संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news -छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ का अभिनव पहल .... 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा *वृक्षारोपण हरियाली सप्ताह*

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ का अभिनव पहल ....  1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जाएगा *वृक्षारोपण हरियाली सप्ताह* बिलासपुर -पर्यावरण असंतुलन से ग्लोबल वार्मिग ,वैश्विक समस्या के रुप मे रुपांतरित हो रहा है,जिसके भयावह परिणाम से हम अवगत ही हैं। इस वर्ष की गर्मी ने 48 ℃ को पार कर लिया था। बढ़ती गर्मी ने ए.सी.एवं कूलर की मांग में असाधारण वृद्धि कर दी थी। परिणामतः CFC और CO,कार्बन डाई आक्साइड की मात्रा वातावरण में बढ़ती जा रही है। जिससे प्रतिवर्ष गर्मी में गुणोत्तर वृद्धि हो रही है।  हम भौतिक संसाधनों का उपयोग कर कुछ समय के लिए राहत तो पा सकते हैं पर पूर्णकालिक समाधान हमें प्रकृति के मौलिक स्वरुप से ही प्राप्त होगा।  हम शासकीय कर्मचारी अपने पदीय कर्तव्य के साथ -साथ व्यस्तम जीवन से यदि पर्यावरण की प्रदुषण को कम करना चाहते हैं और प्रकृति के वास्तविक स्वरुप में उसे लाना चाहते हैं ,प्राकृतिक संसाधनों का समुचित प्रयोग करना चाहते हैं तो इसका सबसे सरल माध्यम " पेड़ " लगाना ही है.  आइये 1 जुलाई से राजस्व वर्ष के प्रारंभिक दिवस से हम प्...

Bilaspur kaanker news-जिले के थानों में बांटा गया,पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त सैमसंग टेबलेट,"ई-साक्ष्य एप" के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉* जिले के थानों में बांटा गया,पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त  सैमसंग टेबलेट 👉* "ई-साक्ष्य एप" के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया, 👉* "मेरी पहचान" पोर्टल के बारे में बताया गया बिलासपुर /कांकेर -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर, इंदिरा कल्याण ऐलिसेला के निर्देशन में आज दिनांक 30.06.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर में तीन नवीन कानूनों के प्रवर्तन के दिशा में  ई-साक्ष्य एप के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया | ई साक्ष्य  के उपयोग के लिए पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा सैमसंग टैबलेट उपलब्ध कराया गया है, इस एप्प के माध्यम से विवेचकों को अपराध अनुसंधान में मदद मिलेगी ।  इस दौरान श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर,  गिरिजाशंकर साव  उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन , अविनाश ठाकुर   उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी,  मोहसीन खान अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कांकेर, एवं समस्त थाना /चौकी प्रभारी, विवेचकगण उपस्थित रहे।

Bilaspur raipur news- एटीएम से पैसा निकालने के लालच में युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉धारा 302,34 भादवि  👉$$ नाम आरोपी= 1. सावन डोंगरे उर्फ सोमू पिता अजीत डोंगरे उम्र 19 वर्ष निवासी भाटा गांव बी.एस.यू. पी.कॉलोनी ब्लॉक नंबर 1 मकान नंबर 23 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़  2. एक विधि से संघर्षरत बालक $$ 👉$$ आरोपियो से मृतक का एटीएम कार्ड,बैंक पासबुक,  मोबाइल जप्त किया गया $$ 👉$$ मृतक के ए. टी.एम. से पैसा निकालने के लालच में की हत्या $$  बिलासपुर /रायपुर -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम,  दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक, राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में  हत्या के आरोपी व विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ! विवरण इस प्रकार है =  दिनांक 25.06.2024 को थाना मौदहापारा से सूचना मिला,की मंगल मुरिया पिता सीताराम मुरिया उम्र 21 वर्ष निवासी कुमार पारा बड़े धाराउर थाना लोहंडीगुड़ा जिला बस्तर हाल पता माना कैंप को दिनांक 24.06.2024 के रात्रि को घायल अवस्था में भर्ती कराया गय...

Bilaspur news-पारिवारिक विवाद के चलते, पेट्रोल पम्प संचालक का अपहरण कर लूटपाट की घटना को दिया था,अंजाम, चंद घंटे में सिटी कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी व सहयोगियों को पकड़ा,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ⏭️ पेट्रोल पम्प संचालक का *उसी की वाहन में अपहरण कर लूटपाट* करने वाले आरोपीयो के विरूद्ध *बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’* । ⏭️ घटना बाद *भागने के पुर्व ही मुख्य सरगना सहित 02 अन्य सहयोगी भी आये कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में।* ⏭️ लूट की संपत्ति *किमती मोबाईल फोन आरोपीयो से किया गया बरामद* । ⏭️ पेट्रोल पम्प संचालक की *कार ग्राम सेन्द्री से की गई बरामद* , गाडी खराब हो जाने से *सेन्द्री में ही वाहन छोडकर भागे लुटेरे।* ⏭️ पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी व उसके सहयोगीयो ने पेट्रोल पम्प संचालक का अपहरण कर लूटपाट की घटना को दिया था,अंजाम। ⏭️ रिपोर्ट बाद *चन्द घण्टें में ही लूट का मशरूका बरामद करने* व *आरोपीयो को गिरफ्तार करने* में *कोतवाली पुलिस को मिली सफलता* । 👉*थाना कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.) - अपराध क्रमंाक 276/24 धारा 365, 394 भा.द.वि.।* 👇👇👇*नाम गिरफ्तार आरोपी:-* 👇👇👇 👉*01. भोला उर्फ शेखर यादव* पिता स्व गोविंद राम यादव उम्र 47 वर्ष निकी जगमल चैक टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.) 👉*02. रोहन श्रीवास उर्फ नान्ह* ...

Bilaspur news-सफाई कर्मचारियों की बैठक संपन्न, अंशकालिन से पूर्णकालिन करने की मांग 14 सालों से विलंबित है, कलेक्टर दर मानदेय से हो भुगतान-सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -सफाई कर्मचारियों की बैठक संपन्न, अंशकालिन से पूर्णकालिन की मांग 14 सालों से विलंबित है, कलेक्टर दर मानदेय से हो भुगतान  बिलासपुर राजीव गांधी चौक स्थित शासकीय नवीन विद्यालय में सफाई कर्मचारियों के द्वारा एक बैठक आहूत की गई, जिसमें कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया, विशेष कर संभाग अध्यक्ष नियुक्ति के बारे में चर्चा की गई,  संभाग अध्यक्ष नियुक्ति के बाद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया, विगत 14 वर्षों से कर्मचारी संगठन के द्वारा अशकालीन से पूर्णकालीन करने की मांग संगठन के द्वारा लम्बे समय से करते हुए आ रहे हैं,  वही सफाई कर्मचारी संगठनों का मानदेय भी कलेक्टर दर से होना चाहिए,जिसकी भी मांग संगठन के द्वारा लगातार की जा रही है, पहले चरण में मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मुलाकात कर संगठन ज्ञापन सौंपेगा,  वहीं दूसरे चरण में  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा, अगर उसके बाद भी उनकी मांग पूरी नही की जाती है,तो सफाई कर्मचारी संगठन अनिश्चितकालीन हड...

Bilaspur news- भीषण सड़क हादसा, लाल खरदान ब्रिज के पास बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बस पलटी, दर्जन पर बच्चे गंभीर रूप से घायल एक बच्ची की मौत, 40 से 45 लोगों को आई चोटें,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर - यात्रियों से भरी बस अपना नियंत्रण बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में खोया, पलटी बस 30 से 40 लोग के घायल होने की संभावना, दर्जन भर बच्चे शामिल वही एक बच्ची की मौत   बिलासपुर दरअसल पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र मे 11:30 -12:00 बजे के आसपास क्षेत्र लाल खदान ओवर ब्रिज शकुंतलम भवन के पास का है, जहां बिलासपुर से शिवरीनारायण की ओर जा रही जयेश ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 10 आर 9464  के चालक के द्वारा बाइक सवार यूवको को बचाने के चक्कर में विद्युत पोल में टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी, की विद्युत पोल उखाड़कर रोड पर गिर गया,  सूत्रों की माने तो हादसे के वक्त लगभग 45 से 50 लोग बस में सवार थे, जैसे ही यह हादसा हुआ क्षेत्र में अपरा -तफरी का माहौल हो गया, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर वह स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया, वही आसपास क्षेत्र के निजी संस्थानों में सिम्स व जिला अस्पताल में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, , वही इस हादसे में इलाज के दौरान एक बच...

Bilaspur news-सचिन पायलट के बयान पर बोले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक,11 में से 10 सीट हारकर संतुष्ट होने वाली कांग्रेस ने बताया वो सबसे बड़ी लूजर पार्टी,11 में 10 सीट हारने पर भी कांग्रेस संतुष्ट है, मतलब कांग्रेस का राजनीतिक पतन हो चुका है:-धरम लाल कौशिक

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉सचिन पायलट के बयान पर बोले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक 👉*11 में से 10 सीट हारकर संतुष्ट होने वाली कांग्रेस ने बताया वो सबसे बड़ी लूजर पार्टी: धरमलाल कौशिक* 👉*11 में 10 सीट हारने पर भी कांग्रेस संतुष्ट है, मतलब कांग्रेस का राजनीतिक पतन हो चुका है: धरम लाल कौशिक* बिलासपुर /रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, धरम लाल कौशिक ने कहा है, कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट अगर छत्तीसगढ़ की 11 में से 10 संसदीय क्षेत्रों में करारी पराजय के बाद भी संतोष व्यक्त कर रहे हैं, तो यह साफ समझा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कांग्रेस अब इसी लायक ही बची है। श्री कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार का जिम्मा लेने के लिए कोई तैयार नहीं है और सारे कांग्रेसी हार का ठीकरा फोड़ने के लिए एक-दूसरे का सिर तलाश रहे हैं। चुनाव से पहले से लेकर चुनाव में करारी हार और अब समीक्षा के नाम पर कांग्रेस में जिस तरह  के नजारे पेश हो रहे हैं, कांग्रेस और उसके कर्णधारों के लिए इससे बड़ी राजनीतिक शर्म की बात और कुछ नहीं हो सकती।  श् क...

Bilaspur news-शिक्षा और स्वास्थ्य सामाजिक व्यवस्था की बुनियादी जरुरत - अमर अग्रवाल

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *शिक्षा और स्वास्थ्य सामाजिक व्यवस्था की बुनियादी जरुरत - अमर अग्रवाल*   *कोनी में सर्व सुविधायुक्त मल्टी स्पेशलिटी सुपर हॉस्पिटल और राज्य स्तरीय कैंसर चिकित्सा अनुसंधान केंद्र से लोगो को मिलेगी बेहतर सुविधा - अमर अग्रवाल*  बिलासपुर - शिक्षा और स्वास्थ्य सामाजिक व्यवस्था की बुनियादी जरूरत  हैं,देश और राज्य की तरक्की में  सभी को शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य अवसंरचना का विशेष महत्व होता है। हमारी संस्कृति परिवेश और नागरिकों की जरूरत के अनुसार शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी होती है। स्व. अटल जी ने सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की, कालांतर में राइट टू एजुकेशन कानून से सभी को शिक्षा अवसर मिल सका। मोदी जी के कार्यकाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वन के परिणाम आने वाले वर्षों में दिखाई देंगे। उक्त बातें शिक्षा और स्वास्थ्य पर संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कही। मालूम हो डिजिटल तकनीक पर आधारित फेसबुक लाइव के जरिए नागरिकों से सीधे सवांद कर, ...

Bilaspur news-बिलासपुर पुलिस का मानवीय चेहरा —गुम हुआ दंपति को बैग वापस लौटाया, ऑटो चालाकी ईमानदारी के लिए नगद पुरस्कार से किया,सम्मानित

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर पुलिस का मानवीय चेहरा —गुम हुआ दंपति को बैग वापस लौटाया, ऑटो चालाकी ईमानदारी के लिए नगद पुरस्कार से किया,सम्मानित  बिलासपुर -दिनांक 28/6/24 सत्संग में शामिल होने मुंगेली से आई महिला कविता पंजवानी पति दामोदर पंजवानी पता मुंगेली, जो की सत्संग के बाद वापस  जाते समय अपना बैग ऑटो में ही भूल गई, लाल रंग का बैग जिसमे कीमती हीरा जड़ीत सोने की  तीन नग अंगूठी एवं 5500 सौ रुपए कुल एक लाख रुपए का सामान था । महिला सहायता हेतु तत्काल बिलासपुर साइबर सेल  संपर्क की, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑटो की पतासाजी  किया गया,   चुँकि ऑटो में नंबर नहीं होने के कारण ऑटो का पता लगाना चुनौती पूर्ण था,आम जनों की सहायता एवं लगातार पूरे शहर में पताशाजी करने पर ऑटो चालक का नाम पता चला,जिसका नाम लोकेश असरानी  पिता लेखराम असरानी निवासी चकरभाठा , ऑटो चालक को पता नहीं था,कि उसके ऑटो के पीछे किसी का बैग छूट गया है जाने अनजाने में वह अपने पास बैग रख लिया, जिसे वह पुलिस को सुपुर्द किया, पुल...

Bilaspur news-पर्यावरण संरक्षण के शपथ के साथ स्वामी आत्मानंद ग्राम करगीकला, विकासखंड कोटा, बिलासपुर में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिती में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट 👉पर्यावरण संरक्षण के शपथ के साथ स्वामी आत्मानंद ग्राम करगीकला, विकासखंड कोटा, बिलासपुर में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिती में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न बिलासपुर -स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, करगीकला में सत्र 2024-25 के लिए शाला प्रवेश उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पार्वती चेल्से ने किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत करगीकला के सरपंच, रामकुमार जगत I  विशिष्ट अतिथि उपसरपंच  देवेन्द्र साहू एवं आनंद बिहारी सोनी,  रवि सोनी उपस्थित रहे I श्रीमती किशोरी लकड़ा, प्रधान पाठक, राजेंद्र कुमार राठौर, पालक समिति के सदस्यगण तथा हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकगण उपस्थित थे I कार्यक्रम का संचालन गणेशराम राजपूत ने किया I   मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई I नवप्रवेशी नन्हे बच्चों को तिलक लगाकर उन्हें मिठाईयां बाटी गयी I वरिष्ठ व्याख्याता श्री अश्वनी पाण्डेय जी ने शाला प्रवेश उत्सव मनाए जाने...

Bilaspur news- आदतन आरोपी धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *आदतन आरोपी धारदार चाकू के साथ पाये जाने पर गिरफ्तार* *थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली, की आमनाका कुकुरबेड़ा के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित कर रहा है, तत्काल मौके पर तस्दीक हेतु थाना के अधिकारी/कर्मचारी पहुँचे तो देखे की आरोपी रवि मिश्रा पिता रमेश मिश्रा उम्र 26 साल पता सुलभ शौचालय के पास कुकुर बेड़ा थाना सरस्वती नगर  रायपुर हाथ मे चाकू लेकर लोगो को डरा -धमका रहा है, कुछ लोग समझाने की भी कोशिश कर रहे है,परंतु आरोपी लगातार अपराध कर रहा था,तब मौके पर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग लोहे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, तथा उसके विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अप. क्र.175/ 24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा  गया।* 👉*नाम आरोपी - रवि मिश्रा पिता रमेश मिश्रा उम्र 26 साल पता सुलभ शौचालय के पास कुकुर बेड़ा थाना सरस्वती नगर रायपुर।* 👉*जप्ती:-  लोहे का धारदार चाकू 01 नग...

Bilaspur news- जिस थाली में खाया उसी में किया छेद, होटल के दो पूर्व कर्मचारियों ने होटल में दिया,चोरी की घटना को अंजाम 1 आरोपी गिरफ्तार,1 फरार माल,बरामद

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*थाना माना क्षेत्रांतर्गत होटल में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला होटल का पूर्व कर्मचारी टिकेश्वर जांगड़े गिरफ्तार*   👉* थाना माना क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल फुड कॉस्ट में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।*    *👉 आरोपियान थे, होटल के पूर्व कर्मचारी।*   👉* आरोपियों के कब्जे से चोरी की 01 नग मॉनिटर, सी.पी.यू., की-बोर्ड, माउस, एक्सटेंशन बॉक्स एवं जे.बी.एल. साउण्ड बॉक्स को किया गया है जप्त।*   👉* घटना में प्रयुक्त 01 दोपहिया वाहन यामाहा आर 15 क्रमांक सी जी/04/पी एच/0948 को भी किया गया है जप्त।*   👉* जप्त मशरूका का कुल कीमत है लगभग 1,90,000/-रूपये।*   👉* प्रकरण में आरोपी तुषार जांगड़े फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है, हरसंभव प्रयास।*   * आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 300/2024 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*   बिलासपुर /रायपुर -- प्रार्थी के.जे. थॉमस ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि वह होटल फुड काष्ट पीटीएस चौक माना कैम्प ...

Bilaspur news - महिला आरोपी से अवैध गांजा बरामद बिक्री के लिए रखी थी, गांजा मुखबिर सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई,

शेख असलम की रिपोर्ट,  निजात अभियान के तहत् मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते 01 महिला आरोपिया गिरफ्तार बिलासपुर /रायपुर -दिनाक 26.06.2024 को थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली,की आमनाका कुकुरबेड़ा ओवर ब्रिज के नीचे सैलून के पीछे गुमटी  के पास एक महिला सफेद रंग के झोला मे मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने रखे हुये हैं, मुखबिर के बताये अनुसार उक्त महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया,नाम पता पूछने पर अपना नाम ज्योति देवार पति चिन्ना देवार  उम्र 35 साल देवार बस्ती कुकुर बेड़ा थाना सरस्वती नगर  रायपुर को गिरफ्तार कर,उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे,मादक पदार्थ गांजा 700 ग्राम कीमती 5000 रुपये जप्त कर,आरोपिया के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अप. क्र.176/ 24 धारा 20 बी NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया, *👉नाम आरोपी - ज्योति देवार पति चिन्ना देवार  उम्र 35 साल देवार बस्ती कुकुर बेड़ा  थाना सरस्वती नगर  रायपुर 👉*जप्ती:-  मादक पदार्थ गांजा 700 ग्राम कीमती 5000 रुपए!