Bilaspur news -छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ का अभिनव पहल .... 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा *वृक्षारोपण हरियाली सप्ताह*
शेख असलम की रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ का अभिनव पहल .... 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा *वृक्षारोपण हरियाली सप्ताह* बिलासपुर -पर्यावरण असंतुलन से ग्लोबल वार्मिग ,वैश्विक समस्या के रुप मे रुपांतरित हो रहा है,जिसके भयावह परिणाम से हम अवगत ही हैं। इस वर्ष की गर्मी ने 48 ℃ को पार कर लिया था। बढ़ती गर्मी ने ए.सी.एवं कूलर की मांग में असाधारण वृद्धि कर दी थी। परिणामतः CFC और CO,कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा वातावरण में बढ़ती जा रही है। जिससे प्रतिवर्ष गर्मी में गुणोत्तर वृद्धि हो रही है। हम भौतिक संसाधनों का उपयोग कर कुछ समय के लिए राहत तो पा सकते हैं पर पूर्णकालिक समाधान हमें प्रकृति के मौलिक स्वरुप से ही प्राप्त होगा। हम शासकीय कर्मचारी अपने पदीय कर्तव्य के साथ -साथ व्यस्तम जीवन से यदि पर्यावरण की प्रदुषण को कम करना चाहते हैं और प्रकृति के वास्तविक स्वरुप में उसे लाना चाहते हैं ,प्राकृतिक संसाधनों का समुचित प्रयोग करना चाहते हैं तो इसका सबसे सरल माध्यम " पेड़ " लगाना ही है. आइये 1 जुलाई से राजस्व वर्ष के प्रारंभिक दिवस से हम प्...