Bilaspur news-बिलासपुर पुलिस का मानवीय चेहरा —गुम हुआ दंपति को बैग वापस लौटाया, ऑटो चालाकी ईमानदारी के लिए नगद पुरस्कार से किया,सम्मानित
शेख असलम की रिपोर्ट,
बिलासपुर पुलिस का मानवीय चेहरा —गुम हुआ दंपति को बैग वापस लौटाया, ऑटो चालाकी ईमानदारी के लिए नगद पुरस्कार से किया,सम्मानित
बिलासपुर -दिनांक 28/6/24 सत्संग में शामिल होने मुंगेली से आई महिला कविता पंजवानी पति दामोदर पंजवानी पता मुंगेली, जो की सत्संग के बाद वापस जाते समय अपना बैग ऑटो में ही भूल गई, लाल रंग का बैग जिसमे कीमती हीरा जड़ीत सोने की तीन नग अंगूठी एवं 5500 सौ रुपए कुल एक लाख रुपए का सामान था । महिला सहायता हेतु तत्काल बिलासपुर साइबर सेल संपर्क की, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑटो की पतासाजी किया गया,
चुँकि ऑटो में नंबर नहीं होने के कारण ऑटो का पता लगाना चुनौती पूर्ण था,आम जनों की सहायता एवं लगातार पूरे शहर में पताशाजी करने पर ऑटो चालक का नाम पता चला,जिसका नाम लोकेश असरानी पिता लेखराम असरानी निवासी चकरभाठा , ऑटो चालक को पता नहीं था,कि उसके ऑटो के पीछे किसी का बैग छूट गया है जाने अनजाने में वह अपने पास बैग रख लिया, जिसे वह पुलिस को सुपुर्द किया, पुलिस ने ऑटो चालक की ईमानदारी को देखते हुए उसे नगद राशि देकर सम्मानित किया। पुलिस द्वारा पीड़िता, को सत प्रतिशत उनका सामान वापस किया गया। बिलासपुर पुलिस सदैव आपके साथ🙏🏻
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें