संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-"आदर्श दुर्गोत्सव समिति गोडपारा की महिलाओं ने निकाली"चुनरी यात्रा"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, आदर्श दुर्गोत्सव समिति गोडपारा  की महिलाओं ने निकाली चुनरी यात्रा* 👉हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायाधिपति रमेश सिंह ने परिवार सहित बिलासपुर की महारानी के दर्शन किए,  👉न्यायाधिपति बी डी गुरु ने भी  परिवार सहितपरिवार सहित  आदर्श दुर्गोत्सव समिति के पूजा पंडाल पहुंचे* बिलासपुर - शहर में आज से दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। आदर्श दुर्गोत्सव समिति गोडपारा सुभाष नगर में आज हरदेव लाला मंदिर से चुनरी यात्रा निकाली गई। 1458 मीटर की चुनरी यात्रा में 500 से अधिक महिलाएं शामिल हुई। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने आज परिवार सहित आदर्श दुर्गोत्सव समिति के पूजा पंडाल में पहुंच कर बिलासपुर की महारानी के दर्शन किए । उन्होंने माता रानी की पूजा अर्चना की जयपुर महल के तर्ज पर दुर्गा पूजा  पंडाल की तारीफ की। न्यायमूर्ति रमेशचंद्र सिन्हा ने समिति के पदाधिकारीगण से चर्चा की और देवी मां की मूर्ति के बनावट की तारीफ भी की।  इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जवाहर सराफ, अमित दुबे और, लकी यादव ने न्यायमूर्ति श्री सिन्...

Bilaspur dhmtari news-"हरीत शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण..... महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ......

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  हरीत शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण.....  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ...... बिलासपुर /धमतरी -आज जब हर तरफ गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंचते नज़र आ रही है,वातावरण में उमस से आमजन हलाकान व परेशान है,ये बेचैनी भरी गर्मी यूं नहीं बढ़ गई,इस गर्म मौसम का सबसे बड़ा जो कारण हमें नज़र आता है वह है पर्यावरण का अतिदोहन जिसमें पेड़ों की अंधाधुन कटाई एक सबसे बड़ा कारण है,अगर सही समय पर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति और अधिक विकराल रूप ले सकती है,इसी की सुधि लेते हुये हरित शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन ने वृक्षारोपण व पेड़ों को संरक्षण प्रदान करने इस वेलफेयर सोसाईटी का गठन किया जो कि काफी काबिले तारीफ है,इसी के मद्देनज़र विगत दिनों ग्राम -छाती के आदिवासी भवन  परिसर मे हरित शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन की भव्य सुभारम्भ  माँ अंगार मोती मे वृक्ष रोपण किया गया व महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने नि:शुल्क सिलाई प्रक्षिशण का शुभारंभ किया गया। जिस अवसर पर संरक्षक रविशंकर अवस्थी (एडवोकेट ) ने बताया कि इस फाउंडेशन की शुरूआत करन...

Bilaspur news-"बेलतरा का यह युवा नेतृत्व अपने पुरुषार्थ के बल पर विकास की एक नई गाथा लिखेगा प्रदेश को एक नई दिशा देगा-डॉ. रमन सिंह "विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सुशांत को दी फोन पर शुभकामना*

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, बेलतरा का यह युवा नेतृत्व अपने पुरुषार्थ के बल पर विकास की एक नई गाथा लिखेगा प्रदेश को एक नई दिशा देगा" विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सुशांत को दी फोन पर शुभकामना*  बिलासपुर -विधानसभा अध्यक्ष.. रमन सिंह जी ने विधायक सुशांत शुक्ला को ध्वजा यात्रा की अभूतपूर्व सफलता पर फोन पर बधाई दी उन्होंने सुशांत शुक्ला से कहा ध्वजा यात्रा  पूरे नवरात्रि काल में  प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी रही जिस तरह से आपने गांव गली और मोहल्लों की पैदल चल कर शक्तिपीठों की दुर्गम यात्रा की अत्यंत ही उल्लेखनीय कदम है इससे आपके भीतर की क्षमता और साहस के अद्वितीय क्षमता का परिचय मिलता है और आभास दिलाता है कि बेलतरा का यह युवा नेतृत्व अपने पुरुषार्थ के बल पर विकास की एक नई गाथा लिखेगा प्रदेश को एक नई दिशा देगा

Bilaspur news-"पंधी लगरा चौक पान सेंटर व किराना दुकान में चोरी करने वाले 1 अपचारी बालक सहित 2 को सीपत पुलिस ने किया"गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, ♦️ सीपत पुलिस ने ग्राम पंधी लगरा चौक पान सेंटर एवं किराना दुकान में चोरी करने वाले 01 अपचारी बालक सहित 02 आरोपी गिरफ्तार   ♦️ आरोपी एवं अपचारी बालक से किराना सामान बरामद एवं मोटर सायकल जप्त ताला तोड़ने में प्रयुक्त गैंती भी जप्त  ♦️ आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर पर जेल  ♦️ अपचारी बालकों को बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया  गिरफ्तार आरोपी-    मोहित उर्फ विकास साहू पिता स्व. रामबली साहू उम्र 23 साल साकिन कालिका नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ०ग०।    बरामद संपत्ति - घरेलू दैनिक उपयोग का किराना सामान एवं एक मोटर सायकल एक गैंती।    बिलासपुर - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,,कि प्रार्थी विष्णू प्रसाद निषाद पिता रामरतन ग्राम लगरा थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर छ.ग. ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.09.2025 को दरम्यानी रात्रि में इसके पान सेंटर एव जनरल किराना दुकान का ताला टूटा हुआ था दुकान में रखे किराना सामान एवं गल्ला में रखे नगदी 5000 रूपये नही था रात्रि में...

Bilaspur news-"महामाया दर्शन कर सुशांत ने दिया ध्वजा यात्रा को विराम "ध्वजा यात्रा में शामिल हुए छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप"विकसित बेलतरा का यह सुशासन रथ गतिशीलता के खोले विकास के द्वार:सुशांत शुक्ला"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, *महामाया दर्शन कर सुशांत ने दिया ध्वजा यात्रा को विराम* *ध्वजा यात्रा में शामिल हुए छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप* *विकसित बेलतरा का यह सुशासन रथ गतिशीलता के खोले विकास के द्वार:सुशांत शुक्ला*  बिलासपुर -नवरात्रि के छठे दिन विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा कोनी से रतनपुर तक की यात्रा पूरी कर रतनपुर महामाया मंदिर पहुंची जहां देवी दर्शन कर यात्रा को विराम दिया गया छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री केदार कश्यप भी यात्रा में शामिल होकर विधायक सुशांत और पदयात्रियों का उत्साहवर्धन करते हुए कुछ दूर पैदल चले उन्होंने यात्रा के लिए सुशांत शुक्ला को बधाई दी यात्रा में आशातीत सहयोग के लिए सुशांत ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया,,,, लगभग 171  किलोमीटर से भी अधिक की यात्रा तय कर ध्वजा यात्रा अपने अन्तिम पड़ाव रतनपुर महामाया मंदिर पहुंची जहां देवी का दर्शन पूजन कर यात्रा को ओपचारिक रूप से विराम दिया गया विधायक सुशांत ने यात्रा में अभूतपूर्व सहयोग के लिए क्षेत्रवासियों सहित साथ चल रहे पदयात्रियों को धन्यवाद देकर उनका आभार जताया  सुबह 11 ...

Bilaspur news-"विश्व हृदय दिवस पर अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा अंचल के हृदय रोगियों हेतु नई सुविधा का उपहार" वायलेस हॉल्टर मशीन:3 दिन व 7 दिनों तक दिल की धड़कन की जांच, कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में एक नई क्रांति

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, विश्व हृदय दिवस पर अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर द्वारा अंचल के हृदय रोगियों हेतु नई सुविधा का उपहार"  वायलेस  हॉल्टर मशीन:  3 दिन एवं 7 दिनों तक दिल की धड़कन की जांच, कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में एक नई क्रांति  बिलासपुर -अपोलो हॉस्पिटल सदैव नवीनतम तकनीकों को मरीज के हित में आत्मसात करने  में सदा अग्रणी रहा है इसी तारतम्य में आज विश्व हृदय दिवस पर अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर हृदय रोगियों के लिए वायरलेस हॉल्टर मॉनिटरिंग सुविधा  की शुरुआत की है  मेक इन इंडिया' पहल के अंतर्गत विकसित यह अत्याधुनिक आविष्कार कार्डियक मॉनिटरिंग को पूरी तरह नया रूप दे रहा है।  परंपरागत हॉल्टर मॉनिटर की तुलना में यह नवीन तकनीक अत्यधिक उपयोगी एवं सुविधाजनक है!  पुराने हॉल्टर मॉनिटरिंग सिस्टम में मरीज के शरीर के साथ एक उपकरण जो की विभिन्न तारों के माध्यम से हृदय की 24 घंटे की गतिविधियों की रिकॉर्डिंग करता था, जिसे बाद में अस्पताल जाकर पुनः कंप्यूटर में डाउनलोड करने के उपरांत रिपोर्ट तैयार की जाती थी। पुराने  हॉल्टर मॉनिटरिंग सिस्टम में केवल ...

Bilaspur news-"अवैध शराब पर पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही"आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी शराब"जप्त"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, ♦️ **अवैध शराब पर पचपेड़ी  पुलिस की  बड़ी कार्यवाही ।** ♦️ **01 आरोपी के कब्जे से 40 पाव देशी शराब किया गया जप्त।* ♦️ *आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।* * -------------------------------------------------- *नाम आरोपीयों -*           प्रमोद साहू  पिता अमरनाथ साहू उम्र 30 वर्ष साकिन केवटाडीह  थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर   बिलासपुर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा   अवैध शराब पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देश प्राप्त होने पर, थाना प्रभारी पचपेड़ी  द्वारा  अलग टीम बनाकर कार्यवाही हेतु  रवाना  किया गया था।दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम  केवटाडीह का प्रमोद साहू  ने अवैध रूप से शराब विक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा है।   उक्त  सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियों  द...

Bilaspur news-"स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसईसीएल द्वारा किया गया"100 सफाई मित्रों का सम्मान"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसईसीएल द्वारा किया गया"100 सफाई मित्रों का सम्मान" बिलासपुर-" केंद्रीय कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मुख्यालय में आज “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन एसईसीएल मुख्यालय स्थित आडिटोरियम में निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास के मुख्य आतिथ्य, महाप्रबंधक (सिविल) भानु सिंह, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन/जनसंपर्क/राजभाषा) मनीष श्रीवास्तव, विभीन्न विभागाध्यक्षों, श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों- कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) एसईसीएल. बिरंची दास ने कहा “सफाई मित्र हमारे कार्यस्थल और समाज की असली ताकत हैं। स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने में उनका योगदान अतुलनीय है। हमें संकल्प लेना होगा कि हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का त्याग करें और हर उत्सव को हरित उत्सव के रूप में मनाएँ। इस वर्ष समारोह की थीम “स्वच्छोत्सव” रही, जिसका उद्देश्य है सिंगल यूज़ प्लास्टिक का न...

Bilaspur news-"मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विद्या भारती के महाविद्यालय भवन का किया"लोकार्पण"प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में हुए"शामिल"सरस्वती स्कूलों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया,सम्मान

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विद्या भारती के महाविद्यालय भवन का किया"लोकार्पण" प्रांतीय संस्कृति महोत्सव में हुए"शामिल"   "सरस्वती स्कूलों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया,सम्मान बिलासपुर- मुख्यमंत्र,विष्णु देव साय ने कोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में नव निर्मित सरस्वती महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने विद्याभारती द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में प्रदेश के 33 जिलों के सरस्वती स्कूलों से चयनित 24 मेधावी छात्र छात्राओं और विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों एवं महोत्सवों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।  मुख्यमंत्री. साय ने कहा कि विद्या भारती संस्था भारत की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने में विशिष्ट योगदान दे रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र गौरव निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्र. अरुण साव ने की। केंद्रीय राज्यमंत्री. तोखन साहू, उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा, स्कूल शिक्षा मंत्री से  गजेंद्र ...

Bilaspur news-"एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में हिंदी पखवाड़ा 2025 का समापन,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, बिलासपुर- गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार एसईसीएल मुख्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन 14 से 28 सितम्बर 2025 तक किया गया जिसका समापन दिनांक 27 सितंबर 2025 को एसईसीएल मुख्यालय आडिटोरियम में निदेशक (मानव संसाधन)  बिरंची दास, के मुख्य आतिथ्य, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन/जनसंपर्क/राजभाषा) मनीष कुमार श्रीवास्तव, विभिन्न विभागाध्यक्षों, क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मियों, एसईसीएल मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों, ठेका कर्मियों, स्कूली बच्चों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं विभागाध्यक्षों द्वारा वीणावादिनी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया उपरान्त उप महाप्रबंधक (कार्मिक-प्रशासन/औद्योगिक संबंध) मनीष कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए हिंदी पखवाड़ा आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी ।        अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने कहा भारत बहुभाषा-भाषी राष्ट्र है लेकिन हिंद...

Bilaspur news-"बिलासपुर से बढ़े मदद के हाथ "सुकून फाउंडेशन का 5 सदस्यीय दल पंजाब रवाना

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -जैसा कि हर कोई पंजाब मे आई विपदा से वाकिफ है,, की वहाँ जिंदगी जीने के लिये हर रोज संघर्ष कर रहे है,,, वही जहाँ इस विपदा ने पुरे देश को हिला कर रख दिया है,,, वही पंजाब के लोग अपने अटूट साहस.. धैर्य,, से अपनी जिंदगी को फिर से सवारने मे लगे हुऐ,,, देश के जहाँ हर कोने -कोने से बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिये हाथ उठे है,,, वही बिलासपुर से सुकून फाउंडेसन ने भी सैय्यद जहिर आगा के रहनुमाई और सुन्नी ज़मात मुंगेली उस्लापुर. लूथरा शरीफ, जामा मस्जिद, सक्ति यदुनन्दन नगर मस्जिद, ईमाम अहमद रज़ा मस्जिद भारतीय नगर, कोटमी सोनार मस्जिद, रतनपुर मस्जिद,,, सहित अलग अलग ऐतराफ से मदद के जरिये,,, आज उस्लापुर स्टेशन से दोपहर 2:30 को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां से गोल्डन मेल से पंजाब के लिए सुकून फाउंडेशन के मेंबर पहुंचेंगे,, वही सबसे पहले अमृतसर फिरोजपुर और विभिन्न क्षेत्र का दौरा कर,, वहाँ जिन जिन दैनिक सामग्रियों की जरूरत लोगों को होगी वैसी जरूरत वहां पर सुकून फाउंडेशन के मेंबरों के द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी,,,आपको बता दे इससे पहले बिलासपुर के ...

Bilaspur news-"आदर्श दुर्गोत्सव समिति में श्रद्धालुओं का की कतार"बारिश के बाद भी उमड़ा भक्तो का हुजूम"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, 👉आदर्श दुर्गोत्सव समिति में श्रद्धालुओं का की कतार* 👉बारिश के बाद भी उमड़ा भक्तो का हुजूम बिलासपुर -आदर्श दुर्गोत्सव समिति के ५०वे स्वर्ण जयंती वर्ष का नवरात्रि महोत्सव के चतुर्थ दिन दर्शन के लिए भक्तो की कतार लगी रही । ना केवल बिलासपुर वरन् आस पास के पूरे क्षेत्र के लोग सहपरिवार दर्शन लाभ के लिए आए । *मध्य रात्रि में भजन गायक सचिन तिवारी के भजनों ने भक्तों को अल सुबह तक मंत्र मुग्ध कर दिया। बारिश के ख़लल के बाद भी भक्तो के उत्साह एवं भक्ति मो कोई कमी नहीं आई. छोटे बड़े प्रत्येक भक्त ने समिति के इस अकाल्पनिक प्रयास को सराहा एवं समिति को इस ऐतहासिक आयोजन के लिए बधाई दी । समिति के संरक्षक महेश दुबे (टाटा महराज) ने बताया. हमने एक सुनियोजित व्यवस्था की है जिसमे श्रद्धालु इतनी भीड़ के बाद भी बिना किसी कठिनाई के दर्शन प्राप्त कर सके । इसे पूरे आयोजन में समिति के सदस्य, स्काउट गाइड के सहायक व पुलिस प्रशासन सुचारू व्यवस्था के लिए दिन रात मेहनत करते आ रही है,, यह पूरी जानकारी  जवाहर सराफ.. अध्यक्ष  आदर्श दुर्गोत्सव समिति...

Bilaspur news- सोने चांदी में फर्जी ऑफर से रहे सावधान-कमल सोनी"एसोसिएशन ने उपभोक्ताओं से अपील की है,,,कि सोना खरीदते समय हमेशा हॉलमार्क और होलोग्राम की करें"जाँच,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, बिलासपुर-त्योहारी सीजन में जहां सोना-चाँदी की खरीदारी परंपरा का अहम हिस्सा होती है, वहीं उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापनों और फर्जी ऑफर्स से सावधान रहने की जरूरत है। इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने एक व्यापक ग्राहक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है।एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के मौके पर कई कंपनियां बड़े-बड़े विज्ञापनों के जरिए ग्राहकों को गुमराह कर रही हैं। ये कंपनियां सोना सस्ते दाम पर बेचने, मेकिंग चार्ज फ्री करने या विशेष ऑफर का लालच देकर उपभोक्ताओं को अपने शोरूम तक खींचने की कोशिश कर रही हैं।  कमल सोनी का स्पष्ट संदेश: “ऑफर जूता-चप्पल या कपड़ों की बिक्री में हो सकता है, लेकिन सोने-चाँदी में ऐसे ऑफर सिर्फ और सिर्फ भ्रामक और प्रलोभन होते हैं।” उन्होंने चेताया कि ऐसे झूठे ऑफर न केवल ग्राहकों को ठगने का काम कर रहे हैं, बल्कि पारंपरिक सर्राफा कारोबारियों पर भी विपरीत असर डाल रहे हैं, जिन्होंने पीढ़ियों से ग्राहकों का विश्वास जीता है,,एसोसिएशन ने उपभोक्ताओं से अपील की है,,,कि सोना खरीदत...

Bilaspur raipur news-" अदालत ने सुनाई "हत्या के आरोपी को 10 साल की कारावास की सजा ₹1000 जुर्माना

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, बिलासपुर /रायपुर।-राजधानी रायपुर स्थित द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जिनेंद्र कुमार टोंडरे की अदालत ने एक हत्या प्रकरण में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने अभियुक्त धर्मेंद्र चंद्रवंशी को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष की सश्रम कारावास और 1,000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। साथ ही न्यायालय ने अभियुक्त को जेल भेजने के लिए जेल वारंट जारी कर दिया है। अदालत में चले मुकदमे के अनुसार अभियुक्त धर्मेंद्र चंद्रवंशी पिता जबर सिंह उम्र 21 वर्ष, निवासी टेटलापारा थाना इंद्रावती जिला गरियाबंद, हाल मुकाम रायल पोल्ट्री फार्म, धनी मोड़ थाना मुजगहन जिला रायपुर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304(B), 306 और 34 के तहत मामला दर्ज था। सुनवाई के दौरान अभियुक्त के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर अदालत ने उसे दोषी करार दिया। फैसले में न्यायाधीश ने कहा,कि अभियुक्त को धारा 304(B) के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1,000 रुपए का अर्थदंड दिया जाता है। अर्थदंड न भरने पर अतिरिक्त एक माह का कारावास भुगतना होगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया कि सजा भुगतने के दौरान अभियुक्त को उचित श्रेणी की जेल...

Bilaspur news- पंडित दीनदयाल उपाध्याय संगोष्ठी में"छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर इकाई ने निभाई "सक्रिय भूमिका

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, लखीराम ऑडिटोरियम बिलासपुर में दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर संगोष्ठी" छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर इकाई ने निभाई"सक्रिय भूमिका बिलासपुर -आज लखीराम ऑडिटोरियम, बिलासपुर में दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बिलासपुर इकाई ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रदेश के वित्त मंत्री. ओ.पी. चौधरी जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन, उनके दर्शन और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया। इस अवसर पर चेम्बर बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष भागचंद बजाज, सचिव महितोष सर्राफ, पदाधिकारी एवं सदस्यगण – कमल सोनी, , अविनाश आहूजा, अनिल सलूजा, नवदीप अरोरा, मुकेश अधीजा, अनिल वाधवानी, धीरज रोहरा, दयानंद तीर्थानी, श्रीकांत पांडे, विनोद मेघानी, कमल विधानी, प्रकाश चावला, दिनेश नागदेव, सुरेश सिदारा, नानकराम खटूजा, दीपक गोयल, राकेश मंधानी, लखन नागदेव, सजन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में चेम्बर के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। ...

Bilaspur news-"शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी और शहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कांग्रेस भवन में हुई"बैठक

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,  बिलासपुर -भारत निर्वाचन के आदेश के अनुसार सभी राजनैतिक दलों को बूथों में बीएलए ( BLA ) बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करना अनिवार्य कर दिया गया है, इस विषय को लेकर आज  शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी और शहरी ब्लॉक कांग्रेस  कमेटी की  कांग्रेस भवन में बैठक हुई,,,  बैठक में निर्णय  लिया गया कि शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले 287  बूथों में बी एल ए की नियुक्ति करनी है , ( बिलासपुर विधानसभा में 245 बूथ ,बेलतरा विधानसभा मे 36 बूथ और बिल्हा विधानसभा 06  )  जिसमे सभी वरिष्ठ पदाधिकारी,  पार्षद,पार्षद प्रत्याशी ,कार्यक्रताओं को उन बूथों में नियुक्त किया जाएगा ,जिस बूथ में उनका नाम होगा,, अतः कांग्रेसजन अपना अपना बूथ क्रमांक ,बूथ में सरल क्रमांक  ,एक फोटो अपने अपने ब्लॉक अध्यक्षो के पास शीघ्र जमा कराएंगे,,,  यदि किसी को अपना बूथ क्रमांक याद नही है तो अपने वोटर आईडी की एपिक नम्बर पार्षद ओम कश्यप को  दे सकते है ताकि ऑनलाइन  निकाला जा सके ।  शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय ने कहा कि  आज निर्व...

Bilaspur news-"ध्वजा यात्रा से पूरे क्षेत्र में छाया भक्ति और सनातन का माहौल,मंत्री राजेश अग्रवाल हुए"शामिल "संत चिन्मयानंद स्वामी ने भी की सराहना,भेजा संदेश

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, ध्वजा यात्रा से पूरे में छाया भक्ति और सनातन का माहौल,मंत्री राजेश अग्रवाल हुए शामिल  संत चिन्मयानंद स्वामी ने भी की सराहना,भेजा संदेश अनवरत जारी है विधायक सुशांत की ध्वजा यात्रा, अब तक 40 गांव कि 130 किमी की पद यात्रा पूरी हो चुकी है  28 सितंबर को रतनपुर महामाया मंदिर में होगा समापन  बिलासपुर- बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के द्वारा निकाली गई ध्वजा यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और भगवा के रंग में रंग दिया है। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में सत्य सनातन की भव्यता नज़र आ रही है,दिन ब दिन लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। आज पांचवे दिन की यात्रा में प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने शामिल होकर ध्वजा यात्रा को अद्वितीय और अतुलनीय बताया और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में सनातन की अलख जगाने के लिए विधायक सुशांत द्वारा निकाली जा रही इस पद यात्रा को ऐतिहासिक बताया। इस दौरान मंत्री. अग्रवाल ने विधायक को शुभकामनाएं दी।  नवरात्रि के पावन अवसर पर बेलतरा विधनासभा में विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा निकाला गया ध्वजा यात्रा बारिश औ...

Bilaspur news-"नवरात्रि माता के शक्ति और आराधना का पर्व "" त्रिलोक चंद्र श्रीवास, चांटीडीह श्री कृष्ण गौशाला के पास जगराता कार्यक्रम संपन्न,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, नवरात्रि माता के शक्ति और आराधना का पर्व "" त्रिलोक चंद्र श्रीवास, चांटीडीह श्री कृष्ण गौशाला के पास जगराता कार्यक्रम संपन्न,, बिलासपुर- नवरात्रि मां भगवती के शक्ति और आराधना - आस्था का पर्व है, सच्चे मन से भक्त माता से जो मनोकामना रखते हैं, वह पूर्ण होता है, चाटीडीह सहित पूरे बेलतरा  - बिलासपुर के सुख समृद्धि की मांग माता रानी से करता हूं, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता. त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने, चाटीडीह. कृष्ण गौशाला के पास युवा समिति के द्वारा सुप्रसिद्ध कलाकार चंदन यादव एवं समूह के द्वारा जगराता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हैसियत से संबोधित करते हुए व्यक्त किया, इस अवसर पर विशिष्ट चौधरी के रूप में गुलनाज खान बाबा, दीपक नादम भी उपस्थित थे,  इस अवसर पर आयोजन समिति के लक्ष्मण रजक, विक्की रजक, अनुराग शर्मा आदि जनों के  श्री त्रिलोक श्रीवास सहित अन्य अतिथियों  का पुष्पहार माता की चुनरी आदि से भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर हजारों लोग उपस्थित थे ll

Bilaspur news-""संवेदनशीलता और दृढ़ता का संतुलन ही एक सच्चे न्यायाधीश की पहचान है": न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, "संवेदनशीलता और दृढ़ता का संतुलन ही एक सच्चे न्यायाधीश की पहचान है": न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा,  बिलासपुर -मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय आज छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, बिलासपुर के विवेकानंद सभागार में नव नियुक्त सिविल जज (कनिष्ठ वर्ग) हेतु आयोजित प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण के समापन सत्र का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक, छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा के गरिमामय नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 30 जून 2025 से प्रारंभ होकर 26 सितम्बर 2025 को सम्पन्न हुआ। मुख्य न्यायाधिपति. ने प्रभावशाली संबोधन में अपने अमूल्य विचार प्रशिक्षु न्यायाधीशों के साथ साझा किए।  उन्होंने न्यायिक कार्यप्रणाली में निष्ठा, संवेदनशीलता एवं संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के महत्य को रेखांकित किया और युवा न्यायाधीशों को विनम्रता एवं करुणा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सदैव विधि के विद्यार्थी बने रहने का आह्वान किया। मुख्य न्यायाधिपति...

Bilaspur news-"छेडछाड का चार माह से फरार 5000 का ईनामी आरोपी,,, सीपत पुलिस के गिरफ्त मे

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, ♦️ नाबालिक से छेडछाड का चार माह से फरार ईनामी आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार ⚡⚡ ♦️ आरोपी पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रू ईनाम की हुई थी घोषणा ⚡⚡ ♦️ आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल ⚡⚡ ♦️ आरोपी पर पूर्व में भी जिला जांजगीर चांपा में है आपराधिक रिकॉर्ड   गिरफ्तार आरोपी का नाम -  लंबोदर वैष्णव पिता रामदास वैष्णव उम्र 32 साल निवासी मटासीपारा ग्राम कुली थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 बिलासपुर -पीडिता थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया,, कि दिनांक 02.05.2025 को लम्बोदर वैष्णव पिता रामदास वैष्णव निवासी कुली के द्वारा नाबालिक पीडिता के हाथ, बांह, एवं बाल पकडकर बुरी नियत से पीडिता के साथ छेडछाड कर अश्लील बात करने की रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था,,, आरोपी गिरफ्तारी के डर से घटना दिनांक से फरार था, थाना सीपत द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर हर संभव प्रयास किया गया जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक. बिलासपुर द्वारा 5000 रू का ईनाम रखा था, आरोपी की पता साजी हेतु सीपत थाना प्रभारी द्वारा टीम त...

Bilaspur news-"ग्राम देवरी में सीपत पुलिस की रेड कार्यवाही, 6 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त,, आरोपी गिरफ्तार...

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,   ♦️ सीपत पुलिस द्वारा ग्राम देवरी में रेड कार्यवाही कर 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर ⚡⚡ ♦️ अवैध नशा के विरूद्ध सीपत पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी ⚡⚡ गिरफ्तार आरोपी- रमेश बंजारे पिता अगम दास बंजारे उम्र 48 साल निवासी देवरी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0। जप्त शराब- 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1800 रूपये  बिलासपुर -विवरण इस प्रकार है कि थाना सीपत द्वारा अवैध नशा के कारोबार करने वालों पर लगाम कसने दिनांक 26.09.2025 को ग्राम देवरी में अवैध कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में रखने व बिक्री करने की मुखबिर सूचना मिलने पर सीपत थाना द्वारा सीपत पुलिस की टीम तैयार कर ग्राम देवरी में निर्माणाधीन मकान में रेड कार्यवाही किया गया,,, जहां रमेश बंजारे पिता अगम दास बंजारे उम्र 48 साल निवासी देवरी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0, से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर,,,आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Bilaspur news-"एसईसीएल ने ‘स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव 2025’ के अंतर्गत लगातार पांचवें वर्ष अरपा नदी घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, *एसईसीएल ने ‘स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव 2025’ के अंतर्गत लगातार पांचवें वर्ष अरपा नदी घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया* बिलासपुर -"दिनाँक  25 सितम्बर 2025 को स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव 2025 अभियान के अंतर्गत, एसईसीएल ने “1 घंटा – 1 दिन – 1 साथ” गतिविधि के तहत बिलासपुर स्थित अरपा नदी के छठ घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। लगातार पाँचवें वर्ष आयोजित इस पहल में एसईसीएल परिवार के करीब 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।  सीएमडी. हरीश दुहन के नेतृत्व एवं अधिकारियों की उपस्थिति में टीम एसईसीएल ने अरपा नदी तट को साफ-सुथरा बनाने सफाई अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने घाट परिसर से कचरा एकत्र कर बैग्स में भरा, प्लास्टिक बोतलें और अन्य अपशिष्ट हटाए। एक घंटे की इस सामूहिक मेहनत से न केवल घाट का स्वरूप निखरा, बल्कि स्थानीय लोगों को स्वच्छता का सशक्त संदेश भी मिला। सीएमडी. हरीश दुहन ने कहा –“एसईसीएल केवल उत्पादन ही नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी में भी अग्रणी है। स्वच्छता अभियान हमें यह सिखाता है कि जब हम सब एक साथ आते हैं तो सकारात्मक बदलाव ...

Bilaspur news-"तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपी ‍गिरफतार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, ➤ तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपी ‍गिरफतार  ➤ आरोपियों  के कब्जे से 02 अलग-अलग प्रकरणों मे कुल 29.2  लीटर शराब किमती 10920 रूप्ये जप्त  ➤जप्त शराब मे  129 नग देशी प्लेधन  मदिरा 23.2  लीटर व 06 लीटर कच्चीा महुआ शराब।         गिरफतार आरोपी- 01. लवकेश कश्यप उर्फ लक्की पिता अशोक कश्यप उम्र- 19 वर्ष  साकिन गंज स्कूल के पास कोटा थाना कोटा जिला बिलापुर     02. प्रदीप कुर्रे पिता पुनवा कुर्रे उम्र- 20 वर्ष निवासी ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर                   बिलासपुर- जरिये मुखबीर से सूचना मिला..कि ग्राम बीजा रोड नऊवा मोड के पहले सागोन प्लाट के पास एक व्यक्ति और साल्हेकांपा मोड सोनबंधा रोड के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा मे अवैध शराब ब्रिकी हेतु रखे है जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर टीम गठित कर  मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही किये घटना स्थल बीजा रोड नडवा मोड...

Bilaspur news-" न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा द्वारा 200 सीटर "विवेकानंद सभागार"CG उच्च न्यायालय की कंप्यूटरीकरण समिति की पाँच नई परियोजनाओं का शुभारंभ,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,,, बिलासपुर- न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी में 200 सीटर "विवेकानंद सभागार" एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की कंप्यूटरीकरण समिति की पाँच नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, बिलासपुर ने आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त कि,, जब मुख्य न्यायाधीश एवं अकादमी के मुख्य संरक्षक, न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने 200 सीटर विवेकानंद सभागार का उद्घाटन किया। इसी अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय की कंप्यूटरीकरण समिति की पाँच महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया, जिनका उद्देश्य न्यायिक प्रणाली की डिजिटल अधोसंरचना को सुदृढ करना एवं न्याय तक पहुँच को सुलभ बनाना है। इस पावन अवसर की गरिमा मे न्यायमूर्ति संजय के, अग्रवाल,  न्यायमूर्ति पर्थ प्रतीम साहू, श्रीमती न्यायमूर्ति रजनी दुबे, न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार व्यास,  न्यायमूर्ति नरेश कुमार चंद्रवंशी,  न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति सचिन सिंह राजपूत, न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडे, न्यायमूर्ति सं...