Bilaspur korba news -तिनक धिन्न बीट्स कराओके सिंगिंग कांटेस्ट सीजन 2 के विजेता बने,शफाक जाफरी
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*तिनक धिन्न बीट्स कराओके सिंगिंग कांटेस्ट सीजन 2 के* विजेता बने,शफाक जाफरी बिलासपुर /कोरबा -सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित तिनक धिन्न बीट्स कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का कोरबा सीजन 2 को जीत लिया, शफाक जाफरी ने उनके द्वारा शानदार गायकी का प्रदर्शन किया। दूसरे नंबर पर निखिलेश टिकेदार और तीसरे नंबर पर दो प्रतिभागी अरशद खान और श्रेया भट्टाचार्य रहे । तीनों विजेताओं को नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 👉सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा इसके पुर्व रायपुर, भिलाई, कोरबा, मुंबई,सूरत,अहमदाबाद, बडोदरा,नागपुर, राजनांदगांव , बिलासपुर, रायगढ़ , भोपाल , इंदौर मे कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का सफल आयोजन किया है। शनिवार 27 अप्रैल को कोरबा में ऑडिशन का आयोजन तिनकधिन्न जक्शन मे किया गया। इसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 15 प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट के रूप में चयनित किया गया था। इन सभी प्रतिभागियों ने 28 अप्रैल रविवार को फाइनल तिनकधिन्न जंकशन में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी फाइनलिस्ट ने एक से बढ़कर एक ग...