संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-बेवजह हथौडी से सिर पर प्राण घातक हमलाकर गंभीर चोट पहुंचाया था, उपचार के दौरान मौत, आरोपी हत्यारा अर्पित शर्मा,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अर्पित शर्मा गिरफ्तार*   👉*चंद घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार*   बिलासपुर /रायपुर - प्रार्थी अलीम खान ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाई टेक पार्किंग निमोरा में रहता है तथा हाईटेक पार्किग निमोरा में कार्य करता है। दिनांक 30.03.2024 को हाईटेक पार्किंग निमोरा में काम कर रहा था कि रात्रि करीबन 08.14 बजे प्रार्थी को अब्दूल फहिम ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पिता को अर्पित शर्मा ने मार दिया है, तुम्हारे पिता जी को हस्पिटल लेकर गये है। जिस पर प्रार्थी हॉस्पिटल पहुंचकर पुछताछ किया तो जानकारी प्राप्त हुई कि उसके पिता नजरू खान हाई टेक पार्किंग डुमरतराई में मोबाईल से बात करते टहल रहे थे उसी समय अर्पित शर्मा पीछे से आकर बेवजह हथौडी से सिर पर प्राण घातक हमलाकर गंभीर चोट पहुंचाया, कि उपचार के दौरान आहत प्रार्थी के पिता नजरू खान की मृत्यु हो गई।  जिस पर आरोपी अर्पित शर्मा के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 175/24 धारा 307, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 👉वरिष्ठ अधिकारि...

Bilaspur news- निजात अभियान के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,चाकू तलहराने वालों की आई शामत,अवैध शराब के साथ 1,वही चोरी के दो आरोपी भी,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, दिनांक - 30.03.2024 को बटन वाला धारदार चाकू के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार रायपुर -दिनांक 30.03.2024 को थाना मौदहापारा पुलिस को सूचना मिली, कि बांबे मार्केट के पास एक व्यक्ति बटनवाला धारदार चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना तस्दीक पर लोगों को आतंकित करते हुए आरोपी संतोष ध्रुव पिता विजय ध्रुव उम्र 40 वर्ष पता कूटेला थाना आरंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 1 बटन वाला धारादर चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 110/2024 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट, अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। 👇रायपुर - पुलिस 👇 👉दिनांक - 30.03.2024 लोहे का धारदार चाकू के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार रायपुर -दिनांक 30.03.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को सूचना मिली,कि सतनामी पारा गोसाई बाडा के पास में एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुए,आरोपी सूरज देव सारंग पिता रतन देव सारंग उम्र 26 वर्ष स...

Bilaspur news-यातायात पुलिस की 107 वाहन चालकों पर कार्रवाई,पदनाम एवं आड़े-तिरछे नंबर वाले 14 वाहनों पर किया, कार्रवाई

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉 यातायात पुलिस की 107 वाहन चालकों पर कार्यवाही 👉 पदनाम एवं आड़े-तिरछे नंबर वाले 14 वाहनों पर किया कार्यवाही बिलासपुर /राजनांदगांव -आज दिनांक 31.03.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक, मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक, राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कुल 107 वाहनों पर कार्यवाही कर,  कुल 32500 रूपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें पदनाम एवं आड़े-तिरछे नंबर प्लेट पर 14 वाहन चालकों से 4200 रूपये एवं अन्य धाराओं में 93 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 28300 रूपये जुर्माना वसूल किया गया है। यह कार्यवाही लगातार की जावेगी।

Bilaspur news-मोहरा में अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ ,लोकप्रिय जन् नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास सहयोगियों सहित हुए,सम्मिलित

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*मोहरा में अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ ,लोकप्रिय जन् नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास  सहयोगियों सहित हुए, सम्मिलित बिलासपुर -बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहरा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों के द्वारा अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ आज कलश यात्रा निकालकर किया गया, इस अवसर पर शुभारंभ कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि.व. प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ,अपने सहयोगियों, कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, चरण सिंह राज, जितेंद्र शर्मा जीतू, हितेश कश्यप धनंजय कश्यप सुन साहू संदीप रजक दादू शिकारी के साथ सम्मिलित हुए, इस अवसर पर आयोजन समिति के चंद्रशेखर रजक गौरी शंकर साहू शशि प्रकाश केवट सुभाष साहू बाबा श्रीवास मनोज श्रीवास दशरथ केवट नकुल केवट आदि आयोजन समिति के सदस्यों ने त्रिलोक चंद्र श्रीवास  एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया ,शुभारंभ दिवस के अवसर पर आयोजन समिति एवं ...

Bilaspur news -अरपा अर्पण महाअभियान के श्री राम जानकी वाटिका मे गौ शाला का, शुंभारंभ

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -बडे ही हर्ष का विषय है की अरपा मैया के तट पर आज अरपा अर्पण महाअभियान के श्री राम जानकी वाटिका मे गौ शाला का शुंभारंभ हुआ जहॉ गौरी (मॉ) व लक्ष्मी (बछीया ) का पूजा पाठ कर गौ शाला में विराजमान किया गया । कुछ दिनों पूर्व गौरी अपने बछीया को रतनपुर रोड में जन्म देने के पश्चात कही चली गयी थी, तब कुत्तो का झुंड लक्ष्मी पर टूट पड़ा,और दोनों पैर को नोच डाले , एक पैर के आधे खुर को भी नोच कर निकाल दिया गया,जिसे महाअभियान के श्रीराम जानकी वाटिका मे सुरक्षा हेतु रखा गया, पर लक्ष्मी व गौरी से महाअभियान परिवार के सदस्यों का लगाव बढ़ता चला गया, और गौ शाला का निर्माण कर दोनों मॉ- बेटी को रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है । महाअभियान परिवार के सदस्यों ने निर्णय लिया है ऐसे जितने भी मवेशी जो सड़क पर रहते हैं धीरे धीरे महाअभियान के लगाये गये वाटिकाओं में गौ शाला बनाकर रखा जायेगा , सिर्फ़ रखा ही नहीं जायेगा, बल्की सेवा भी किया जायेगा । आज मॉ अरपा की सेवा अपने निर्धारित समय पर आरंभ हुई , सुबह का मौसम बहुत ही सुहावना था आज गौ माता गौरी और उनकी सुपुत्री लक्...

Bilaspur news-रिचलूक किड्स प्ले स्कूल, वार्षिकोत्सव प्यारे प्यारे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ,आयोजन

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *रिचलूक किड्स प्ले स्कूल* राजकिशोर नगर का वार्षिकोत्सव प्यारे प्यारे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन का प्रारंभ *मुख्य अतिथि, अरुण* *सिंह चौहान  (जिला* *पंचायत अध्यक्ष) एवं विशिष्ट* *अतिथि समाजसेवी, चंचल* *सलूजा जी* के द्वारा मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। स्वागत के पश्चात, kG - 2 के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की । तत्पश्चात प्ले नर्सरी के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रस्तुति हुई। नर्सरी के बच्चों ने मेरा जूता है जापानी और हम है राही प्यार के व अन्य गानों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी, kG- 1 के बच्चों ने राम आएँगे पर अपनी भक्तिपूर्ण प्रस्तुति दी । कई बच्चों के द्वारा भजन,गाना व सिंगल प्रस्तुति दी गई ।बच्चों के अंदर का उत्साह देखते ही बन रहा था । एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति से अभिवावक व अतिथि काफी प्रसन्न नजर आये । फिर सभी बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए मोमेंटो प्रदान किया गया।प्रत्येक कक्षा के अनुसार बच्चों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया। स्पोर्टस् डे के द...

Bilaspur crime- एमपी के तस्करों को अवैध गांजे के साथ पकड़ा,4 गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -मुखबिर कि सूचना प्राप्त होने, पर जी आर पी एंटी क्राइम टीम जीआरपी बिलासपुर द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेट फ़ार्म नंबर 6 कटनी छोर तरफ़ कुछ व्यक्ति ट्रेन के इंतज़ार में बैठे थे,जो चेकिंग के दौरान पूछने से जवाब सही नहीं मिला, फिर उनकी बैग की तलाशी लिया गया, जिसमे 9 किलोग्राम गाँजा होना बताया,जिसकी कुल क़ीमत 180000/- एक लाख अस्सी हज़ार के आसपास है, 👇👇👇पकड़े गये व्यक्ति के नाम👇 👇 👉(१)अकड़ा प्रसाद पिता राम प्रसाद उम्र २० वर्ष पता जबलपुर मध्यप्रदेश 👉(२)पारस बघेल पिता जगमोहन बघेल उम्र २५ वर्ष पता जबलपुर मध्यप्रदेश 👉(३) विक्की बेरहा पिता संतोष बेरहा उम्र (२० )वर्ष ज़िला रांझी जबलपुर मध्यप्रदेश 👉(४) असलम अली पिता निसार अहमद उम्र २३ वर्ष पता कटनी थानाबाकल मध्यप्रदेश उक्त आरोपी संभलपुर से जबलपुर किसी गोलू सोनकर जो जबलपुर का रहने वाला है,के पास पहुँचाने की बात बताया है,सभी आरोपी को पकड़कर जी.आर.पी.थाना बिलासपुर को सुपुर्द किया,जहां धारा 20(B) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

Bilaspur police prhaar- लुटेरा गैंग गिरफ्तार, लूट का मोबाइल व रकम,बरामद,आरोपी सहित 3 नाबालिक वारदात में,शामिल

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *बिलासपुर पुलिस का असामाजिक तत्वों पर प्रहार* *लूट पाट के आदतन बदमाश सतर्क हो जाओ* *बिलासपुर पुलिस के प्रहार से नहीं बच पाओगे*      👉धारा- 394  भादवि 👉’’      लूट के मामले में सिरगिट्टी पुलिस को मिली सफलता । 👉’’ मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक सिरगिट्टी पुलिस की गिरफ्त मे ।   👉’’ एकांत जगह पर आने जाने वालो लोगो को बनाते थे लूट का शिकार । ’👉’ आरोपी एवं अपचारी बालको के कब्जे से लूट किये गये मोबाईल  कीमती 6000 रूपये व नगदी रकम  200 रू. जुमला  6200 रूपये किया गया जप्त । ’👉’    01 आरोपी एवं 03 अपचारी बालको को अभिरक्षा में लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है          👉                                           नाम आरोपी –  करन कुमार खुंटे पिता सुनील कुमार खुंटे उम्र 18 साल 01 माह   नि...

Bilaspur crime-दूसरा माला फ्लैट की बालकनी से युवक ने क्यों लगाई, छलांग मौत को लगाया,गले

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -शनिवार की सुबह 10 बजे के लगभग सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाम इन्क्लेव कालोनी के दूसरी मंजिल के एक फ्लैट के बालकनी से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। घटना का वीडियो भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, वही इस घटना की जानकारी लगते ही कालोनी में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया, वही परिजनों को इसकी सूचना दी गई। मृतक युवक की पहचान जशपुर जिले के बगीचा निवासी विपिन अग्रवाल 30 वर्ष के रूप में हुई है, वही यह भी जानकारी मिली है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था, घटना के वक्त क्या हुआ और युवक ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

Bilaspur police -बिलासपुर पुलिस ने मीडिया के माध्यम से लोगों को क्या दिया संदेश?

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर पुलिस का प्रहार, सट्टा खेलने और खिलाने वाले के ऊपर, कुख्यात सट्टा खाईवाल या ऐसा कहिए कि यह पहली बार हुआ है,कि कोई सट्टे का मेंन डीलर को पुलिस ने पकड़ा है, बिलासपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध काम करने वाले के ऊपर शिकंजा कस रही है, साथ ही साथ जागरूकता का संदेश भी दे रही है,  बिलासपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों का यह संदेश है, जो मीडिया के माध्यम से उन्होंने दिया है, कि आप सतर्क रहें सजग रहें, साइबर ठगी से बचे, अगर आपने आपके आसपास कोई घटना हो रही हो,तुरंत पुलिस को फोन करें,घर परिवार बर्बाद ना हूं, आपको बताते चलें,कि करोड रुपए की ठगी करने वाले शेयर मार्केट दलाल का पर्दा फाश पुलिस ने अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व किया, जिस में वह भोली भाली महिलाओं को निशाना बनाता था, वहीं पर शराब की कुरीतियों को वह उसके दुष्प्रभाव को हर परिवार एक सांप के जहर की तरह झेल रहा है, वहीं पर अपने बच्चों का भी ध्यान रखें,कि वह कितनी रात को घर लौट रहा है,ताकि कोई अपराधीक घटना में वह सम्मिलित ना हो,तो आप अपने आसपास नजर गड़ाये रखिए,अब बिलासपुर पुलिस की मदद करिए, प...

Bilaspur police- आईजी,शुक्ला एसपी, सिंह व राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक, सुशीला टेकाम की सेवानिवृत्ति की पूर्व संध्या पर दी गई, भावभीनी विदाई

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज एवं  रजनेश सिंह तथा अन्य राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुशीला टेकाम की सेवानिवृत्ति की पूर्व संध्या पर दी गई भावभीनी विदाई।* बिलासपुर -रेंज पु.म.नि. कार्यालय में पदस्थ श्रीमती सुशीला टेकाम कल दिनांक 31.03.2024 को पुलिस विभाग में 37 वर्ष की सेवा करने उपरांत सेवा में अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रही हैं, जिनकी सेवानिवृति की पूर्व संध्या पर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय बिलासपुर में उनके सम्मान में आज दिनाँक 30.03.2024 को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज ने अपने उदबोधन में कहा कि शासकीय सेवा में प्रत्येक शासकीय सेवक की सेवानिवृत्ति शास्वत सत्य है, इसी अनुक्रम में श्रीमती टेकाम की पुलिस विभाग मे सेवा की सराहना करते जीवन में उज्जवल भविष्य की कामना की गई।  रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा श्रीमती टेकाम की सेवानिवृत्ति...

Bilaspur police -रास्ता रोक कर शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने वाले 2 आरोपी सरकण्डा पुलिस के,गिरफ्त मे

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉अप क्र. 391/2024 धारा 341, 294, 327, 323, 506, 435, 34 भादवि 👉* *रास्ता रोक कर शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने वाले 2 आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।* 👉* *शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर प्रार्थी के मोटर सायकल को लगाये थे आग।* 👉* *आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।* 👉* *थाना क्षेत्र में उपद्रव कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध तत्काल की जायेगी कार्यवाही।* 👇👇*नाम आरोपी-*👇👇 👉01. सागर साहू पिता विश्वनाथ साहू उम्र 27 वर्ष। 👉02. शिव ध्रुव पिता धुनु ध्रुव उम्र 24 साल।   👉*दोनो निवासी मुरूम खदान सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)*  बिलासपुर -पूरा मामला,इस प्रकार है कि दिनांक 25.03.2024 को प्रार्थी गणेश साहू पिता भुवनेश्वर साहू उम्र 20 वर्ष निवासी अशोक नगर अटल अवास सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त समीर खान के साथ खमतराई से होली खेलकर शाम करीब 05.00 बजे अपने मोटर सायकल क. CG 28 K 4226 से वापस आ रहे थे डीएलएस कालेज के पास पहुंचे थे तभी अशोक नगर निवासी सागर साहू, शिव ध्रुव व अन्य लोग रूकवाये और शराब...

Bilaspur news -पंडित श्यामसुंदर तिवारी ने रंग पंचमी कार्यक्रम का किया, आयोजन

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -विंध्य रीवा समाज एवं पूर्व रेलवे मंडल सलाहकार सदस्य ब्राहमण महासभा प्रदेश महासचिव भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित श्याम सुंदर तिवारी ने आयोजित रंग पंचमी की होली के गीत अपने समाज के साथ बड़े धूमधाम से मनाया,उस अवसर पर पंडित श्याम सुंदर तिवारी जी ने आयोजित समाज में कहा होली का एक ऐसा त्यौहार है,कि सभी मतभेद को छोड़ कर हम सभी को आदर और सम्मान के साथ अपनी एकता का परिचय देते हुए गले मिलना चाहिए और अपने से बड़ों का तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लेकर उनका सम्मान करना चाहिए,सभी रीवा चल समाज के सदस्यगण उपस्थित रहे,और होली रंग पंचमी बड़े धूमधाम से मनाया गया, और मंत्री अग्रवाल ने बधाई दिया है और जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जी ने भी बधाई दी है और उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण जी भी बधाई दी है,सभी सदस्यों को इसी अवसर पर तिवारी जी ने कहा सबका साथ सबका विश्वास हमें अपनी एकता को लेकर चलना है,और समाज में इसी तरह अच्छे-अच्छे काम करना है आप सभी को रंग पंचमी की कोटि कोटि बधाई

Bilaspur news-देश की युवा पीढ़ी को रचनात्मक दिशा देने का काम किया मोदी सरकार ने - अमर अग्रवाल

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, देश की युवा पीढ़ी को रचनात्मक दिशा देने का काम किया मोदी सरकार ने - अमर अग्रवाल 👉पीएससी और व्यापम के घोटालेबाज नहीं छोड़े जाएंगे -अमर अग्रवाल 👉छत्तीसगढ़ का दूसरा एमएसएमई सेंटर बिलासपुर में- अमर अग्रवाल बिलासपुर - शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री,अमर अग्रवाल ने सशक्त युवा समृद्ध भारत विषय पर   फेसबुक लाइव कार्यक्रम 'संवाद' के अंतर्गत शहर के नागरिकों एवं युवा साथियों से चर्चा करते हुए शहर के विकास और तरक्की के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने कहा भारत युवाओं का देश है, 65% आबादी देश में युवाओं की है. युगपुरुष स्वामी विवेकानंद ने युवा शक्ति का आह्वान करते हुए -'उठो जागो और लक्ष्य की ओर भागों 'का नारा दिया है ,युवाओं के सशक्तिकरण से ही समृद्ध भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता हैl अग्रवाल ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम के दौरान बताया कि देश की समृद्धि एवं विकास के लिए औद्योगिक उत्पादन और पूंजी निवेश पर बढ़ावा दिए जाने से भी जरूरी युवा पीढ़ी के रचनात्मक विकास पर निवेश ज्यादा जरूरी है। अमर अग्रवाल ने कहा किसी राष्ट्र का संपूर्ण और समग्र विकास तब तक नही ...

Bilaspur news-"बाल विवाह" रोकथाम के संबंध में एडीएम ने ली,अधिकारियों की संयुक्त,बैठक

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *बाल विवाह रोकथाम के संबंध में एडीएम ने ली अधिकारियों की संयुक्त बैठक*  बिलासपुर, 30 मार्च 2024/बाल विवाह के रोकथाम के संबंध में एडीएम, आर. ए. कुरूवंशी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों, बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ली । बैठक में रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के समय पर बाल विवाह के मामले को देखते हुये,बाल विवाह की रोकथाम हेतु कार्ययोजना बनाया गया। सभी प्रिटिंग प्रेस संचालक, टेंट प्रदाता, शादी भवन के प्रबंधकों, कैटरर्स, बैंड वाले एवं डेकोरेटर को वर वधु के उम्र के सत्यापन उपरांत ही विवाह कार्यक्रम में अपनी सेवा प्रदान किये जाने कहा। समस्त परियोजना अधिकारी का संपर्क नंबर समस्त थानों को सूची प्रेषित किये जाने, प्रिंट मिडिया के माध्यम से बाल विवाह की रोकथाम हेतु समय समय पर आवश्यक सूचना/जागरूकता का प्रसारण किये जाने, कोटवारो के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में बाल विवाह की रोकथाम हेतु मुनादी कराने भी कहा। एडीएम ने ऐसे बच्चे जिन्होंने पढाई छोड़ दी है, स्कूल से बाहर है या जिनकी उपस्थिति में अनियमिता है, की सूची तैयार कर बाल वि...

Raipur police-बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में डालने वाले आरोपी को किया,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉अपराध क्रमांक 85/2024 👉धारा 67,67ए,67बी, आई टी एक्ट व 15 पोस्को एक्ट  👉नाम आरोपी = शेख रामिज पिता स्वर्गीय शेख रसीदुल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चकुड़ आना बेरिया मस्जिद के पास थाना बागनाथ जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल बिलासपुर /रायपुर -दरअसल पूरा मामला, इस प्रकार है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम/ए सी सी यू रायपुर के माध्यम से ऑनलाइन  शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ,की सीसीपी डब्ल्यू योजना अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा  दिल्ली द्वारा प्रेषित साइबर टीप लाइन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किए जा रहे, अपराधों की जांच कार्यवाही में  मोबाइल नंबर 9748356298 ने दिनांक 30.04.2022 के 07:22 बजे रितेश ओचट तन्मय ब्वायस हॉस्टल कैलाशपुरी रायपुर से बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में डाला था,जिसका धारक शेख रामिज पिता शेख रसीदुल चकुढ़ हावड़ा पश्चिम बंगाल का होना पाया गया उक्त ऑनलाइन शिकायत आवेदन पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 85/2024 धारा 67,67ए,67बी आई टी एक्ट व 15 पोस...

Bilaspur news-अखंड राजपूत समाज संघ महिला इकाई बिलासपुर द्वारा ,होली मिलन व सम्मान समारोह रीति रिवाज होटल सरकंडा कछवाहा परिसर मेंं, संपन्न

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -अखंड राजपूत समाज संघ महिला इकाई बिलासपुर ने  मनाई,होली मिलन समारोह एवं सम्मान समारोह रीति रिवाज होटल सरकंडा कछवाहा परिसर में मनाया गया जो दिल का हो खूबसूरत और जुनून हो जिसमें कुछ करने का खुदा ने ऐसे लोग काम बने हैं,जिन्हें ऐसा बनाया है, आज जो इस कार्यक्रम के साक्षी थे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नेहा सिंह अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर संध्या सिंह चौहान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रागिनी सिंह अखंड राजपूताना सॉन्ग महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे, सबसे पहले राधा कृष्ण की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया, उसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया,माल्यार्पण के द्वारा सबसे पहले शशि सिंह सिसोदिया  के द्वारा डॉक्टर नेहा सिंह का स्वागत किया गया,दिव्या सिंह के द्वारा संध्या सिंह चौहान जी का माल्यार्पण किया गया, रागिनी सिंह का दिव्या सिंह सरकंडा द्वारा पुष्प कुछ से स्वागत किया गया,अतिथियों को अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया,सभी उपस्थित छात्राणियों का परिचय सम्म...

Raipur police-थानों में जप्तशुदा नशीले पदार्थो के नष्टीकरण के संबंध में समस्त थाना के प्रधान आरक्षक (माल मोहर्रिर) की आहूत की गई, बैठक

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, द्वारा थानों में जप्तशुदा नशीले पदार्थो के नष्टीकरण के संबंध में समस्त थाना के प्रधान आरक्षक (माल मोहर्रिर) की आहूत की गई बैठक* बिलासपुर /रायपुर -- आज दिनांक 30.03.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, कीर्तन राठौर द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त थाना के प्रधान आरक्षक (माल मोहर्रीर) एवं रिडरों की बैठक ली गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से प्राप्त नशीलें पदार्थों के नष्टीकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्चतम न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के संबंध में समस्त प्रधान आरक्षक (माल-मोहर्रिर) एवं रीडरों को थानों में जप्तशुदा नशीलें पदार्थो के नष्टीकरण हेतु की जाने वाली समस्त कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी देते हुए, सभी प्रधान आरक्षक (माल-मोहर्रिर) को थानों में जप्तशुदा नशीलें पदार्थो की जानकारी तैयार कर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करात...