में एक और जिम्मेदारी होती है। जिला प्रशासन ने इन माताओं की जिम्मेदारी को समझा। इनकी भावनाओं को समझते हुए कलेक्ट्रेट में एक ऐसा कोना तैयार किया है जो सिर्फ महिलाओं और उनके बच्चों के लिए समर्पित है। जहां बच्चे मुस्कुराते है, महिलाएं सुकून से बैठती है और मातृत्व को एक गरिमामयी स्थान मिला है, इसे वात्सल्य कक्ष का नाम दिया गया है।  यह सिर्फ ईंट पत्थर से बना एक कमरा नहीं, यह मातृत्व का सम्मान है। एक ऐसा प्रयास जो बताता है कि महिला कर्मचारी सिर्फ कामकाजी महिला भर नहीं हैं, वो एक नन्हें बच्चे की मां भी होती है और उस भूमिका के लिए भी दफ्तर में जगह होनी चाहिए। कार्यालय में बहुत सी महिलाएं कार्यरत हैं, जिनमें ...