Bilaspur police -बिलासपुर पुलिस ने मीडिया के माध्यम से लोगों को क्या दिया संदेश?

शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर पुलिस का प्रहार, सट्टा खेलने और खिलाने वाले के ऊपर, कुख्यात सट्टा खाईवाल या ऐसा कहिए कि यह पहली बार हुआ है,कि कोई सट्टे का मेंन डीलर को पुलिस ने पकड़ा है, बिलासपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध काम करने वाले के ऊपर शिकंजा कस रही है, साथ ही साथ जागरूकता का संदेश भी दे रही है,  बिलासपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों का यह संदेश है, जो मीडिया के माध्यम से उन्होंने दिया है, कि आप सतर्क रहें सजग रहें, साइबर ठगी से बचे, अगर आपने आपके आसपास कोई घटना हो रही हो,तुरंत पुलिस को फोन करें,घर परिवार बर्बाद ना हूं, आपको बताते चलें,कि करोड रुपए की ठगी करने वाले शेयर मार्केट दलाल का पर्दा फाश पुलिस ने अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व किया, जिस में वह भोली भाली महिलाओं को निशाना बनाता था, वहीं पर शराब की कुरीतियों को वह उसके दुष्प्रभाव को हर परिवार एक सांप के जहर की तरह झेल रहा है, वहीं पर अपने बच्चों का भी ध्यान रखें,कि वह कितनी रात को घर लौट रहा है,ताकि कोई अपराधीक घटना में वह सम्मिलित ना हो,तो आप अपने आसपास नजर गड़ाये रखिए,अब बिलासपुर पुलिस की मदद करिए, पुलिस अधिकारियों ने मीडिया के माध्यम से संदेश दिया है कि अब अगर आप सजग और सतर्क रहेंगे, तो अपराध कम होंगे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,