Bilaspur news-पर्यावरण संरक्षण के शपथ के साथ स्वामी आत्मानंद ग्राम करगीकला, विकासखंड कोटा, बिलासपुर में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिती में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न,

शेख असलम की रिपोर्ट

👉पर्यावरण संरक्षण के शपथ के साथ स्वामी आत्मानंद ग्राम करगीकला, विकासखंड कोटा, बिलासपुर में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिती में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न


बिलासपुर -स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, करगीकला में सत्र 2024-25 के लिए शाला प्रवेश उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पार्वती चेल्से ने किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत करगीकला के सरपंच, रामकुमार जगत I  विशिष्ट अतिथि उपसरपंच  देवेन्द्र साहू एवं आनंद बिहारी सोनी,  रवि सोनी उपस्थित रहे I श्रीमती किशोरी लकड़ा, प्रधान पाठक, राजेंद्र कुमार राठौर, पालक समिति के सदस्यगण तथा हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकगण उपस्थित थे I कार्यक्रम का संचालन गणेशराम राजपूत ने किया I  
मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई I नवप्रवेशी नन्हे बच्चों को तिलक लगाकर उन्हें मिठाईयां बाटी गयी I वरिष्ठ व्याख्याता श्री अश्वनी पाण्डेय जी ने शाला प्रवेश उत्सव मनाए जाने की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर अपनी बात रखी 
उन्होंने अपने व्याख्यान में विद्यालय को पूजास्थल मंदिर बतलाया तथा विद्यार्थी पुजारी इस प्रकार पुजारी को विधिवत तिलक लगाकर प्रसाद वितरण कर मंदिर में प्रवेश कराने की प्राचीन परंपरा को याद दिलाया I 
आनंद बिहारी सोनी जी  ने विद्यालय में शिक्षक एवं विषय विशेषज्ञ की उपलब्धता की जानकारी बच्चों और अभिभावकों को दिया साथ ही अध्ययनरत विद्यार्थियों को आने वाले सभी परीक्षाओं में अच्छे परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं दी I श्रीमती स्वप्निल तिवारी , लक्ष्मी मोटवानी ने शाला में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता पर संकल्पित समिति इको क्लब पर संक्षिप्त परिचय के साथ अपने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये I प्रधान पाठक श्री राठौर ने स्थानीय छत्तीसगढ़ी बोली में अपना उद्बोधन देते हुए नवप्रवेशी बच्चो के स्वागत में स्वरचित कविता प्रस्तुत किये I 
प्राचार्य महोदया ने बच्चों के सर्वांगींण विकास के लिए शैक्षणिक अधोसंरचना और नवीन  
नियमित शिक्षा नीति के अनुरूप शाला में उपलब्ध व्यवस्था से अभिभावकों और बच्चों को परिचित कराया I नियमित कक्षा में उपस्थिति के साथ नन्हे बच्चो ने अनुशासन का प्रण लिया I 
नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक वितरण अतिथियों की उपस्थिति में शाला परिवार द्वारा किया गया  
वृक्षारोपण को एक संस्कार के रूप में स्वीकार करने प्राणदायी वृक्ष जन्म देने वाले से भी बढ़कर 
शाला परिवार की ओर से समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया I 
कार्यक्रम में श्रीमती संध्या अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, श्रीमती सुमित्रा साहू , प्रकाश राव मराठा, श्रीमती नीलिमा साहू, श्रीमती मंजू  बर्मन, श्रीमती अंजना रोश खलखों,  शिशुपाल सिंह, भुवन भास्कर, श्रीमती सुषमा मिश्रा, श्रीमती करुना पाण्डेय, श्रीमती लक्ष्मी राज,  श्रीमती शोभना ताम्रकार, सुश्री श्यामली तिवारी, श्रीमती चंचल श्रीवास्तव, सुश्री निकिता कुजूर, मिलिशा लकरा, आतिश पाण्डेय, श्री सत्येन्द्र सूर्यवंशी,  सृजन पाण्डेय, स्नेहलता भगत,  रश्मि कुमारी,  इन्द्रपाल महिपाल तथा समस्त शाला परिवार उपस्थित रहे I

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,