संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश"गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया"नोटिस

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश* *गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस*  बिलासपुर- कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने फिर छापामार शैली में कार्रवाई की। उन्होंने बिल्हा और मस्तूरी ब्लॉक के आधा दर्जन खाद और कृषि दवाई दुकानों में दबिश दी। गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर उन सभी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। एक सप्ताह में कमियां दुरुस्त कर उनसे रिपोर्ट तलब की गई है। अन्यथा लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।        गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने खाद, बीज और कृषि दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर लगाम कसने के सख्त निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। इस क्रम में कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर उप संचालक कृषि द्वारा टीम गठित की तत्परता पूर्वक कार्रवाई की जा रही है। उप संचालक  पीडी हथेश्वर ने बताया,कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विकासखण्ड-बिल्हा और मस्तूरी अन्तर्गत मेसर्स किसान मितान कृषि केन्द्र मोपका, मेसर्स अमृत कृषि केन्द्र सीपत, मेसर्स अग्रवाल खाद भण्डार...

Bilaspur kaanker news-एयर गन के साथ युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,     एयर गन के साथ युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा बिलासपुर/कांकेर - मोबाइल से मूखबीर सूचना मिला,कि मुजीब खान नामक व्यक्ति जो शीतला पारा चैक में एयर गन रखा है, कि सूचना पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक गितेश्वर कुलदीप आरक्षक अलख मरकाम आरक्षक अमर लाल नेताम के साथ रवाना होकर शीतलापारा चैक के पास पहुंचकर देखे, तो एक व्यक्ति एयर गन को रखा था,जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुजीब खान पिता अलीमुद्दीन खान उम्र 19 वर्ष पता मंझौली तहसील सोहागपुर थाना दिसपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश रहने वाला बताया, जिसके पास अण्डा दुकान से एयर गन को बरामद किया गया,मौके पर देहाती नाल्सी लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का पाए जाने से मौके पर गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार कर थाना कांकेर लाकर अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर अपना गुनाह कबुल किया जिस पर मुजीब खान पिता अलीमुद्दीन खान उम्र 19 वर्ष पता मंझौली तहसील सोहागपुर थाना दिसपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश को आज दिनांक 28.06.2025 को गिरफ्तार कर आरोपी का कृत्य अजमानतीय होने पर रिम...

Bilaspur news-प्रेमिका का किसी अन्य प्रेमी से प्रेम संबंध होने की शंका पर युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका युवती और उसकी बहनों पर किया प्राणघातक हमला"आरोपी गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ♦️ *जानलेवा हमला करने वालो को रिपोर्ट के कुछ ही घंटों के भीतर किया गया गिरफतार।* ⚡️⚡️ ♦️ *प्रेमिका का किसी अन्य प्रेमी से प्रेम संबंध होने की शंका पर युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका युवती और उसकी बहनों पर किया प्राणघातक हमला।* ♦️ *आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार* ---------------------------------------------------- 👇👇*नाम आरोपी*👇👇       (1) अमन पटेल उर्फ भोलू पिता दुज राम पटेल उम्र-25 साल निवासी ग्राम अरदा, दीपका थाना-बाके मोगरा जिला-कोरबा(छ.ग.)            (2) अमित कुमार सिंह पिता रामेष्वर सिंह उम्र-22 साल निवासी ग्राम अरदा  दीपका थाना-बाके मोगरा, जिला-कोरबा (छ.ग.)  -------------------------------  बिलासपुर-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि प्रार्थी विक्की गुप्ता पिता स्व.श्री विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता उम्र-30 वर्ष, निवासी- भूकंप अटल आवास बहतराई सरकंडा बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया, कि वह घर के पास ही टहल रहा था कि भूकंप अटल आवास सरकंडा मे बाजू के ब्लाक मे भिलाई से बा...

Bilaspur news-खाद्य निरीक्षक, हास्टल अधीक्षक, पटवारी के पद पर शासकीय नौकरी दिलाये जाने के नाम पर 43 लाख की ठगी करने वालो पर तखतपुर"पुलिस का प्रहार"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ➤   *खाद्य निरीक्षक, हास्टल अधीक्षक, पटवारी के पद पर शासकीय नौकरी दिलाये जाने के नाम पर 4300000 रूपये की ठगी करने वालो पर तखतपुर पुलिस का प्रहार !* ➤ *वरि0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये लेने एवं देने  दोनो के  विरूद्ध की गयी कार्यवाही* ➤ *बिलासपुर जिले मे थाना तखतपुर  की प्रथम कार्यवाही जिसमे आरोपी के साथ नौकरी के नाम पर पैसा देने वाले को भी गिरफतार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।*  अपराध क्रमांक - 330/2024   धारा- 420, 34 भादवि   दिनांक गिरफतारी – 29.06.2025 ➤  *गिरफतार आरोपियों का नाम -* 01. विष्णु प्रसाद राजपूत पिता स्व भुखउ प्रसाद राजपूत उम्र 67 साल निवासी ग्राम निगारबंद थाना तखतपुर  जिला बिलासपुर   02. सीमा सोनी पति जावेद खान उम्र 29 साल विनोबा नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर  03. सूर्यकांत जायसवाल पिता गोरे लाल उम्र 55 साल निवासी बरेला थाना जरहागावं हाल मुकाम नेचर सिटी थाना सकरी जिला बिलासपुर  बिलासपुर -  ...

Bilaspur news-6 स्थायी वारंट एवं 20 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 26 वारंट तामील"124 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को किया गया गया"चेक

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 🚨 *6 स्थायी वारंट एवं 20 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 26 वारंट तामील* 🚨 *124 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को किया गया गया चेक* 🚨 *बिलासपुर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी* 🚨 *प्रमुख बदमाशों को किया गया तलब, वारंटियों की धरपकड़* 🚨 *गुंडा-निगरानी बदमाशों व संदेहियों पर कस रहा शिकंजा* 🚨 *थाना प्रभारी व पुलिस बल ने की सतत निगरानी* बिलासपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र कुमार जायसवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU)  अनुज कुमार के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में एक विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया। इस अभियान के दौरान समस्त थाना-चौकी क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा व निगरानी बदमाशों की सकुनत (निवास स्थान) पर जाकर गुजर-जाँच, वारंटियों की धरपकड़, बदमाशों को थानों में तलब कर पूछताछ, तथा संदिग्ध व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लेकर तथा ICJS पोर्टल के माध्यम से गहन तलाशी की गई। इसके साथ ही बिल...

Bilaspur news-हुक्का सामाग्री की बिक्री करने वाले आरोपियो पर पुलिस का प्रहार"आरापियो के पास से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के हुक्का फ्लेवर व हुक्का सामाग्री जप्त,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ♦ हुक्का सामाग्री की बिक्री करने वाले आरोपियो पर पुलिस का प्रहार।  ♦ आरापियो के पास से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के हुक्का फ्लेवर एवं हुक्का सामाग्री जप्त।  ♦  आरोपी के पास से हुक्का फ्लेवर एवं हुक्का सामाग्री एवं 257120 रूपये की सामाग्री किया गया जप्त। ♦ तारबाहर पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही। ---------------------------------------------------- 👇👇👇👇नाम आरोपी- 👇👇👇👇 1.प्रदीप वाधवानी पिता खेमचंद वाधवानी उम्र 42 वर्ष सा. पुराना बस स्टैंड थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग.        2. पवन गुप्ता पिता उमेश गुप्ता उम्र 24 साल सा. राजकिशोर नगर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. बिलासपुर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 29.06.2025 को मुखबीर सूचना मिला,कि एक सीएमडी चौक के पास एवं अग्रसेन चौक के पास अलग अलग व्यक्तियों द्वारा हुक्का फ्लेवर एवं हुक्का सामाग्री रखकर बिक्री कर रहा है,उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया,जिनके द्वा...

Bilaspur news-"सफलता की कहानी"प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से अब बिजली बिल से मिल रही राहत"योजना से कोनी निवासी श्रीमती संगीता तिवारी के घर का बिजली बिल हुआ"आधा

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, सफलता की कहानी  *प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से अब बिजली बिल से मिल रही राहत* *योजना से कोनी निवासी श्रीमती संगीता तिवारी के घर का बिजली बिल हुआ आधा* बिलासपुर-प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से बिलासपुर की कोनी निवासी श्रीमती संगीता तिवारी के घर का बिजली बिल आधे से भी कम हो गया है।  इस महत्वपूर्ण योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने से अब उन्हें घर के बिजली बिल से राहत मिल रही है। इस योजना के जरिए आम  लोगों को बिजली बिल की चिंता से न केवल मुक्ति मिल रही है,बल्कि वे ग्रीन एनर्जी को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे रहे हैं।     बिलासपुर के कोनी स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में रहने वाली श्रीमती संगीता तिवारी के घर पर  10 किलो वाट का सोलर पैनल लगा है,श्रीमती संगीता तिवारी की बहू श्रीमती शालिनी तिवारी ने बताया, कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत उनके घर की छत पर 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया गया,है जिसकी लागत 5 लाख आई है। जिसमें शासन की ओर से योजना के तहत 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी मिली है।...

Bilaspur news-शिक्षा बच्चों का भविष्य संवारती है- चंद्र प्रकाश सूर्या

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, शिक्षा बच्चों का भविष्य संवारती है : चंद्र प्रकाश सूर्या  बिलासपुर -सीपत-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर शाला प्रवेश उत्सव बड़े उत्साह  के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र छात्राएं, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्र प्रकाश सूर्या मौजूद रहे,उनके साथ जनपद सदस्य मनोज खरे, शाला समिति अध्यक्ष यूके   कौशिक, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांके बिहारी गुप्ता, महामंत्री हरिकेश गुप्ता, पूर्व जनपद सदस्य अखिलेश यादव, प्राचार्य कुजूर,जी मंजू मिश्रा, अरुण जायसवाल, गीता प्रजापति और त्रिपाठी जी सहित अन्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए।  स्कूल परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और झंडियों से सजाया   इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग, किताबें और स्टेशनरी वितरित की गई।  कार्यक्रम के दौरान  चंद्र प्रकाश सूर्या ने कहा, कि शिक्षा ही बच्चों का ...

Bilaspur news-बीते 11 वर्षो में भारत ने न केवल आर्थिक , राजनितिक और तकनिकी रूप से नहीं बल्कि सामाजिक,जनसशक्तिकरण और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में भी प्रगति की है-अमर अग्रवाल संवाद के नौवें संस्करण में अमर अग्रवाल ने बताई केंद्र सरकार के 11 वर्षो की उपलब्धि"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *संवाद के नौवें संस्करण में अमर अग्रवाल ने बताई केंद्र सरकार के 11 वर्षो की उपलब्धि*  बिलासपुर -भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने 28 जून को अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम के दौरान मोदी जी के वर्षो की उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों से विस्तार से चर्चा की। मोदी सरकार के 11 वर्ष,विकसित भारत का अमृतकाल विषय पर केंद्रित इस संवाद में उन्होंने इन वर्षो को सेवा , सुशासन और गरीब कल्याण की सशक्त गाथा बताया।  उन्होंने ने कहा की बीते 11 वर्षो में भारत ने न केवल आर्थिक , राजनितिक और तकनिकी रूप से नहीं बल्कि सामाजिक,जनसशक्तिकरण और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में भी प्रगति की है। देश की निति निर्माण की प्रक्रिया में पारदर्शिता, दूरदर्शिता और जनहित सर्वोपरि रहा है।   अग्रवाल ने इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गई, योजनाओ का उल्लेख करते हुए, बताया की जन-धन योजना से लेकर आयुष्मान भारत और उज्ज्वला योजना से लेकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तक, हर वर्ग को सशक्त बनाने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा की इन 11 वर्षो में दुनिया ने भारत की ताकत क...