संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bilaspur raipur news-" ताश पत्ती खेलने को लेकर विवाद में हत्या"बैरागी डेरा में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अर्जुन बैरागी गिरफ्तार"2 आरोपी कि सरगर्मी से पुलिस कर रही तलाश"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सड्डू स्थित बैरागी डेरा में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अर्जुन बैरागी गिरफ्तार* * थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत सड्डू स्थित बैरागी डेरा में दिये थे हत्या की घटना को अंजाम।* * ताश पत्ती खेलने का विवाद बना हत्या का कारण।* * घटना में संलिप्त तीनों आरोपी है रिश्ते में सगे भाई।* * घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपी अर्जुन बैरागी को किया गया गिरफ्तार।*   * प्रकरण में संलिप्त अन्य 02 आरोपी है फरार जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।* * आरोपियों के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 365/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।* * एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।*    बिलासपुर/रायपुर - प्रार्थी भागचंद चंदवानी ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कटोरा तालाब रायपुर में रहता है। प्रार्थी का पुत्र देवेन्द्र कुमार चंदवानी उर्फ राजा विगत 01 वर्ष से बैरागीडेरा सड्डू में अपनी मुंह बोली बहन के म...

Bilaspur kaanker news-"इंस्टाग्राम प्रोफाईल फोटो में अश्लील कमेन्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  इंस्टाग्राम प्रोफाईल फोटो में अश्लील कमेन्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार। -00- बिलासपुर /कांकेर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.कि दिनांक 24.07.2025 को प्रार्थिया के द्वारा थाना आकर लिखित आवेदन पेश करने पर कि दिनांक 23/07/2025 के दोपहर करीबन 01/00 बजे प्रार्थिया अपने मोबाईल फोन के इंस्टाग्राम आई डी को खोल कर देख रही थी। जिसमें उसके इंस्टाग्राम आई डी में हरीश सोनकर निवासी लारगांव मरकाटोला नाम का व्यक्ति प्रार्थिया इंस्टाग्राम के प्रोफाईल फोटो में गंदी-गंदी अश्लिल कमेन्टस करते हुये.हरीश सोनकर अपने इंस्टाग्राम आई डी से पब्लिक स्टोरी एवं हाई लाईटस में प्रार्थिया के प्रोफाईल फोटो में गंदी गंदी अश्लिल कमेन्टस लिखकर लगाये हैं कि लिखित रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 215/2025 धारा 79 बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान उ.म.नि.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक. दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर. मोहसीन खान के मार...

Bilaspur kaanker news-"मिलिट्री कंपनी नम्बर- कमांडर सहित 13 ईनामी नक्सलियो ने किया"आत्मसमर्पण" शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर किया" आत्मसमर्पण"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 🟩 *‘‘पूना मारगेमः पुनर्वास से पुनर्जीवन’’-बदलाव की एक सशक्त पहल* 🟩 *मिलिट्री कंपनी नम्बर- कमांडर सहित 13 ईनामी नक्सलियो ने किया आत्मसमर्पण।* 01 🟩 *उत्तर बस्तर डिवीजन के रावघाट/परतापुर एरिया कमेटी एवं माड़ डिवीजन में सक्रिय थे।* 🟩 *आत्मसमर्पित नक्सलियो पर शासन द्वारा कुल 62 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।* 🟩 *शासन की "आत्मसमर्पण एंव पुनर्वास नीति’’ से प्रभावित होकर किया आत्मसमर्पण।* 🟩 *पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिया गया।*    बिलासपुर /कांकेर -सुन्दरराज पी.* (भा.पु.से.) IG BASTAR, अमित तुकाराम कांबले* (भा.पु.से.) DIG KANKER, विपुल मोहन बाला* DIG BSF Sector Bhanupratappur के मार्गदर्शन, आई. के. एलिसेला (भा.पु.से.)* DIG/SSP KANKER के  निर्देशन में पुलिस/बीएसएफ द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे. नक्सल उन्मुलन अभियान के तहत् महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुआ है।पूना मारगेमः पुनर्वास से पुनर्जीवन’’- बदलाव की एक सशक्त पहल* एवं शासन की आत्मसमर्पण एंव पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों के खोखली विचारधारा, उ...

Bilaspur rgn news-"पुलिस का विशेष अभियान"बाहर से आये,मुसाफिरों, फेरी वालों की पहचान के लिए"श्रृष्टी कॉलोनी अटल आवास बसंतपुर में चलाया गया"विशेष अभियान"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *बाहर से आये मुसाफिरों, फेरी वालों की पहचान के लिए श्रृष्टी कॉलोनी अटल आवास बसंतपुर में चलाया गया"विशेष अभियान*  बिलासपुर /राजनांदगाँव -राजनांदगांव पुलिस द्वारा बाहर से आये मुसाफिरों/फेरी वालों, अवैध अप्रवासी भारतीय तथा अन्य गुण्डा बदमाश व संदिग्धो की पहचान हेतु अभियान चलाकर श्रृष्टी कॉलोनी अटल आवास बसंतपुर में लगभग 150 से अधिक घरों को चेक किया गया।*   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक रमेश साहू, पुलिस चौकी चिखली प्रभारी निरीक्षक अरूण नामदेव, पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी निरीक्षक शंकरगिरी गोस्वामी, पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल, पुलिस चौकी सुकुलदैहान प्रभारी निरीक्षक मनीष धु्रव, पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पटेल द्वारा अपने दलबल के साथ श्रृष्टी कॉलोनी अटल अवास के 150 से अधिक घरों को चेक किया गया।*    *चोरी, लूट एवं अन...

Bilaspur rgn news-" शासकीय प्रेस के पास चाकू लहरा कर राहगीरों को डरा धमका रहे.बदमाश पर पुलिस की कार्यवाही,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,   *चाकू लहरा कर राहगीरों को डरा धमका रहे बदमाश पर कार्यवाही।*  *धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गयी कार्यवाही।*  *01 नग धारदार स्टील चाकू किया गया जप्त।*    बिलासपुर-/राजनांदगाँव -पुलिस अधीक्षक. मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक. राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक. पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत आज दिनांक 25.07.2025 को चिखली शासकीय प्रेस के पास एक व्यक्ति धारदार चाकु लहरा कर आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है की सूचना पर तत्काल मौके पर चौकी चिखली से पुलिस बल रवाना कर संदिग्ध अभियुक्त का घेराबंदी कर पूछताछ करने पर अपना नाम *बिट्टू गोंड पिता गौतम गोंड* उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बोरी चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ.ग. का बताया जिसे तत्काल पकड़़कर.भियुक्त के कब्जे से एक धारदार स्टील का चाकू जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर. म न्यायालय पेश क...

Bilaspur rgn news-"24 नग शोले मसाला मंदिरा देशी शराब के साथ खूबलाल व मुनेश्वर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *चिखली पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर की गई कार्यवाही*  *अवैध शराब परिवहन कर रहे 02 आरोपी गिरफ्तार*  *आरोपी के  कब्जे से 24 नग शोले मसाला मंदिरा देसी शराब सील बंद भरी हुई प्रति नग सीसी 180 ML कुल 4320 ML कीमती 2400/रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक वाहन CG 08 AA 0613 की विधिवत की गई जप्ती।*  बिलासपुर/राजनांदगाँव- पुलिस अधीक्षक. मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक. राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक. पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों  गुुण्डा बदमाश, अवैध शराब बिक्री- परिवहन  करने  वालों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे. अभियान कार्यवाही के तारतम्य मे दिनांक 24.07.2025 की संध्या मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ. कि  दो व्यक्ति स्कुटर से अवैध शराब परिवहन कर बिक्री हेतु ले जा रहें है की सूचना पर चिखली ओवर ब्रिज के पास स्टेशन पारा में नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक- CG 08 AA 0613 को रोक कर चालक से पुछताछ करने पर. अपना नाम खूबलाल जंघेल ...

Bilaspur raipur news-" कृषि उपज मंडी के पास अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में* *एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार*  बिलासपुर /रायपुर -मादक पदार्थों की तस्करी एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस  उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक. रायपुर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक. अटल नगर एवं सी एस पी अटल नगर नया रायपुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गोबरा नवापारा दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में दिनांक 24 .7.25 को थाना गोबरा नवापारा में आरोपी  कृषि उपज मंडी के सामने नवागांव में  एक सफेद रंग की थैला में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश रहा है.कि मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मुखबिर के बताए गये. स्थान कृषि उपज मंडी के सामने नवागांव पर जाकर रेड करवाई कर.आरोपी को पड़कर आरोपी के कब्जे से 1.50 किलो  ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती 10,000 को जप्त कर थाना गोबरा नवापारा में लाकर अपराध पंजीबद्ध कर अपराध क्रमांक 285/25 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में  न्यायालय भेजा गया है  ...

Bilaspur raipur news-" मंगल बाजार सुलभ के पास"अवैध रूप से सट्टा लिखने वाला व्यक्ति सत्ट्टा पट्टी सहित गिरफ्तार,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, अवैध रूप से सट्टा लिखने वाले व्यक्ति गिरफ्तार कर भेजा गया"जेल,    बिलासपुर/रायपुर:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है. कि दिनांक 24.07.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई. कि मंगल बाजार सुलभ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप सट्टा पट्टी लिख रहा है.कि हुए उक्त सूचना पर थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा] मौका पर आरोपी रविन्द्र रगडे उर्फ छोटू पिता स्व0 सुरेन्द्र रगडे उम्र 39 साल निवासी आमापारा नगर निगम कालोनी  थाना आजाद चौक जिला रायपुर सट्टा पट्टी लिखते मिला.जिसे समक्ष गवाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी के पास से सट्टा पट्टी पर्ची जिसमे विभिन्न अंक एव रूपये लिखा हुआ है.एवं नगदी रकम 6610रूपये एक डाट पेन को विधिवत जप्त कर को कब्जे में लिया गया। आरोपी को दिनांक 24.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर थाना आजाद चौक मे अपराध क्रमांक 207/2025  धारा 6(क)  छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी रविन्द्र रगडे उर्फ छोटु को आज दिनांक 25-07-2025 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।       ...

Bilaspur raipur news-"सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 13 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) का एसएसपी ने किया सम्मान"सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने समाज के युवाओं को सामने आने की अपील"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले 13 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) का एसएसपी ने किया सम्मान*। *सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने समाज के युवाओं को सामने आने की अपील*।  बिलासपुर/ रायपुर पुलिस के प्रमुख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. लाल उमेद सिंह ने अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले 13 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को *प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह* भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने के लिए समाज के युवाओं को आगे आने की अपील की । यातायात के अधिकारियों को इनके सम्मान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए शहर के भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्थानों में बड़ा होर्डिंग्स फ्लैक्स लगाने निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को *‘‘गुड सेमेरिटन’’* अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हें प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने व गुड सेमेरिटन कानून का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया...

Bilaspur raipur news-"छत्तीसगढ़ शासन का बड़ा एक्शन, अमोड़ा CHC के डॉ. मिथलेश साहू तत्काल निलंबित!...

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *द्विविवाह बना डॉक्टर की तबाही की वजह: छत्तीसगढ़ शासन का बड़ा एक्शन, अमोड़ा CHC के डॉ. मिथलेश साहू तत्काल निलंबित!...*  बिलासपुर/रायपुर- छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के एक चिकित्सक की निजी जिंदगी का गैरकानूनी निर्णय अब उनके सरकारी करियर पर भारी पड़ गया है। डॉ. मिथलेश साहू, जो महासमुंद जिले के अमोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बतौर चिकित्सा अधिकारी पदस्थ थे, द्विविवाह के गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। *राज्य शासन द्वारा 17 जुलाई 2025 को मंत्रालय, नवा रायपुर से जारी आदेश ने पूरे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मचा दी है।* *दूसरी शादी की पोल खुलते ही तूफान :* मंत्रालय द्वारा जारी दस्तावेजों के अनुसार, डॉ. मिथलेश साहू ने 26 मई 2023 को महासमुंद की डिगेश्वरी साहू से विधिवत विवाह किया था। लेकिन हैरानी की बात तब सामने आई जब यह खुलासा हुआ कि उन्होंने बिना तलाक लिए, 8 जनवरी 2024 को धमतरी निवासी सृष्टि साहू से दूसरी शादी कर ली। यह सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 22 का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसके अंतर्गत किसी ...

Bilaspur news-"छत्तीसगढ़ रेरा की बड़ी कार्रवाई: बिलासपुर के लोविना कोर्ट्स प्रोजेक्ट की खरीदी-बिक्री पर लगाई"अंतरिम रोक"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *छत्तीसगढ़ रेरा की बड़ी कार्रवाई: बिलासपुर के लोविना कोर्ट्स प्रोजेक्ट की खरीदी-बिक्री पर लगाई अंतरिम रोक* *रेरा अधिनियम के उल्लंघन का मामला*  बिलासपुर-छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (सीजी रेरा) ने बिलासपुर स्थित लोविना कोर्ट्स परियोजना में भूखंडों और मकानों की खरीदी-बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का अंतरिम आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई रियल एस्टेट (विनियमन एवं विकास) अधिनियम, 2016 की धारा 4(2)(1)(क) के उल्लंघन के पर की गई है। उल्लेखनीय है.कि इस धारा के तहत प्रमोटर को प्रोजेक्ट के अंतर्गत आवंटियों से प्राप्त कुल राशि का कम से कम 70 प्रतिशत भाग एक अलग बैंक खाते में रखना अनिवार्य है। इस राशि का उपयोग केवल निर्माण कार्य और भूमि की लागत जैसे निर्धारित उद्देश्यों के लिए ही किया जा सकता है। यह व्यवस्था घर खरीदारों के हितों की सुरक्षा और धन के अनुचित उपयोग को रोकने के लिए की गई है। प्राधिकरण ने पाया कि लोविना कोर्ट्स प्रोजेक्ट के प्रमोटर द्वारा इस नियम का उल्लंघन किया गया है, जिससे वित्तीय पारदर्शिता पर सवाल खड़े हुए हैं। परिणामस्वरूप, सीजी रे...

Bilaspur news-"बच्चों के समग्र विकास के लिए बनाएं कार्ययोजना : कलेक्टर"शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर"कलेक्टर ने ली प्राचार्याें की बैठक"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *बच्चों के समग्र विकास के लिए बनाएं कार्ययोजना : कलेक्टर* *शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर दिया जोर* *कलेक्टर ने ली प्राचार्याें की बैठक* बिलासपुर-कलेक्टर.संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिले के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं प्राचार्यों की संयुक्त बैठक स्थानीय देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना और छात्रों के शैक्षणिक प्रर्दशन को बेहतर बनाना था। कलेक्टर ने सभी प्राचार्याें को निर्देश दिए कि वे विद्यालय मे नियमित कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करें। शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष निगरानी रखें और कमजोर छात्रों पर ज्यादा ध्यान देते हुए. उनके लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करें। उन्होंने कहा. कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि छात्रों में नैतिक मूल्यों और व्यावहारिक ज्ञान का भी विकास होना चाहिए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर. अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत. संदीप अग्रवाल, जिला मिशन समन्वयक.ओम पाण्डेय, सहायक परियोजना अधिकारी. रामेश्वर जाय...

Bilaspur news-"टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 24 मरीजों को पोषण आहार वितरित,

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 24 मरीजों को पोषण आहार वितरित* बिलासपुर-टीबी मुक्त भारत अभियान" के तहत  जनभागीदारी की सराहनीय पहल करते हुए. जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी. सुभाष जैन, श्रीजी भक्त मंडल अध्यक्ष द्वारा जिला अस्पताल में उपचाररत 24 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की जनभागीदारी पहल के तहत यह आयोजन किया गया।      कार्यक्रम के दौरान  समाजसेवी श्री सुभाष जैन ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और उन्हें पोषण किट भेंट किया। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। पोषण किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार सामग्री जैसे फल, सूखे मेवे, पौष्टिक बिस्किट, दलिया, एवं अन्य सुपाच्य वस्तुएं शामिल थीं। जैन ने कहा कि यह सेवा कार्य उनके धार्मिक दायित्व और सामाजिक कर्तव्यों का हिस्सा है।     जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी ने जैन के इस योगदान की सराहना करते हुए.कहा कि ऐसे सामाजिक सहयोग से ही ' टीबी मुक्त भारत' का सपना साकार हो सकता है। डॉ. बांधी ने इस अवसर...

Bilaspur jgr news-"8 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी,गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,   *⏺️ 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही* *⏺️ आरोपी विरु कश्यप उम्र 29 साल निवासी गंगाजल थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा* *⏺️ आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*  बिलासपुर /जांजगीर चांपा -पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा. विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक. उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर सूचना पर थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी विरु कश्यप के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 800/रूपये को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध/धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  ⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नवागढ़.निरीक्षक अशोक वैष्णव, सउनि हीरालाल एक्का, महिला आरक्षक रचना शांतेय का सराहनिय योगदान रहा।

Bilaspur jgr news-"कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच दिखाकर लोगो से रकम लेकर" करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *⏺️ करोड़ों रुपया का धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता* *⏺️ आरोपी द्वारा कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच दिखाकर लोगो से रकम लेकर किया गया धोखाधड़ी* *⏺️ धोखाधड़ी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए भेजा गया न्यायिक रिमांड पर* *⏺️ आरोपी नकुल साहू उम्र 51 साल निवासी डीडी प्लाजा के पीछे जांजगीर, स्थाई पता धरदेई पुरैना पारा थाना शिवरीनारायाण*    बिलासपुर /जांजगीर चांपा -मामले का विवरण इस प्रकार है.आरोपी नकुल साहू एवं उसके अन्य साथी के द्वारा लोगों को कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच दिखा कर. किस्त किस्त में नगद एवं आरटीजीएस के माध्यम से कुल एक करोड़ 15 लाख रुपए ले लिया है। जमा किये पैसा को वापस मांगने पर आनाकानी कर रहा है। प्रार्थी परमेंद्र कुमार निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर की रिपोर्ट पर दिनांक 22.07.2025 को थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचना लिया गया।   ⏩ मामले की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक. विजय कुमार पाण्डेय (IPS)*  के निर्देशन में एवं *अतिरिक्त...

Bilaspur jgr news-"रात्रि में मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपीयो को पकडने में थाना अकलतरा पुलिस को मिली"बड़ी सफलता"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *⏺️ रात्रि में मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 03 आरोपीयो को पकडने में थाना अकलतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता* *⏺️ आरोपियों के कब्जे लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल एवं हेडफोन जुमला कीमती 26500/₹ को किया गया है बरामद* *⏺️ आरोपी के विरुध्द धारा 331(4),305 (a) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर* *⏺️ गिरफ्तार आरोपी-*  01. जयशंकर ओग्रे उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं. 16 ग्राम कटघरी थाना अकलतरा 2. आदित्य यादव उर्फ लालू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 16 ग्राम कटघरी थाना अकलतरा 3. अमित यादव उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 16 ग्राम कटघरी थाना अकलतरा    बिलासपुर /जांजगीर चांपा - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है,कि प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद मार्बल निवासी कटघरी का मोबाइल व इलेक्ट्रानिक दुकान से दिनांक 23.07.2025 की रात्रि में दुकान का शटर का ताला को तोड़कर टेबलेट, लैपटॉप  रिपेयरिंग के लिए रखे 02 नग मोबाइल, हेडफोन कुल जुमला कीमती 26500/- रूपए को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गया है जिसकी सूचना रिपोर्ट पर ...

Bilaspur jgr news-"यातायात पुलिस जांजगीर की पहल, जिले के स्कूलों में जा- जाकर छात्र छात्राओं को दी जा रही है.यातायात नियमों/सायबर अपराध के संबंध में जानकारी"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, *⏺️ यातायात पुलिस जांजगीर की पहल, जिले के स्कूलों में जा- जाकर छात्र छात्राओं को दी जा रही है.यातायात नियमों/सायबर अपराध के संबंध में जानकारी* *⏺️ नाबालिको के द्वारा वाहन नही चलाने, मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी नही चलने, हेलमेड पहन कर मोटर सायकल चलाने, तेज गति में वाहन नहीं चलाने* *⏺️ जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को राहवीर योजना के संबंध में भी जानकारी दी गई* *⏺️ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल तक पहुचानें में मदद करने*  *⏺️ सायबर अपराध से बचने, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे भी जानकारी दिया गया*  बिलासपुर /जांजगीर चांपा - पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा. विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जांजगीर -चाम्पा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए,उचित बचाव के लिए जिले में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक.उदयन बेहार के नेतृत्व* में यातायात जन- जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 25....

Bilaspur news-" गांधी चौक सरकारी अस्पताल के पास चाकू लेकर राहगिरो को डराने धमकाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा"जेल

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,, ♦️ *गांधी चौक शासकीय अस्पताल के पीछे रोड के पास लोहे का धारदार चाकू लेकर आने जाने वालों को डराने वाला आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल* *जप्त हथियार*-  01 नग लोहे का धारदार चाकू । *नाम आरोपी* 01. शेख इमरान उर्फ गिलू पिता शेख रमजान उम्र 21 वर्ष निवासी गांधी चौक के पास गली फैजलबाडा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. गिरफ्तारी दिनांक - 25.07.25 बिलासपुर -मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक - 25.07.25 को जरिये मुखबीर मोबाईल से सूचना मिली कि शेख इमरान उर्फ गिलू के द्वारा गांधी चौक शासकीय अस्पताल के पीछे रोड के पास एक धारदार लोहे का चाकू को लेकर लहराते हुए,आने जाने वाले लोगों डरा धमका रहा है, कि मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक. रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक. सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी - शेख इमरान उर्फ गिलू पिता ...

Bilaspur jgr news-"सिवनी बोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला खेत तरफ एक युवक की शव मिलने की मामले में हत्या का मामला दर्ज"2 गिरफ्तार"

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,  *⏺️ चौकी नैला क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिवनी बोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला खेत तरफ एक युवक की शव मिलने की मामले में हत्या का मामला दर्ज* *⏺️ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक.उमेश कुमार कश्यप एवं CSP जांजगीर श्रीमती कविता ठाकुर स्वयं पहुंचे घटना स्थल फॉरेंसिक टीम के साथ जायजा लेने* *⏺️ हत्या के प्रकरण में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसे घटना के संबंध में पूछताछ जारी है* *⏺️ प्रकरण की अब तक की जांच दौरान आपस में शराब पीकर लड़ाई झगड़ा होना पाया गया है*  बिलासपुर/जांजगीर चांपा -ज्ञात हो.कि आज दिनांक को सुबह चौकी नैला पुलिस को सूचना मिली कि चौकी नैला क्षेत्र के क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिवनी बोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला खेत तरफ एक युवक की शव पडा है, जिसकी सूचना पर तत्काल *स्वयं* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर. उमेश कुमार कश्यप CSP श्रीमती कविता ठाकुर द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर.बारीकी से निरीक्षण कर चौकी नैला में मर्ग क्रमांक 92/2025 धारा 194 BNSS कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है।     ...