Bilaspur news-पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा बालमुकुंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर तालापारा मे स्कूली बच्चों को ड्रेस व जूते का किया"वितरण"

शेख असलम की रिपोर्ट 
बिलासपुर -पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा बालमुकुंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर* तालापारा   स्कूली बच्चों को  स्कूल ड्रेस जूता  का वितरण किया गया है , 
स्कूली बच्चों में शिक्षा का बहुत महत्व है हमारा प्रयास बच्चों को स्कूल तक लाने में मदद करना है , बच्चों को स्कूल में किसी प्रकार का  आवश्यक सामग्री मिल जाये तो स्कूल आने में उत्सुकता बढ़ता है , चेहरे पर ख़ुशी और उत्साह भी रहता है ,  हमारी फाउंडेशन स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को मदद करने के लिए एवम आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम करती है , आप सब भी  अपने आस पास के जरूरतमंद बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करे , एवम आवश्यकता अरुनुप मदद करने का प्रयास करे , *करके देखिए अच्छा लगता है 
फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती पायल शब्द लाठ ,सेक्रेटरी चंचल सलूजा मौजूद है स्कूल की  शिक्षिकाएं स्टाफ मौजूद रहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bilaspur news-" खड़ी माल गाड़ी से सवारी ट्रेन टकराई कई लोगों के मारे जाने की आशंका कई घायल,, बचाव कार्य जारी

Bilaspur news-मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को कार्यवाही का अधिकार नहीं- त्रिलोक चंद्र श्रीवास,

Bilaspur news-"नेशनल कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारतीय नगर के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी व्यंजन मेला का आयोजन,,,