शाहिद रज़ा ने मक्का मदीना उमराह मे जाने वालो का किया इस्तक़बाल स्वागत गले मिलकर दी,मुबरकबाद
शेख असलम की रिपोर्ट, बिलासपुर -आज 31/1/2024 को छत्तीसगढ़ से मक्का मदीना उमराह के लिए रावाना,, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य मुंगेली जिला सह प्रभारी शाहिद रज़ा ने बतलाया के मक्का मदीना एक सबसे बड़ा पवित्र स्थान है जहा भारत देश हि नही बल्के हर देश से ईस पवित्र पाक स्थान मे लोग पहुंचते है, शाहिद रज़ा ने बतलाया के मुसलमानो का एक पहला और आखिरी ख्वाइश रहता है, के मक्का मदीना देख लू लेकिन लोगो के पास करोड़ो रुपए होने के बाद भी वह नही जा सकते है जब तक मक्का मदीना से बुलावा नही आ जाता, लोग वहा जाते है और इबादत करते है दुआ करते है अपने लिए अपने खानदान के लिए अपने मुल्क अपने देश के लिए और उस पवित्र पाक स्थान पर दुआ कुबूल भी होती है, और अपने गुनाहो की माफ़ी भी मांगी जाति है,जिसमे भारत देश से लाखो की संख्या मे जाया करते और जिसमे छत्तीसगढ़ से भी हज़ारो की संख्या मे मक्का मदीना उमराह मे जाने वालो सेछत्तीसगड़ से 50 लोग रायपुर एयरपोर्ट से सुबह 11 बजे वाली फ्लाइट से हैदरा बाद पहुंचेंगे हैदराबाद से रात 2 बजे जद्दा लैंड करेंगे वहा से मक्का का सफऱ श...