Bilaspur news- ट्रेन में सफर कर रही थी महिला, साथ में था दूधमुँहा बच्चा,महिला ने खाया जहर, डायल 112 में बचाई" महिला की जान"

शेख असलम की रिपोर्ट,
दुधमुँहे बच्चे को लेकर ट्रेन में सफ़र कर रही महिला ने किया जहर का सेवन, आठ मिनट के भीतर पहुँची डायल 112 ने तत्काल अस्पताल पहुंच कर बचाई जान* 

➡️ *इवेंट क्रमांक- थाना चकरभाठा*

बिलासपुर -112 के द्वारा छ0ग0 में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के द्वष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है।इसी कड़ी में थाना चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत चकरभाटा रेलवे स्टेशन में रायपुर की ओर से आ रही ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया और चकरभाठा रेलवे स्टेशन में उतरी। जिसकी हालत बहुत ख़राब थी जिसकी सूचना स्टेशन में उपस्थित लोगों द्वारा डायल 112 को दी । सूचना मिलते ही चकरभाठा-112 आरक्षक 1112 धर्मेश बघेल चालक दुर्गेश साहू 8 मिनट में  रेलवे स्टेशन चकरभाठा पहुंचे। 
जहाँ महिला पारिवारिक विवाद के चलते ज़हर का सेवन कर ली थी जो पूरी तरह होश में नहीं थी और उसके हाँथ में एक तीन माह का मासूम बच्चा था। आस पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। डॉयल-112 के आरक्षक धर्मेश ने तत्काल बच्चे को अपनी गोद में उठाया और आस पास के लोगों की मदद से पीड़िता को 112 वाहन से अस्पताल बिलासपुर भर्ती करा कर उसकी जान बचाई।

➡️पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर, रजनेश सिंह (आईपीएस) ने उक्त आरक्षक के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-"एनएचएम प्रांत अध्यक्ष की गिरफ्तारी से एनएचएम कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश किया सिविल लाइन थाने का घेराव,

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news- सिरगिट्टी क्षेत्र में युवक की हत्या,पानी में डूबी हुई मिली लाश,