नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी तोरवा पुलिस की,गिरफत में
प्रेस विज्ञप्ति
थाना - तोरवा
धारा 363, 366, 376,109,34 भादवि 6 पॉक्सो एक्ट
शेख असलम की रिपोर्ट,
👉** नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में
👉लगातार की जा रही थी आरोपी की पता तलाश
👉** दुष्प्रेरण करने वाले आरोपी को भी तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
👉** प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश
👉नाम आरोपी :- 1.इमरान बेग पिता हबीब बेग उर्फ बन्ने उम्र 21 साल 2. कामरान बेग पिता हबीब बेग उर्फ बन्ने उम्र 23 साल दोनो निवासी पुरानी बजरिया ग्राम राठ थाना कोतवाली जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश
बिलासपुर -पूरा मामला प्रकार है,कि दिनांक 08.02.24 को नाबालिग की माता द्वारा थाना तोरवा में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर अपहरण करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी, जिस पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 57/ 2024 धारा 363 भादवि कायम किया गया, मामले में नाबालिग को दिनाक 10/2/24 को बरामद कर लिया गया था, जो प्रकरण की विवेचना में नाबालिग के कथन में आरोपी इमरान बेग द्वारा नाबालिग को बहलाफुसला कर अपहरण कर ले जाने बलात्कार करने तथा आरोपी कामरान बेग द्वारा अपने भाई को बालिका से प्यार करता है, तो उसे लेकर up आ जा, शादी करवा दूंगा, कहकर दुष्प्रेरण करने की पुष्टि हुई। घटना की गम्भीरता को देखते हुए,लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश हुआ। घटना के बाद से फरार आरोपी की पतासाजी हेतु टीम तत्काल ग्राम राठ हमीरपुर उत्तर प्रदेश गई थी,किन्तु आरोपी अपने निवास स्थान से भी फरार थे। आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाई गई थी, आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी किंतु आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे,किंतु तोरवा पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश कर आरोपियों को बिलासपुर से पकड़ा गया,पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में तोरवा थाना का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें