Bilaspur news-, मुगल परिवार के ईद मिलन मे समुदाय के सभी लोगों ने गले मिलकर दी एक दूसरे को "मुबारकबाद"
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -ईद का चांद नजर आते ही चारों तरफ खरीदारी का माहौल शुरू हो गया, वही ईदगाह 8:00 बजे ईद की नमाज अदा की गई, साथ ही साथ बिलासपुर के तमाम मस्जिदों में भी समय-समय पर ईद की नमाज मुस्लिम समुदाय के द्वारा अदा की गई, एक दिन पहले सऊदी अरब में ईद की नमाज अदा की गई, इसके बाद हमारे के सभी मुल्क के शांति अमन के लिए खूबसूसी तौर पर दुआ मांगी गई, और कब्रिस्तान पहुंचकर. लोगों ने अपने मरहूमीन को ईसाले सवाब किया , लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की, सुबाहनिया अंजुमन कमेटी की ओर से ईद की नमाज़ मौलाना अलहाज हजरत अल्लामा शब्बीर अहमद नूरी साहब ने अदा कराई, वही सुबह से घरों घर मीठी सेवइयां व सुरकुरमा का दौर शुरू हो गया, लोगों ने इस एक दूसरे के घर पहुंच कर,ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश कर गले लगाया, इस खुशी मौके पर ईद की जो चमक है वह नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे पर देखने को मिली, नए-नए आकर्षक खूबसूरत कपड़ों में नन्हे मुन्ने बच्चे नजर आए बेसब्री से ईद का इंतजार करते बच्चे ईदी पाकर गदगद वह खुश हो गए, इस ईद के मुबारक मौके पर में म...