Bilaspur news - महिला आरोपी से अवैध गांजा बरामद बिक्री के लिए रखी थी, गांजा मुखबिर सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई,
शेख असलम की रिपोर्ट,
निजात अभियान के तहत् मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते 01 महिला आरोपिया गिरफ्तार
बिलासपुर /रायपुर -दिनाक 26.06.2024 को थाना सरस्वती नगर पुलिस को सूचना मिली,की आमनाका कुकुरबेड़ा ओवर ब्रिज के नीचे सैलून के पीछे गुमटी के पास एक महिला सफेद रंग के झोला मे मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने रखे हुये हैं, मुखबिर के बताये अनुसार उक्त महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया,नाम पता पूछने पर अपना नाम ज्योति देवार पति चिन्ना देवार उम्र 35 साल देवार बस्ती कुकुर बेड़ा थाना सरस्वती नगर रायपुर को गिरफ्तार कर,उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे,मादक पदार्थ गांजा 700 ग्राम कीमती 5000 रुपये जप्त कर,आरोपिया के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अप. क्र.176/ 24 धारा 20 बी NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया,
*👉नाम आरोपी - ज्योति देवार पति चिन्ना देवार उम्र 35 साल देवार बस्ती कुकुर बेड़ा थाना सरस्वती नगर रायपुर
👉*जप्ती:- मादक पदार्थ गांजा 700 ग्राम कीमती 5000 रुपए!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें