सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सरगुजा संभाग का बैठक में निर्णय सेव हसदेव हेतु आंदोलन की तैयारी


शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर /अंबिकापुर -सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सरगुजा संभाग का बैठक में निर्णय सेव हसदेव हेतु आंदोलन की तैयारी*।
अम्बिकापुर- 30 दिसम्बर 2023 गोंडवाना भवन प्रांगण अजिरमा अम्बिकापुर में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग सरगुजा संभाग के तत्वाधान में  बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में प्रमुख रूप से सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष- सुभाष परते जी शामिल रहे साथ ही सूरजपुर,कोरिया,सरगुजा, बलरामपुर,जशपुर ज़िला के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय बैठक जिसमे हसदेव कोल ब्लॉक में खनन एवं आदिवासीयो के विस्थापन जीव जंतुओं का विनाश पर्यावरण का विनाश कोल खनन से  छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक असन्तुलन और अन्य समस्याओं को लेकर खिलाफ संभागीय बैठक में आंदोलन को और तीव्र करने का संदेश दिए,
एवं पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में पेसा कानून एवं ग्राम सभा के विपरीत प्रस्ताव पर कानूनी लड़ाई का निर्णय किया गया । एवं आगामी 6 जनवरी 2024 शनिवार को पूरे संभाग के वृहद बैठक जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, सभी सामाजिक संगठनों, पर्यावरण प्रेमियों, बुद्धजीवियों को सम्मिलित आंदोलन को वृहद करने का निर्णय किया गया।
बैठक में समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए कोयला खदान के लिए हसदेव जंगल कटाई को लेकर वृहद आंदोलन करने की तैयारी के साथ जल जंगल ज़मीन कैसे सुरक्षित रहे उक्त साय जानकारी  विजय सिंह मरपच्ची 
मीडिया प्रभारी- सर्व आदिवासी समाज सूरजपुर छत्तीसगढ़ ने दी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,