शेख असलम की रिपोर्ट,, बिलासपुर -नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया,,, प्रिंसिपल सैयद अब्दुल कादिर ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजन होता आ रहा है, साथ ही साथ बाल दिवस और अन्य विभिन्न कार्यक्रमों को भी स्कूल के द्वारा समय-समय पर करवाया जाता है,, इसी कड़ी में आज व्यंजन मेले का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया,, जिसमे विभिन्न स्टालो के माध्यम से जिसमे लगभग 12 से 14 व्यंजन स्टाल लगाया गया,,, मुख़्य रुप से पानीपुरी, भेल, ट्विस्टर, सैंडविच, मसाला डोसा, सांभर बड़ा, पास्ता, दही बड़ा, चाट, दाबेली, मंचूरियन, स्वीट कॉर्न जैसे स्टाल स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा लगाया गया,, इस व्यंजन मेला में अंग्रेजी वह हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,, वहीं अभिभावक भी इस व्यंजन मेले का मजा लेने में पीछे नहीं रहे बड़ी संख्या में अभिभावक भी इस व्यंजन मेले में पहुंचे और सभी स्लॉट में जाकर व्यंजन...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें