Bilaspur news- निजात अभियान के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,चाकू तलहराने वालों की आई शामत,अवैध शराब के साथ 1,वही चोरी के दो आरोपी भी,गिरफ्तार
शेख असलम की रिपोर्ट,
दिनांक - 30.03.2024 को बटन वाला धारदार चाकू के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर -दिनांक 30.03.2024 को थाना मौदहापारा पुलिस को सूचना मिली, कि बांबे मार्केट के पास एक व्यक्ति बटनवाला धारदार चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना तस्दीक पर लोगों को आतंकित करते हुए आरोपी संतोष ध्रुव पिता विजय ध्रुव उम्र 40 वर्ष पता कूटेला थाना आरंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 1 बटन वाला धारादर चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 110/2024 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट, अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
👇रायपुर - पुलिस 👇
👉दिनांक - 30.03.2024 लोहे का धारदार चाकू के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर -दिनांक 30.03.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को सूचना मिली,कि सतनामी पारा गोसाई बाडा के पास में एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुए,आरोपी सूरज देव सारंग पिता रतन देव सारंग उम्र 26 वर्ष सा0 रामेश्वर नगर थाना खमतराई हाल सतनामी पारा गोसाई बाडाा गुढ़ियारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 लोहे का धारादर चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 242/2024 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट, अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
2नाम आरोपी -
(01) सूरज देव सारंग पिता रतन देव सारंग उम्र 26 वर्ष सा0 रामेश्वर नगर थाना खमतराई हाल सतनामी पारा गोसाई बाडाा गुढ़ियारी रायपुर
👉जप्ती- लोहे का धारदार चाकू 01 नग
👇रायपुर पुलिस👇
👉दिनांक 30.03.2024
👉*मोबाईल दुकान में चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार*
विवरण - प्रार्थी धनेश राय ने पुलिस चौक सिलयारी थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका ग्राम खौना तिगड्डा चौक के पास मोबाईल दुकान है, कि कोई अज्ञात चोर दिनांक 17.10.23 को प्रार्थी केे मोबाईल दुकान के रोशन दान से दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें मोबाईल फोन एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 214/24 धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा चौकी सिलयारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए,प्रकरण में खौना खरोरा निवासी आरोपी सुनील कुमार धृतलहरे उर्फ राजा एवं चंद्रशेखर धृतलहरे उर्फ शेखर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की *03 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 30,000/- रूपये* जप्त कर प्रकरण में धारा 34 भादवि. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
👇*गिरफ्तार आरोपी*👇
👉*01. सुनील कुमार धृतलहरे उर्फ राजा पिता मेधुराम धृतलहरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम देवगांव सतनामी पारा पोस्ट खौना थाना खरोरा जिला रायपुर।*
👉*02. चंद्रशेखर धृतलहरे उर्फ शेखर पिता चंद्रहास धतलहरे उम्र 19 साल निवासी ग्राम देवगांव सतनामी पारा पोस्ट खौना थाना खरोरा जिला रायपुर।*
👇👇रायपुर - पुलिस 👇👇👇
👉दिनांक - 31.03.2024 लोहे का खुखरीनुमा धारदार चाकू के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार
👉रायपुर -दिनांक 31.03.2024 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि बंजारी मंदिर परिसर रावांभाठा में एक व्यक्ति लोहे का खुखरीनुमा धारदार चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुए आरोपी सुखदेव यादव पिता लाला यादव उम्र 34 वर्ष निवासी आरटीओ कार्यालय के सामने रावांभाठा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 लोहे का खुखरीनुमा धारादर चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 302/2024 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट, अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
👇👇*नाम आरोपी -* 👇👇
👉(01) सुखदेव यादव पिता लाला यादव उम्र 34 वर्ष निवासी आरटीओ कार्यालय के सामने रावांभाठा रायपुर
👉जप्ती- लोहे का खुखरीनुमा धारदार चाकू 01 नग
👇👇👇रायपुर पुलिस 👇👇👇
👉*अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी अमृत वर्मा उर्फ अमरीत गिरफ्तार*
बिलासपुर -दिनांक 31.03.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुनगेसर नहर पार के पास *आरोपी अमृत वर्मा उर्फ अमरीत पिता स्व. मानसिंग वर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम मुनगेसर दुर्गा मंदिर के पास थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर को गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 32 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 3840/- रूपये* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 290/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें