Bilaspur news-छः वर्ष का बालक, रास्ता भटक पहुंचा चकरभाठा, 03 मिनट के भीतर मौक़े पर पहुची डायल 112 की टीम, बालक को पहुँचाया "सकुशल घर"

शेख असलम की रिपोर्ट,
👉➡️ *घर से काम पर निकले पिता के पीछे भागा छः वर्ष की बालक, रास्ता भटक पहुंचा चकरभाठा*

👉*➡️ 03 मिनट के भीतर मौक़े पर पहुची डायल 112 की टीम, बालक को  पहुँचाया सकुशल घर* 
👉➡️ इवेंट क्रमांक BLS 29-04-24/79

बिलासपुर -➡️ डायल 112 छ०ग० द्वारा आपत्कालीन सेवा एवं जनकल्याण के दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 29/04/24 को डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर को सूचना प्राप्त हुई, कि बिलासपुर ज़िले के चकरभाठा क्षेत्र में एक 06 वर्षीय बालक रोते हुए इधर उधर भटक रहा है घटना की गंभीरता को देखते हुए चकरभाठा डायल 112 टीम 03 मिनट के भीतर मौक़े पर पहुची जहां मासूम छः साल का बच्चा बहुत परेशान, डरा सहमा सा था, और लगातार रो रहा था जिसे नाम पूछने पर वह कुछ नहीं बता पा रहा था।
और लगातार अपनी माँ को पुकार रहा था , जो किसी के पास आने के लिए तैयार नहीं था। 112 टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी। ड्यूटी में तैनात आरक्षक 1495 त्रिलोक सिंह एवं चालक रवि साहू द्वारा सबसे पहले बालक को शांत कराया गया,बालक भूखा था जिसे खाना खिला कर आइसक्रीम खिलाई गई इसी दौरान बच्चे से लगातार बातचीत कर उसका नाम पूछा गया,तो बालक ने अपना नाम अथर्व एवं निवास जोगीपुर बताया। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए, बच्चा को 112 वाहन में बैठा कर जोगीपुर के आस पास के क्षेत्र में बारीकी से तश्दिक किया गया। अंततः 112 की टीम को सफलता मिली,
 एक व्यक्ति ने बच्चे की पहचान की जिसके साथ बालक को बिना देर किए उसके घर पहुँचाया गया,एवं माता को सुपुर्द कर बालक का अच्छे से ख़याल रखने एवं भविष्य में ऐसी लापरवाही ना बरतने की सख्त हिदायत दी गई ।अपने बेटे को सकुशल पा कर माँ के चेहरे पर मुस्कान वापस आई। उन्होंने बिलासपुर पुलिस एवं डॉयल-112 को उनके इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

👉➡️पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर, रजनेश सिंह  द्वारा टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई,एवं स्टाफ को पुरस्कृत किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,