संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शाहिद रज़ा ने मक्का मदीना उमराह मे जाने वालो का किया इस्तक़बाल स्वागत गले मिलकर दी,मुबरकबाद

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -आज 31/1/2024 को छत्तीसगढ़ से मक्का मदीना उमराह के लिए रावाना,,   अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश विशेष  आमंत्रित सदस्य मुंगेली जिला सह प्रभारी शाहिद रज़ा ने बतलाया के मक्का मदीना एक सबसे बड़ा पवित्र स्थान है जहा भारत देश हि नही बल्के हर देश से ईस पवित्र पाक स्थान मे लोग पहुंचते है,   शाहिद रज़ा ने बतलाया के मुसलमानो का एक पहला और आखिरी ख्वाइश रहता है, के मक्का मदीना देख लू लेकिन लोगो के पास करोड़ो रुपए होने के बाद भी वह नही जा सकते है जब तक मक्का मदीना से बुलावा नही आ जाता, लोग वहा जाते है और इबादत करते है दुआ करते है अपने लिए अपने खानदान के लिए अपने मुल्क अपने देश के लिए और उस पवित्र पाक स्थान पर दुआ कुबूल भी होती है, और अपने गुनाहो की माफ़ी भी मांगी जाति है,जिसमे भारत देश से लाखो की संख्या मे जाया करते और जिसमे छत्तीसगढ़ से भी हज़ारो की संख्या मे मक्का मदीना उमराह मे जाने वालो सेछत्तीसगड़ से 50 लोग रायपुर एयरपोर्ट से सुबह 11 बजे वाली फ्लाइट से हैदरा बाद पहुंचेंगे हैदराबाद से रात 2 बजे जद्दा लैंड करेंगे वहा से मक्का का सफऱ श...

अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला, आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, ** 👉निजात अभियान के तहत् सरकण्डा पुलिस की       कार्यवाही। ** 👉अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला      आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में। ** 👉आरोपी के कब्जे से 1 किलो मादक पदार्थ       गांजा किमती 10000/-रू किया गया जप्त। ** 👉आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत की       गई कार्यवाही । ** 👉थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के       विरूद्ध लगातार की जायेगी कार्यवाही।  *👉नाम आरोपी*   1👉- ज्योतिष धीवर पिता शत्रुहन धीवर उम्र 23 साल       निवासी भरारी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर       (छ.ग.) है।  👉  पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु "निजात' अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब/गांजा बिकी करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि दिन...

तखतपुर विद्यायक धर्मजीत ने स्वीकार किया महाशिवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण।

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, तखतपुर विद्यायक धर्मजीत ने स्वीकार किया महाशिवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण। महाकाल सेना बिलासपुर के संस्थापक तामेश कश्यप व साथी ने  तखतपुर विधयाक धर्मजीत को आगामी महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित किया, जिसको विधायक, ने सहृदय स्वीकार किया व उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के लिए आश्वस्त किया, ज्ञात हो कि महाकाल सेना विगत ६ वर्षों से भव्य आयोजन करती आ रही है, बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आयोजन समिति ने इसे चार दिवसीय का आकार दे दिया है, , ६ मार्च व ७ मार्च  भजन संध्या व  ८ मार्च तीसरे दिन विशाल भंडारा  प्रसाद वितरण अंतिम दिवस १० तारीख़ को शोभायात्रा झांकी शहर के नेता के साथ प्रदेश के बड़े चेहरे भी इस आयोजन में शरीख़ होने वाले है, खबर तो यह भी है कि मुख्यमंत्री साय जी को भी निमंत्रण देने के लिए संपर्क साधने का प्रयास है। यह अंचल का सबसे बड़ा महाशिवरात्रि महोत्सव है ऐसे में प्रदेश मुखिया उपास्थित हो तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी आमंत्रित करते समय पूर्व पार्षद संजय यादव,अभय बरूवा, अतुल अवस्थी, विशाल सिंह की उपस्थित रही ।

संजय सिंह राजपूत ने किरण सिंह देव जी के पिता जी को उनके मूल निवास स्थान सुकुमा बस्तर में जाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी!

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर /जगदलपुर -भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जगदलपुर, किरण सिंह देव जी के पिता जी के स्वर्गवास होने के उपरांत ब्रम्ह भोज के कार्यक्रम में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी छत्तीसगढ़,  संजय सिंह राजपूत ने किरण सिंह देव जी के पिता जी को उनके मूल निवास स्थान सुकुमा बस्तर में जाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी!  और  आगामी लोक सभा चुनाव पर चर्चा किए,  साथ मे रविन्द्र सिंह ठाकुर औरआनंद प्रकाश मिरी और अन्य साथी शामिल हुए,

एमएलबी स्कूल में मनाया गया,महात्मा गांधी की पुण्य तिथि।

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -एमएलबी स्कूल में मना महात्मा गांधी की पुण्य तिथि।  आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय बहुउद्देशीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर में जिला स्काउट संघ के तत्वावधान में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिला स्काउट संघ बिलासपुर ने संस्था के प्राचार्य अरविंद कौशिक का स्वागत स्कार्फ लगाकर  किया। कार्यक्रम के अगले चरण ने  सर्वधर्म प्रार्थना संपन्न की गई, तत्पश्चात सभी धर्म के लोगों द्वारा जिसमें बौद्ध, हिंदू, क्रिश्चियन, मुस्लिम, सिख द्वारा अलग-अलग प्रार्थनाएं की गई। प्रार्थना पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  संस्था प्राचार्य अरविंद कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश की संपत्ति की सुरक्षा- महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करके ही सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।...

अंर्तरराज्य चोर गिरोह के चार महिला गिरफ्तार,9 लाख के आभूषण,बरामद

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ने में सरकण्डा       पुलिस को मिली सफलता। 👉काम करने के बहाने घर में चोरी की घटना को       दिये थे अंजाम। 👉रिपोर्ट के 24 घंटों के भीतर सभी महिला आरोपी      पकड़े गये। 👉चार महिला आरोपियों से चोरी गई सोने चांदी के       जेवरात किमती 9 लाख जप्त। *नाम आरोपी -* 1-  पूनम देवी उर्फ सुमन पत्नी ज्ञानेश्वर उर्फ रूसी        शाह उम्र 42 वर्ष निवासी सुकमारी थाना       कहलगांव जिला भागलपुर (झारखंड) 2- लक्ष्मी देवी उर्फ संगीता पति निशु उर्फ रिंकू कुमार      उम्र 35 वर्ष निवासी नाथनगर थाना नाथनगर      जिला भागलपुर (झारखंड) 3- अंजू उर्फ मीनू पति सुनील उर्फ राकेश उर्फ राजेंद्र       शाह उम्र 25 साल निवासी समेली थाना कठिहार      जिला दतिया (झारखंड) 4-  निर्मला देवी उर्फ मंजू पति सुबोध उर्फ राजेन्द्र       कुमार शाह उम्र 60 वर्ष कहलग...

फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया। स्कूल परिसर में नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने के लिए गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उन्हें पुरूस्कृत भी किया गया। जिसमे मुख्य रूप से पब्लिक स्पीकिंग के विभिन्न विषयों पर स्पीच प्रतियोगिता कर फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल राजेंद्र नगर के संस्थापक मोहम्मद इमरान ने बताया,  कि देश के 75 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी ने महात्मा गाँधी, डॉ भीमराव अंबेडकर समेत देश के महापुरुषो को याद करते हुए ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किया जिसमे मुख्य भूमिका स्कूल के शिक्षकगणों की रही, जिन्होंने बच्चों को कला-संस्कृति की ओर प्रेरित करने एवं राष्ट्र निर्माण की भूमिका में उनके अंदर की प्रतिभा विकास में योगदान बनेगी। गणतंत्र दिवस की खास बात यह रही की सभी बच्चों को नगद एवं भिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्...

हायर सेकेण्डरी स्कूल सिरगिट्टी में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, हायर सेकेण्डरी स्कूल सिरगिट्टी में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम बिलासपुर -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी में आज दिनांक 29/01/24 को  छात्र छात्राओं को परीक्षा मे चर्चा कार्यक्रम प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। परीक्षा के स्ट्रेस को दूर करने हेतु प्रधानमंत्री जी द्वारा सुझाए गए,  समय प्रबंधन, सहपाठियो के सहयोग से तैयारी, एवम नियमित व्यायाम आदि बातो पर विद्यार्थियों ने सहभागिता दी और सराहा साथ ही समस्त सार गर्भित बातो के ध्यान में रखकर परीक्षा की तैयारी करने की बात कही। इस कार्यक्रम में शाला प्राचार्य श्री अजीत कुजूर जी एवम समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।*

जीवन में मुश्किलों से हार जाए वह अनाड़ी, जो हार को जीत में बदल दे वह खिलाड़ी- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, जीवन में मुश्किलों से हार जाए वह अनाड़ी, जो हार को जीत में बदल दे वह खिलाड़ी- त्रिलोक चंद्र श्रीवास बिलासपुर -शहीद नंदकुमार पटेल स्मृति विनीत कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, रेलवे परिक्षेत्र नयापारा में लगातार नवे वर्ष स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के स्मृति में विनीत कप  क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ  हुआ, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय कांग्रेस नेता,त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,पि.व. विभाग, प्रभारी -उत्तर प्रदेश एवं गुजरात थे, इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों, दर्शकों को संबोधित करते हुए,  त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि जीवन में आने वाले छोटी-मोटी समस्याओं और संकटों से जो घबरा जाए, जो हार मान ले वह अनाड़ी होता है, और जो हार निश्चित दिखने पर भी लड़े और हiर को जीत में बदल दे वह खिलाड़ी होता है, और जो खेल खेलता है उसके जीवन में खिलाड़ी भावना सदैव बनी रहती है, कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे,  एम. आई .सी. मेंबर, अजय यादव विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ...

रामलला दर्शन : 18 फरवरी को अयोध्या जायेगी भक्तों की टोली

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट,   रामलला दर्शन : 18 फरवरी को अयोध्या जायेगी भक्तों की टोली अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला मूर्ति की स्थापना होने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर से कुछ चुने हुए श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन के लिए योजना बना रही है इस तारतम्य में आज बिलासपुर जिला भाजपा कार्यालय में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमे उस्पथित पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने बताया की लम्बे संघर्ष और सैकड़ों वर्ष की प्रतीक्षा पश्चात अयोध्या में राम लला विराजित हुए हैं,22 जनवरी को पूरे देश में उत्सव मनाया गया छत्तीसगढ़ भी इसमें पीछे नहीं रहा,माता कौशल्या की मायके और श्रीराम को भांचा मानने वाले इस राज्य में भी जगह जगह उत्सव का माहौल रहा पूरे प्रदेश भर के लोगो ने अपने अपने ढंग से खुशियां मनाई,  और इस खुशी को दूना करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी देश भर से श्रद्धालुओं का जत्था लेकर अयोध्या दर्शन कराने की योजना बनाई है इस तारतम्य में बिलासपुर संभाग में 18 फरवरी को दिन रविवार की संध्या 3.00 बजे एक स्पे...

पुलिस चौपाल में आम जनों से रूबरू होकर सुनी गई समस्याएं, निजात अभियान के तहत नशे से दूर रहने दी गयी समझाईश

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉 थाना सरकंडा क्षेत्र में लगाया गया पुलिस चौपाल 👉 पुलिस चौपाल में आम जनों से रूबरू होकर सुनी       गई समस्याएं 👉पुलिस चौपाल में निजात अभियान के तहत नशे       से दूर रहने दी गयी समझाईश 👉आम जनों से प्राप्त शिकायत को तत्काल       निराकरण करने आश्वास्त किया बिलासपुर -आज दिनांक 29-1-2024 को थाना सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा में जिले के पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)  राजेंद्र कुमार जायसवाल,नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री मती पूजा कुमार के  मार्गदर्शन मे आज  पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया, आयोजन में मुख्य रूप से आम जनों से रूबरू होकर सभी को  पुलिस चौपाल के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया विदित हो कि बिलासपुर जिले में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान "निजात" चलाया जा रहा है जिसके तहत नशे मे संलिप्त लोगों को नशे से दूर रहने समझाईश देने के साथ ही नशे से दूर होने के तरीकों तथा विशेषज्ञों द्वारा थाना स्तर पर लगा...

धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गिरफ्तार

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गिरफ्ता गिरफ्तार आरोपी - रतनलाल सरोवर पिता स्व. परसराम सरोवर उम्र 60 वर्ष निवासी मोहतराई थाना रतनपुर                  👉मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रूपेश कुमार शुक्ला दिनाँक 28/01/2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 22.01.2024 को गाव मोहतराई में सनातन धर्म के परम आराध्य श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान शुभ अवसर पर पुरे भारत वर्ष में हर्ष एवं उल्लास का माहौल था, उसी दिन रतनपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहतराई निवासी प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर द्वारा गांव के व्यक्तियों को चौक में एकत्रित कर हिन्दुओं के आराध्य भोलेनाथ, भगवान श्रीराम, श्री कृष्ण एवं हिन्दु देवी देवताओं को पुजा पाठ न करने की शपथ दिलाई। जिसके इस कृत्य से सनातन धर्म अनुवायियों के भावनाओ को ठेस पहुंचा है। क्षेत्र में धार्मिक मनमुटाव फैल रहा है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में उक्त अ...

एसीसीएल रिटायर कर्मचारी के कोयला विहार स्थित सूने मकान मे चाेरो ने सोने चांदी के आभूषण व नगदी रकम किया पार

चित्र
 शेख असलम की रिपोर्ट, एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को बनाया अपना निशाना, सोने चांदी के आभूषण, घर के कीमती सामान को किया  पार बिलासपुर -सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी अंतर्गत कोयला बिहार में चोरों ने फिर एक बार अपनी चोरी की घटना को अंजाम दिया है, एक दिन पूर्व ही बीते रात चटर्जी गली सरकंडा निवासी रिटायर बीएसएनएल कर्मी के यहां चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था, 👉इसके बाद एक बार फिर  कोयला विहार स्थित एसईसीएल के रिटायर्ड पुजारी राधेश्याम सिंह के सुने मकान में चोरों ने धावा बोला, पत्थर से ताला तोड़ने के बाद घर में अलमारी खोलकर उथल-पुथल मचाया, एसीसीएल से रिटायर्ड कमी के मुताबिक लगभग 5 से 6 लाख के आभूषण की चोरी उसके घर से हुई है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम एफएसएल की टीम मौजूद है, चोर की पतासाजी की जा रही है

10 साल से अधिक समय से काम कर रहे अनियमित कर्मचारियों को 4 महीने में नियमित करें राज्य और केंद्र सरकार हाई कोर्ट का आदेश, सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉10 साल से अधिक समय से काम कर रहे अनियमित कर्मचारियों को 4 महीने में नियमित करें राज्य और केंद्र सरकार हाई कोर्ट का आदेश सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ बिलासपुर -सचिन शर्मा प्रदेश अध्यक्ष नगर निगम अनियमित कर्मचारी महासंघ ने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को समस्त अनियमित कर्मचारियों को 4 महीने में नियमित करने का आदेश दिया है दैनिक वेतन एवं संविदा कर्मचारियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा 69 याचिका नियमितीकरण के लिए हाई कोर्ट में दायर की गई थी, जिसमें जस्टिस डॉ एस एन पाठक जी द्वारा फैसला सुनाया गया की झारखंड में जितने भी अनियमित कर्मचारी हैं चाहे वह राज्य सरकार और केंद्र सरकार के जितने भी कर्मचारी हैं, जिनका 10 साल से अधिक समय काम करते हो गया है उन सब को  4 महीने में जल्द से जल्द नियमित किया जाए किया जाए क्योंकि झारखंड में नियमितिकर्ण एक बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है जैसे झारखंड में सबको नियमितीकरण किया जा रहा है वैसे ही भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में जिसका  मे भी जिस अनियमित कर्मचा...

मोडिफाइड साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न बिक्री करने वाले दुकान संचालक के विरुद्ध, कार्यवाही

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, 👉थाना तारबहार द्वारा मोडिफाइड साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न बिक्री करने वाले दुकान संचालक के विरुद्ध की गई कार्यवाही 👉आरोपी : लिंक रोड तार बहार हरीश ऑटोमोबाइल शॉप के संचालक 👉01. - हरीश गेहानी पिता स्व. चंदीराम गेहानी उम्र 46 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी बिलासपुर छ.ग. । 02. - जय गेहानी पिता हरीश गेहानी उम्र 23 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी बिलासपुर छ.ग. | 👉मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में अवैध रूप से प्रेसर हार्न/मोडीफाईड सैलेंसर बिक्री करने की शिकायत एवं इससे बढ़ते ध्वनि प्रदुषण की रोकथाम पर कड़ी कार्यवही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक, संतोष सिंह,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल एवं  पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, संदीप पटेल के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है जिनके पालन में दिनांक 27.01.24 को मुखबीर से सूचना मिलने पर लिंक रोड बुखारी पेट्रोल पंप के सामने हरीश आटो मोबाईल शॉप के संचालक के द्वारा अपने शॉप  में बिना कोई वैध दस्तावेज के प्रेसर हार्न एवं मोडीफाई सायलेंसरों की बिक्री करते पाया गया, जिससे शह...

एसईसीएल में हर्षोल्लास के साथ मना 75वां गणतंत्र दिवस समारोह

चित्र
शेख असलम की रिपोर्ट, एसईसीएल में हर्षोल्लास के साथ मना 75वां गणतंत्र दिवस समारोह 👉बिलासपुर -एसईसीएल के वसंत विहार ग्राउंड में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली गई।  👉इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने परेड कमांडर  व्ही. दक्षिणामूर्ति एवं उप परेड कमांडर, डी.पी दिवाकर के नेतृत्व में आयोजित मुख्य परेड का निरीक्षण किया, परेड निरीक्षण के समय मुख्य अतिथि के साथ अशोक कुमार सुरक्षा प्रमुख उपस्थित रहे। 👉परेड में एसईसीएल सुरक्षा विभाग के दो प्लाटून का नेतृत्व  विजय कुमार गुप्ता एवम चमरु चौहान ने किया, एनसीसी जूनियर विंग ब्वायज एवम गर्ल नेतृत्व क्रमश: हर्षदीप लूथरा कक्षा 10वीं एवं कुमारी वैष्णवी तिवारी कक्षा 11वीं, डीएवी स्कूल गर्ल्स एवं ब्वायस प्लाटून नेतृत्व कुमारी ओशिन मेश्राम कक्षा 12वीं एवं भारत शंकर आचार्य कक्षा 12वीं ने किया। परेड में बैंड प्लाटून का नेतृत्व सूबेदार मेजर बेनी प्रसाद द्वारा किया गया...