संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur korba news -तिनक धिन्न बीट्स कराओके सिंगिंग कांटेस्ट सीजन 2 के विजेता बने,शफाक जाफरी

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*तिनक धिन्न बीट्स कराओके सिंगिंग कांटेस्ट सीजन 2 के* विजेता बने,शफाक जाफरी  बिलासपुर /कोरबा -सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित तिनक धिन्न बीट्स कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का कोरबा सीजन 2 को जीत लिया, शफाक जाफरी ने उनके द्वारा शानदार गायकी का प्रदर्शन किया। दूसरे नंबर पर निखिलेश टिकेदार और तीसरे नंबर पर दो प्रतिभागी अरशद खान और श्रेया भट्टाचार्य रहे । तीनों विजेताओं को नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 👉सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा इसके पुर्व रायपुर, भिलाई, कोरबा, मुंबई,सूरत,अहमदाबाद, बडोदरा,नागपुर, राजनांदगांव , बिलासपुर, रायगढ़ , भोपाल , इंदौर मे कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का सफल आयोजन किया है। शनिवार 27 अप्रैल को कोरबा में  ऑडिशन का आयोजन तिनकधिन्न  जक्शन मे किया गया। इसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 15 प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट के रूप में चयनित किया गया था। इन सभी प्रतिभागियों ने 28 अप्रैल रविवार को फाइनल तिनकधिन्न जंकशन में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी फाइनलिस्ट ने एक से बढ़कर एक ग...

Bilaspur news-सीपत के ग्राम सेलर मे वृद्ध की गले व शरीर मे धारदार हथियार से मारकर हत्या, पुलिस जुटी जाँच मे

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर /सीपत -सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,दरअसल पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेलर का है, जहाँ कुशल साहू नामक 70 वर्षीय वृद्ध की खून से सनी हुई,लाश उसके घर के आगे 3किलोमीटर की दुरी मे खेत के जाने वाले मेढ के रास्ते पर मिली, मृतक कुशल साहू के गले व शरीर पर धारदार हथियार से मारकर हत्यारे ने मौत के घाट उतार दिया है, इस हत्या के कारण एक बार फिर सीपत का यह ग्राम सेलर सुर्खियों मे आ गया है, फिलहाल मौके पर पुलिस व आला अधिकारी पहुँच गये है,साइयबर सेल, accu व पुलिस टीम डॉग स्क्वायड की टीम, मामले की जाँच जारी है!

Bilaspur news- "रतनपुर पुलिस का प्रहार"40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 3 आरोपी, वही महामाया हेलीपेड व मंदिर रोड के पास 2 अलग अलग आरोपियों से चाकू व तलवार, जप्त

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉🔹  बिलासपुर पुलिस का ख़तरनाक हथियार दिखा कर समाज में भय पैदा करने वाले तत्वों पर कड़ा प्रहार 👉🔹आम जगह पर धारदार हथियार दिखाकर लोगों को डराने वाले 02 बदमाशों को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। 👉🔹 थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्यवाही। 👇👇👇👇गिरफ्तार आरोपी👇👇👇 👉1. आलोक कहरा उर्फ छोटे पिता बजरंग कहरा उम्र 19 वर्ष, साकिन करैहापारा रतनपुर, 👉2. विकास रावत उर्फ विक्कू पिता राजेन्द्र रावत उम्र 25 वर्ष साकिन करैहापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.। बिलासपुर /रतनपुर -पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु बदमाशों के विरूद्ध तत्काल एवं कठोर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है। 👉 दिनांक 29/04/2024 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली, कि महामाया हेलीपेड रतनपुर में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है, व लखनीदेवी मंदिर रोड रतनपुर में भी एक व्यक्ति आने जाने वाले ल...

Bilaspur news-तीसरे चरण के मतदान के लिये पहुंची, एट पैरामिलट्ररी फ़ोर्स का पुलिस कप्तान, रजनेस सिंह ने किया, आत्मीय, स्वागत

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉-लोकसभा निर्वाचन हेतु ज़िला में CAPF कंपनी का आगमन। 👉-तृतीय चरण हेतु एट पैरामिलेट्री कंपनी का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया स्वागत। 👉-बिलासपुर लोकसभा हेतु बिलासपुर ज़िला में शांति व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। 👉-सभी कंपनी प्रथम और द्वितीय चरण चुनाव संपन्न करा कर बिलासपुर ज़िला पहुँचे। 👉-लोकसभा निर्वाचन में पुलिस और पैरामिलेट्री फ़ोर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। लोकसभा निर्वाचन हेतु सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान हेतु ज़िला बिलासपुर में CAPF फ़ोर्स का आगमन हो गया है। पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह आईपीएस महोदय द्वारा सभी अधिकारीयों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और सभी आधिकारियों से चुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने हेतु तैयारी का विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।ज़िला बिलासपुर में लोकसभा की गंभीरता को देखते हुए,समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाने हेतु पैरामैलेट्री फ़ोर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा, 👉जिसकी तैयारी कर ली गई है उन पहलू पर चर्चा कर सभी को अपना कार्यों की गंभीरता को समझकर टीम भावना से कार्य कर चुनाव संपन्न कराने हे...

Bilaspur news-*मीडिया कर्मियों को पहली बार मिली,डाक मतदान की सुविधा,पत्रकारों ने उत्साह से डाला वोट, निर्वाचन आयोग के प्रति जताया"आभार"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *मीडिया कर्मियों को पहली बार मिली डाक मतदान की सुविधा* *पत्रकारों ने उत्साह से डाला वोट, निर्वाचन आयोग के प्रति जताया आभार* बिलासपुर- 30 अप्रैल 2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मीडिया कर्मियों को अनिवार्य सेवा में शामिल करते हुए डाकमतपत्र से मतदान करने की सुविधा पहली बार दी गयी। चुनाव आयोग से जारी मीडियापास धारी पत्रकारों ने उत्साह के साथ वोट डाला। डाक मतदान की सुविधा मिलने पर सभी ने आयोग के प्रति आभार जताया। सभी ने एक स्वर में आयोग की इस व्यवस्था को सराहनीय बताते हुए कहा कि इससे हमें बड़ी राहत मिली है।  जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष के ऊपर तल में बनाए गए पोस्टल वोटिंग सेंटर में ईवनिंग टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार, अखिल वर्मा ने भी आज पोस्टल बैलेट से उत्साह के साथ मतदान किया।  उन्होंने बताया कि पहली बार वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार मीडिया कर्मियों को अनिवार्य सेवा मतदाता के रूप में यह अवसर दिया गया है। आयोग की इस पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा,कि मतदान के दि...

Bilaspur news-बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष मे आज़ाद युवा संगठन का प्रचार-प्रसार"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष मे आज़ाद युवा संगठन का प्रचार-प्रसार* बिलासपुर -बेलतरा विधानसभा क्षेत्र एवं बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 47 पंडित रामगोपाल तिवारी नगर मोपका में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा सभी सदस्यों को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष मे प्रचार करते हुए सभी संगठन के सदस्यों को मतदान करने एवं अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार  करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख़ इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष,श्रीमती शिवकुमारी मनिकपुरी,सुकृता केंवट,ललिता चंदेल,संतोष चंदेल,भाऊराम धुरी,चन्द्रिका बाई केंवट,शशि पोर्ते,रामकुंवर पोर्ते,रामनाथ केंवट,माया कोल,राजकुमारी लोनिया,संगीता धुरी,सती बाई धुरी,गोरेलाल धुरी,कुसुम बाई धुरी,जयपाल निषाद,चन्द्रिका निषाद,गोपाल निषाद,राजकुमारी निषाद आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

Bilaspur news-छः वर्ष का बालक, रास्ता भटक पहुंचा चकरभाठा, 03 मिनट के भीतर मौक़े पर पहुची डायल 112 की टीम, बालक को पहुँचाया "सकुशल घर"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉➡️ *घर से काम पर निकले पिता के पीछे भागा छः वर्ष की बालक, रास्ता भटक पहुंचा चकरभाठा* 👉*➡️ 03 मिनट के भीतर मौक़े पर पहुची डायल 112 की टीम, बालक को  पहुँचाया सकुशल घर*  👉➡️ इवेंट क्रमांक BLS 29-04-24/79 बिलासपुर -➡️ डायल 112 छ०ग० द्वारा आपत्कालीन सेवा एवं जनकल्याण के दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 29/04/24 को डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर को सूचना प्राप्त हुई, कि बिलासपुर ज़िले के चकरभाठा क्षेत्र में एक 06 वर्षीय बालक रोते हुए इधर उधर भटक रहा है घटना की गंभीरता को देखते हुए चकरभाठा डायल 112 टीम 03 मिनट के भीतर मौक़े पर पहुची जहां मासूम छः साल का बच्चा बहुत परेशान, डरा सहमा सा था, और लगातार रो रहा था जिसे नाम पूछने पर वह कुछ नहीं बता पा रहा था। और लगातार अपनी माँ को पुकार रहा था , जो किसी के पास आने के लिए तैयार नहीं था। 112 टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी। ड्यूटी में तैनात आरक्षक 1495 त्रिलोक सिंह एवं चालक रवि साहू द्वारा सबसे पहले बालक को शांत कराया गया,बालक भूखा था जिसे खाना खिला कर आइसक्...

Bilaspur news-नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पर "बिलासपुर पुलिस का प्रहार"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉➡️ *नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार* 👉 ➡️ *तखतपुर थाना की टीम ने चंद घंटो में किया गिरफ्तार* 👉➡️ *गिरफ्तार आरोपी-  जितेन्द्र जाधव उर्फ जितेन्द्र पाटिल पिता बलीराम पाटिल उम्र 40 साल निवासी गुप्ता मोहल्ला तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)*   बिलासपुर -तखतपुर थाने में दिनॉक 28.04.2024 को प्रार्थिया / नाबालिक अपने परिजन के साथ थाना उपस्थित रिपोर्ट दर्ज कराई, कि दिनॉक 28.04.2024 को प्रार्थिया को जितेन्द्र जाधव उर्फ जितेन्द्र पाटिल उसे अकेला देखकर उससे छेड़छाड़ की व  किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए , प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल थाना तखतपुर में अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।  👉पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह (भा.पु.से) के द्वारा प्रकरण को संवेदनशीलता से लेते हुए,तत्काल आरोपी के गिरफतारी एवं कार्यवाही का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी,हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते ह...

Bilaspur jaanjgeer news- ₹1 लाख से भी ज्यादा के गांजे के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने नये बस स्टैंड के पास से किया,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*⏺️1,07,566 /रू  का अवैध पदार्थ गांजा के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना जांजगीर पुलिस की कार्यवाही* 👇👇👇*⏺️आरोपी*👇👇👇 👉*(1) मुन्ना कुमार कहार पिता ध्रुप देव उम्र 26  साल निवासी बिलासपुर थाना भगवानपुर जिला शिवान (बिहार)* 👉*(2) गोविंद यादव पिता स्व हरपाल सिंह यादव उम्र  38 साल निवासी बुझूवा थाना रसूल्लाबाद जिला कानपुर  (ऊ प्र)* 👉*⏺️आरोपियों के कब्जे से बरामद 10.605 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 107566 रूपयें* 👉*⏺️आरोपियों के विरुद्ध 20 बी 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर* बिलासपुर /जांजगीर -⏩ दिनांक 29.04.2024 को जांजगीर पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि 02 व्यक्ति नया बस स्टैंड जांजगीर से अवैध के पास मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री हेतु ग्राहक ढूंढ रहे  है, की सूचना पर *श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में* आरपीएफ  टीम को सुचना देकर संयुक्त टीम के साथ रेड कार्यवाही किये, घटना स्थल ...

Bilaspur news-देवेंद्र यादव के समर्थन में राहुल गांधी की सभा "त्रिलोक चंद्र श्रीवास" के नेतृत्व में हजारों लोग हुए,सम्मिलित

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*देवेंद्र यादव के समर्थन में राहुल गांधी की सभा "त्रिलोक चंद्र श्रीवास" के नेतृत्व में हजारों लोग हुए,सम्मिलित बिलासपुर -सकरी  मे आज बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार, देवेंद्र यादव के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद राहुल गांधी की विशाल आम सभा आयोजित किया गया, जिसमें बेलतरा, बिलासपुर के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, त्रिलोक श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, के नेतृत्व में 5000 कांग्रेस कार्यकर्ता जिसमें महिला ,पुरुष, युवा, सभी समाज प्रमुख एवं चार दर्जन से ज्यादा सरपंच आदि जनप्रतिनिधि  सम्मिलित हुए, इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर पूर्व त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने रैली निकालकर सभा में सम्मिलित हुए ,कांग्रेस उम्मीदवार,देवेंद्र यादव ने त्रिलोक श्रीवास एवं उनके साथ आए हजारों लोगों का इस भरी दोपहरी तप्ती धूप में कार्यक्रम को अभूतपूर्व  सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया ,, बेलतरा व...

Bilaspur news- राहुल गांधी के दौरे को लेकर भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक का जोरदार,हमला

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,   👉*राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा के विधायक धरम लाल कौशिक का करारा प्रहार*  👉*जिस संविधान को लेकर राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए  बताएं कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर उसका कत्ल  क्यों किया?: धरम लाल कौशिक* 👉*देश में चुनी हुई सरकारों को लगातार बर्खास्त कर संविधान की आत्मा पर प्रहार करने वाले अब संविधान लेकर घूमने का नाटक का कर रहे है:धरम लाल कौशिक* 👉छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के दौरे पर अपना बयान देते हुए, भाजपा के विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा, कि जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान का कत्ल किया हो, चुनी हुई सरकारों को लगातार बर्खास्त किया हो ,वह संविधान को हाथ में लेकर घूमने का नाटक कर रहे हैं। राहुल गांधी अब एक ऐसे शख्स हो चुके हैं जो कुछ भी वास्तविक नहीं करते, केवल नाटक करते हैं वह मंदिर जाते हैं तो वह नाटक होता है, संविधान को हाथ में लेते हैं तो वह नाटक होता है ,राहुल गांधी ने देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का काम लगातार किया है।  👉 कौशिक ने कहा,कि आज राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आकर यह बताना चाहिए था कि आखिर केंद्रीय गृहमंत्री...

Bilaspur raipur news - रात्रि पुलिस चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप वाहन से 50 लाख नगद,बरामद

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*रायपुर पुलिस द्वारा आरंग में पुलिस नाका लगाकर किए जा रहे,चेकिंग के दौरान पिकअप से 50 लाख रुपए जप्त* बिलासपुर -रायपुर -लोकसभा चुनाव मद्देनजर आरंग पुलिस द्वारा रात्रि में महासमुंद तिराहे के पास चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप OD 02 CF 5591 जिसमे ढेंकानाल ओडिसा निवासी ड्राइवर प्रताप प्रधान था, को रुकवाया गया तो उसके अंदर कार्टून में छिपा कर रखा लगभग 50 लाख रुपए मिला। पैसे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज न होने से 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया है,और इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है। पुलिस द्वारा जांच जारी है। 👉जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, जिसके दौरान यह कार्यवाही की गई। 👉अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन ...

Bilaspur news-कांग्रेस प्रत्याशी के बढ़ते जनाधार को देखकर भाजपा पस्त - -देवेंद्र यादव

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉कांग्रेस प्रत्याशी के बढ़ते जनाधार को देखकर भाजपा पस्त - -देवेंद्र यादव बिलासपुर - दरअसल आपको बता दें,लगातार धुआंधार जनसंपर्क कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी लोकसभा बिलासपुर देवेंद्र यादव, इसी तारतामय,बिलासपुर लोक सभा प्रत्याशी, देवेंद्र यादव रेलवे  ब्लॉक कांग्रेस  4 के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्ड  क्रमांक 70 बापू नगर ,मैला गड्डा, , बुधवारी बाजार , वार्ड 69  के  गणेश मंदिर ,वायरलेस ,वार्ड 44 शंकर नगर, अटल आवास ,यादव मोहल्ला नस्ती भवानी मंदिर में पूजा अर्चना कर, वार्ड 45 हेमू नगर यादव मोहल्ला वार्ड 46 गणेश नगर में पद यात्रा कर क्षेत्र की सम्मानित वरिष्ठजन, माताएं बहनें ,युवा साथियों व्यापारी भाईयो  एवम समस्त कांग्रेस   पदाधिकारी गण से भेट मुलाकात के साथ कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर  भारी मतों से जिताने की भी अपील किए  । यात्रा में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष, विजय पांडे व महापौर, राम शरण यादव , रेलवे प्रभारी ,छाया विधायक सियाराम कौशिक,भी साथ रहे है,जिससे इस पद यात्रा में कार्यकर्ता...

Bilaspur news- निजात अभियान के तहत,अवैध गांजा तस्करी करने वाले को पुलिस ने किया,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *07 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ 01 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार* *निजात अभियान के तहत गंज पुलिस की कार्यवाही* * थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन गेट नम्बर 02 के पास गांजा के साथ 01 आरोपी को पकड़ा गया रंगे हाथ।* * आरोपी है मूलतः उत्तर प्रदेश का निवासी।* * आरोपी के कब्जे से कुल 07 किलो 100 ग्राम गांजा किया गया है जप्त।* * जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 71,000/- रूपये।* * आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 195/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है पंजीबद्ध।* बिलासपुर /रायपुर =- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने ...