विद्युत विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएसन ने की उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सौजन्य भेट

शेख असलम की रिपोर्ट,
आज प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री, अरूण साव से विद्युत विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिशन के पदाधिकारी द्वारा सौजन्य मुलाकात किया गया । जिसमे आगामी वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन करवाया गया । एसोसिशन से विभीन्न विषय में  सूक्ष्म रूप में चर्चा किया गया ।

 साव द्वारा यथासंभव संघ के उन्नति के लिए अपने सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया।  उनके द्वारा विद्युत कंपनी के कार्य करने वाले कर्मचारी अधिकारियों के कार्य का प्रसंशा भी किया गया।संघ के पदाधिकारी मेंअध्यक्ष इंजीनियर भारत भूषण जायसवाल  इंजीनियर योगेश कुमार साहू ,इंजीनियर हरीश कुर्रे , इंजीनियर के . पी बंजारे , इंजीनियर नंदिनी आदिल, इंजीनियर रजनी बाला मिंज,इंजीनियर पंकज नरपाल,इंजीनियर देव सिंह कंवर,इंजीनियर भूपेश साहू इंजीनियर संतोष कंवर  शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,