Bilaspur news-मोहरा में अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ ,लोकप्रिय जन् नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास सहयोगियों सहित हुए,सम्मिलित

शेख असलम की रिपोर्ट,
👉*मोहरा में अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ ,लोकप्रिय जन् नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास  सहयोगियों सहित हुए, सम्मिलित
बिलासपुर -बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहरा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों के द्वारा अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ आज कलश यात्रा निकालकर किया गया,
इस अवसर पर शुभारंभ कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, पि.व. प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ,अपने सहयोगियों, कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, चरण सिंह राज, जितेंद्र शर्मा जीतू, हितेश कश्यप धनंजय कश्यप सुन साहू संदीप रजक दादू शिकारी के साथ सम्मिलित हुए,
इस अवसर पर आयोजन समिति के चंद्रशेखर रजक गौरी शंकर साहू शशि प्रकाश केवट सुभाष साहू बाबा श्रीवास मनोज श्रीवास दशरथ केवट नकुल केवट आदि आयोजन समिति के सदस्यों ने त्रिलोक चंद्र श्रीवास  एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया ,शुभारंभ दिवस के अवसर पर आयोजन समिति एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा आयोजन स्थल  पास नदी से जल लेकर पूरे ग्राम का  पदयात्रा किया गया ,भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, इसमें कीर्तन मंडली, भजन मंडली सहित हजारों लोग साथ चल रहे थेl*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,