संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस विभाग से सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारियों का विदाई व सम्मान समारोह

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉 पुलिस विभाग से सेवानिवृत अधिकारी एवं कर्मचारियों का विदाई। 👉 पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पुलिस विभाग के कार्य के लिए सहरते आते हुए उज्जवल भविष्य की की गई कामनाएं 👉 विदाई समारोह में वरिष्ठ अधिकारी, राजपत्रित अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार परिजन उपस्थित। *👉 सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी का परिवार और पुलिस स्टाफ के उपस्थिति में विधाई किया गया। *👉 सबके कार्यकाल से अच्छे कार्यों से सीख लेने पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया सलाह * 👉सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी के परिवारीक और स्वास्थ्य हेतु शूभकामनाएँ दिये, 👉 ज़िला पुलिस बिलासपुर द्वारा आज दिनाँक 28-02-2024 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे, अधिकारी कर्मचारी को विदाई दिया गया । पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा उप पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाइन, संदीप गुप्ता और बिलासपुर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में आज के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त हो रहे, स.उ.नि. रमेश कुमार साहू प्रधान आरक्...

रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध की गई, कार्यवाही

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,   👉 रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध की गई कार्यवाही। 👉 शराब कोचिये को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार। 👉 जप्ती - 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रूपये  👉गिरफ्तार आरोपी- नरेन्द्र पटेल पिता रामखिलावन पटेल उम्र 36 वर्ष निवासी साँधीपारा रतनपुर थाना रतनपुर ----------------------------------------------        बिलासपुर /रतनपुर -  जिला बिलासपुर पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,(ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं  अधिकारी (पुलिस) कोटा, सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। जो दिनाँक 29/02/2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि साँधीपारा रतनपुर का नरेन्द्र पटेल अपने घर के बाड़ी़ में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखा हैं। कि म...

कोटा पुलिस द्वारा लालपुर बस्ती में जुआ खेलते 05 आरोपीगणों को किया, गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 🔶 *कोटा पुलिस द्वारा लालपुर बस्ती में जुआ खेलते 05 आरोपीगणों को किया गिरफ्तार*  🔶 *आरोपीगणों के विरुद्ध धारा - 3(2)छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि.2022 के तहत‌् की गई कार्यवाही तथा अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर धारा 151/107,116(3) जा.फौ. में भेजा गया जेल*  🔶 *जप्ती रकम - 9010 रुपए।*   *आरोपी* - 01. *विनोद उर्फ बिल्लू श्रीवास पिता लखन लाल उम्र 42 साल साकिन डाक बंगला कोटा*  02. *प्रकाश यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 19 साल साकिन डाक बंगला कोटा थाना कोटा*  03. *बिल्लू मानिकपुरी पिता राकेश दास मानिकपुरी उम्र 19 साल साकिन डबरापारा कोटा थाना कोटा*  04. *लवकेश कश्यप पिता अशोक कश्यप उम्र 19 साल साकिन डाकबंगला कोटा थाना कोटा*  05. *अमन कश्यप पिता सुशील कश्यप उम्र 19 साल साकिन डाकबंगला कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर*  आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध कर विधिवत‌् कार्यवाही कर आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।

8, जुआड़ियों कोदाँव लगाते,आईटीआई कॉलोनी मे ,कोनी पुलिस ने,धरदबोचा

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ⏺️ *थाना कोनी में आई टी आई कालोनी में रात्रि जुआ में खेल रहे 08 आरोपियों को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही* ⏩⏩मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कोनी को आईटीआई कॉलोनी शिव मंदिर के पास कोनी  में कुछ लोगों के द्वारा 52 पत्ते ताश से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने का सूचना प्राप्त हुआ था जिस पर दिनांक 28.02.2024 के दरमियानी रात करीबन 1:30 बजे थाना कोनी पुलिस को जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें रेड करवाई किया गया रेड कार्यवाही में सत्यनारायण नेताम, सोहराज सोनवानी, राहुल तिवारी, जितेंद्र सिंह, विपिन सिंह, आशु सारथी, गोविंदा अग्रवाल, धनराज यादव सभी निवासी कोनी को रंगे हाथ ताश पत्ते से जुआ खेलते पकड़ा गया जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं 5500/–रुपए नगदी रकम जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 (2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत  विधिवत गिरफ़्तार कर कार्यवाही की गई है। पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। ⏩⏩उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी सहायक ...

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर स्कूलों में विविध कार्यक्रम,आयोजित

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित* बिलासपुर, 29 फरवरी 2024/राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जूना बिलासपुर में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने  विज्ञान से सबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए विज्ञान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विज्ञान रंगोली विज्ञान मॉडल प्रोजेक्ट, विज्ञान गीत, नृत्य, कविता की प्रस्तुति के जरिए विज्ञान विषय के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया। बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मुख्य अतिथि, ए पॉल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के  महत्व की जानकारी दी और इस दिवस को मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि हर समस्या का हल हम शिक्षा से पा सकते हैं। बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव ने बच्चों को निरंतर मेहनत करते हुए नई-नई बातें सीख कर अपना भविष्य उज्जवल बनाने की प्रेरणा दी। शहरी विकासखण्ड स्रोत समन्वयक, वासुदेव पांडेय ने विद्यालय के विकास मे हर ...

सायबर सेल बिलासपुर द्वारा NCCRP पोर्टल की मदद से ठगी का सम्पूर्ण रकम कराया गया, वापस

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👆प्रार्थी 👆 *सायबर सेल बिलासपुर द्वारा NCCRP पोर्टल की मदद से ठगी का सम्पूर्ण रकम वापस कराया गया*  बिलासपुर -थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक – 563/2023 धारा – 420 भादवि के प्रकरण में प्रार्थी विनोद सिंह राजपूत नेहरू नगर बिलासपुर से साथ अज्ञात ठगों द्वारा 173060 रुपए धोखाधडी कर ठग लिया गया था , प्रार्थी के द्वारा सूचना देने पर  ACCU Bilaspur द्वारा  आवेदक के शिकायत को नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में दर्ज कर आरोपियों के बैंक अकाउंट को फ्रिज कराया गया था, एवम ठगी का रकम प्रार्थी को वापस करने हेतु प्रार्थी के माध्यम से माननीय न्यायालय में आवेदन किया गया था ,माननीय न्यायालय के आदेश पर  आज दिनांक को धोखाधड़ी  का सम्पूर्ण राशि 173060 रुपए  प्रार्थी के खाते में बैंक द्वारा लौटा दिया गया है।  *अपील :–*                           अनजान नंबर से आने वाले फोन कॉल एवं मैसेज पर भरोसा  न करें  । ऐसे फोन कॉल एवं मैसेज पर भरोसा करने क...

रतनपुर मेला में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले बदमाश को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया, गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*रतनपुर मेला में धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने वाले बदमाश को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार* जप्ती - एक धारदार चाकू। 👉गिरफ्तार आरोपी- ईश्वर दास मानिकपुरी पिता सुरेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष, साकिन महामायापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर                                   बिलासपुर /रतनपुर -दिनाँक 27/02/2024 को रतनपुर में चल रहे मेला में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि एक व्यक्ति मेला में आने जाने व मेला घुमने वालों को धारदार चाकू दिखाकर व लहराकर डरा धमका रहा था। कि उक्त सुचना पर थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के दिशा निर्देशन में रतनपुर पुलिस टीम द्वारा मेला ग्राउण्ड रतनपुर में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लहराते लोगों को डराते हुये मिला। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर धारदार चाकू के साथ पकड़कर धारदार चाकू को जप्त कर, उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम ईश्वर दास मानिकपुरी निवासी महामायापारा रतनपुर का होना बताया। उक्त ...

सेलर सरपंच व उनके साथियों के द्वारा के घर पर घुसकर जानलेवा हमला...आरोप, SP, IG कार्यालय में,शिकायत

चित्र
सेलर सरपंच व उनके साथियों के द्वारा के घर पर घुसकर जानलेवा हमला...आरोप, SP, IG कार्यालय में,शिकायत  बिलासपुर -बिलासपुर से लगे ग्राम सेलर मे इन दिनों सरपंच की दबंगई का मामला सामने आ रहा है,जहां प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक व आईजी ऑफिस मे शिकायत की, बिलासपुर -प्रार्थी लक्ष्मी साहू ने मिडिया को बताते हुए कहा की सरपंच धनंजय सींग के द्वारा आए दिन ग्राम वासियों को डरा धमका कर मारपीट की जाती है,गांव में रहने वाले सभी लोग इसके आतंक से ग्रसित है, प्रार्थी ने बताया कि 2 दिन पहले छोटे से बात को लेकर सरपंच एवं उसके गुंडे हथियार सहित उनके घर में घुस गए, और मारपीट करने लगे,जिसकी शिकायत प्रार्थी ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर आज अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर व बिलासपुर आईजी ऑफिस आकर की बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने ग्रामीणों की शिकायत गंभीरता से ली,एवं जल्द ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,

बैमा सरपंच व सचिव की मनमानी से परेशान होकर.पंचों के द्वारा,RTI व कलेक्ट्रेट में की गई,शिकायत

चित्र
बैमा सरपंच व सचिव की मनमानी से परेशान होकर.पंचों के द्वारा,RTI व कलेक्ट्रेट में की गई,शिकायत  बिलासपुर -ग्राम पंचायत बैमा के पंच लोग सरपंच गायत्री दीपक नायक के खिलाफ सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई थी जिसकी जानकारी नहीं देने पर आज जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी से जानकारी प्रदान करने की अनुमति मांगी है  बैमा पंचायत के पंचों ने 2005 के तहत सूचना  का अधिकार लगाया था यह कि, ग्राम पंचायत बैमा जनपद पंचायत  में 2020 से 2023 तक पेयजल योजना के तहत स्वीकृत राशि की जानकारी। , पेयजल योजना के तहत कितने अभ्यर्थियों के घर नल लगा है और लम्बाई कितनी है की जानकारी। पेयजल योजना के तहत बोर खनन की जानकारी। आपको बताते चले की सरपंच की मनमानी के चलेते  ग्राम पंचायत बैमा में कई मूलभूत सुविधाओं को कार्य नहीं हुआ है जिसे देखते हुए आज जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी से शिकायत करने  पहुंचे हैं,  👉पंचों द्वारा सरपंच व सचिव पर लगाए गए,  गंभीर आरोप गए, 👉 कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर की सरपंच व सचिव के खिलाफ शिकायत, 👉ग्राम पंचायत बै...

पुलिस अधीक्षक द्वारा,बिलासपुर ज़िले के 100 से अधिक बैंक मैनेजरो की ली गयी,बैठक

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,    —➡️बिलासपुर पुलिस अधीक्षक,के निर्देशन में  बिलासपुर ज़िले के 100 से अधिक बैंक मैनेजरो  की ली गयी बैठक । — ➡️मुख्यतः एसबीआई बैंक, पीएनबी, आईसीआईआई बैंक,छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और अन्य बैंको के मैनेजर  बैठक में थे शामिल  ।    —➡️एटीएम फ्रॉड ,ऑनलाइन ठगी,उठायी गिरी , बैंकिंग फ्रॉड ,से संबंधित मुद्दों को ले कर की गयी चर्चा । — ➡️बैंक गार्ड ,लॉक सिस्टम ,अलार्म सिस्टम ,सीसीटीवी कैमरा ,सुरक्षा उपकरण , फ़ायर अलार्म संबंधित सुरक्षा आडिट पॉइंट पर भी किया गया चर्चा ।  बिलासपुर -पुलिस अधीक्षक, रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्रीमती अर्चना झा ,नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन), उमेश कुमार गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा), कृष्ण कुमार पटेल, की उपस्थिति में आज दिनांक को पुलिस लाइन के बैठक हाल में विभिन्न बैंको के मैनेजरों बैठक ली गई ।...

एसडीएम कार्यालय के रीडर व पटवारी,निलंबित

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर /तखतपुर -राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रोहिणी दुबे ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने बिलासपुर कलेक्टर व एसडीएम को नोटिस जारी कर मंगलवार को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर होने और नोटिस के बाद कलेक्टर ने इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी की रिपोर्ट के बाद बिलासपुर व तखतपुर एसडीएम कार्यालय के रीडर और एक पटवारी लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। याचिकाकर्ता रोहिणी दुबे ने अपनी याचिका में कहा है कि उसने तहसील कार्यालय बिलासपुर में डायवर्सन के लिए आवेदन दिया है। प्रकरण को लेकर सुनवाई नहीं की जा रही है। तहसील कार्यालय से कोई सूचना भी नहीं दी जा रही है। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा है कि डायवर्सन की फाइल आगे बढ़ाने और काम कराने के एवज में तहसील कार्यालय से राशि की मांग की गई थी। इसकी शिकायत तहसीलदार से करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में इस बात की गंभीर शिकायत दर्ज कराई है कि तह...

8 मार्च को तिनक धिन जक्शन व सप्त सुरम, द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह,आयोजन

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर /कोरबा -तिनक धिन जक्शन द्वारा सप्त सुरम अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन 8 मार्च 2024 को शाम 5:30 से बीओ एमआई जी 11/07 एम पी नगर एक्सटेंशन घंटाघर चौक, मुड़ापार रोड कोरबा में आयोजित होगा, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे लखनलाल देवांगन,वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री कोरबा छत्तीसगढ़ व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर संजीव सिंह भाजपा शामिल होंगे, इस कार्यक्रम के आयोजक तरुण कुमार, शिवनारायण,सोनी शशि पूनम,तनुश्री सोनी, सीमा सुदन,अहमद खान,लोकेश साहू,उक्त जानकारी आयोजनकर्ता द्वारा दी गई,

हिंन्दू नव वर्ष आयोजन समिति की प्रथम महाबैठक 3 मार्च को,आहूत

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*हिंन्दू नव वर्ष आयोजन समिति की प्रथम महाबैठक 3 मार्च को आहूत की गई है.* बिलासपुर -जैसा कि नगर के सभी लोगों को ज्ञात है और स्मरण है की लगातार निरंतर 9 वर्षों से हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति विक्रम संवत के प्रथम दिवस चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस एक भव्य शोभायात्रा स्थानीय पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ करती है और वह अंत में तिलक नगर हनुमान जी के मंदिर में चरणों में समर्पित हो जाती है।*  *इस वर्ष भी नगर के सभी प्रभुत्वजनों, सामाजिक संस्थाओं विभिन्न सामाजिक अध्यक्षों एवं माताएं और बहनों को हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की और से आमंत्रित किया जाता है कि एक महा बैठक का आयोजन दिनांक 3 मार्च 2024 दिन रविवार दोपहर 3:00 बजे खाटू श्याम बाबा मंदिर पुराना श्याम टॉकीज के पास के हाल में रखी गई है.* *इस बैठक में सभी सामूहिक रूप से चर्चा और विचार करके शोभायात्रा की भव्यता महत्व को किस तरह और बढ़ाया जाए का सार्वजनिक निर्णय लेंगे इस शोभायात्रा का इस वर्ष मिल का पत्थर स्थापित हो रहा है कि लगातार निरंतर एक ही बैनर के तले की शोभायात्रा अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रही...

सरपंच दंपति का कारनामा युवक से लिए ऑपरेटर नौकरी के नाम पर 1 लाख ₹, पैसा वापस मांगने पर फसाया,महिला के केस मे

चित्र
जीपीएम से कृष्णा पांडे के साथ शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर /जीपीएम -पूरा मामला मरवाही पंचायत का है मुकेश मानिकपुरी जो कि मरवाही का नवयुवक है , उसको अपने झांसे में लेकर सरपंच श्रीमती प्रियदर्शनी नहरेल एवं पति योगेंद्र सिंह नहरेल उर्फ भोलू के द्वारा पंचायत में ऑपरेटर के पद पर रखे जाने हेतु ऑनलाइन माध्यम से 100000 रुपये लिया गया,और नौकरी नही लगाने के बाद युवक ने पैसा मंगा तब उसे झूठी साजिश के तहत महिला केस में उलझा कर फसा दिया गया, जिससे युवक की छवि समाज मे इस प्रकार धूमिल की गई, जिससे आज युवक अन्य स्थान में रहकर जीविका उपार्जन कर रहा है। इतना ही नही मरवाही ग्राम पंचायत में अवैध 16 दुकान का निर्माण कराकर लाखो रुपये में बेचकर दोनो आज मस्त है, जिसमे हाई कोर्ट द्वारा भी तोड़ने का आदेश किया गया है,  जिसमे प्रशासन 1 साल मौन धारण किये हुए है,जिसमे प्रार्थी द्वारा अब कोर्ट की अवहेलना का प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी में है, 15 वे वित्त में लाखों का घोटाला भी जांच सामने में आया इसमे भी प्रसाशन मस्त है। इतना ही नही शासन प्रश...

कार्यालयीन उपयोग हेतु क्रय की जाने वाली सामग्रियों की मानक जांच के संबंध में,प्रशिक्षण

चित्र
जीपीएम से कृष्णा पांडे के साथ शेख असलम की रिपोर्ट, *कार्यालयीन उपयोग हेतु क्रय की जाने वाली सामग्रियों की मानक जांच के संबंध में प्रशिक्षण*  बिलासपुर /गौरेला पेंड्रा मरवाही -शासकीय कार्यालयों में उपयोग हेतु क्रय की जाने वाली पैकेट युक्त खाद्य पदार्थों, पानी पाउच-पानी बोतल, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक आदि सामग्रियों की मानक जांच के संबंध में जिला अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में भारतीय मानक ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के वैज्ञानिक डी सुमित कुमार ने प्रस्तुतीकरण के जरिए विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्य और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रत्येक उत्पादों के मानक के लिए निर्धारित आईएसआई मार्क, उत्पादों की पैकेजिंग, टेस्टिंग, सर्टिफिकेशन आदि के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के मानक चिन्हों की जानकारी तथा मानक नंबर को डाउनलोड करने की प्रक्रिया, गुणवत्ता प्रबंधन, मैनेजमेंट सिस्टम, हॉल मार्क निर्धारण आदि के बारे में बताया। इसके साथ ही भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के संबंध में जानकारी देते हुए की क...

महिला समानता पर पकरिया में निकाली गई,महिलाओ द्वारा रैली

चित्र
जीपीएम कृष्णा पांडे की रिपोर्ट, 👉 महिला समानता पर पकरिया में निकाली गई महिलाओ द्वारा रैली, बिलासपुर /जीपीएम -ग्राम पंचायत पकरिया में महिला समानता और संविधान के ऊपर महिला समुह के साथ रैली निकाली गई, जिसमें महिला संगठन द्धारा संविधान में दिए गए अधिकार का स्लोगन तख्ती बनाकर वाचन किया गया और गांव भ्रमण किया महिला को संगठित रहने हिंसा नहीं सहने और हिंसा होने पर विरोध करने के बारे में जानकारी दिया गया, जिसमें संयुक्त कैडर संघ अध्यक्ष जीपीएम से मीरा दास सुरेश्वर, जनपद सदस्य पवन पैकरा, कलस्टर संगठन से सीमा साहू ग्राम संगठन इंद्रवती सुरेश्वर, पड़वानियां ग्राम संगठन से मीरा पाव ग्राम पकरिया के सक्रिय महिला नैनवति, सरोज टंडिया, पशु सखी ऊर्मिला सिंह नमिता गोंड कृषि सखी, निधि महिला समुह अध्यक्ष रोशनी चौधरी, सचिव आरती, गंत्रोत्री, राधा पनिका और नव निर्माण चेतना मंच संस्था से प्रियंका, आरती, सविता मार्को आदि उपस्थित थी!

नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी तोरवा पुलिस की,गिरफत में

चित्र
प्रेस विज्ञप्ति थाना - तोरवा धारा 363, 366, 376,109,34 भादवि 6 पॉक्सो एक्ट शेख असलम की रिपोर्ट, 👉** नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में 👉लगातार की जा रही थी आरोपी की पता तलाश 👉** दुष्प्रेरण करने वाले आरोपी को भी तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार 👉** प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश 👉नाम आरोपी :- 1.इमरान बेग पिता हबीब बेग उर्फ बन्ने उम्र 21 साल 2. कामरान बेग पिता हबीब बेग उर्फ बन्ने उम्र 23 साल दोनो निवासी पुरानी बजरिया ग्राम राठ थाना कोतवाली जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश बिलासपुर -पूरा मामला प्रकार है,कि दिनांक 08.02.24 को नाबालिग की माता  द्वारा थाना तोरवा में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर अपहरण करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी, जिस पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 57/ 2024 धारा 363 भादवि कायम किया गया, मामले में नाबालिग को दिनाक 10/2/24 को बरामद कर लिया गया था, जो प्रकरण की विवेचना में नाबालिग के कथन में आरोपी इमरान बेग द्वारा नाबालिग को बहलाफुसला ...

कोटा पुलिस ने स्कूटी सवार आरोपी महिला से 20000 का गांजा जप्त,किया

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,   👉🔶 *गांजा बेचने वाले आरोपीयां को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार*  👉🔶 *आरोपीयां के कब्जे से कुल 02 कि.ग्रा. गांजा कीमती ₹20000 तथा 01 एक्टिवा क्रमांक CG 10 BP 0301 कीमती 50000 जुमला कीमती ₹70000 जप्त*   👇*आरोपीयां* - 👇  W*01. श्रीमती सुदामा केंवट उर्फ रानी पति प्रदीप कुमार केंवट उम्र 39 साल साकिन जयरामनगर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर*   बिलासपुर /कोटा - पूरा मामला इस प्रकार है, कि पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, रजनेश सिंह के द्वारा गांजा बिक्री करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिप्रेक्ष्य में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा, सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना कोटा प्रभारी टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में थाना कोटा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब/गांजा/नशाखोरी के विरुद्ध  लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 26.02.2024 के शाम को थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग को मुखबीर से सूचना मिला,की ग्राम लखोदना मोड में स्कूटी में अवैध रूप से गांजा रखक...

नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर सामाजिक सम्मान समारोह,आयोजित

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर सामाजिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया* बिलासपुर -27 फरवरी को भारत रत्न और राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर सामाजिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संघ चालक, रामधन रजक , आरएसएस, अध्यक्षता श्रीमती अर्चना झा, अति. पुलिस अधीक्षक , विशिष्ट अतिथी प्रदीप शर्मा, नगर संघचालक, प्रदीप देशपांडे, सेवा भारती प्रमुख, महावीर सिंह, प्रांत अभिलेखागार प्रमुख, डॉ. विनोद तिवारी, टोली प्रमुख, विश्वास जलतारे, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख और कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष राय, निदेशक माधव नेत्रालय नागपुर सक्षम, माई होम बिलासपुर एवं दुर्घटनामुक्त भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने किया । सम्मानित लोगो में दुजराम, भारत भूषण, दिव्यांग हरिहर सिंह राजपूत, डी विनीता राव, डी निहारिका राव, गोपाल कश्यप, रूपेश शुक्ला, स्वाति गुप्ता, गौतम बोंद्रे, महेंद्र जैन, अंजली चावड़ा, अंजना वर्मा, राम सिंह ठाकुर, श्याम मोहन डूबे, डॉ. नीरज शेंडे, डॉ. आर. के. दास, डॉ अमित ठाकुर, डॉ. दीपिका सिंह और पवन गोयल , चुन्नी म...

सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिवीर, जननायक, कालजयी साहित्यकार और शिक्षाविद थे- शुक्ला

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद् के छठे अधिवेशन में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे मुख्य वक्ता प्रो. सुधांशु कुमार शुक्ला (हंसराज महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय) ने ‘समग्र सामाजिक विकास और सावरकर की चिंतन दृष्टि’ विषय पर अपनी बात रखी। मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिवीर, जननायक, कालजयी साहित्यकार और शिक्षाविद थे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का केंद्र बिंदु मातृभाषा में शिक्षा देने की बात जो आई है वह सावरकर जी ने सबसे पहले सन 1910 में ही कह दी थी। उन्होंने हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में भी स्वीकारा। यही कारण है कि भारत की 22 भाषाओं में चिकित्सा, इंजीनियरिंग की बात ही नहीं हो रही है बल्कि AICTE के द्वारा दस हजार पुस्तकों का भारतीय भाषाओं में अनुवाद भी हो चुका है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत VAC और SEC पाठ्यक्रम के द्वारा मूल्य आधारित शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा की बात भी सावरकर के चिंतन में दिखाई पड़ती है। सबसे...

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को महाकाल सेना के शिवरात्रि महोत्सव का,आमंत्रण

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को महाकाल सेना के शिवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण । बिलासपुर -जैसे जैसे महाशिवरात्रि निकट आ रही है वैसे वैसे महाकाल सेना की तैयारी रफ़्तार पकड़ रही है, अन्य तैयारियों के साथ अतिथितियों के आगमन पर गंभीर महाकाल सेना संस्थापक तामेश के नेतृत्व में आज, उपमुख्यमंत्री, विजय शर्मा जी के कबीर धाम स्थित निवास में औपचारिक भेंट कर आमंत्रण दिया, जिसके प्रतिक्रिया में श्री शर्मा ने उक्त आयोजन में संभावित दिनचर्या के अनुसार उपस्थित होने का आश्वासन दिया,साथ ही समस्त महाकाल सेना को शुभकामनाएँ दी, इस आमंत्रण यात्रा में तामेश कश्यप के साथ प्रमुख रूप से आनन्द राव, गिरिश राव, विशाल सिंह,राहुल जयसवाल उपस्थित हुए ।

सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी चोर को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गया,गिरफतार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,                              👉* सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी चोर को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गया गिरफतार* 👉* जप्त मशरूका - सोने- चाँदी के जेवर, टी.व्ही., रिसीवर, आधार कार्ड, भूमि संबंधी दस्तावेज, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, नगदी रकम 21900 रूपये कुल कीमती 67900 रूपये। 👉गिरफ्तार आरोपी- विश्राम प्रसाद धीवर पिता गेंदराम धीवर उम्र 38 वर्ष निवासी मोहतराई थाना रतनपुर     बिलासपुर /रतनपुर -पूरा  मामला इस प्रकार है कि दिनाँक 25/02/2024 को प्रार्थी रामचन्द्र धीवर निवासी मोहतराई का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 15/02/2024 को प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के घर में शादी कार्यक्रम में ग्राम पोंड़ी थाना सीपत चला गया था। दिनाँक 25/02/2024 को प्रार्थी का लड़का जो अलग रहता है, वह प्रार्थी को फोन कर बताया कि घर का ताला टुटा पड़ा है। तब प्रार्थी अपने घर वापस आकर देखा तो घर के अंदर रखे टीना के पेटी में रखे सोने- चाँद...