संदेश

अक्टूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur news-जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में हर्षिता ने पार्टी ली सक्रिय सदस्यता,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में हर्षिता ने पार्टी ली सक्रिय सदस्यता* बिलासपुर -भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों सक्रिय सदस्यता अभियान जोर शोर से चल रही है पार्टी में बड़े से लेकर छोटे नेताओं को पार्टी की सक्रिय सदस्यता दिलाई जा रही है इस क्रम में आज छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डे ने जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के समक्ष पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की,  जिले भर में लगभग 5000 सक्रिय सदस्य बनाए जाने है बूथ से लेकर शीर्ष नेताओं को भी पार्टी की सक्रिय सदस्य बनना अनिवार्य है अतः हर स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है इस दौरान जिले में धरम लालकौशिक,अमर अग्रवाल सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह,भूपेन्द्र सवन्नी,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान सहित जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने ग्रहण की है!

Bilaspur news -नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का हुआ लोकार्पण, बिलासपुरवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, **नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का हुआ लोकार्पण, बिलासपुरवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण**  बिलासपुर में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सिम्स का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को धनतेरस और भगवान धनवंतरि जयंती की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया, विष्णु देव साय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस अवसर को और भी अधिक महत्व दिया।  यह अस्पताल, जिसका निर्माण कार्य दिसंबर 2018 में शुरू हुआ था, बिलासपुरवासियों के लिए उच्च स्वास्थ्य सेवाओं का एक प्रमुख केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। इस अस्पताल को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अमर अग्रवाल के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप स्वीकृति मिली थी। आज, एक विधायक के रूप में, श्री अग्रवाल का इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होना बिलासपुरवासियों के लिए गर्व का विषय है।  लोकार्पण के अवसर पर अमर अग्रवाल ने कहा, यह अस्पताल बिलासपुरवासियों के लिए एक अद्वितीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा और हम इसे लगातार और बेहतर...

Bilaspur news-प्राथमिक सदस्यता अभियान में अमर अग्रवाल ने जोड़े 10,000 से अधिक नए भाजपा सदस्य"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  प्राथमिक सदस्यता अभियान में अमर अग्रवाल ने जोड़े 10,000 से अधिक नए भाजपा  सदस्य बिलासपुर -भाजपा के प्राथमिक सदस्यता अभियान में  बिलासपुर के विधायक और पूर्व मंत्री, अमर अग्रवाल ने अपने रेफरल आईडी के माध्यम से 10,000 से अधिक नए सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवा कर प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को  प्राप्त कर लिया है। बिलासपुर विधानसभा में प्राथमिक सदस्यता अभियान में अब तक 85 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़ चुके हैं, इनमें से 10000 से ज्यादा सदस्य  विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल की आईडी से जुड़ चुके हैं। प्राथमिक सदस्यता अभियान अंतर्गत निर्वाचित प्रतिनिधियों सांसद एवं विधायकों निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी को सदस्यता अभियान हेतु लक्ष्य प्रदान किए गए है, जिसमें विधायकों को 10000 सदस्य अपनी  रेफरल आईडी से जोड़ना था। सदस्यता अभियान के अगले चरण में सक्रिय सदस्यता बनाने के लिए प्रत्येक मंडल में 200 सदस्यों का लक्ष्य दिया गया है। 👉छत्तीसगढ़ में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत 2 सितंबर से हुई है, ...

Bilaspur news- ट्रेन में सफर कर रही थी महिला, साथ में था दूधमुँहा बच्चा,महिला ने खाया जहर, डायल 112 में बचाई" महिला की जान"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, दुधमुँहे बच्चे को लेकर ट्रेन में सफ़र कर रही महिला ने किया जहर का सेवन, आठ मिनट के भीतर पहुँची डायल 112 ने तत्काल अस्पताल पहुंच कर बचाई जान*  ➡️ *इवेंट क्रमांक- थाना चकरभाठा* बिलासपुर -112 के द्वारा छ0ग0 में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के द्वष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है।इसी कड़ी में थाना चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत चकरभाटा रेलवे स्टेशन में रायपुर की ओर से आ रही ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया और चकरभाठा रेलवे स्टेशन में उतरी। जिसकी हालत बहुत ख़राब थी जिसकी सूचना स्टेशन में उपस्थित लोगों द्वारा डायल 112 को दी । सूचना मिलते ही चकरभाठा-112 आरक्षक 1112 धर्मेश बघेल चालक दुर्गेश साहू 8 मिनट में  रेलवे स्टेशन चकरभाठा पहुंचे।  जहाँ महिला पारिवारिक विवाद के चलते ज़हर का सेवन कर ली थी जो पूरी तरह होश में नहीं थी और उसके हाँथ में एक तीन माह का मासूम बच्चा था। आस पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। डॉयल-112 के आरक्षक धर्मेश ने तत्काल बच्चे को अपनी गोद में उठाया और आस पास के लोगों की मदद से पीड़िता को...

Bilaspur news-एसईसीएल की 4 माईन्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला"स्टार रेटिंग पुरस्कार"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *एसईसीएल की 4 माईन्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला स्टार रेटिंग पुरस्कार* बिलासपुर -नई दिल्ली में कोयला एवं खान मंत्री, जी किशन रेड्डी एवं माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री, सतीश चन्द्र दुबे द्वारा विजेताओं को किया गया पुरस्कृत  कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के मुख्य आतिथ्य व कोयला और खान राज्य मंत्री, सतीश चंद्र दुबे के विशिष्ट अतिथ्य में कोयला मंत्रालय द्वारा दिनांक 21 अक्टूबर, 2024 को स्कोप कन्वेंशन सेंटर, स्कोप कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली में स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।  आयोजन में कोयला उत्पादन से जुड़े विभिन्न मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसईसीएल की 4 माईन्स को स्टार रेटिंग पुरस्कार दिया गया। इसके तहत अंडरग्राउंड श्रेणी में एसईसीएल की हल्दीबाड़ी यूजी माईन (एसईसीएल हसदेव क्षेत्र) को प्रथम पुरस्कार, भटगाँव कोलियरी (एसईसीएल भटगांव क्षेत्र) को द्वितीय पुरस्कार एवं खैरहा यूजी माईन (एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र) को एचीवर पुरस्कार दिया गया वहीं ओपनकास्ट श्रेणी में एसईसीएल की गेवरा माईन को एचीवर अवार्ड प्रदान किया...

Bilaspur news-आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -कोटा विधानसभा मे आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान :-* आज़ाद युवा संगठन का सदस्यता अभियान के तहत कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत  केंदा सुईधार मे अभियान चलाते हुए 26 लोंगो को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गई l  इस अभियान मे मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलवा श्रीमती कनकलता, केवरा बाई पेंन्द्रो, सुनीता मरकाम, श्याम बाई एक्का, सुमित्रा बाई पेंन्द्रो, रखमणि बाई पेंन्द्रो, आदि उपस्थित रहे l

Bilaspur news- लूथरा शरीफ उर्स पाक का तीसरा रोज, कव्वाल चांद कादरी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया, प्रदेश भर की तंजीमो का कमेटी ने किया"सम्मान"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -बिलासपुर के सीपत के नजदीक ग्राम लूतरा में हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का सालाना चल रहा है। इस दौरान न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से जायरीन (श्रद्धालु)यहां पहुंचकर अपना अकीदा पेश कर रहे हैं। प्रदेश भर में बेहतर काम करने वाली तंजीमो (संस्थाओं) का इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ के पदाधिकारी,खादिम उर्स कमेटी और जिले के गणमान्य नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर लगभग 50 से अधिक तंजीमो का चयन कर उन्हें निशाने लूतरा और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश के सभी संभाग बस्तर,सरगुजा,बिलासपुर,दुर्ग और रायपुर संभाग से आए तंजीमों के कार्यों की जानकारी देकर उनके पदाधिकारियों को उनके कार्यों की हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया गया। इसके बाद रात 10:00 बजे लूतरा पंचायत में निर्मित वन विभाग के गार्डन में अंतरराष्ट्रीय कव्वाल चांद अफजल कादरी का शानदार कव्वाली का कार्यक्रम संपन्न हुआ।  इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं और श्रोताओं को अपने कलाम से कव्वाल ने झूमने पर मजबूर कर दिया। रात भर चले इस कार...

Bilaspur news- 3 वर्षों से फरार डकैती के आरोपी को कोनी पुलिस ने जीपीएम से किया,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ♦️ *डकैती करने वाले फरार आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार* ⚡⚡ ♦️ *आरोपी घटना दिनांक से घटना कारित कर विगत 03 वर्षो से था फरार* ♦️ *आरोपी की लगातार पता तलाश कर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से किया गया गिरफ्तार* ♦️ *मामले के 05 आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार*  👇👇👇*आरोपी* 👇👇👇 देवा उर्फ देवशरण पिता ददन लोनिया उम्र 25 वर्ष साकिन परासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) बिलासपुर - दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है,कि प्रार्थी विकास कुमार मन्नेवार पिता जोतराम मन्नेवार उम्र 29 वर्ष, सा. ग्राम अमलडीह, थाना उरगा, जिला कोरबा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया,कि दिनांक घटना 21/07/2021 के रात्रि 01:00 बजे से 02:00 बजे के बीच अज्ञात आरोपीगण द्वारा घटनास्थल देशी शराब वेयर हाउस ग्राम गतौरी, थाना कोनी में प्रार्थी के सिर में डण्डा से मारपीट कर प्रार्थी के मोबाईल वीवो Y91 कीमती 8000 रुपये को लूटपाट किया है। सूचना पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक-173/2021 धारा-394, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान लूटे गये, मोबाईल का लोकेशन...

Bilaspur news-ट्रेन के सामने कूद कर दे रही थी, जान ""आठ मिनट में पहुँची डायल- 112 की टीम ने नाबालिक युवती के मंसूबों पर"फेरा पानी"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ➡️ट्रेन के सामने कूद कर दे रही थी जान, आठ मिनट में पहुँची डायल- 112 की टीम ने नाबालिक युवती के मंसूबों पर फेरा पानी*   बिलासपुर /कोटा -दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है,कि कोटा 112 टीम को ईवेंट प्राप्त हुआ कि एक नाबालिक युवती उम्र 17 वर्ष पारिवारिक विवाद के कारण कोटा रेलवे स्टेशन में आत्महत्या की नीयत से रेलवे पटरी की ओर बढ़ रही हैं डॉयल112 द्वारा इवेंट को गंभीरता से लेते हुए आठ मिनट में घटनास्थल पहुंची और युवती को ट्रेन आने के पूर्व ही सुरक्षित बचा लिया गया। 112 वाहन में बैठाकर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया एवं भविष्य में कभी भी इस तरह का कदम ना उठाने की सलाह देते हुए शांतिपूर्ण जीवन यापन करने की समझाइस दी गई । 112 टीम की इस सराहनीय कार्य पर नाबालिक युवती के परिजन द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं कोटा डायल 112 के आरक्षक 942 सुरेंद्र कौशिक का धन्यवाद किया।  ➡️पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर, रजनेश सिंह (आईपीएस) द्वारा उक्त कर्मचारी के काम की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया।

Bilaspur news- दूसरे की जमीन को दिखाकर पैसे की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर सरकंडा"पुलिस का प्रहार"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ♦️ *ठगी करने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।*⚡⚡⚡ ♦️ *6 वर्ष पूर्व दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त मे  ♦️ *अपने साथियों के साथ मिलकर दुसरे की भूमि को दिखाकर रकम लेकर किया धोखाधड़ी* ♦️ *पूर्व में 1 आरोपी को गिर. कर किया गया है न्यायालय पेश।* ♦️ *धोखाधड़ी करने वाले हो जाये सावधान, होगी सख्त कार्यवाही।* ♦️ *आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया वैधानिक कार्यवाही।*  👇👇👇👇*नाम आरोपी:-* 👇👇👇            👉1. नरेन्द्र टण्डन पिता भागबली टंडन उम्र 44 वर्ष।            👉 2. रामप्रसाद बंजारे पिता स्व. बंशीलाल बंजारे उम्र 60 वर्षं                दोनो निवासी ग्राम गुनसरी थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग,)  बिलासपुर, दरअसल मामला इस प्रकार है,कि प्रार्थी छत्रपाल सिंह कश्यप पिता सुंदरलाल कश्यप निवासी विकास नगर कुसमुण्डा जिला कोरबा छ.ग. द्वारा ग्राम चिल्हाटी स्थित खसरा नम्बर 237/43, 239/34 रकबा 1500 वर्गफिट भूमि को विक्रेता ज्ञानेश्वर सिंह प...

Bilaspur news-चेतना के चौथे चरण का शुभारंभ,अब नशे पर होगा प्रहार,,,,,,,,,,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉*चेतना के चौथे चरण का हुआ शुभारंभ,अब नशे पर होगा प्रहार,,,,,,,,,,  बिलासपुर -सामुदायिक पुलिसिंग पर आधारित बहुउद्देशीय कार्यक्रम चेतना के चौथे चरण का आज विधिवत शुभारंभ हुआ,  इस अवसर पर चेतना के जनक बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेशसिंह ने पुलिस लाइन स्थित चेतना सभागार में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा,कि युवा हमारे देश कीधरोहर है,  इसमें परमाणु जैसी शक्ति है इसे नशा जैसे दुर्गुणों से बचना होगा।  ज्ञात हो कि इस बहुउद्देशीय कार्यक्रम चेतना का सर्वप्रथम शुभारंभ जून 2024 में हुआ था जिसका पहला चरण यातायात पर दूसरा साइबर फ्रॉड और तीसरा महिला बच्चों पर घटित अपराध पर आधारित था  इसी क्रम में चेतना के चौथे चरण का शुभारंभ आज हुआ।    इस कार्यक्रम के अंतर्गत अवैध नशा के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और नशा से जुड़े समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उसे नशा से सर्वथा दूर करने का प्रयास किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थाओं के नजदीक नशा से जुड़े पदार्थ गुटका बीड़ी सिगरेट की बिक्री पर स...

Bilaspur news-छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की परिकल्पना को साकार कर रही केन्द्र और राज्य सरकार - अरूण साव,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की परिकल्पना को साकार कर रही केन्द्र और राज्य सरकार - अरूण साव *प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आयोजित आवास मेला में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री* *उद्योग मंत्री, लखनलाल देवांगन और विधायक, प्रेमचंद पटेल भी आवास मेला में शामिल हुए, *कोरबा के विभिन्न नगरीय निकायों में 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन बिलासपुर- उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री, अरुण साव ने आज कोरबा के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित आवास मेला और लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की परिकल्पना को केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर साकार कर रहे हैं। हमारा संकल्प है कि छत्तीसगढ़ राज्य को ’’हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे’’, और आज यह संकल्प तेजी से पूरा हो रहा है। प्रदेश में विकास के हर मोर्चे पर व्यापक स्तर पर कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने गरीबी को अत्यंत निकट से देखा है। उन्होंने गरीबों के दर्...

Bilaspur news -दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आयोजित बैठक में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉रायपुर दक्षिण बीजेपी थी, है और रहेगी-कौशिक  👉दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आयोजित बैठक में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर /रायपुर -पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने 13 नवंबर को होने दक्षिण विधनसभा के उपचुनाव  को लेकर सिविल लाइन मंडल मे आयोजित बैठक में शामिल हूए और कर्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव की रणनीति बनायी। इस मौके पर श्री कौशिक ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का फैसला लिया गया है। जिसके लिए क्षेत्र में मंडल से लेकर वार्ड और बूथ स्तर पर बैठक की जायेगी। साथ ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।  उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता क्षेत्र में एक बार फिर से कमल खिलाने जा रही है। जनता ने जैसे 8 बार कमल को चुना है वैसे ही इस बार भी भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को जिताएगी।   कौशिक ने कहा,कि यह उपचुनाव हमारी प्रतिष्ठा का प्रश्न है, सभी कार्यकर्ताओं को तन, मन धन से परिश्रम की पराकाष्ठा करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक बार फिर ...

Bilaspur news-छठ पूजा कार्यालय का उद्घाटन, आज शाम 4:00 बजे

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, छठ पूजा कार्यालय का उद्घाटन दिनांक 24 अक्टूबर गुरुवार को शाम 4:00 बजे होगा।* बिलासपुर -प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी छठ महापर्व को मनाने हेतु छठ पूजा कार्यालय का शुभारंभ 24 अक्टूबर गुरुवार को शाम 4:00 बजे किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए प्रवीण झा एवं डॉ धर्मेंद्र दास ने बताया की छठ पूजा समिति के संरक्षकों द्वारा आज एक बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की छठ पूजा कार्यालय का उद्घाटन जल्द से जल्द कर कार्य प्रारंभ किया जाए प्रवीण झा धर्मेंद्र दास ने संयुक्त रूप से सभी छठ भक्तों एवं सामाजिक पदाधिकारी से अपील की है की शाम 4:00 बजे छठ घाट पर कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित हो!

Bilaspur news-डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल की स्केटिंग टीम सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप हेतु कर्नाटक रवाना,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल की स्केटिंग टीम सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप हेतु कर्नाटक रवाना, बिलासपुर में खेलों का एक लंबा  इतिहास रहा है जिसमें विभिन्न खेल समाहित हैं इसी कड़ी में वर्तमान में एक नया खेल स्केटिंग भी सम्मिलित हुआ है। रफ्तार के खेल स्केटिंग में सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप हेतु बिलासपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की टीम आज बेलगाम (कर्नाटक) हेतु रवाना हो गई है।  सीबीएसई द्वारा आयोजित नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर डी ए व्ही के टीम के सहभागी खिलाड़ी प्रांजल गौतम कक्षा 4थी, प्रियांशी गौतम कक्षा 1ली, रियांश राज कक्षा 2री एवं कियारा जायसवाल कक्षा 1ली ने अपने स्केटिंग कोच ए. फ्रैंकलिन के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन करने का भरोसा जताया है।  संस्था के प्राचार्य के. परथीपन एवं शिक्षकों ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस खेल से जुड़े विभिन्न खिलाड़ियों एवं अभिभावकों ने भी जीत एवं मैडल प्राप्त करने की शुभकामनाएं प्रदान की।

Bilaspur news-रायपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा की कार्यकर्ता बैठक, अमर अग्रवाल ने दिया"जीत का मंत्र"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, रायपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा की कार्यकर्ता बैठक, अमर अग्रवाल ने दिया"जीत का मंत्र" बिलासपुर /रायपुर -आगामी रायपुर उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा सदर बाजार मंडल की महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री, अमर अग्रवाल ने उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जीत के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।  बैठक में अमर अग्रवाल ने कहा, "यह उपचुनाव हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। पार्टी के हर कार्यकर्ता को पूरी ताकत और एकजुटता के साथ मैदान में उतरना होगा ताकि हम एक बार फिर से जीत की नई कहानी लिख सकें। भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों पर जनता का भरोसा है, हमें इसे और मजबूत बनाना है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि उपचुनाव में हर घर तक पहुँच कर पार्टी की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाना होगा और मतदाताओं के बीच एक मजबूत जनसंपर्क अभियान चलाना होगा।  बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन मजबूत है और इस उपचुनाव में पार्टी निश्चि...

Bilaspur news-प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने ली,पार्टी की सक्रिय सदस्यता,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने ली,पार्टी की सक्रिय सदस्यता*  बिलासपुर- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने आज पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण किया जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत और बिल्हा मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने  सवन्नी को उनके निवास स्थान पहुंच कर सदस्य बनाया सदस्यता अभियान के बाद इन दिनों पार्टी की सक्रिय सदस्यता अभियान जिले में जोरों पर चल रही है, जिसमें पार्टी के कद्दावर नेताओं से लेकर आम कार्यकर्ताओं की सदस्यता कराई जा रही है,  पूरे जिले में लगभग 5000 सक्रिय सदस्य बनाए जाने हैं ये वो सदस्य होंगे जिन्हें भविष्य में पार्टी द्वारा दिए जाने वाले दायित्वों के पात्र व्यक्ति माने जाएंगे इस अवसर पर श्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि इन दिनों देश के अन्यान्य स्थानों सहित पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चल रही है यह वह प्रक्रिया है जिसमें आगे चल का बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठनात्मक संरचनाओ का गठन होता है कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी जाती है और इस तरह से भाजपा में संगठन के लोग निर्धारित समय तक...

Bilaspur news-शौर्य के प्रतीक वीरांगना बिलासा माता के मूर्ति का हुआ"अनावरण"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, शौर्य के प्रतीक वीरांगना  बिलासा माता के मूर्ति का हुआ अनावरण*   बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के जोन्धरा गांव में  शौर्य के प्रतीक वीरांगना माता बिलासा देवी के मूर्ति के अनावरण हेतु भव्य कार्यक्रम हुआ ,जिसमे बिलासपुर  संभाग के सभी परिक्षेत्र के मछुआरा समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे एवं निषाद पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए इस कार्यक्रम में  अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेष राज हरवंश,  बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं मस्तूरी के पूर्व भाजपा विधायक डॉक्टर  कृष्णमूर्ति बांधी एवम संजय सिंह राजपूत राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी निषाद पार्टी  विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए इस कार्यक्रम में निषाद मछुआरा समाज के महिला एवं पुरुष शामिल हुए,     मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंस एवं निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी  ने मूर्ति का  अनावरण किया, इसके उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी संजय...

Bilaspur news-साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं* बिलासपुर- कलेक्टर अवनीश शरण ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना और निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन भेजते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।     साप्ताहिक जनदर्शन में नगर पंचायत मल्हार के वार्ड क्रमांक 12 के वार्ड पार्षद मनमोहन कैवर्त एवं सभी वार्डवासियों ने नईया तालाब से बेजा कब्जा हटवाने एवं पचरी निर्माण करवाने हेतु कलेक्टर से गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि इस तालाब से सभी वार्डवासियों का जीवनयापन होता है। कलेक्टर ने सीएमओ को मामले को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। लिंक रोड मित्र विहार कॉलोनी निवासियों ने नालियों के नियमित रूप से सफाई नहीं होने पर कलेक्टर को आवेदन सौंपा है। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई के अभाव में नालियों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त ...

Bilaspur news-पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा बालमुकुंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर तालापारा मे स्कूली बच्चों को ड्रेस व जूते का किया"वितरण"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट  बिलासपुर -पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा बालमुकुंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर* तालापारा   स्कूली बच्चों को  स्कूल ड्रेस जूता  का वितरण किया गया है ,  स्कूली बच्चों में शिक्षा का बहुत महत्व है हमारा प्रयास बच्चों को स्कूल तक लाने में मदद करना है , बच्चों को स्कूल में किसी प्रकार का  आवश्यक सामग्री मिल जाये तो स्कूल आने में उत्सुकता बढ़ता है , चेहरे पर ख़ुशी और उत्साह भी रहता है ,  हमारी फाउंडेशन स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को मदद करने के लिए एवम आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम करती है , आप सब भी  अपने आस पास के जरूरतमंद बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करे , एवम आवश्यकता अरुनुप मदद करने का प्रयास करे , *करके देखिए अच्छा लगता है  फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती पायल शब्द लाठ ,सेक्रेटरी चंचल सलूजा मौजूद है स्कूल की  शिक्षिकाएं स्टाफ मौजूद रहा

Bilaspur news- छठ पूजा महापर्व का आयोजन इस वर्ष सामूहिक समिति करवाएगी,,,,,किसी व्यक्ति विशेष की भूमिका अहम नहीं- "प्रवीण झा"सामाजिक कार्यकर्ता

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -हर साल की भांति इस साल भी छठ महापर्व आयोजन को लेकर अरपा तट पर पाटलीपुत्र और भोजपुरी समाज संगठन की खुली बैठक हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने एक व्यक्ति विशेष का महापर्व आयोजन पर एकाधिकार का विरोध किया। साथ ही उपस्थित लोगों की शिकायतों को समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने समाधान किया। उपस्थित समिति के पदाधिकारियों समेत सभी ने एक मत से छठ पुूजा के लिए बनाये गये, पदाधिकारियों को बर्खास्त किया। एलान किया कि इस बार समिति मे शामिल सभी गणमान्य लोग मिलकर महापर्व का आयोजन करेंगे।हमेशा की तरह इस साल भी सूर्य उपासना का पर्व छठ का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। लेकिन महापर्व आयोजन की जिम्मेदारी पदाधिकारियों पर नहीं होकर समित पर होगी। जानकारी देते चलें कि हर साल छठपूजा उत्सव आयोजन के पहले पदाधिकारियों का चयन किया जाता है। इस बार भी एक विशेष गुट ने पदाधिकारियों का मनमानी तरीके से चयन किया। इस बात को लेकर समाज के लोगो में जमकर नाराजगी सामने आयी।          नाराजगी को दूर करने को लेकर शनिवार को अरपातट स्थित छठ घाट पर खुले आसमान के नीचे ब...

Bilaspur news अवेयरनेस फिल्म को नगरनिगम आयुक्त, अमित कुमार ने आर्यन फ़िल्म के रामा नन्द तिवारीव उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया"सम्मानित"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, स्वछता पखांवाड़ा मे आर्यन फ़िल्म के द्वारा " प्लास्टिक पालुशन " नाम की अवेयरनेस फ़िल्म नगर निगम आयुक्त, अमित कुमार (IAS) के मार्गदर्शन मे लोगो को स्वछता अभियान से जोड़ने के लिए और जनजगरूकता फैलाने के लिए बनाई गई है,इस फ़िल्म मे दर्शाया गया,कि एक आदमी लापरवाही से कूड़े को कचरे की गाड़ी मे ना डालकर नाली मे फैक देता है, जिससे नाली जाम हो जाती है, और पास मे गंदगी जमा होने से उसकी बेटी बिमार हो जाती है,उस नाली को साफ करने मे कैसे नगर निगम कर्मचारी को मेहनत करनी पड़ी है, इस फ़िल्म का राइटिंग और डायरेक्शन रामा नन्द तिवारी, एक्टिंग  वाई श्रीनिवास, आभा वान्या और हरियाली सेवा फाउंडेशन के सभी सदस्य ,  प्रोडक्शन मैनेजर विकास वर्मा और निलेश मसीह, DOP पप्पू ठाकुर, एडिटिंग हेमू साहू और पोस्ट प्रोडक्शन ज्योति फ़िल्म से मनहर सिंह के किया है, इस फ़िल्म का पोस्टर और वीडियो लॉन्चिंग नगर निगम आयुक्त, अमित कुमार के हाथो हु, इस अवसर पर नगरनिगम आयुक्त, अमित कुमार ने आर्यन फ़िल्म के रामा नन्द तिवारी और उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया!