Bilaspur korba news -तिनक धिन्न बीट्स कराओके सिंगिंग कांटेस्ट सीजन 2 के विजेता बने,शफाक जाफरी

शेख असलम की रिपोर्ट,
👉*तिनक धिन्न बीट्स कराओके सिंगिंग कांटेस्ट सीजन 2 के* विजेता बने,शफाक जाफरी 

बिलासपुर /कोरबा -सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित तिनक धिन्न बीट्स कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का कोरबा सीजन 2 को जीत लिया, शफाक जाफरी ने उनके द्वारा शानदार गायकी का प्रदर्शन किया। दूसरे नंबर पर निखिलेश टिकेदार और तीसरे नंबर पर दो प्रतिभागी अरशद खान और श्रेया भट्टाचार्य रहे । तीनों विजेताओं को नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
👉सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा इसके पुर्व रायपुर, भिलाई, कोरबा, मुंबई,सूरत,अहमदाबाद, बडोदरा,नागपुर, राजनांदगांव , बिलासपुर, रायगढ़ , भोपाल , इंदौर मे कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का सफल आयोजन किया है। शनिवार 27 अप्रैल को कोरबा में  ऑडिशन का आयोजन तिनकधिन्न  जक्शन मे किया गया। इसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 15 प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट के रूप में चयनित किया गया था। इन सभी प्रतिभागियों ने 28 अप्रैल रविवार को फाइनल तिनकधिन्न जंकशन में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी फाइनलिस्ट ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी।

👉प्रतियोगिता के 15 फाइनलिस्ट मे शफाक जाफरी, अरशद खान, तनमय साव, श्रेया भट्टाचार्य, सिबानी सरकार, अपूर्वा सिंह, बलराम निशाद, नीलकमल मिंज, रिशीपुरी गोस्वामी, संध्या देवांगन, मनीषा कश्यप, अशोक कुमार साहू, निखिलेश, हेमन्त पुरी, चंद्रकांत पाटिल,  
 प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट रहे।
👉कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंत्री, लखन लाल देवांगन वाणिज्य, उद्योग, श्रम मंत्री, विशिष्ठ अतिथि राजीव सिंह अतिविशिष्ठ अतिथि विकास महतो,जी की उपस्थिति में सरस्वती जी के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य गीत मीना सोनी द्वारा गाया गया ।
👉इस मौके पर सप्तसुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट के प्रमुख कैप्टन तरुण एवं तनुश्री सोनी  ने प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभाओं को विभिन्न प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। सप्त सुरम इंटरटेनमेंट के तिनक धिन्न  बीट्स कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट टीम मे  आयोजक केप्टन तरूण,शिवनारायण सोनी, अधिवक्ता, शशि पूनम, सीमा सूदन,  गुलशन अरोरा, अहमद खान, मोहम्मद अनीस , डॉक्टर आलोक भट्टाचार्य, अजीत साहू का योगदान सराहनीय रहा,


👇प्रायोजक/ गेस्ट ऑफ आनर  में,👇
सेंट जेवियर्स स्कूल 
(प्रमोद झा) 

👉तुलसी कलेक्शन 
(रजनीश देवांगन )

👉डिलाइट मोटर्स 
(बंटी गुलाटी) 

एएफसी फ्रूट डीलर 
(सुनील सलूजा )

गजेन्द्र श्रीवास्तव प्रॉडक्शन 
(गजेंद्र श्रीवास्तव प्रॉडक्शन)

रोहित शाह 
(जेठा लाल शाह ज्वैलर्स )
शीला ग्रीन होटल 
गुलशन अरोरा 
हनुमत बिल्डर्स, डेवलपर्स 
(मुकेश सिंह )
बेद चंद्राकर 
(बेद इंडस्ट्री)
एसीएन 
(कमलेश यादव )
संजय यादव 
(फिल्वी रियल इस्टेट)
शशीकांत वर्मा का योगदान रहा।

👉निर्णायक मंडल में उपस्थित 
आलोक भट्टाचार्य, मोहम्मद अनीस जी का किमती योगदान दिया ।

👉सप्त सूरम टीम से सीमा सूदन, कुमार स्वामी, रेहान गुलाटी, संध्या पाठक, प्रतिमा , रिंकू दास,सोनाली जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,